Ad

Tag: StartupIndia

पारम्परिक अौषधियों को स्टार्टअप+स्टैंडअप से विकसित करने से”मेक इन इंडिया”को फायदा

organic[नई दिल्ली]भारतीय पारम्परिक औषधीय तकनीक से किया गया इलाज आम नागरिक के लिए सस्ता+सुलभ इलाज होगा इसके प्रचार प्रसार के लिए पी एम के स्टार्टअप और स्टेण्डअप दोनों योजनाओं का सहयोग जरूरी है |इससे खेती और व्यापर को नए आयाम मिलेंगे|ट्रेनिंग से इनके प्रति विश्वसनीयता भी बढ़ेगी |
एलोपैथी के दिनों दिन महंगे होते जा रहे प्रयोग से जहां मरीजों को अंधाधुंध दोहने की प्रथा चल पड़ी है |उससे वैकल्पिक व्यवस्था की मांग उठना स्वाभाविक ही है |यह कहना उचित है के देसी इलाज न केवल सस्ता होगा वरन तात्कालिक प्रभावशाली भी होता है |दुर्भाग्वश आजादी के पश्चात से ही देसी जड़ी बूटियों के संरक्षण को महत्व ही नही दिया गया नतीजतन इन पर केवल कुछ मठों और बाबाओं का अधिकार ही रह गया जिसका दुरूपयोग भी हुआ|लोगों के साथ साथ सरकारों का रुझान भी केवल एलोपैथी की तरफ ही रहा |जिसके अधाधुंध उपयोग से अनेकों दर्दनाक घटनाएँ भी हुई|
हाल ही में कीड़ा नाशक दवाओं के प्रयोग से अनेकों बच्चों के मारे जाने के समाचार से सरकार का पीछा नहीं छूट रहा है |
बापु आशा राम+बाबा राम देव+ अब डेरा बाबा राम रहीम ने भी देसी+ ओर्गानिक प्रोडक्ट के नाम पर डिब्बा बंद +शीशी बंद सामान बेचना शुरू कर दिया है|इस विषय में यह कहना लाजमी है के इन्हें भी रसायनों के माध्यम से ही प्रसंसित किया जाता है |
महंगे विज्ञापनों से प्रचारित किया जाता है |शायद इसीलिए इनकी कीमते आम आदमी की जेब से फ़िलहाल कहीं दूर हैं ,
इन सबसे छुटकारे के लिए अब तुरंत तैयार सस्ती ओषधीय गुणों वाले पदार्थों की तत्काल आवश्यकता है| जिनकी खेती से लेकर बिक्री तक के लिए सुनहरे अवसर+समय है| अभी हाल ही में मॉर्निंग वाक के दौरान ऐसा ही एक प्रयोग देखने को मिला जिसकी फोटो भी अपलोड की जा रही है|यहां एक युवा ठेले रिक्शा पर इन्वर्टर के सहारे मिक्सी चला कर जूस तैयार कर रहा है यह जूस किसी फल फ्रूट का नही वरन जड़ी ब्यूटी कही जाने वाले १६ पदार्थों से बना है|तुरंत सेवन स इनमे रसायन की अव्सय्कता नही रहती |
इसमें करेला+चिरैय्यता+जामुन+अमरुद+आंवला+गेंहू के ज्वारे+एलोवेरा+आदि शामिल है |बताया गया है के खाली पेट इनके सेवन से राज रोग बन चुके मधुमेह+लिवर रोग +उच्च रक्त चाप से भी मुक्ति मिल सकती है| ऐसे उत्साही युवाओं को ट्रेनिंग के साथ सुविधा और सहायता मिलने से यह बढे कुटीर उद्योग के रूप में विकसित हो सकता है जोकि महात्मागांधी का भी सपना था|
भारत सरकार के “आयुष” विभाग ने केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आयुर्वेद+सिद्ध+युनानी+होम्योपैथी को एकीकृत करके एवं देश भर के सभी नागरिकों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए एक नए दृष्टिकोण का प्रस्ताव रखा है|ऐलोपैथिक प्रणाली के साथ इन देसी दवाओं के प्रयोग से वास्तव में देश वासियों के लिए सस्ती और सुलभ चिकित्सा होगी |इसकी आशा की जा सकती है|
केन्द्रीय मंत्री श्रीपद येसो नाइक ने भी स्वयं इनके एकीकरण के महत्व और आवश्यकता को स्वीकार किया है |
निम्स विश्‍वविद्यालय में हुई चार दिवसीय संगोष्ठी में केन्द्रीय आयुष मंत्री श्री श्रीपद येसो नाइक ने कहा कि भारत देश पारंपरिक औषधीय तकनीक आयुर्वेद, सिद्ध, युनानी और आयुष, योग, प्राकृतिक चिकित्सा व होम्योपैथी के लिए जाना जाता है और आवश्यक है कि सभी तकनीकों का एकीकरण किया जाए।
गौरतलब है के भारत योग +प्राकृतिक चिकित्सा+यूनानी+सिद्धा+सोवा+रिग्‍पा + होमियोपैथी समेत अपनी आयुष प्रणालियों के जरिए विश्व भर में प्रसिद्ध है। एक स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के लिए चिकित्सा की इन सभी प्रणालियों को अनिवार्य रूप से एक समेकित तरीके से प्रयोग में लाया जाना चाहिए।

मोदी ने असहयोग के उपरान्त भी कुशल नेता की भांति”स्टार्टअप इंडिया”का बिगुल बजा ही दिया

‘ [नयी दिल्ली]मोदी ने असहयोग के उपरान्त भी कुशल नेता की भांति”स्टार्टअप इंडिया”का बिगुल बजा ही दिया
विपक्ष के असहयोगपूर्ण रवैय्ये के उपरान्त भी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्टार्टअप’ आंदोलन को देख कर फारस के छह राजा और बीरबल पर घड़ी गई एक कथा की याद हो आई| संसद और संसद के बाहर विपक्ष के तमाम विरोधों के बावजूद नरेंद्र मोदी ने नजरें विकास की तरफ करके स्वयं को विकासशील नेता के रूप में सफलता पूर्वक प्रस्तुत किया| १६ जनवरी को ऐतिहासिक शुरुआत करते हुए केंद्र सरकार ने उद्यमों के लिये 10,000 करोड़ का कोष और तीन साल की कर छूट का एलान किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नया उद्यम शुरू करने वाले स्टार्टअप कारोबारियों के लिये तीन साल का कर अवकाश+पूंजीगत लाभ कर से छूट+इंस्पेक्टर राज मुक्त परिवेश +वित्तपोषण के लिये 10 हजार करोड़ रपये का कोष स्थापित करने सहित कई तरह के प्रोत्साहनों की घोषणा की है ।
मोदी ने नौ श्रम +पर्यावरण कानूनों के अनुपालन के लिये स्व:प्रमाणन योजना की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि उद्यम शुरू होने के पहले तीन साल के दौरान कोई जांच नहीं की जायेगी।
देश में नर्वप्रवर्तन सोच के साथ आने वाले तकनीक आधारित इन नये उद्यमों के लिये एक उदार पेटेंट व्यवस्था की भी घोषणा की गई है |
पेटेंट पंजीकरण में इन उद्यमों को पंजीकरण शुल्क में 80 % छूट दी जायेगी।
इन उद्यमों को देश में संपत्ति और रोजगार सृजन करने वाले अहम क्षेत्र के तौर पर देखा जा रहा है।
दुनियाभर में स्टार्टअप की तीसरी बड़ी संख्या भारत में है। सरकार इन उद्यमों को सरकारी खरीद ठेके लेने के मामले में भी मानदंड में कई तरह की छूट देगी। स्टार्ट अप उद्यमों को सरकारी ठेकों में अनुभव और कारोबार सीमा के मामले में भी छूट दी जायेगी
इस एक कदम से नरेंद्र मोदी का राजनितिक कद अपने दौर के नेताओं से कहीं बढ़ा नजर आने लग गया है |
इसी दिन मुख्य विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मुंबई में रैली निकाली छात्रों को सम्बोधित भी क्या लेकिन दुर्भाग्यवश हर मामले पर नरेंद्र मोदी को ही कोसते नजर आये|इसी के चलते विरोध भी हुआ|दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी नरेंद्र मोदी पर कीचड उछालने में व्यस्त रहे |यूंपी सीएम अखिलेश यादव और पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल ने भी केंद्र की तरफ चिट्ठियां भेज कर इतिश्री कर ली| एक दिन की इन घटनाओं को देख कर बीरबल और फारस के छह राजा का किस्सा याद आ गया |जिसका सार है के असली राजा सिर्फ सामने देखता है |विकास की सोचता है और करता है जबकि उसके भेष में आने वाले सभी उस राजा की तरफ ही देखते रहते हैं|