Ad

Tag: smt sushma swaraj

Trump Allows Joint Family Detention Of Illegal Migrants

[WashingtonDC] Trump Allows Joint Family Detention Of Illegal Migrants
President Donald J Trump Signs Executive Order Allowing Joint Family Detention
Trump Hits headlines again by signing an executive order to end the practice of separating children from parents accused of illegally crossing the border
Migrant children are kept in cages photos which disturbed many friendly countries also
British Prime Minister Theresa May said images from the United States of migrant children kept in cages were “deeply disturbing” and that she would press President Donald Trump on the issue
Chief Minister of Punjab India Capt Amarinder Singh on Twitter requested Smt Sushma Swaraj MEA for intervention regarding media reports of detention of Sikhs & other illegal immigrants held in alleged inhuman conditions at Oregon detention centre in US and to provide necessary help.
Local Media says that 52 illegal migrants mostly Sikhs are held in custody Their children are kept in separate cages

Sushma Swaraj,Changing Her Stand,Denies Support To Lalit Modi,For Travel Documents

[New Delhi]Sushma Swaraj ,Changing Her Earlier Stand,Denies Any Support To Lalit Modi For Travel Documents
She Says She never sought travel documents for IPL Tainted Mughal Lalit K Modi
She said, “I accepted a debate on the very first day of Parliament session. Congress members are not allowing a debate.
External Affairs Sushma Smt Sushma Swaraj today defended herself against allegations of helping former IPL chief Lalit Modi saying she never requested or recommended travel documents for him.
In a series of tweets, Swaraj, who is facing ire of the Opposition led by Congress which is demanding her resignation for helping Modi get travel documents, said it was “absolutely false” that she spoke to Keith Vaz, the British Labour MP, to allow British government to let the former IPL Commissioner travel.
She said.”I am saying this time and again that I never requested or recommended travel documents for Lalit Modi,”
In another tweet, the minister said, “As a Minister I am accountable to Parliament. That is the only forum to inform the nation.”
On her earlier tweets when the controversy broke out where she had maintained that her gesture was based on humanitarian ground, Swaraj said, “I left this to the UK Government to decide under their own laws and regulations. And that is what they did.”
“Yes I tweeted this on day one. Yet they spread falsehood …. I help people every day. That too on a single tweet….
The lady is suffering from cancer for the last 17 years. This was the 10th recurrence of cancer,” she tweeted.

VHP Patron Ashok Singhal Hurled Hindu Bomb:A Reply To Kashmiri Separatists?

[New Delhi] VHP Patron Ashok Singhal Hurled Hindu Bomb,A Reply To Stone Pelting And Pakistani Flag Hosting Kashmiri Separatists? Singhal Said That By 2020, India will be Hindu nation, and world by 2030
Earlier This morning Just After Eid Prayer[Namaz]Separatists Pelted Stones And Hosted Pakistani Flags In Srinagar
Calling the victory of the BJP- led alliance in the 2014 Lok Sabha elections as initiation of a “revolution” in the country, VHP patron Ashok Singhal today said by 2020, India would be a Hindu nation.
He said “I was at the Sai Baba Ashram where Sai Baba told me by 2020 the entire country will be Hindu and 2030 the entire world will be Hindu. I feel that revolution has started,”
Hailing the coming to power of the Narendra Modi government, he said the victory has put an end to the 800 years of “slavery”.
“This is not a modest revolution. It will not remain confined to India but present a new ideology before the world,”
Singhal was speaking at a programme for release of a book on the life and work of former RSS chief K S Sudarshan, who died last year with speakers remembering him as someone who encouraged promotion of ‘swadeshi’ model for the country’s development.
Swaraj said Sudarshan had created a positive vibe around him due to which any worker could talk to him freely without fear and his “goodness” made him a “saint” amongst his peers.

कांग्रेस के करप्शन हमाम में अब उजली ४ भाजपाई नेत्रियां भी स्याह नजर आने लगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया इन कांग्रेसियों का स्तर तो बेहद नीचे गिर चुका है|देख तो नरेंद्र मोदी+ललित मोदी+अरुण जेटली पर बस नही चला तो अब हसाड़ी महिला मंत्रियों पर अटैक करने शुरू कर दिया |ओये एक दो नहीं बल्कि पूरी चार चार महिला मंत्रियों का उत्पीड़न हो रहा है ओये जया+ममता+ माया को भुला कर इन मीडिया वालों ने चटखारे ले ले कर हसाड़ी सुषमास्वराज +वसुंधराराजे +पंकजा मुंडे +स्मृति ज़ुबिन ईरानी का जीना मुश्किल कर दिया है|

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी पुरानी कहावत है कि बीट द
वीकर मर्सिलेस्ली|अर्थार्त कमजोर को जम कर पीटो ताकि पीटने वालों का डर बना रहे और आम जन सहमा रहे वैसे विपक्ष की इस प्रकार की धमाचौकड़ी से जिस हमाम में अभी तक कांग्रेस की कालिख दिखाई देती थी उसी हमाम में अब ये सारे भी काले ही नजर आने लग जाते हैं |बोले तो कांग्रेस के करप्शन हमाम में अब उजली भाजपाई नेत्रियां भी स्याह नजर आने लगी

अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए लोगो तो लांच मगर मेडिकल टूरिज्म की दिशा में कोई कदम नहीं

[नई दिल्ली] अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए लोगो लांच मगर मेडिकल टूरिज्म की दिशा में कोई कदम नहीं
२१ जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए भारत सरकार ने आज लोगो लांच किया |
केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज और आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री श्रीपद नायक ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए ‘लोगो’ लांच किया। जिसका आयुष मंत्रालय द्वारा गठित योग विशेषज्ञों की समिति द्वारा चयन किया गया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीद्वारा अनुमोदित किया गया है।
इस अवसर पर श्री नायक ने कहा कि देश 21 जून, 2015 को पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनायेगा। विश्वभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए 177 देश सह-प्रायोजक है और विश्व के 193 देशों में इसे मनाया जाएगा।
योग चूंकि चिकित्सा के छेत्र में भी अहम भूमिका निभाता है| बाबा रामदेव +श्री श्री रवि शंकर सरीखे योग गुरु आये दिन रोग मुक्त जीवन के लिए योग की सिफारिश करते है |ऐसे में जाहिर है भारत में मेडिकल टूरिज्म कि अपर संभावनाएं हैं लेकिन दुर्भाग्य वश इस दिशा में फिलहाल कोई काम होता नही दिख रहा|
संयुक्त राष्ट्र ने २१ जून को अंतराष्ट्रीय “योग” दिवस की घोषणा की है यह भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर किया गया है|भारत चूंकि योग का केंद्र माना जाता है इसीलिए यहां योग चिकित्सा पर्यटकों के आगमन की पूरी संभावनाएं दिखती है
लेकिन दुर्भाग्य से पूरे देश में मात्र ७ योग चिकित्सालय हैं|कर्नाटका में तीन +के अलावा छत्तीसगढ़ +राजस्थान+तमिल नाडु+अंडमान एंड निकोबार में एक एक योग चिकित्सालय है| भारत सरकार ने केंद्र प्रायोजित योजना राष्‍ट्रीय आयुष मिशन (नेशनल आयुष मिशन) को 29-9-2014 को अधिसूचित और अनुमोदित किया है। इनमें आयुष सेवाओं के कई तत्‍व शामिल हैं, जैसे राज्‍यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 50 बिस्‍तरों वाले आयुष अस्‍पतालों की स्‍थापना।
36 राज्यों में ३६०१ अस्पताल हैं इनमे आयुर्वेद के २८२७ अस्पताल हैं +यूनानी अस्पतालों की संख्या २५२ बताई गई है +सिद्ध पद्धति के २६४ अस्पताल हैं इनमे से २६१ केवल तमिल नाडु राज्य में ही हैं |२१६ अस्पताल होमियोपैथी के हैं |सौआ रिग्बा पद्धति का केवल एक मात्र हिमाचल प्रदेश में ही हैं +प्राकृतिक चिकित्सालय ३४ बताये गए हैं
फोटो कैप्शन
The Union Minister for External Affairs and Overseas Indian Affairs, Smt. Sushma Swaraj along with the Minister of State for AYUSH (Independent Charge) and Health & Family Welfare, Shri Shripad Yesso Naik launching a logo for the International Day for Yoga, in New Delhi on April 29, 2015.
The Secretary, Ministry of AYUSH, Shri Nilanjan Sanyal is also seen

राम राज्य की दूरदर्शी कल्पना आज प्रासंगिक है:अंतर्राष्ट्रीय रामलीला मेले में पीएम

[नई दिल्ली]राम राज्य की दूरदर्शी कल्पना आज प्रासंगिक है:पीएम
पहले अंतर्राष्ट्रीय रामायण मेले में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय टेलीविजन पर धारावाहिक रामायण की कथा ने हर उम्र और हर जगह के लोगों को सफलता पूर्वक जोड़ा। प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली स्थित फिक्की ऑडिटोरियम में पहले अंतर्राष्ट्रीय रामायण मेले के उद्घाटन के बाद बोलते हुए कहा कि रामायण में अभय और निर्भय के साथ महिला के सम्मान की रक्षा भाव प्रेरणा देता है |जटायु के चरित्र का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि रामायण की कथा महिलाओं के सम्मान का संदेश देती है।प्रधानमंत्री ने कहा कि राम राज्य की कल्पना एक दूरदर्शिता थी जो आज प्रासंगिक हैःप्रधानमंत्री ने कहा कि रामायण एक आदर्श समाज के प्रत्येक पहलू को विवेक प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि अंतर्ऱाष्ट्रीय रामायण मेला छोटे कस्बों को भारत के शहरों से जोड़ने के लिए एक सकारात्मक शुरुआत है
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज कहा कि समय आ गया है जब हमें विदेश मामलों और विदेश संबंधों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यनीति के रुप में साफ्ट पावर की संभावना को समझना होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया में विदेशी मामलों में साफ्ट पावर बहुत तेजी से महत्वपूर्ण होती जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया के देशों के साथ संबंध स्थापित करते समय अपनी महान परंपराओं और संस्कृति को गहराई, अधिक व्यक्तिगत और अधिक शक्तिशाली तरीके से महत्व देना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन देशों की संस्कृति में गौतम बुद्ध, राम और रामायण हैं उनके भारत के साथ संबंध हैं जिनसे कूटनीतिक संबंध आगे बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि साफ्ट पावर के क्षेत्र में भारत के पास दुनिया के सामने पेश करने के लिए बहुत कुछ है।
पी एम ने रामायण कि विशेषताओं को उजागर करते हुए बताया कि
[१] इसमें आज के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है। “अल्पमृत्यु नहिं कवनिउ पीरा। सब सुंदर सब बिरुज सरीरा।।” यानी कोई समय से पहले नहीं मरता, सभी शारीरिक दृष्टि से स्वस्थ और मजबूत हैं।
[२]इसमें सामाजिक सौहार्द का संदेश है। “सब नर करहिं परस्पर प्रीती। चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीती।।” यानी सभी के बीच सामाजिक सौहार्द और आपसी विश्वास तथा प्रेम का माहौल है। सभी अपने धर्म और जिम्मेदारियों का पालन कर रहे हैं।
[३]नागरिकों के आचरण पर इसमें कहा गया है। “सब उदार सब पर उपकारी। बिप्र चरन सेवक नर नारी।।” यानी सभी उदार और दानी। सभी पुरुष और महिलाएं दूसरों की सेवा में हैं।
[४]सामाजिक आचरण के बारे में इसमे कहा गया है। “बयरु न कर काहू सन कोई। राम प्रताप विषमता खोई।।” यानी राम के प्रताप से सभी विषमताएं और मदभेद कम हो गए हैं और कोई भी वैमनस्य में शामिल नहीं है।
इस अवसर पर विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज +नजमा हेपतुल्ला आदि भी मौजूद थी।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi witnessing the cultural programme at the first International Ramayan Mela, in New Delhi on February 23, 2015.
The Union Minister for External Affairs and Overseas Indian Affairs, Smt. Sushma Swaraj, the Union Minister for Minority Affairs, Dr. Najma A. Heptulla and other dignitaries are also seen.

भारत के पीएम ने नेपाल के साथ पड़ौसी धर्म निभाते हुए विकास के लिए”बस”सहित महत्वपूर्ण समझौते किये

The P M Shri N Modi flagging off the Kathmandu-Delhi Direct Bus Service, in Kathmandu, Nepal,

The P M Shri N Modi flagging off the Kathmandu-Delhi Direct Bus Service, in Kathmandu, Nepal,

[काठमांडू,नेपाल ]भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के साथ पड़ौसी धर्म निभाते हुए यहाँ के विकास के लिए अनेकों महत्वपूर्ण समझौते किये |
राष्ट्रिय ट्रॉमा सेंटर +दोनों देशों में डायरेक्ट बस सर्विस +ट्विन सिटी आदि अनेकों समझौते हुए|
काठमांडू में आज राष्‍ट्रीय ट्रामा सेंटर को औपचारिक रूप से सौंपने और उसके उद्घाटन के अवसर पर आयोजित समारोह में श्री मोदी ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच संबंध अब विश्‍वास के इंजन की ऊर्जा से आगे बढ़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ट्रामा सेंटर से खतरे से जूझ रहे जीवन बचाये जा सकेंगे इसलिए यह दोनों देशों के बीच आशा और मैत्री का अनूठा प्रतीक है।
भारत और नेपाल के प्रधान मंत्री ने काठमांडू से दिल्ली और भारतीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी उसी समय दिल्ली से काठमांडू के लिए बस को झंडी दिखाकर रवाना किया |दोनों देशों से प्रतिदिन कम से कम एक बस चलाई जायेगी। बस में टेलीफोन सुविधा भी दी गई है
प्रधानमंत्री की नेपाल यात्रा के दौरान हस्‍ताक्षर किए गए समझौतों/सहमति आशय पत्रों और आयोजनों की सूची
1]नेपाल पुलिस अकादमी पर सहमति आशय पत्र (एनपीए)
2]नेपाल पुलिस अकादमी की पटिृका का अनावरण
3]पर्यटन पर सहमति आशय पत्र
4]पारम्‍परिक दवाओं पर सहमति आशय पत्र
5]युवा आदान प्रदान पर सहमति आशय पत्र
6]श्री सरोज कुमार पोद्दार अध्‍यक्ष पारादीप फास्‍फेड लिमिटेड, द्वारा चल मृदा परीक्षण वाहन की चाबियां, नेपाल सरकार के कृषि विकास मंत्रालय के सचिव श्री जय मुकुंद खनाल को सौंपा जाना
7]एक अरब अमरीकी डालर ऋण लाइन समझौता
8]मोटर वाहन समझौता (एमवीए)
9]अरूण III के लिए पीडीए पर सहमति आशय पत्र
10]अयोध्‍या–जनकपुर के बीच टविन सिटी समझौता
11]काठमांडू-वाराणसी के बीच टविन सिटी समझौता
12]लुंबिनी-बोधगया के बीच टविन सिटी समझौता
फोटो कैप्शन
[१]The Prime Minister, Shri Narendra Modi unveiled the plaque to inaugurate the National Trauma Centre, at the official handover and inaugural ceremony of the National Trauma Centre, in Kathmandu, Nepal on November 25, 2014.
The Prime Minister of Nepal, Shri Sushil Koirala and the Union Minister for External Affairs and Overseas Indian Affairs, Smt. Sushma Swaraj are also seen.

भारतीय प्रधान मंत्री के साथ न्यू यॉर्क में फोटो खिंचवाने की,वशीभूत प्रशंसकों में,लगी हौड़

The Prime Minister, Shri Narendra Modi meeting different dignitaries from Indian community .

The Prime Minister, Shri Narendra Modi meeting different dignitaries from Indian community .

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वशीकरण से प्रभावित अमेरिका में बसे भारतीय समुदाय के सोशल कार्यक्रम जारी है|अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकल कर पी एम भी अपने प्रशंसकों से अलग अलग मुलाकात कर रहे हैं और डिनर अटेंड कर रहे हैं हर कोई इस क्षण को कैमरे में कैद करने को लालायित दिख रहा है इसके लिए फोटो सेशन हो रहे हैं |
पी एम को देखने और उनके साथ डिनर का यह सिलसिला न्यूयॉर्क में जारी है|
भारतीय समुदाय द्वारा श्री मोदी के सम्मान में आयोजित भोज के अवसर पर केंद्रीय विदेश और प्रवासी भारतीय मामलों की मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज भी उपस्थित हुईं |
भारत के राजदूत द्वारा श्री मोदी के सम्मान में दिए गए भोज के अवसर पर बढ़ी संख्या में भारतीय समुदाय के हिन्दू और मुस्लिम समुदायों के गणमान्य व्यक्ति आमंत्रित किये गए | .
 Narendra Modi with the organizers of the Indian community dinner Smt. Sushma Swaraj is also seen.

Narendra Modi with the organizers of the Indian community dinner
Smt. Sushma Swaraj is also seen.


PHOTO CAPTION
[1]The Prime Minister, Shri Narendra Modi meeting different dignitaries from Indian community over the dinner, in New York on September 28, 2014.

Narendra Modi Received By Sushma Swaraj At Palam Showing All Is Well

Narendra Modi Received By Sushma Swaraj At Palam Showing All Is Well
Narendra Modi Arrives With USD 35 Billion And Founds Rupee Stronger By 0.31%
Prime Minister Narendra Modi today returned home after concluding his successful Five Days visit to Japan,
This visit has promised to give USD 35 billion [2.10 Lakh Karor Rupay] to India over the next five years for developmental projects.Both sides agreed to enhance their strategic cooperation to a new level. Union Minister for External Affairs and Overseas Indian Affairs, Smt. Sushma Swaraj,Modi Received P M At Palam Airport Giving Message That all is well Between Both Leaders.
On Modi,s Arrival Indian Rupee closed higher by 19 paise or 0.31% at 60.49 against the US dollar
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi being received by the Union Minister for External Affairs and Overseas Indian Affairs, Smt. Sushma Swaraj, on his arrival at Palam airport, after his five days Japan visit, in New Delhi on September 03, 2014.

अन्ना हजारे की नौ दिन की अनशन पीड़ा के पश्चात संसद ने लोक पाल को जन्म दे ही दिया:अन्ना का अनशन भी समाप्त

नौ दिन की अनशन पीड़ा के पश्चात भारतीय संसद ने लोक पाल बिल को आज जन्म दे ही दिया अब केवल राष्ट्रपति के हस्ताक्षरों की ओपचारिकता रह गई है| कल राज्य सभा ने इसे पारित करके लोक सभा को लौटाया था और आज लोक सभा ने भी राज्य सभा का अनुसरण किया|
इसी ख़ुशी में अन्ना बाबू राव हजारे ने अपना ९ दिन का अनशन समाप्त कर दिया|और सभी दलों को[एस पी को छोड़ कर] बधाई और धन्यवाद पत्र भेजा है |अन्ना ने अरुण जेटली+ डॉ मन मोहन सिंह+ नारायण सामी+ सत्यव्रत चतुर्वेदी को पत्र लिख कर बिल के प्रति प्रतिबद्धता का स्वागत किया और सलेक्ट कमेटी के सभी सुझावों को बिल में शामिल करने का आग्रह किया|
बीते [५ ]दशकों में [८]असफल प्रयासों के बाद भारत ने आज आखिरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लोकपाल कानून बनाने का ऐतिहासिक कदम उठा लिया। इस कानून के जरिए अब लोकपाल बनेगा और उसके दायरे में प्रधानमंत्री कार्यालय [PMO]भी होगा। लोकसभा ने आज लोकपाल एवं लोकायुक्त विधेयक 2013 को ध्वनिमत से मंजूरी दी। राज्यसभा इसे कल ही मंजूरी देने के बाद लोकसभा को लौटा चुकी थी।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नाथ सिंह ने इसे पार्लियामेंट्री डेमोक्रेसी में ऐतिहासिक उपलब्धि बताते हुए सांसदों को बधाई दी है|भाजपा अध्यक्ष ने अन्ना हजारे के अनशन की समाप्ति पर प्रसन्नता व्यक्त की है| उन्होंने स्मृमति सुषमा स्वराज और अरुण जेटली को विशेषरूप से क्रेडिट दिया