Ad

Tag: SmugglingOfLiquor

अवैध शराब ढो रहे ट्रक में आग लगी,नाबालिक भी बोतलें ले कर चम्पत

[मेरठ,यूपी] शराब की तस्करी कर रहे ट्रक में आग लगी,नाबालिक भी बोतलें ले कर चम्पत
अवैध शराब ढो रहे ट्रक में आज सुबह आग लग गई| घटना से घबराये ड्राइवर और क्लीनर ने ट्रक छोड़ कर भागने में ही भलाई समझी
अवैध शराब देख तमाशबीनों में लूट मच गई|
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर एक ट्रक गढ़ की ओर से आ रहा था। रस्ते में खराब हो चुके ट्रक को लेकर चालक मेरठ की तरफ चला तो काली नदी से थोड़ा आगे मोड़ पर ट्रक में आग लग गई।
स्थानीय पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया।
शराब पीने के लिए एक उम्र निर्धारित है लेकिन आज देखने में आया के लूटने के लिए कोई उम्र नहीं है क्योंकि नाबालिक भी वयस्कों के सामने शराब लूटने में व्यस्त थे

यूंपी के शामली में तस्करी की शराब के 375 कार्टून्स के साथ एक तस्कर पकड़ा

[मुज़फ्फरनगर]मुजफ्फरनगर के शामली में तस्करी की शराब के 375 कार्टून्सके साथ एक तस्कर पकड़ा |
शराब की यह खेप पंजाब से लाइ जा रही थी |बीते दिन शामली के कैराना यमुना ब्रिज पर स्थनीय पुलिस द्वारा यह खेप पकड़ी गई |चरण सिंह नामक तस्कर से बरामद शराब की इस खेप की कीमत २५ लाख बताई जा रही है

नॉएडा से ५ दिनों में डेढ़ करोड़ की तस्करी की शराब पकड़ी

[नॉएडा,यूपी] जैसे जैसे मार्च नजदीक आता जा रहा है एक्साइज डिपार्टमेंट की गतिविधियाँ भी तेज होने लगी है |बीते एक सप्ताह में केवल नोयडा से डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की तस्करी की शराब पकड़ी गई है |बीते पांच दिनों में स्मग्लड शराब के २९०० कार्टून्स पकड़ने का दावा किया गया है| नवीनतम पकड़ में २७६ कार्टून्स और सात तस्कर भी पकड़े गए हैं |जिनकी बाजार कीमत साढ़े तरह लाख बताई गई है|इससे पूर्व २६ फरवरी को जेवर एरिया से १४०० कार्टून्स पकड़े गए थे |जबकि २४ फरवरी को१२०० कार्टून्स पकड़े गए थे |ग्रेटर नॉएडा एरिया से भी लगभग १० लाख की शराब पकड़ने का दावा किया जा रहा है
.

आबकारी विभाग ने आज साढ़े छह लाख रुपयों की २१९ पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी पकड़ी

[मेरठ]आबकारी विभाग ने आज साढ़े छह लाख रुपयों की २१९ पेटी अंग्रेजी शराब की तस्करी पकड़ी|
आबकारी विभाग ने आज अवैध रूप से ढोई जा रही साढ़े छह लाख रुपयों की २१९ सी/एस[ पेटी ]शराब पकड़ी| एक टैंकर में यह खेप थी |थाना टी पी नगर के हीरा लाल गोदाम के समीप बागपत रोड से हरियाणा रोहतक के [१]राजीव पुत्र रमेश कुमार [२]दीपक पुत्र राम किशन को गिरफ्तार किया गया है| इनके पास से तस्करी की यह शराब पकड़ी गई है|इसकी कीमत ६ लाख ४६ हज़ार बताई गई है| निरीक्षक अरविन्द मौर्य ने बताया कि एक सी एस/पेटी में ४८ पौव्वे होते हैं |इसे बिक्री के लिए अरुणाचल ले जाया जा रहा था |इसका बाजार भाव छह लाख ४८ हजार रुपये हैं |गुड वर्क दर्ज करने वाली आबकारी विभाग की इस टीम में [अ]निरीक्षक अरविन्द मौर्य[आ] सेक्टर एक के निरीक्षक राजेश सिंह[ई]और सेक्टर तीन के शैलेश कुमार थे |
बरामद शराब का विवरण निम्न है:
[१]१४४ सी एस बेस्टो व्हिस्की [निप]
[२]४८ सी एस पार्टी स्पेशल
[३]२० सी एस इम्पैक्ट जिन
[४]२ सी एस गुड इवनिंग
[५]५ सी एस इम्पीरियल ब्लू बरामद हुई है