Ad

Tag: SocialJusticeMinisterThavarChandGahlot

Opposition Again Takes Out Jinn of Reservation in Parliament

{New Delhi}Opposition Again Takes Out Jinn of Reservation in Parliament
Leader of Congress in Lok Sabha Adhir Ranjan Chowdhury and Kalyan Banerjee (TMC) targeted the government, saying there has been an onslaught on SC and ST reservation since the Modi government came to power.
Social Justice and Empowerment Minister Thaawarchand Gehlot will make a statement on the issue in Lok Sabha in the afternoon.
Opposition parties in Lok Sabha on Monday targeted the government over the Supreme Court order that states are not bound to provide reservation in appointments, saying the Centre has failed to defend the reservation system.
Hitting back, the government said the Congress is trying to politicise a sensitive issue. “This is my charge that the Congress is politicising the sensitive issue,” Defence Minister and deputy leader of the House Rajnath Singh said.
Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi also urged Speaker Om Birla to expunge remarks made by opposition members against the government.
Birla said he would look into the issue.

पूर्व कांग्रेसी मंत्री सलमान खुर्शीद के एन जी ओ डॉ जाकिर हुसैन ट्रस्ट के खिलाफ ऍफ़ आई आर दर्ज होगी ?

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखना हसाड़ी केंद्र में सरकार ने बहुत जल्द गैर सरकारी संगठन ,ओ भाई, एन जी ओ का चौला पहने सो कॉल्ड समाज सेवियों को बेनकाब कर देना है |ओये अब इनकी जवाब देही तय करने के लिए बहुत जल्द ठोस कदम उठाये जायेंगे| हसाडे केंद्रीय सामाजिक न्याय +अधिकारिता मंत्री थावर चाँद गहलोत जी ने लोक सभा में खुले आम यह एलान भी कर दिया है कि धन के दुरुपयोगी एन जी ओ के लिए दंड का प्रावधान किया जाएगा

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी आप जी के इन्ही मंत्री के अनुसार राशि के दुरूपयोग के २६ मामले सामने आ चुके हैं शुरुआत करने के लिए यह संख्या पर्याप्त होती है लेकिन फिलहाल एन जी ओ को दण्डित करने का जिम्मा राज्य सरकारों के पास है और उन पर पार पाना आपके बस का नहीं है|आप जी के देल्हिएट सभासद दुबे द्वारा पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के ऐसे ही एक एन जी ओ “डॉ जाकिर हुसैन ट्रस्ट” के विरुद्ध ऍफ़ आई आर दर्ज नही कराने पर मंगलवार को लोक सभा में ही एतराज जताया गया था | “आप” वालों ने इस पर ,कभी, बेहद हंगामा करके नाम कमाया और मार भी खाई थी | इसीलिए झल्लेविचारानुसार कांग्रेस की ऎसी दुखती नसों को समय समय पर ओनली दबाते ही रह जाओगे |