Ad

Tag: SomnathBharti

“आप” के विधायक [एडवोकेट]सोमनाथ भारती भी हुए गिरफ्तार

[नई दिल्ली]आप के विधायक [एडवोकेट]सोमनाथ भारती भी हुए गिरफ्तार|बीते दिन विधायक अमानुतल्लाह खान को भी हिरासत में लिया जा चूका है
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी[आप ] के पूर्व मंत्री और विधायक सोमनाथ भारती को आज दिल्ली पोलिस ने गिरफ्तार किया
भारती को एम्स अस्पताल में सुरक्षा गार्ड्स के साथ मारपीट करने का आरोप है|बीते दिनों एम्स अस्पताल की बाउंडरी वाल को गिराने पहुंचे सोम नाथ ने वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों से मार पीट की और उन्हें धमकाया|इसे पूर्व आप के ही एक अन्य विधायक अमानुतल्लाह खान को अपने छोटी भाभी के साथ अश्लीलता के आरोप में हिरासत में लिया गया था |
मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल और डी सी डब्लू अध्यक्षा स्वाति मालीवाल के विरुद्ध ऍफ़ आई आर दर्ज हो चुकी है

SomNath Bharti Knocks Doors Of CM Kejriwal For Justice Against LG

[New Delhi]Som Nath Bharti Knocks CM Kejriwal For Justice Against LG
Aam Aadmi Party MLA from Malviya Nagar Som Nath Bharti has written to the Chief Minister Arvind Kejriwal about how LG Najeeb Jung threatened him when he opposed illegal change of land use of land earmarked for school and later allotment of the same to the BJP.
Bharti demanded in his letter that the CM should raise this issue with the President of India.

गैर कानूनी डिग्री के आरोपी कानून मंत्री के बचाव में सडकों पर उतरी “आप” डैमेज कंट्रोल में लगी

[नई दिल्ली]फर्जी डिग्री के आरोपी मंत्री के बचाव में सडकों पर उतरी “आप” पार्टी अब अदालत से बचने के लिए डैमेज कंट्रोल में लग गई है|
फर्जी डिग्री विवाद के कारण आम आदमी पार्टी[आप]की छवि को गहरा धक्का लगने के बीच पार्टी अब दागी जितेन्द्र सिंह तोमर को पार्टी से बख्रास्त करने पर विचार कर रही है क्योंकि कहा जा रहा है कि दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री से जुड़े इस प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खासे परेशान हैं।
अब कहा जा रहा है कि इस मुद्दे पर शीर्ष न्रेतत्व को अंधेरे में रखा गया।एक दिन पूर्व तक आशुतोष और कुमार विश्वास तोमर की गिरफ्तारी को लेकर पोलिस के विरुद्ध नारे लगाते फिर रहे थे लेकिन अदालत से पोलिस को रिमांड मिलने एके बाद से पार्टी के तेवरों में नरमी आई है |टीवी चैनलों पर भी आशीष खेतान सरीखे प्रवक्ता जोर शोर से अरविन्द केजरीवाल का बचाव करते हुए नजर आये|आशीष खेतान ने तो यहां तक कह दिया कि नेता की फर्जी डिग्री जांचने का उनके पास कोई विशेष उपकरण ही नहीं है |इसके अलावा सूत्रों के अनुसार अब तोमर के बचाव में अदालत जाने से भी बचा जा रहा है |नेताओं के अनुसार इस मुद्दे को “आप” के नए बने आंतरिक लोकपाल के समक्ष भेजा दिया गया है |
जहां “आप” पार्टी अपने विधायकों के खिलाफ आरोपों पर विवादों से जूझ रही है, वहीं पार्टी से टूटकर बने पृथक समूह “स्वराज अभियान” ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा की मांग करते हुए कहा है कि उन्होंने शासन करने का ‘‘नैतिक अधिकार’’ खो दिया है।
महाराष्ट्र में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण नेतृत्व वाले स्वराज अभियान के संस्थापक सदस्य मारूति भापकर ने आरोप लगाया कि आप के विधायकों और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्रियों – जितेंद्र सिंह तोमर और सोमनाथ भारती से जुड़े विवादों ने ‘‘केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप के नैतिक दिवालियेपन’ को दिखाया है।
भापकर ने मीडिया से कहा”तोमर से जुड़े घटनाक्रम के मद्देनजर केजरीवाल मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य में शासन करने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए” उन्होंने आरोप लगाया कि ‘आप’ नेतृत्व ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद अपनी पहली राष्ट्रीय परिषद बैठक में यादव और भूषण की आपत्तियों को नजरअंदाज कर दिया था।

केजरी की हवा है,सो खाता+बही खता है

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया और दो वोट इन “आप” वालों को |ओये खुल गई न इनकी पोल | एक तरफ दो प्रदेशों के विश्विद्यालय चिल्ला चिल्ला कर कानून मंत्री जीतेन्द्र सिंह तोमर की कानून की डिग्रियों को फर्जी बता रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके पूर्वज सोम नाथ भारती की पत्नी लिपिक मित्रा रो रो कर अपने पति की पांच सालों से लगातार चल रही घरेलू दरिंदगी की कथा सुना रही है |दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह ने तो भारती को समनं भी भेज दिए हैं |और दिल्ली पोलिस ने भारती के उत्तराधिकारी तोमर की भम्भीरी बना रखी है इसके बावजूद भी राज्यसभा की सीट पर टकटकी लगाये आशुतोष और अध्यक्ष की कुर्सी पर आँख गढ़ाए डॉ कुमार विशवास सड़कों पर दोषियों को बचाने के लिए नौटंकी करने से बाज नहीं आ रहे |ओये ६७ विधायकों वाली इस लंका में क्या सारे के सारे ऐसे ५२ गजी ही हैं ?

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान! ये कानून का मामला है|और कानून भी अरविन्द केजरीवाल का जहां कहा जाता है कि केजरी की हवा है,सो खाता+बही खता है

सोमनाथ भारती के बाद अब”आप”के दो विधायकों के”अहम”ने भी पोलिस स्टेशन के बाहर हंगामा कराया

[नई दिल्ली]सोमनाथ भारती के बाद अब”आप”के दो विधायकों के”अहम”ने भी पोलिस स्टेशन के बाहर हंगामा कराया
आम आदमी पार्टी[आप] के दो विधायकों के खिलाफ पोलिस ठाणे पर हंगामा+तोड़फोड़ [Rioting]करने के आरोप में ऍफ़आईआर दर्ज हुई
आप की पिछली ४९ दिन की सरकार के कानून मंत्री सोम नाथ भारती के खिलाफ भी ऐसी ही कार्यवाही हो चुकी है|नार्थ दिल्ली के बुराड़ी के पोलिस स्टेशन के बाहर शुक्रवार की रात यह हंगाम हुआ |इसमें विधायक संजीव झा[बुराड़ी]+अखिलेश त्रिपाठी [मॉडल टाउन]और ६ अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है|
प्राप्त जानकरी के अनुसार थाने में वाहन पार्किंग को लेकर संजीव झा का अहम ड्यूटी पर एक कांस्टेबिल के अहम से जा टकराया जिसके फलस्वरूप यह हंगामा हुआ|गौरतलब है के जनवरी २०१४ में डैनिश महिला विवाद में सोमनाथ भारती ने भी अपने समर्थकों के साथ थाने के बाहर हंगामा किया था उनके खिलाफ भी रंगभेद के आरोप लगे और कानूनी कार्यवाही हुई जिसके फलस्वरूप “आप” पार्टी की बेहद किरकिरी हुई|सम्भवत उसी आंच से बचने के लिए सोम नाथ को वर्तमान केबिनेट में शामिल नहीं किया गया लेकिन उस घटना से सबक लेकर अपन आचरण सुधारने के बजाय इन दो विधायकों ने भी रात को कानून अपने हाथों में लेने का प्रयास किया|हंगामा किया और पोलिस पर पथराव तक कराया|जिसमे ९ पोलिस वालों के आलावा ६ आप कार्यकर्ता के जख्मी होने के समाचार हैं
मालूम हो के सी एम पद की शपथ ग्रहण समारोह में स्वयं अरविन्द केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को घमंड नहीं करने का उपदेश दिया था लेकिन यहाँ उनके अपने विधायकों का अहम ही कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बन गया|

“आप”पार्टी ने एलजी का लिटमस टेस्ट करने के लिए मालवीयनगर को वाईफाई बनाने के लिए एम एल ऐ फंड माँगा

[नई दिल्ली]”आप”पार्टी ने एलजी का लिटमस टेस्ट करने के लिए मालवीयनगर को वाईफाई बनाने के लिए एम एल ऐ फंड माँगा “आप” पार्टी ने एक बार फिर उपराज्य्पाल का लिटमस टेस्ट करने के लिए एम एल ऐ एल ऐ डी फण्ड को मुद्दा बनाया|अबकी बार यह फंड दिल्ली में वाई फाई [WiFi] की सुविधा के लिए माँगा गया है|
“आप” पार्टी के कानों मंत्री रहे सोमनाथ भर्ती ने एक दिनाक ३ अक्टूबर के अर्धशासित [डीओ] पत्रांक के 119 [DO No 119/10/2014 ]में उपराज्यपाल नजीब जंग को लिखा है कि रोटी+कपड़ा+मकान की पॉपुलर मांग में शिक्षा+स्वास्थ्य+इंटरनेट की जरुरत भी जुड़ गई है|इसीके फलस्वरूप उनके चुनावी छेत्र “मालवीय नगर” को निशुल्क वाई फाई दे कर मॉडल कोंस्टीटूऐंसी बनाया जाना है| गौरतलब है कि इससे पूर्व कश्मीर बाढ़ पीड़ितों के लिए भी “आप” पार्टी द्वारा एम एल ऐ एल ऐ डी फण्ड माँगा गया था उस समय भी अनेकों कानून खंगाले गए थे|अब फिर वोही स्थिति उत्पन्न होने लगी है| बताते चलें कि यह डेमी ऑफिसियल[DO]लेटर दिनाक ३ अक्टूबर को लिखा गया था जिसे राजभवन में २१ अक्टूबर को प्राप्त किया गया और पत्र में आवश्यक फंड की राशि का भी उल्लेख नहीं है इस विषय में श्री सोमनाथ भारती का कहना है कि तीन तरीक को उपराज्यापाल से मुलाकात हुई थी और पत्र डिलीवर किया गया था जिसकी ओपचारिक रिसीप्ट २१ अक्टूबर को प्राप्त हुई जहाँ तक फंड की रकम की बात है तो पहले इस मांग को मूलतः स्वीकार तो किया जाये उसके पश्चात ही रकम भी तय कर ली जाएगी

“आप” ने विधायकों को भाजपा से सचेत किया और सोम नाथ भारती के मामले को जनता में जाने की घोषणा की

[नई दिल्ली] आम आदमी पार्टी[आप] ने आज दिल्ली में अपने विधायकों को भाजपा के प्रति सचेत किया और दिल्ली विधान सभा को भंग किये जाने की मांग उठाई|
विधान सभा कैंडिडेट्स+दिल्ली एम एल ऐ +कोऑर्डिनेटर्स+ओब्सेर्वेर्स की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता “आप” पार्टी के कन्वेनर अरविन्द ने की और पी ऐ सी सदस्य गोपाल राय तथा डॉ कुमार विश्वास भी उपस्थित रहे |इस बैठक में तीन प्रस्तावResolution पारित किये गए|
पहला प्रस्ताव Resolution 1:
बैठक में बताया गया के भाजपा और उसकी सहायक एस ऐ डी द्वारा “आप” पार्टी के विधायकों को तोड़ने के लिए उन्हें ललचाया[lure] जा रहा है|लेकिन सभी ने पार्टी फोरम में आकर इसकी शिकायत की है इसी के आधार पर दिल्ली विधान सभा भंग करके चुनाव कराये जाने की मांग की गई
दूसरा प्रस्ताव Resolution 2:
भाजपा द्वारा चुनावों के दौरान किया गए महंगाई +भृष्टाचार+ मुद्रा अवमूल्यन+ आदि से सम्बंधित वायदों को पूरा किया जाये
तीसरा प्रस्ताव Resolution 3:खिरकी में सेक्स+ड्रग्स रैकेट से सम्बंधित सोम नाथ भारती के मामले को जनता में ले जाया जाएगा

दिल्ली के कानून मंत्री पर महिला आयोग का कानून कड़ा हुआ

दिल्ली के कानून मंत्री सोम नाथ भारती पर महिला आयोग का कानून कड़ा होता जा रहा है कांग्रेस और भाजपा इसे मुद्दा बना कर आंदोलन चलाने की घोषणा कर रहे हैं|
आम आदमी पार्टी के कानून मंत्री भारती ने महिला आयोग के समक्ष सवयम प्रस्तुत होने के स्थान पर दो वकीलों को भेज दिया जिससे उत्तेजित होकर महिला आयोग की वकील के साथ ही गरमा गर्म बहस हो गई |
मंत्री के समर्थन में “आप” पार्टी ने बताया है कि सोम नाथ भारती कानून मंत्री के साथ ही टूरिज्म विभाग भी देखते हैं और पूर्व निर्धारित दो कार्यक्रमों में भाग लेने गए थे लेकिन इसके साथ ही उन्होंने महिला आयोग[ DCW] का सम्मान करते हुए अपने वकीलों को भी आयोग के समक्ष भेज कर “समय” की मांग की लेकिन कांग्रेस की पूर्व विधायक और वर्त्तमान मेंमहिला आयोग DCWकी चेयर पर्सन हैं उन्होंने मंत्री के वकीलों की बात सुनने के बजाये उलटे उन्हें ही आड़े हाथों ले लिया यहाँ तक आयोग नियमावली भी देने से इंकार कर दिया
गौरतलब है कि .खिड़की एक्सटेंशन में युगांडा की महिलाओं के साथ बदसुलूकी और नस्लीय टिप्पणी मामले में कानून मंत्री सोमनाथ भारती को दोबारा नोटिस भेजकर आज [शुक्रवार] को बुलाया गया था।
DCW बरखा सिंह ने कहा पाँच शिकायतकर्ताओं में से दो प्रस्तुत हुईं लेकिन सोमनाथ भारती नहीं आए. इस आधार पर फ़ैसला लिख लिया गया है | कांग्रेस की पूर्व एम् एल ऐ द्वारा चेयर्ड आयोग की इस कार्यवाही को आप पार्टी ने राजनीती से प्रेरित बताया है