Ad

Tag: SocialMedia

योगीजी!जनसमस्यायों के लिए स्पेशल सोशलमीडिया सेल का जुड़वां भी बना डालो

#भजपाईचेयरलीडर
ओए झल्लेया! मुबारकां!! ओए
सोशलमीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करके समाज मे वैमनस्य फैलाने वालों की अब खैर नही
हसाडे मुख्यमन्त्री योगीआदित्यनाथ जी की यूपी पुलिस शीघ्र ही एक नया मॉनिटरिंग सेल बनाने जा रही है इस विशेष सेल से ऐसे समाज के शत्रुओं पर कड़ी नजर रखी जायेगी
#झल्ला
ओ मेरे चतुर सेठ जी! लगे हाथों
इस स्पेशल सेल का एक जुड़वां सेल भी बना डालो ताकि सोशल मीडिया पर तैर रही जनसमस्यायों का कल्याण तो हो जाये

केजरीवाल पर लगे करप्शन के गंभीर आरोप:आज से विरोध शुरू

[नई दिल्ली]केजरीवाल पर लगे करप्शन के गंभीर आरोप:आज से विरोध शुरू
करप्शन के खिलाफ जिहाद छेड़ कर दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने वाले अरविन्द केजरीवाल पर भी भर्ष्टाचार के गंभीर आरोप लगने लगे हैं |इन्ही आरोप को लेकर आज से आम आदमी पार्टी[आप] के सुप्रीमो के कारनामो और बयानों के विरोध में जनाक्रोश व्यक्त किया जाएगा |:आप: के कभी आधार स्तम्भ रहे योगेंद्र यादव के स्वराज अभियान इंडिया और सोशल मीडिया द्वारा क्रमश रविवार और सोमवार को प्रदर्शन किया जाएगा |सोशल मीडिया के एक घटक ने
दिल्ली के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल पर नोटबंदी के खिलाफ जनता को विद्रोह करने के लिए भड़काने और डीटीसी बसों में नए – पुराने नोटों की अदला – बदली में हो रहे करोड़ों रुपये की अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगाए हैं |इस आयोजन के संयोजक राजीव गुप्ता के अनुसार
रविवार 4 दिसंबर, 2016 को दोपहर 1 बजे दिल्ली के जंतर – मंतर पर अरविन्द केजरीवाल के पुतले की पिटाई कर उनके विचारों की शवयात्रा निकाल कर शांतिपूर्ण विरोध – प्रदर्शन किया जाएगा
इसके अलावा स्वराज इंडिया ने ऑटो रिक्शा परमिट में धांधली के आरोप लगाए हैं
स्वराज इंडिया का 5 दिसंबर को आईटीओ से जंतर-मंतर तक होगा ऑटो मार्च।
स्वराज इंडिया ने यह खुलासा किया था कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का दिल्ली में खुलेआम उल्लंघन करते हुए आॅटो परमिट की ट्रेडिंग धड़ल्ले से हो रही है। जिसके परिणामस्वरूप 1 लाख 85 हज़ार का ऑटो 4 लाख 50 हज़ार में गरीब आॅटो चालकों को बेचा जा रहा है। इस सनसनीख़ेज़ खुलासे से संबंधित कई दस्तावेज स्वराज इंडिया के नेताओं द्वारा प्रेस के समक्ष पेश किया गया।
स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम ने 5 दिसंबर को आईटीओ से जंतर मंतर तक ऑटो मार्च करने की घोषणा की है। जिसके बाद जंतर-मंतर पर आॅटो चालकों का हल्ला बोल प्रदर्शन होगा। इस हल्ला बोल में आॅटो चालक आकर अपनी समस्याओं से सो रही सरकार को गहरी नींद से जगायेंगे

यूपी असेंबली की ७० सीटों पर सिखवोटरों को सपा से जोड़ने के लिए”रामूवालिया”छेड़ेंगे अभियान

[लखनऊ,यूपी]यूपीअसेंबली की ७० सीटों पर सिख वोटरों को सपा से जोड़ने के लिए “रामूवालिया” छेड़ेंगे अभियान
यूपी असेंबली के लिए २०१७ को होने वाले चुनावों पर नजर रख कर कैबिनेट मिनिस्टर बलवंत सिंह रामूवालिया एक विशेष अभियान छेड़ने जा रहे हैं जिसके लिए सिख एन आर आई समाज को आकर्षित किया जाएगा|रामूवालिया के अनुसार यूपी की लगभग ७० सीटों पर सिख वोटों का विशेष महत्व है,जिन्हें सपा से जोड़ने के लिए एन आर आई सिखों+सोशल और अन्य मीडिया का भी प्रयोग किया जाएगा|इस उद्देश्य की पूर्ती के लिए यूपी एनआरआई सभा का गठन कर लिया गया है

प्रेस की आजादी कभी नहीं सिकुड़ेगी,सरकार मीडिया के स्व नियमन के पक्ष:कर्नल राठौर

[नयी दिल्ली]प्रेस की आजादी कभी नहीं सिकुड़ेगी,सरकार मीडिया के स्व नियमन के पक्ष:कर्नल राठौर
मीडिया के स्व नियमन के पक्ष में बोलते हुए राठौर ने आश्वासन दिया के सरकार प्रेस के लिए कोई नियमन नहीं लाएगी,
‘स्व नियमन’ की हिमायत करते हुए सरकार ने मीडिया से कहा कि वह कोई नियमन नहीं लाएगी, बल्कि प्रेस को अपने पास मौजूद व्यापक जिम्मेदारी को पहचानना चाहिए।
सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने यह सुझाव भी दिया कि मीडिया कवरेज में अक्सर आंकवादियों की छोटी हरकतों को प्रचारित कर आतंकवादियों का समर्थन किया जाता है, जिससे डर फैलता है।
भारतीय जनसंचार संस्थान[आईआईएमसी]के दीक्षांत समारोह को यहां संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश में प्रेस की स्वतंत्रता कभी ‘नहीं सिकुड़ेगी’।
मंत्री ने छात्रों को पत्रकारों की जिम्मेदारी याद दिलाने की कोशिश की।
उन्होंने कहा, ‘‘21 वीं सदी का अभिशाप आतंकवाद है। एक आतंकवादी एक छोटी सी घटना का व्यापक प्रभाव छोड़ना चाहता है। एक व्यक्ति की जान लो और एक लाख आबादी को आतंकित करो। आतंकवादी इस तथ्य से अवगत होता है कि उसकी इस छोटी सी हरकत को प्रचारित कौन करेगा।’’ राठौर ने कहा कि दहशत का सीधा कारण डर है और हममें से एक हिस्सा आतंकवादियों को इस डर को उन लोगों में फैलाने में सहायता करता है जो आतंकवाद का समर्थन नहीं करते हैं।
पेरिस हमलों के फ्रांसीसी मीडिया की कवरेज का जिक्र करते हुए राठौर ने कहा, ‘‘क्या आपने अपने टीवी पर खून का एक कतरा तक देखा? गोली का एक भी निशान या इससे भी महत्वपूर्ण चीज.. एक शोकाकुल मां, एक शोकाकुल पत्नी, एक शोकाकुल बेटी को देखा? आपने नहीं देखा होगा।’’ उन्होंने कहा कि भारत में चैनलों के बीच ऐसी प्रतिस्पर्धा है कि कोई हद नही रहती है और यदि एक चैनल मां से बात करता है तो दूसरा चैनल पत्नी या बेटी से बात करता है।
उन्होंने कहा कि सरकार कोई नियमन लाकर हालात को ठीक नहीं कर सकती। यह सिर्फ स्व नियमन के जरिए संभव होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘एक चीज निश्चित है कि प्रेस की आजादी इस देश में कभी नहीं सिकुड़ेगी.. प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के जरिए आप जितनी शक्ति रखते हैं, वो सीमाओं से आगे जाता है..इस तरह आपके पास काफी जिम्मेदारी होनी चाहिए।’’

अति संकोची और गोपनीयता बरतने वाले रक्षा मंत्रालय ने भी सोशल मीडिया पर अवतार लिया

[नई दिल्ली]अति संकोची और गोपनीयता बरतने वाले रक्षा मंत्रालय ने भी सोशल मीडिया पर अवतार लिया|
भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर मौजूदगी में गति लाने की कोशिश के तहत प्रमाणिक सूचना एवं ताजा जानकारी देने के वायदे के साथ आज ट्विट्र पर आगाज किया ।
आधिकारिक ट्विटर अकाउंट मंत्रालय के महानिदेशक : मीडिया एवं संचार: सितांशु कार ने हैंडल ऐट स्पोक्सपर्सन एमओडी के तहत शुरू किया।
एक घंटे से भी कम समय में अकाउंट को 800 फालोअर्स मिलें हैं

अखिलेश यादव जी सोशल मीडिया से लाभ के लिए अपनी साइट्स भी अपडेट रखना लाजमी है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये “आप” और भाजपा वाले क्या समझते हैं कि ओनली ये ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर सकते हैं |ओये हसाडे सोणे यंग मुख्य मंत्री माननीय अखिलेश यादव जी ने तो विधायकों को सोशल साइट्स का इस्तेमाल करने के लिए फेसबुक+ट्विटर+गूगल आदि के अधिकारियों से अपने निवास हाँ हाँ पांच कालिदास मार्ग पर ट्रेनिंग दिलवानी शुरू भी कर दी है |ओये हसाडे मुख्य मंत्री भी मानते हैं कि जनता से सीधे संवाद स्थापित करने के लिए सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम है|अब देखेंगे कैसे ये आप और भाजपा वाले जीतते हैं

झल्ला

अरे पहलवान जी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए अपनी साइट्स भी लगातार अपडेट करनी जरूरी हैं| बेशक यह नया मीडिया एक सशक्त माध्यम बन कर उभरा है लेकिन इसके इस्तेमाल के लिए अपनी साइट्स को भी करंट/ अपडेटेड रखना जरूरी है|इधर कहा ,उधर छापा+इधर घटा और उधर दिखाया+ लेकिन+ किन्तु +परन्तु आपलोगों की वेबसाइट कुछ और ही ब्यान करती हैं | जान की अमान के साथ कुछ उदाहरण अर्ज है
[१] यूं पी गवर्नमेंट की वेबसाइट पर बीते माह की १६ [जुलाई] तक कोई सूचना या उपलब्धी या फिर कार्य की रिपोर्ट अपलोड नहीं की गई है| इससे क्या ऐसा प्रतीत नहीं होता कि इस दौरान या तो सरकार छुट्टी पर थी या हड़ताल पर गई हुई थी|
[२]आज कल भी आपके कार्यक्रमों की रिपोर्ट २४ घंटों के बाद दिखाई देती है|सोशल मीडिया की ट्रेनिंग+राखी की बधाई+ की रिपोर्ट भी आज सुबह दृष्टिगोचर हुई है
[३]समाजवादी पार्टी की वेबसाइट पर भी कल की खबर को आज सुबह देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है|

सरकार का मीडिया के साथ नियमन का नहीं बल्कि आग्रह का संबंध है :मनीष तिवारी

सरकार का मीडिया के साथ नियमन का नहीं बल्कि आग्रह का संबंध है, इसीलिए मीडिया को, अपने लिए ,वैधानिक प्रणाली के रूप में स्‍व-नियमन बनाने होंगें|
सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि एक वैधानिक प्रणाली के रूप में स्‍व-नियमन को मुख्‍यधारा में लाने की प्रक्रिया समाचार माध्‍यम की ओर से होनी चाहिए न कि सरकार की ओर से। मंत्री महोदय ने जोर देते हुए कहा कि मीडिया के लिए सरकार की पहल एक नियमन के रूप में न होकर एक आग्रह के रूप में है। उन्‍होंने कहा कि इस उद्योग जगत के हितधारकों को एक समतुल्‍य स्‍तर निर्धारित करना होगा ताकि पारदर्शिता, निष्‍पक्षता, संयम की महत्‍ता को सुनिश्चित किया जा सके और सनसनी से बचा जा सके, यह सनसनी मीडिया के मुख्‍य संचालक के रूप में राष्‍ट्रीय स्‍तर पर इसे प्रभावित कर रही है। श्री तिवारी ने आज यहां ‘क्‍या मीडिया नियमन यथास्थिति का विकल्‍प है?’ विषय पर एक विशेष चर्चा के दौरान यह बात कही।
गौरतलब है कि बीते माह श्री तिवारी ने सोशल मीडिया के दुरूपयोग पर सवाल उठाये थे| सोशल मीडिया में उपयोगकर्ता की पहचान गुप्त रखने के नियम के दुरूपयोग रोकने के लिए नए मीडिया के लिए कुछ नियम बनाने की जरूरतपर बल दिया था|
फोटो कैप्शन
The Minister of State (Independent Charge) for Information & Broadcasting, Shri Manish Tewari delivering the keynote address on theme “Media Regulation: Is status-quo the answer?”, in New Delhi on August 06, 2013.