Ad

Tag: spicejet

Indigo Airlines Penalized For 58449 Delayed Flights+113 Baggage During 2014

[New Delhi]Ministry of Civil Aviation Has Booked 9.7% Growth In Domestic AIR Passengers During 2014.
Profit making Indigo airlines Penalized For 58449 Delayed Flights.
Compensation of INR 298.67 lakhs Was Also Burdened For Irregularities Of Air Lines.
Passengers carried by 7 domestic airlines during Jan-Dec 2014 were 673.83 lakhs as against 614.26 lakhs during the corresponding period of the previous year.
The domestic passengers carried by Air India were 124.25 lakhs while the private carriers carried 549.58 passengers.
The market share of National Carrier Air India remained at 18.4% while for the private airlines it was 81.6%.
Total Complaints received were 1322 out of which 105 remained unsettled
Total complaints of Profit making air line Indigo Were ==241 as under
[a]Baggage ==============113
[b]customer service=========83
[c]staff behavior============04
During this Period Boarding To 2321 Passengers Was Denied+21949 flights were canceled and 164957 flights were delayed beyond two hours For which Compensation Of INR 298.67 lakhs Was Burdened
The detailed analysis of data is as under
name of airline ========denied boarding=========cancelllations======delayed beyond 2 hours
air india========================929=========9543=============93093
jet airways+jetlite=================1392=========8828===========7829
Indigo======================================================58449
spicejet=====================================3290=============2286
goair========================================================1094
air asia========================================288============1663
air costa=======================================================493

ATF+LPG Rates Are Slashed And Shares Of Even Beleaguered Air lines Are On Hike

[New Delhi]ATF+LPG Rates Are Slashed And Shares Of Even Beleaguered Air lines Are On Hike
ATF+LPG Rates Are Slashed Which Has Hiked The Shares Of Air lines Like Jet Airways And beleaguered Spicejet
Jet Fuel rates are Slashed Today by a steep 12.5 %, the sixth straight reduction in prices since August, as international oil prices slumped to five-year low levels.
The price of aviation turbine fuel (ATF), or jet fuel, at Delhi was cut by Rs 7,520.52 per kilolitre, or 12.5 %, to Rs 52,422.92 per kl, oil companies announced today.
Share Price Of Jet Airways Touched 422.95 Raising To 10.00% at 3.41 pm ist
Whereas beleaguered Spice jet Showed Green Arrow at Rs 18.05 ie 4.95% at 3.50 pm IST
Non Subsidized -Kitchen Gas LPG Price is cut Rs 43.50 per cylinder of 14.2 kg
International Oil Rates Slumped To Their Lowest Since 2009 Now This Cylinder Would Reach To kitchen at Rs 708.50

किंगफिशर+स्पाइसजेट+इंडिगो+आदि से पहले अरबों रुपयों का कर्जा वसूलों फिर हेलीकाप्टर युग की बात करो

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

सिविल एविएशन चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये प्राइवेट एयर लाइन्स वालों को कौन सा रोग लग गया है|ओये देश में ग्रोथ ने अब पिछले दो सालों से रफ़्तार पकड़ ली है मगर अधिकाँश निजी एयर लाइन्स अपना ग्राफ निरंतर नीचे धकेलती जा रही हैं कुछ कंपनियां तो स्ट्रगल करने के बजाय बाजार से भागने की जुगत लढा रही हैं|ओये हसाडे सोणे सिविल एविएशन मंत्री श्री पी अशोक गजपति राजू ने राज्यों के एविएशन मंत्रियों की मीटिंग में हेलीकाप्टर युग को चलाने का सुझाव दे दिया है अब देखना छत छत पर हेलीकाप्टर दिखाई देंगे

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजाण जी किंगफिशर+स्पाइसजेट+इंडिगो+आदि से पहले अरबों रुपयों का कर्जा वसूलों फिर हेलीकाप्टर युग की बात करो |झल्लेविचारानुसार किसी भी नई योजना में टांग फसाने से पहले किंग फिशर+स्पाइस जेट+इंडिगो+आदि आदि से अरबों रुपयों का कर्जा वसूलों और देश की आर्थिक स्थिति सुधारो

इससे पहले कथित बजट एयरलाइन्स विजय माल्या की राह पकड़ें इनसे सरकारी कर्जा वसूल ही लो जी

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

बजट एयरलाइन का चीयर लीडर

ओये झल्लेया १०० दिनों में ही अच्छे दिन आ गए |अब तो करले हवाई सफर का अपना सपना पूरा |ओये देख एक के बाद एक एयर लाइन अपने किराये गिराती जा रही है |एयर इंडिआ की १००/= वाली वेब साइट बेशक क्रैश हो गई मगर स्पाइस जेट ने ४९९/= में टिकट बेचने शुरू किये तो एक दम एक लाख टिकट बिक गए |भारी भरकम जेट एयरवेज ने ५०० रुपयों में हवाई सैर कराने की घोषणा कर दी है | और तो और नखरे वाली इंडिगो भी अब ९९९/= में आसमान में लेजाने की बात करने लग गई है|ओये हसाडे देखा देखी दुबई की अमीरात और एयर एशिआ आदि आदि भी किराये कम करने लग गई हैं

झल्ला

चलो अच्छा हैइस बहाने मिस गवर्नेंस का दाग तो हल्का हो जाएगा |झल्लेविचारनुसार इससे पहले ये सभी कंपनियां 4000 करोड़ दबाने वाले किंग फिशर एयर लाइन वाले विजय माल्या की राह पकड़ें इन बजट एयर लाइन्स से सरकारी+बैंकों का करोडो का लोन+बेडलोन +कर्जा वसूल लो जी

एयर इंडिया और जेट एयरवेज की यूक्रेन और स्पाइस जेट की काबुल के लिए उड़ाने फ़िलहाल स्थगित

भारतीय वायुयानों को यूक्रेन और काबुल के लिए उड़ान नहीं भरने के डायरेक्टिव जारी किये गए हैं
नागरिक उड्डयन के महा निदेशक[ DGCA ] द्वारा आज भारतीय कर्रिएर्स [Indian carriers ]एयर इंडिया + जेट एयरवेज को ईस्टर्न यूक्रेन[ war-torn eastern Ukraine ] के डिस्टर्बड वायु मार्ग में उड़ान नहीं भरने को कहा कहा गया है|मलेशियन विमान ऍफ़ १७ को मार गिराये जाने के अलोक में यह आदेश जारी किया गया है|इसमें २९८ यात्री मारे जाने के समाचार हैं|इसके अलावा बजट कर्रिएर स्पाइस जेट ने भी काबुल के लिए अपनी उड़ानों को अस्थाई रूप से स्थगित करने की घोषणा की है|बीते दिनों इसी एयर लाइन्स की एक फ्लाइट पर काबुल एयरपोर्ट पर अटैक किया गया थापी टी आई के अनुसार स्पाइस जेट एक मात्र डोमेस्टिक एयर लाइन्स है जो काबुल के लिए उड़ान भरती है
(PTI)

इंडिगो+स्पाइस जेट+गो एयर में हड़कम्प:टिकेट्स75 %तक सस्ते:क्या वाकई ये बजट एयर लाइन्स हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

चिंतित हवाई यात्री

ओये झल्लेया ये एयर लाइन्स वालों को कौन सी भसूड़ी पड़ गई|गो एयर की रीस में इंडिगो+स्पाइस जेट जैसी बजट एयर लाइन्स ने भी अपने टिकेट्स ७५ % तक सस्ते कर दिए हैं | लेकिन यारा स्पाइस जेट ने एक अप्रैल शुरू होने वाली यात्रा में यह रियायत देने की घोषणा की है ओये अगर ये अप्रैल फूल नहीं हुआ तो यात्रा में स्वाद आ जायेगा

झल्ला

भापा जी इस छूट से एक बात तो साबित होती है कि ये एयर लाइन्स अभी तक सस्ती या बजट एयर लाइन्स होने का ढोल पीट रही थी मगर वास्तव में सबसे महंगी एयर लाइन्स साबित हो रही हैं झल्लेविचारानुसार बेशक टाटा की एयर एशिया के आने की धमक से इंडिगो +स्पाइस जेट+गो एयर में भी हड़कम्प मच गया हैलेकिन इसके साथ ही एक अप्रैल से छूट देने के पीछे एक सन्देश दिया जा रहा है कि देश में एयर ट्रैवेलर्स के साथ राष्ट्रीय नियामक को भी अप्रैल फूल बनाने में ये लोग कितने सक्षम हैं|

मौका है !रुपये में गिरावट का फायदा उठाओ,महंगी हो रही हजयात्रा के लिए सब्सिडी बढाओ और चुनावी वैतरणी पार कर लो


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक दुखी आम नागरिक

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है ?ओये भारतीय रुपये में आई गिरावट का असर दिखने लग गया है |जेट एयरवेज और स्पाईस जेट जैसी हवाई कंपनियों में हवाई यात्रा का किराया बढाने की प्रतियोगिता शुरू हो गई हैइसके अलावा |हज यात्रा का खर्च १५ हज़ार से भी ज्यादा बढ़ गया है। कई श्र्धालू मुसलमानों को पवित्र हज यात्रा तक टालने को बाध्य होना पड़ रहा है|
केंद्रीय हज समिति द्वारा घोषित की गई लिस्ट में शामिल होने के बावजूद लोग अपना नाम वापिस ले रहे हैं|

झल्ला

वाकई रुपये में आई गिरावट का असर चहुँ और पड़ना स्वाभाविक ही है|एयर लाइन्स का तो राम जाने लेकिन हुकुमरानों को सबाब [पुण्य] कमाने का मौका जरूर मिल जाएगा| क्या कहा कैसे अरे भाई इस साल सवा लाख से ज्यादा भारतीय मुसलमानों ने हज यात्रा करने की नियत की है और सर्व विदित है कि ज्यादातर भारतीय केंद्रीय हज समिति के जरिए हज की यात्रा करते हैं,
, एयर इंडिया ने हज यात्रियों से पिछले साल के 20,000 रुपये के मुकाबिले 28,000 रुपए किराया वसूलने की ठानी हैं |एयर इंडिया तो वैसे ही सरकारी इमदाद पर टिकी है हज यात्रियों के लिए किराया कम करने से एयर इंडिया को थोड़ी और इमदाद मिल ही जायेगी| इस यौजना को लोक लुभावन बता कर रुपये को थोड़ा और नीचे धकेल जा सकता है मगर वित्त मंत्री ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबिले भारतीय रुपये में ७२/= तक की गिरावट की भविष्य वाणी पहले ही की हुई है सो ऐसे में हज की जियारत पर जाने वाले सवा लाख धार्मिक लोगों की मदद के लिए महज आठ हज़ार प्रति की सब्सिडी देकर चुनावी वैतरणी को पार जरूर किया जा सकता है|क्यों ठीक है ना ठीक ???

बजट और विदेशी एयर लाइन्स सहित ७ एयर लाइन्स से भारतीय विमानपत्तन को २१११.४३ करोड़ रूपये की वसूली लंबित है

देश में कार्यरत ७ एयर लाइन्स ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को २१११.४३ करोड़ रूपये का कर्ज़ चुकाना है अब इन डिफाल्टर कंपनियों को विलंबित भुगतान के लिए ब्याज का भी भुगतान करना होगा|इसमें एयर इंडियन समूह १५३९.७५ के कर्ज़ से पहले नंबर पर है | विभिन्न विदेशी एयर लाइन्स से १९३.४९ करोड़ रुपये वसूले जाने हैं|इसके अलावा इंडिगो+स्पाईस जेट+जेट एयर लाइन्स जैसी बजट एयर लाइन्स पर भी क्रमश २.८९+८०.१७+१००.१६+देन दारी है| ये आंकड़े नियत्रक एवं महालेखापरीक्षक की लेखापरीक्षा के मद्देनजर है|नागर विमानन राज्य मंत्री श्री के.सी.वेणुगोपाल ने आज लोकसभा में 31.03.2013 को देय राशियों का कंपनीवार ब्यौरा निम्न बताया है :
——————————-(करोड़ रुपये में)
क्रम सं.—–एयरलाइंस का नाम————–देय राशि*
[१]————-एअर इंडिया समूह—————1539.75
[२]————-विभिन्न विदेशी एयरलाइनें——-193.49
[३]————-किंगफिशर एयरलाइंस————186.26
[४]————-जेट एयरलाइंस समूह————-100.16
[५]————-स्पाइसजेट————————80.17
[६]————-गो एयरलाइंस———————8.71
[७]————-इंटरग्लो एविएशन (एंडिगो)——–2.89
राज्य मंत्री ने यह स्वीकार किया कि उपरोक्त विमानन कंपनियां किसी कारण से देय राशियों का भुगतान करने में विफल रही हैं।
लोकसभा में नागर विमानन राज्य मंत्री ने लोक सभा के माध्यम से राष्ट्र को भरोसा दिलाया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण नियमित मॉनीटरिंग द्वारा देय राशियों की वसूली के लिए पर्याप्त प्रयास कर रहा है। इस दिशा में निम्न कदम उठाये गए हैं:
[१] भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ऋण नीति के अनुसार डिफाल्टर कंपनियों को विलंबित भुगतान के लिए ब्याज का भुगतान करना होगा
[२]चूककर्ता एयरलाइनों को ” कैश एंड कैरी” आधार पर रखा जाएगा
[३]यातायात देय राशियों के संबंध में 12%की दर से ब्याज वसूला जाएगा
[४] गैर यातायात देय राशियों पर ब्याज करार की शर्तों एवं निबंधनों के अनुसार वसूला जाएगा जो 18 % या 12 %हो सकता है

भारतीय रुपये के बाद अब शेयर्स का रुख भी नीचे हुआ :निजी एयर लाइन्स के शेयर्स भी उड़ान नही भर पाए

भारतीय रुपये के बाद अब शेयर बाज़ार के ग्राफ का तीर भी नीचे जाने लगा है|रुपये की चमक अमेरिकन डालर के मुकाबिले ४० पैसे तक फीकी पड़ने के साथ निजी एयर लाइन्स के शेयर्स भी उड़ान नहीं भर सके| आज सुबह की शुरुआती दौर में भारतीय रूपया ५९ .६७ पर दिखाई दिया|इससे बेशक अमेरिका में पेट्रोल डीजल के भावों में राहत देखी गई तो भारत में अनेकों छेत्रों में इसके विपरीत प्रभाव दिखाई देंगे|
जेट एयर वेज़ के बी एस ई शेयर्स ४५९.८० के पूर्व क्लोजर के मुकाबिले आज सुबह ४५९.५० पर खुले और ४५०.३५ तक जा गिरे|एन एस ई में भी ०.५३%की गिरावट देखी गई|
स्पाइस जेट ने पिछले ३० दिनों में एन एस ई में कोई ट्रेडिंग नही की है |बी एस ई में २७.९० के पुराने क्लोजर के मुकाबिले २७.८५ पर खुले शेयर्स २६.९५ पर देखा गया|

J

निजी एयर लाइन्स से बकाये की वसूली करने के बजाय दायें बाएं से टैक्स लगा कर वसूली ही सरल उपाय है


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक पीड़ित टैक्स पेयर

ओये झल्लेया हसाडे सोणे मुल्क में हम जैसे सच्चे और इमानदार टैक्स का भुगतान करने वालों के साथ ये कैसा मखौल हो रहा है?ओये एक तरह सरकार घाटे का रोना रोती रहती है और टैक्स बडा कर हमारे मूल्यवान आंसूओं को निकालती रहती है|दूसरी तरफ निरंतर फायदा दिखा रहे इंडिगो एयर लाइन्स जैसी प्राईवेट कंपनियों से भी वसूली को टाला जाता है|ओये अब तो एयर पोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया [ऐ ऐ आई]की लेनदारी बढ कर ५०० करोड़ से भी ज्यादा हो गई है|नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री के सी वेणुगोपाल ने पिछले वितीय वर्ष में संसद में बयाँ देकर अपना पल्ला झाड लिया | मंत्री जी के कमल मुख से निकली वाणी के अनुसार लगातार प्रॉफिट का ड्रम बजा रही [१] [आई जी ऐ.लिमिटेड]इंडिगो को ९.२६ करोड़ देने हैं| इसके अलावा [२] यूं पी ऐ के एक घटक के कब्जे में दूसरी फायदे वाली स्पाईस जेट पर ५८.७७ करोड़ का हिसाब बनता है|[३]जेट एयर वेज़ पर ८२.१७ करोड़ रुपयों का कर्जा है| [४]इसकी ही एक इकाई के रूप में जानी जाती जेट लाइट पर २७.६२ करोड़ है| [५]गो एयर को ८.५५ करोड़ देने हैं तो[६] किंग फिशर एयर लाइन्स पर २९५.५० करोड़ हो चुके हैं| ओये यहाँ तक ही बस नहीं है ४४.८३ करोड़ रुपये दबा कर कई कम्पनियाँ ग्राउंड से भी अंडर ग्राउंड हो चुकी हैं| इस मोटी रकम को बट्टे खाते में डालने की तैय्यारी चल रहे होगी तभी अभी तक इसकी वसूली के लिए कोई आर सी जारी नहीं की जा सकी है| यहाँ तक के कर्जे वाली इंडिगो एयरलाइन्स को ११ एयर यात्री विमान खरीदने को हरी झंडी दे गई है तो किंग फिशर के कब्जे वाले विमानों को रिलीज करने के लिए उनका पंजीकरण समाप्त किया जा रहा है| जख्मो पर नमक छिड़कने के लिए प्रो. आर एच ढोलकिया की रिपोर्ट को आधार बना कर इतनी ही रकम के लिए एजेंटों के माध्यम से यात्रियों पर सर्विस टैक्स लगाये जाने की तैय्यारी हो रही है|

झल्ला

ट्राफिक और नॉन ट्राफिक की मद में ये लेनदारी तो वाकई अपना कद बड़ा रही है|मंत्री जी के अनुसार दिसंबर २०१२ तक ये लेनदारी ५२६ करोड़ थी अब इस तिमाही में हुए इजाफे के लिए अगले संसद सत्र तक इंतज़ार करना पडेगा| इस मामले में तो यही कहना पडेगा के वड्डे लोग वड्डी गलां जी |हमें तो टैक्स भरना ही है|टिकट महंगा खरीदना ही है|सर्विस चार्ज देना ही पडेगा|

,
,