Ad

Tag: SmtManeka Sanjay Gandhi

मेनका ने अमरिंदर को कुत्तों की लड़ाई पर लगाए जा रहे सट्टे को बंद करवाने को कहा

[नयी दिल्ली] श्रीमती मेनका संजय गाँधी ने कैप्टेन अमरिंदर सिंह को कुत्तों की लड़ाई पर लगाए जा रहे सट्टे को बंद करवाने को कहा |पंजाब के सीएम कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने इस मामले में जांच का वादा किया और केंद्रीय मंत्री से फंड्स की मांग भी की| पंजाब के सीएम और केंद्रीय मंत्री की बैठक के दौरान पंजाब में आवारा कुत्तों के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने इससे निपटने में केंद्र की मदद मांगी। मेनका गांधी ने पूरे राज्य में ‘सोसाइटी फॉर प्रिवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स’ की इकाइयां स्थापित करने का सुझाव दिया|इस बैठक में कैप्टेन ने पंजाब में चल रही अनेकों कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और
महिला एवं बाल कल्याण के लिया केंद्र से फंड्स की मांग भी की
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने कुत्तों की लड़ाई की बढ़ती समस्या के मुद्दे को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के समक्ष उठाया। मालूम हो के खूनखराबे वाले इस खेल में कुत्तों को एकदूसरे पर हमले के लिए उकसाया जाता है।

मेनका,बच्चा गोद लेने के बारे में शिलांग में सम्मलेन का उद्घाटन करेंगी

[नई दिल्ली]श्रीमती मेनका संजय गांधी बच्चा गोद लेने के बारे में शिलांग में आयोजित पूर्वोत्तर राज्यों के क्षेत्रीय सम्मेलन का कल उद्घाटन करेंगी|
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी बच्‍चे को गोद लेने से संबंधित मुद्दों पर कल शिलांग में आयोजित एक दिवसीय पूर्वात्तर राज्यों के क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के सामाजिक कल्‍याण, महिला और बाल विकास मंत्रालयों के प्रभारी मंत्री इस सम्‍मेलन में भाग लेंगे।
इस सम्‍मेलन का आयोजन बच्चा गोद लेने की संसाधन सूचना एवं मार्गदर्शन प्रणाली के माध्‍यम से ऑन लाइन बच्चा गोद लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने के बारे में आयोजन किया जा रहा है।

मोदी भापे! गुमशुदा बच्चों के साथ साथ खोये नेताओ की खोजबीन के लिए भी पोर्टल जरूरी है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चेयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां !ओये हसाड़ी सोणी सरकार ने लापता बच्चों की खोज बीन के लिए अद्भुत+अनूठा+अप्रतिम पोर्टल बना दिया है ओये अब इस नै तकनीक के माध्यम से लापता बच्चों को मिनटों में खोज कर उनके दुखी पेरेंट्स कोसौंप दिया जाएगा

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी आप जी की मेनका गांधी और रवि शंकर प्रसाद ने ये पोर्टल अपलोड करके वाकई अच्छा काम किया है लेकिन झल्लेविचारनुसार चुनावों के बाद गधे के सर से सींग की भांति गायब होने वाले नेताओं उनके एमपी लैड और उनके द्वारा कराये गए कार्यों का भी एक पोर्टल बनवा देते तो बहुत अच्छा हो जाता

Smt Maneka Sanjay Gandhi Writes To Judiciary For Clearance Of Adoption Cases

[New Delhi]Smt Maneka Sanjay Gandhi Writes To Judiciary For Clearance Of Adoption Cases
Union Minister of Women & Child Development writes to judges to expedite adoption cases
Union Minister of Women & Child Development, Smt Maneka Sanjay Gandhi has written nearly 700 letters to Chief Justices of High Courts and District Judges all across the country, requesting them to expedite the adoption cases pending with them or received by them.
The Minister has pointed out that the adoption cases are pending in various Courts for long time resulting in delay in the legal transfer of the child to the adoptive family, while the children continue to languish in the children’s homes.
Referring to the direction of the Apex Court in its judgement dated 27th September, 1985 (para 16), in the matter of L. K Pandey vs Union of India & Ors, Mrs Maneka Gandhi has said that all adoption cases must be disposed of at the earliest and in any event not later than two months from the date of filing the application.
The Minister has also requested the judges to ensure that adoption proceedings are held ‘ín camera’ as directed by the Apex Court vide its judgement dated 6th February, 1984(para 22) in the matter of L.K Pandey vs Union of India and Ors.
Additionally, the District Courts/Civil Courts dealing with adoption matters are required to give compliance reports from time to time to track the progress of adoption cases.