Ad

Tag: SP

अखिलेश सरकार को,बदनाम करने के लिए बसपा और भाजपा में सांठगांठ :समाजवादी पार्टी

समाजवादी पार्टी ने अखिलेश सरकार को,बदनाम करने के लिए बसपा और भाजपा में सांठगांठ का आरोप लगाया
समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार को ,अपराधों को लेकर, बदनाम करने के लिए बसपा और भाजपा में सांठगांठ का आरोप लगाया|
सपा पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने दावा किया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह उनके नियंत्रण में है उसके बावजूद बसपा अध्यक्षा मायावती की बोली से भाजपा की सुश्री उमा भारती अपनी बोली मिला रही है। साध्वी उमा भारती को भी प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को जब तब चेतावनी देने का रोग लग गया है। जाने कौन से विकल्प के पत्ते वे छुपाए हुए है?
उन्होंने आकंड़े प्रस्तुत करते हुए बताया राष्ट्रीय स्तर पर अपराध के आंकड़ों में 21 राज्य उत्तर प्रदेश से आगे हैं। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के कड़े रूख के चलते कर्तव्य पालन में ढिलाई बरतनेवाले अधिकारी निलम्बित या स्थानान्तरित किए जा रहे हैं। उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि वे कहीं कोई अप्रिय घटना घटे तो स्वयं भी उस स्थल पर जाएं। तत्काल कार्यवाही करें। उन्होने स्वंय भी जनपदो में औचक निरीक्षण कर प्रशासनतंत्र को चुस्त दुरूस्त होने का संदेश दे रहे हैं। वह प्रदेश के पुलिस प्रशासन के द्वारा पूरी मुस्तैदी से अराजक तत्वो की गतिविधियों पर निगाह रखे हैं।
विडंबना है कि इसके बावजूद भी कुछ विपक्षी समाजवादी सरकार और मुख्यमंत्री जी की छवि पर अनर्गल टिप्पणियां कर रहे हैं। इसमें सबसे आगे बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती हैं जिनकी सत्ता ही कानून व्यवस्था बिगड़ने से गई। जनता उनके शासनकाल में हुई लूट और अपहरण, बलात्कार की घटनाओं से त्राहि-त्राहि करने लगी थी। बसपा की पूर्व मुख्यमंत्री ने कभी किसी पीड़ित दलित के आंसू पोंछने तो दूर उसको अपने दरवाजे की चौखट तक आने की इजाजत भी नहीं दी।समझ में नहीं आता है कि बसपा अध्यक्षा की बोली से भाजपा की सुश्री उमा भारती अपनी बांली क्यों मिला रही है।
जो लोग आज उत्तर प्रदेश की छवि को धूमिल करने का कुप्रयास कर रहे हैं वस्तुतः वे प्रदेश में बहुमत की सरकार बनानेवाले लाखों मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं। यह जनादेश का खुला उल्लंघन है।
लोकतंत्र में बहुमत की सरकार के काम में रोड़ा अटकाना पूर्णतया असंवैधानिक है। प्रधानमंत्री देश में राज्य के मुख्यमंत्रियों को भी विकास कार्यो में अपने साथ जोड़कर संघीय व्यवस्था को मजबूत बनाने की बात करते हैं और उनकी पार्टी तथा सरकार के लोग ही उससे उलट राज्य में अस्थिरता पैदा करने का अल्टीमेटम देते धूम रहे हैं।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव के सपने का आदर्श प्रदेश बनाने का अथक प्रयास कर रहे है। उनके सामने गम्भीर चुनौतियां हैं, जिनसे दृढ़संकल्प शक्ति के साथ निबटा जा रहा हैं। प्रदेष में पिछली सरकार ने एक यूनिट बिजली नहीं पैदा की। अवस्थापना सुविधाओं का बंटाधार कर दिया। उद्योग लगे नहीं, रोजगार बढ़े नही। नौजवान, किसान, अल्पसंख्यक सहित समाज के सभी वर्ग परेशान रहे। अब इन सबके कल्याण की योजनाओं को अमली जामा पहनाया जा रहा है। समाजवादी सरकार प्रदेश का कायाकल्प करने को संकल्पित है।

अखिलेश यादव ने बदायूं में दो नाबालिक लड़कियों की बलात्कार+हत्या के मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने को कहा

[लखनऊ]उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने बदायूं में दो नाबालिक लड़कियों की बलात्कार के पश्चात हत्या किये जाने को गंभीरता से लेते हुए पोलिस अधिकारीयों को कड़ी फटकार लगाईं और कोताही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए| इसके साथ ही मामले को फ़ास्ट ट्रैक में चलाने को भी कहा | उन्होंने प्रभावित परिजनों को ५-५ लाख रुपये की आर्थिक सहायता का एलान भी किया |
अखिलेश यादव ने पोलिस महानिदेशक ऐ एल बनर्जीऔर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जनपद बदायूं के थाना उसैहत+ग्राम कटरा सादातगंजमें दो नाबालिक लड़कियों के साथ हुए जघन्य अपराध की समीक्षा की|स्थानीय पोलिस के अनुसार तीन बलात्कारियों को दो पोलिस वालों[एक हेड कांस्टेबल] ने सहयोग दिया था इनमे से एक पोलिस वाला और दो हत्यारे पकडे जा चुके हैं |शेष के लिए काम्बिंग जारी है| इसी जघन्य अपराध को लेकर बसपा नेता सुश्री मायावती और “आप” पार्टी के संजय सिंह ने भी[ अलग अलग} मामले की जांच सी बी आई से कराने की मांग उठाई है|

मेरठ ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी का स्वागत एक विजेता की भांति किया

[मेरठ]१६वी लोकसभा के लिए हुए चुनावों में प्रदेश में भाजपा के रिकार्ड प्रदर्शन के बाद मंगलवार को अपने गृह प्रदेश मेरठ पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी का स्वागत एक विजेता की भांति किया गया |
उत्साहित कार्यकर्ताओं ने डॉ वाजपई को फूल मालाओं से लाद दिया।
L K Vajpai16 मई की मतगणना के बाद प्रदेश अध्यक्ष और मेरठ शहर से विधायक डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी का कहीं न कहीं कद भी बढ़ता नजर आ रहा है।
केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की मीटिंग के बाद मंगलवार को डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी मेरठ पहुंचे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कई स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया। मेरठ के मोहनपुरी स्थित आवास पर प्रेस वार्ता में डा. बाजपेयी ने अपने नेता नरेंद्र मोदी की शैली में कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों की जीत में कार्यकर्ताओं की मेहनत का अहम योगदान है।उन्होंने इस इस करंट को विधानसभा चुनावों तक बरकरार रखने को भी कहा | प्रदेश अध्यक्ष ने सत्ता रुड दल सपा पर आक्रमण करते हुए कहा के सपा ने 26 माह पुराना जनादेश पूरी तरह खो दिया है । सपा एवं कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि जब ये पार्टियां एक अदद कार्यकर्ता तक नहीं जिता सकीं, तो वह जनसेवा क्या कर करेंगी। प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया कि वेस्ट यूपी भी सबकारा =सपा+बसपा+ रालोद +कांग्रेस से मुक्ति पा चुका है |उन्होंने आश्वासन दिया के विकास के मुद्दों के लिए सांसदों के साथ-साथ वह स्वयं भी केन्द्र सरकार से अपील करते रहेंगे। डॉ वाजपई ने हाईकोर्ट बेंच+एअरपोर्ट + इंफ्रास्ट्रक्चर पर केन्द्र सरकार से पूरी पैरवी करने का आश्वासन भी दिया
उन्होंने चौधरी अजित सिंह की पार्टी रालोद को सर्वाधिक अविश्वसनीय पार्टी एवं सुश्री मायावती की बसपा को ‘शून्य’ पार्टी बताया।
..

मेरठ में कल का साम्प्रदाइक दंगा पूर्व सुनियोजित था: प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी

[मेरठ] में कल हुआ साम्प्रदाइक दंगा सुनियोजित ढंग से कराया गया था |यह स्वीकारोक्ति आज प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी द्वारा की गई|

Riot Effected Area Tensed But Under Control

Riot Effected Area Tensed But Under Control

हिंसा प्रभावित शहरी क्षेत्रों का मुआयना करने के बाद प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी ने यह स्वीकार किया कि मेरठ का यह दंगा पूर्व सुनियोजित था|
प्रमुख सचिव गृह अनिल कुमार गुप्ता+डीजीपी एएल बनर्जी+आइजी आलोक शर्मा+कमिश्नर मनजीत सिंह ने जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की। इसमें भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल+विधायक रवींद्र भड़ाना+ सत्यप्रकाश अग्रवाल + महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने आरोप लगाया किदंगा एक साजिश के तहत कराया गया जबकि मंत्री शाहिद मंजूर ने इसका विरोध किया और दावा किया कि करीब तीन घंटे में पुलिस ने घटना को फैलने से रोक लिया।
अधिकारीयों ने सर्राफा +बजाजा+तीरगरान,का दौरा किया और हिंसा में घायल हुए लोगों को देखने के लिए सुशीला जसवंत राय + ग्रीन वैली अस्पताल+मेडिकल कॉलेज भी गए। मेडिकल कॉलेज में एक सर्राफ के एकमात्र पुत्र शुभम रस्तोगी की हालत गंभीर बनी है। शुभम के सर में गोली लगी है
प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी ने संयुक्त रूप से आश्वासन दिया कि २ साल पहले हटाई गई पोलिस पिकेट व्यवस्था को पूरे जिले में दोबारा लागू किया जाएगा। वारदात स्थल पर भी दो स्थाई पुलिस पिकेट लगाई जाएगी। घटना और स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही की जांच का जिम्मा डीएम को सौंपा गया है। घायलों का इलाज मुफ्त में कराये जाने का एलान किया गया लोगों को मुआवजा दिए जाने का भी भरोसा जताया गया
मेरठ में चल रहा उत्तर भारत का ऐतिहासिक नौचंदी मेला कल की घटना के मद्देनजर एहतियातन समाप्त कर दिया गया है।

यूं पी में सपा और बसपा में फिर से रिश्ता युद्ध शुरू हो गया है

यूं पी में सत्तारूढ़ सपा और विपक्षी बसपा में फिर से रिश्ता युद्ध शुरू हो गया है |आये दिन एक दूसरे पर नए रिश्तों के बम फोड़े जा रहे हैं |आज मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व मुख्य मंत्री सुश्री मायावती को फुआ की संज्ञा दे डाली |इससे पूर्व मायावती ने अखिलेश यादव को ललुआ कहा था भतीजे को इस नाम से सम्बोधित किया जाता है|गौरतलब है कि अपनी एक चुनावी सभा में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने प्रधान मंत्री की राह में रोड़ा बनी मायावती पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि मायावती को बहन कहें?श्रीमती कहें?भाभी जी कहें?क्या कहें इस पर मायावती ने मुलायम सिंह को पागल खाने में भेजने की सलाह दे डाली थी|मायावती यहीं ही नहीं रुकी उन्होंने योग गुरु बाबा राम देव को यादव बता कर सपा पार्टी से नजदीकी साबित करने का प्रयास भी किया | उसके पश्चात अखिलेश यादव ने मायावती को सम्मान देते हुए मायावती को पिता की बहन बुआ कहा तो मायावती ने पलट वार करते हुए युवा मुख्य मंत्री को ललुआ कह डाला| इसीके जवाब में अखिलेश यादव ने एक चुनावी सभा में कहा कि मायावती ने ललुआ कहा तो अब उन्हें फुआ कहेंगे |

बयानों के माया जाल में फंसा कर मोदी नामक चिड़िया वोटों के खेतों को चुग कर फुर्र हो जाएगी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सपाई चीयर लीडर

वोह मारा पापड वाले को !ओये झल्लेया देखा हसाडे नेता जी माननीय मुलायम सिंह यादव जी का दावँ ओये हो गए भाजपाई चारों खाने चित |माननीय “नेता” जी ने नरेंद्र मोदी की हवा निकालते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को तो उनके अपनी पार्टी के लोग ही प्रधान मंत्री नहीं बनने देंगे| नेता जी की इस बात को भाजपाई नेता सत्य करते जा रहे है |उत्तर प्रदेश में डॉ मुरली मनोहर जोशी ने मोदी की हवा[ Waive]देखने से इंकार कर दिया है| वयोवृद्ध लाल कृष्ण आडवाणी गांधी नगर में कहते फिर रहे हैं कि मोदी की नहीं ये तो भाजपा की लहर है|अब तो मानता है न कि अपने ही चिरागों से भाजपा के घर को आग अब लगी और तब लगी

झल्ला

ओ मेरे भोले पहलवान जी ये नरेंद्र मोदी के माया जाल से कब बाहर निकलोगे?इन्ही ब्यानो के फेर में पड़े रहोगे तो मोदी नामक चिड़िया वोटों के खेतों को चुग कर फुर्र हो जाएगी

सपा बलात्कारियों को फांसी नहीं देगी”आप”समलैंगिकों को गले लगाएगी :रामा दुहाई अरे रामा दुहाई

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

चिंतित सीनियर सपाई

ओये झल्लेया ये हसाडे पहलवान “नेता” जी को क्या हो गया! बुढ़ापे में आत्म घाती दावँ खेलने लग गए हैं |मुरादाबाद की चुनावी सभा में माननीय मुलायम सिंह जी यादव जी ने खुले आम एलान कर दिया कि लड़कों बलात्कार करने की गलती कर जाते हैं ऐसे में उन्हें फांसी पर लटकाना अनुचित है अगर हसाड़ी सरकार बणी तोहम इस कानून को बदल डालेंगे |

झल्ला

अरे मेरे भोले पहलवान जी ये सारा वोट बैंक का खेल हैं आप के इन्हीं पहलवान “नेता”जी ने ताल ठोक कर कहा है कि वोह किसी पद के लिए नही वरन मुस्लिम हित के लिए काम करेंगे ऐसे में इनका अगला दावँ समझा जा सकता है| वैसे इस सियासी हमाम में ओनली आप जी के नेता जी ही नही हैं ,आम आदमी पार्टी[आप] ने भी मुंबई से समलैंगिक रिश्तों की हिमायत करनी शुरू कर दी है|

उत्तर प्रदेश का रविवार सपा+भजपा+”आप” की पोलिटिकल रैलियों के नाम रहा

उत्तर प्रदेश में रविवार राजनीतिक रैलियों के नाम रहा.[१] इलाहाबाद में समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव ने एक रैली को संबोधित किया तो[२] लखनऊ[रमाबाई मैदान] में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने रैली की.[३] आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने रोड शो कव दौरान कानपुर में भीड़ को सम्बोधित किया |

"

कहा जाता है कि दिल्ली के तख्त के लिए यूं पी पर कब्ज़ा करना जरूरी है |यहाँ लोक सभा की ८० सीटें हैं इसीलिए दोनों प्रमुख दलों के साथ ही १०० सीटों का लक्ष्य लेकर उतरे “आप” पार्टी ने भी अपनी पूरी ताकत यहाँ झोक दी है| मोदी ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी में दो खेमे हो गए हैं। एक का नाम है समाज वादी पार्टी और दूसरे का सुखवादी पार्टी। सपा के नेता मौज मस्ती में डूबे हुए हैं।मंत्री की भैंस गुम होने का गम ज्यादा रहता है| आज राम मनोहर लोहिया की आत्मा इन चीजों को देख कर रो रही होगी।
.लखनऊ में नरेंद्र मोदी ने विजय शंखनाद महारैली की शुरुआत करते हुए बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे छात्रों को शुभ कामनाएं दी ,मेडिकल में हड़ताल पर चिंता व्यक्त की उसके पश्चात प्रदेश के किसानों की दुर्दशा के लिए प्रदेश की सपा सरकार को घेरा | कानून व्यवस्था पर प्रदेश सरकार को अड़े हाथों लेते हुए मोदी ने कहा कि सपा के एक साल के राज में १५० दंगे हो चुके हैं |जबकि गुजरात में दस सालों में एक भी दंगा नहीं हुआ |देश में क्राइम का जो रेट है उसका ४५% उत्तर प्रदेश में हैं| यहाँ की पर केपिटा इनकम से तीन गुना गुजरात में है|
Narendra Modi रोड शो करते हुए कानपुर पहुँचे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोग कहते हैं कि मोदी की हवा है, मुझे वह हवा कहीं नहीं दिखी.
केजरीवाल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “पैसे दे देकर ओपिनियन पोल कराए जा रहे हैं. हवा सिर्फ़ टीवी चैनलों में हैं और कहीं नहीं हैं. हवा ज़रूर है, लेकिन मोदी की हवा नहीं हैं, गुस्से की हवा है. बदलाव की हवा है. लोग बदलाव चाहते हैं.

शेखुल हिंद मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के महंगे विज्ञापन दिए लेकिन मीडिया ने पत्थर को लेकर किये कराये पर पानी फेर दिया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

अपमानित सपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया तुम्हारा ये मीडिया भी ओड़ने या बिछाने के लायक नहीं रहा|देख तो हसाडे सोणे अखिलेश यादव की सरकार ने सहारनपुर में शेखुल हिंद मौलाना महमूद हसन मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के लिए अखबारों में पूरे पेज के महंगे महंगे विज्ञापन छपवाए उनमे आजम खान साहब का भी नाम लिखा और यहीं नहीं फिर उन्हें दूसरे पेज पर रिपीट भी कराया उसके बावजूद इस महत्वपूर्ण मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के पत्थर पर ही हसाडे किये कराये पर पानी फेर दिया |इन्हें और कुछ नहीं मिला तो शिलान्यास के पत्थर पर लिखे नाम को लेकर ही बैठ गए |भाई आजम खान साहब का नाम हर जगह थोड़े ही लिखा जा सकता है |हसाडे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और नेता जी माननीय मुलायम सिंह यादव के साथ एक स्थानीय का नाम भी लिख दिया गया |मीडिया ने इसे ही मुद्दा बना दिया

झल्ला

ओ हो ये तो वोही गाल हो गई कि नमाज बख्शवाने गए तो रोजे गले पड़ गए खैर कोई बात नहीं दोनों ही सबाब के काम हैं लेकिन आप ये खातिर जमीत रखो कि ओनली सरकारी विज्ञापनो के आधार पर महान बनने वालों को पहली हवा का हल्का झौंका उड़ा लेजाता हैअर्थार्त न तो खुदा मिलता है और ना ही विसाले सनम

आर्थिक आधारित आरक्षण के सुझाव को बेशक रद्दी की टोकरी नसीब हुई मगर इसकी जड़ों की तलाश शुरू हो गई है

जाति आधारित आरक्षण के स्थान पर आर्थिक आधार बनाने के लिए कांग्रेस के महा सचिव जनार्दन द्विवेदी के सुझाव को पार्टी के चुनावी मेनिफेस्टो में शामिल करने के बजाय कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने उसे रद्दी की टोकरी में डाल दिया है लेकिन इस मुद्दे को लेकर आरक्षण के बल पर राजनीती करने वालों ने इस रिजेक्टेड सुझाव की संसद के बाहर और भीतर आलोचना करनी शुरू कर दी है |एक पत्रकारों का धड़ा इस सुझाव पर भाजपा के पी एम् प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को घेरने में लग गया है | यह भी कहा जा रहा है कि चुनावों के मध्य नजर इस मुद्दे को उठाया जा रहा है |
अब ऊपरी तौर से दिख रहा है कि सूत या कपास के बिना ही लट्ठम लठ चल रहा है मगर इस सुझाव की जड़ों की खुदाई तो शुरू हो ही गई है|
चुनावो से ठीक पहले यह मुद्दा उछालना किसी भी तरह से किसी की भी निजी राय नहीं हो सकती और जनार्दन द्विवेदी सरीखे भरोसे मंद +गम्भीर और वरिष्ठ नेता से मजाक की भी उम्मीद नहीं की जा सकती तब ऐसा क्या कारण है कि मुद्दे को उछाला गया |जिस प्रकार से श्री मति सोनिए गांधी ने आगे आकर सामाजिक न्याय के नाम पर आरक्षण की वकालत करते हुए इस दिशा में और अधिक काम का आश्वासन दिया है उससे लगता है कि अपने पुराने और अब दूर छिटक चुके वोट बैंक [आरक्षण के लाभार्थियों] को बसपा+ सपा से काट कर कांग्रेस की तरफ मोड़ना एक कारण हो सकता है इसके अलावा इस मुद्दे पर भाजपा को घेरने की कवायद भी दिखाई दे रही है जिस तरह से आर्थिक आधार पर आरक्षण के विषय में भाजपा से राय पूछी जा रही है उससे यह भी दिखता है कि चुनावों के मध्यनजर भाजपा से आर्थिक आधार पर आरक्षण पर राय लेकर भाजपा से आरक्षण के लाभार्थी जातियों के वोट काटे जा सके
अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी ने अपने कांग्रेस महासचिव के इस सुझाव को सिरे से खारिज कर दिया है।अपने सबसे करीबी माने जाने वाले नेता की दलीलों को खारिज करते हुए सोनिया ने अनुसूचित जाति+ जनजाति + पिछड़े वर्गो को आरक्षण का श्रेय कांग्रेस को देते हुए इसे आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई।
संप्रग सरकार को बाहर से समर्थन दे रही सपा के रामगोपाल यादव+बसपा प्रमुख मायावती ने संसद के भीतर इसे लेकर हंगामा किया |प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने इसके समय को लेकर सवाल खड़ा कर दिया।
राज्यसभा में बसपा ने कांग्रेस से स्थिति साफ करने की मांग की और सपा ने केंद्र सरकार पर सामाजिक न्याय से भागने का आरोप लगा दिया।
कांग्रेस के भीतर पीएल पुनिया +अजीत जोगी जैसे दलित और पिछड़े नेताओं ने जनार्दन द्विवेदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
इस सबसे बचने के लिए सोनिया गांधी ने अपने बयान में साफ कर दिया कि कांग्रेस शुरू से अनुसूचित जातियों+ जनजातियों + पिछड़े वर्गो के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध रही है और आगे भी रहेगी।
श्रीमती सोनियागांधी ने सांत्वना देते हुए बताया कि कांग्रेस ने ही 1950 के दशक में अनुसूचित जातियों +जनजातियों को सरकारी नौकरियों व शिक्षा संस्थाओं के साथ-साथ संसद और विधानसभाओं में आरक्षण सुनिश्चित कराया था।
पिछड़े वर्गो के लिए आरक्षण भले ही वीपी सिंह की सरकार ने लागू किया हो मगर श्रीमती सोनिया गांधी ने इसका श्रेय भी कांग्रेस को ही दिया। उनके अनुसार अनुसूचित जाति+ जनजाति + पिछड़े वर्गो के लिए आरक्षण की प्रणाली पर कांग्रेस के रुख में कोई शक नहीं है।
उन्होंने निजी क्षेत्र में अनुसूचित जाति और जनजाति की भागीदारी बढ़ाने के लिए संप्रग सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी। उन्होंने याद दिलाया कि संप्रग सरकार ने इन वर्गो के छात्रों के लिए विशेष छात्रवृति की शुरुआत की थी, जिसका लाभ हर महीने एक करोड़ से अधिक छात्र उठा रहे हैं। एक कदम आगे बढ़ते हुए सोनिया ने अनुसूचित जाति और जनजाति का विकास सुनिश्चित करने के लिए अलग से बजट आवंटित करने के प्रति भी प्रतिबद्धता जताई है ।