Ad

Tag: sports minister jitender singh

भारत और इंग्लैण्ड ने ओलंपिक खेलों में कुश्ती को फिर से एक मुख्य खेल के रूप में लाए जाने के मुद्दे पर चर्चा की

भारत में पोलैंड के राजदूत श्री पियोट्र क्लोडकोवस्की ने आज यहां युवा कार्य और खेल के केन्द्रीय मंत्री श्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की । आधे घंटे तक चलने वाली इस मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों ने युवा कार्य और खेल के क्षेत्र में द्विपक्षीय हितों के मुद्दे पर चर्चा की । दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को याद करते हुए दोनों पक्षों ने युवा कार्य और खेल के क्षेत्र में सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर करने की संभावना का लाभ उठाने के बारे में सहमति व्यक्त की, ताकि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और भी अधिक मजबूत किया जा सके । दोनों पक्षों ने ओलंपिक खेलों में कुश्ती को फिर से एक मुख्य खेल के रूप में लाए जाने के मुद्दे पर भी चर्चा की । श्री जितेंद्र सिंह ने पोलैंड के पक्ष को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ (आईओसी) के अध्यक्ष के साथ स्विटजरलैंड के लुसाने में की गई बातचीत के बारे में जानकारी दी और कुश्ती की जल्द ही ओलंपिक खेलों में वापसी के बारे में आशा व्यक्त की ।

बीसीसीआई [ BCCI ] अध्यक्ष एन श्रीनिवासन[NShrinivasan] नाम का जहाज क्या डूबने वाला है?

लगता है कि बीसीसीआई [ BCCI ] अध्यक्ष एन श्रीनिवासन[NShrinivasan] नाम का जहाज डूबने वाला है तभी अब अपने अध्यक्ष से अलग दिखने की हौड मच लगने लगी है| बी सी सी आई के पूर्व अध्यक्ष एन सी पी सुप्रीमो और केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने विवादों से घिरे आईपीएल छह के सभी 75 मैचों की जांच केन्द्रीय गृह मंत्रालय से कराने की मांग उठा दी है|
लेकिन इसके साथ ही एक कंडीशन लगाते हुए कहा है कि यदि बीसीसीआई गृह मंत्रालय को लिखित में दें और सभी मैचों की जांच करने का आग्रह करे तो सरकार सभी मैचों की जांच कर सकती है। वह किसी से भी पूछताछ कर सकती है। उसे कानूनी स्वीकृति हासिल है। उन्होंने कहा कि यदि बोर्ड इसे स्वीकार नहीं करता है तो लगेगा कि इससे निबटने के प्रति बोर्ड गंभीर नहीं है।इसमें अपने कार्यकाल की विशेषताओं को बताना नही भूले उन्होंने कहा कि अगर मै[पवार] अध्यक्ष होते यह [फिक्सिंग]कभी नही होता |
गौरतलब है कि बीसीसीआई की तीन सदस्यीय समिति गुरुनाथ मयप्पन की जांच कर रही है और रिपोर्ट को बोर्ड की डिसिप्लिन कमिटी को सौंपा जाना है श्रीनिवासन इस सबके अध्यक्ष हैं| और अध्यक्ष ने स्वयम को जांच से अलग रहने की बात की है इसी आश्वासन को आगे बढ़ाते हुए दागी आई पी एल के कमिश्नर +केन्द्रीय संसदीय राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने यह कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया है कि जांच चलने तक श्रीनिवासन को अलग रहना चाहिए|
बोर्ड की वित्त समिति के चेयरमैन युवा ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा एक दिन पहले ही अह्य्क्ष से इस्तीफे की मांग की जा चुकी है|खेल मंत्री जितेन्द्र सिंह भी अब अलग सुर अलापने लगे हैं|
यहाँ यह कहना तर्क संगत ही होगा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार १५ दिनों में यह जांच पूरी की जानी है इसीलिए संभवत आनन् फानन में जाँच टीम का गठन कर लिया गया है | आने वाले दिनों में क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले इंग्लैंड में मिनी वर्ल्ड कप खेला जाने वाला हैउसमे भाग लेने से पहले यह विवाद पारदर्शिता के साथ हल किये जाने से खिलाड़ियों के आत्म विश्वास में बढोत्तरी होगी और टीम की प्रतिष्ठा भी बढेगी|

जय नंगई +जय दबंगई +जय जय बी सी सी आई +जय श्रीनिवासन + जय श्रीकांत +सबसे बड़ा पैसा राम


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

बी सी सीआई का चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे चेयर मैन एन श्रीनिवासन ने दरियादिली+न्यायप्रियता का कैसा सराहनीय प्रदर्शन किया है |एक तरफ तो अपने प्रिय दामाद को अलग किया दूसरे तुम लोग जो स्पॉट फिक्सिंग का भोंपू बजा रहे हो उसकी भी जांच करवाने के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है|कानून की बात करते हो तो हसाडे उपाध्यक्ष के साथ आई पी एल के चेयर मैन राजीव शुक्ला ने कड़े कानून बनाने की बात कर दी है| ओये अब तो हो जाना है दूध का दूध और पानी का पानी |श्रीनिवासन का इस्तीफा माँगने वालों को याद आ जायेगी उनके आस पास वालों की नानी वानी के साथ मामी शामी |

झल्ला

अरे मेरे चतुर सुजाण जी बकौल पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी क्रिकेट मनोरंजन के लिए बनाया गया था लेकिन अब इसे पैसे के लिए खेला जाता है और पैसे अगर लोगों को नचाता है तो अनेको को चुप भी कराता है|बी सी सी आई और आई पी एल के अनेकों पदाधिकारी दोषियों को आउट करने लिए अपनी उंगली को छुपाये फिर रहे हैं| आई ओ ऐ की नाक में दम करने वाले स्पोर्ट्स मिनिस्टर+कानून मंत्री [पूर्व कौंसिल ]भी वाईड बालिंग कर रहे हैं |अब जहाँ तक जाँच की बात है तो श्रीमान रवि शास्त्री जी [क्रिकेट के खेलों में ] बरसों से कमेंट्री के मोटे +चहेते कांट्रेक्ट से दबे हुए हैं| माफ़ कीजिएगा मुजरिम को अभी तक अपने लिए वकील माँगने की इजाजत थी लेकिन अब आपके श्रीनिवासन अपने लिए मुंसिफ भी खुद ही चुन रहे हैं
इसीलिए जय नंगई +जय दबंगई +जय जय बी सी सी आई +
जय हो आई पी एल ,जय जय जय मयपन्न गुरुनाथ+
जय गवास्कर+ जय श्रीनिवासन जय जय जय श्रीकांत +
जय सी एस के +जय मुम्बई + सबसे बड़ा पैसा राम

आई ओ ऐ के चुनाव पहली सितम्बर तक कराये जा सकते हैं : एक्टिंग प्रेजिडेंट प्रो. वी के मल्हौत्रा

भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खबर है| भारत के झंडे तले खिलाड़ियों द्वारा ओलिंपिक में भाग लेने की संभावनाएं फिर से बनने लगी हैं| भारतीय ओलिंपिक एसोसियेशन [ IOA ]के चुनाव पहली सितम्बर तक कराये जा सकते हैं|इसके पश्चात आई ओ सी द्वारा आई ओ ऐ पर थोपे गए प्रतिबन्ध को हटाया जा सकेगा|
इंटरनेशल ओलिंपिक कमेटी का पत्र आई ओ ऐ के पदाधिकारियों को प्राप्त हो गया है|इस पत्र में कमिटी की लुसाने [ LAUSANNE ]में १५ मई को हुई मीटिंग की जानकारी दी गई है और निलंबित आई ओ ऐ के चुनाव पहली सितम्बर २०१३ तक करा लेने को कहा गया है|आई ओ ऐ के एक्टिंग प्रेजिडेंट और भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो.विजय कुमार मल्हौत्रा ने इसकी पुष्ठि करते हुए बताया कि अन्तराष्ट्रीय संस्था आई ओ सी से पत्र प्राप्त हो गया है जिसके अंतर्गत १५ जुलाई तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने और पहली सितम्बर तक चुनाव करने को कहा गया है|इस पत्र की प्रतिलिपि भारत सरकार के खेल मंत्री जीतेन्द्र सिंह+एक्टिंग सेक्रेट्री को भी भेजी गई है| आई ओ सी के महा निदेशक क्रिस्टोफर दी केप्पेर[ ChristopherDeKepper ] द्वार लिखित इस पत्र में यह आश्वासन दिया गया है कि आई ओ सी के निर्देश और सुपरविजन में आवश्यक प्रक्रिया के पूर्ण होते ही आई ओ ऐ पर लगाए गए बैन को हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी जायेगी|
श्री मल्हौत्रा ने बताया कि आई ओ ऐ के दोबारा से चुनाव करने पर उन्हें कोई आपत्ति नही है|इस विषय में जल्द ही एक मीटिंग बुलाई जायेगी और इस पर उचित और सकारात्मक निर्णय ले लिया जाएगा|इससे पूर्व निलंबित अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला भी चुनाव करने पर सहमती दे चुके हैं|
इस विषय में सरकारी पक्ष जानने के लिए खेल मंत्री जीतेन्द्र सिंह से संपर्क नहीं हो पाया |

खेल मंत्री जीतेन्द्र सिंह और भारतीय ओलिंपिक एसोसियेशन में अभी तक कोई संवाद कायम नही हुआ IOA V/S Sports Ministry

भारत के खेल मंत्री जीतेन्द्र सिंह आई ओ सी की लूसान की मीटिंग अटैंड करके लौट आये हैं|उन्होंने अपने गृह प्रदेश में दिए पहले वक्तव्य में प्रेस के माध्यम से आश्वासन दिया कि दो माह में भारत के ओलिंपिक खिलाड़ियों की संस्था आई ओ ऐ पर लगाये गए प्रतिबन्ध हट जायेंगे| लेकिन भारत सरकार इस वक्तव्य के पश्चात आगे चली हो ऐसा दिखाई नही दे रहा क्योंकि अभी तक उनके अपने कोड के अंतर्गत चुने गए आई ओ ऐ से कोई संवाद स्थापित नही हुआ है|
खेल मंत्री ने यह दावा किया कि नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन के आंतरिक मामलों में दखल दिए बगैर ही भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन[आई ओ ऐ] के पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ फ्री और फेयर चुनाव कराये जायेंगे| निलाबित आई ओ ऐ के अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला और कार्यवाहक अध्यक्ष वे के मल्हौत्रा ने किसी संवाद या मिनट्स की प्राप्ति से इनकार किया है
आई ओ सी की मीटिंग पर संतोष व्यक्त करते हुए तत्काल आई ओ ऐ के अभय सिंह चौटाला ने भी मीडिया के माध्यम से आई ओ सी की मीटिंग की उपलधि पर संतोष व्यक्त करते हुए यह आश्वासन दिया कि ओलिंपिक चार्टर और आई ओ ऐ के नियमो के अनुसार दोबारा चुनाव कराने को तैयार हैं| आई ओ ऐ के नियमों के अनुसार चुनी गई ,[ इनकी अध्यक्षता वाली],आई ओ ऐ फ़िलहाल निलम्बन[४/१२/२०१२] से अभिशिप्त है|
भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा [ कुछ संशोधन के साथ हुए] आई ओ ऐ के चुनावों को मान्यता दी गई थी लेकिन आई ओ सी ने चयनित बाडी को ही निलंबित कर दिया|
इसके फलस्वरूप भारतीय खिलाड़ियों को भारतीय झंडे के साथ ओलिंपिक में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया | इसी गतिरोध को दूर करने के लिए भारतीय खेल मंत्री +कुछ चुनिन्दा खिलाड़ी और अन्तराष्ट्रीय संस्था की जॉइंट मीटिंग स्वीटजरलैंड के लुसाने में हुई | मीटिंग के मिनट्स अभी तक अभय सिंह चौटाला को नहीं मिले हैं इसके अलावा आज आई ओ ऐ के निलंबित अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला ने बताया कि अभी तक खेल मंत्री की तरफ से भी कोई संवाद स्थापित नही किया गया है और नाही आई ओ सी से मीटिंग के मिनट्स ही प्राप्त हुए हैं |मीटिंग के मिनट्स मिलने और मंत्री के संवाद प्राप्त होने के पश्चात ही कोई निर्णय लिया जा सकेगा|
इसके अलावा वी के मल्होत्रा ने भी अभी अपने पत्ते खोलने से परहेज दिखाया है|श्री मल्होत्रा के अनुसार मिनट्स आने पर ही कोई रणनीति की घोषणा की जायेगी|
इस सब के बावजूद चौटाला और कार्य वाहक अध्यक्ष मल्होत्रा ने एक समान बात जरुर कही कि खेल मंत्री आई ओ ऐ के चुनाव कैसे करा सकते हैं |चुनाव तो आई ओ ऐ ही कराएगा|
खेल मंत्री जीतेन्द्र सिंह से कार्यालय और घर पर प्रयास करने के पश्चात भी संपर्क नही हो पाया |

भारतीय खेल मंत्री लुसान में आई ओ सी की मान मनोव्वल करते फिर रहे हैं


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक चिंतित खिलाड़ी

ओये झल्लेया हसाडी सरकार कब अपनी रीड सीधी करेगी ओये चीन और पाकिस्तान के बाद अब अन्तराष्ट्रीय ओलिंपिक कमेटी के सामने घुटने टेकने को उतारू हो गए हैं|भारत सरकार ने पहले आई ओ सी के कानून को को चुनौती देते हुए अपने कोड के अनुसार आई ओ ऐ के चुनाव करवा दिए लेकिन बाद में आई ओ सी ने इन चुनावों को मान्यता नहीं देकर भारत सरकार को ऑंखें दिखाई | भारतीय तिरंगे को ओलिंपिक खेलों में बैन कर दिया गया अब बहरत सरकार के स्पोर्ट्स मिनिस्टर जितेन्द्र सिंह लुसान[LAUSANNE ]में आई ओ सी की मान मनोव्वल करते फिर रहे हैं|सुना है कि अब मंत्री महोदय ई ओ सी के कानून के मुताबिक आई ओ ऐ के चुनाव करवाने पर विचार किया जाने लगा है|

झल्ला

हाँ पहलवान जी | न जाने कब हसाड़े सोणे मुल्क के माथे से सॉफ्ट स्टेट का दाग धुलेगा