Ad

Tag: StingOperationAgainstAAP

“आप” डॉक्टर्ड सी डी प्रकरण में मीडिया सरकार को कोर्ट और न्यूज चैनलों को न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन में लेकर जायेगी

आम आदमी पार्टी[आप] सी डी प्रकरण में मीडिया सरकार डॉट कॉम और उनकी डॉक्टर्ड सी डी दिखाने वाले चैनलों के खिलाफ सोमवार को अदालत जायेगी|इसके आलावा चुनाव आयोग से भी सी डी की जाँच शीघ्र करने का अनुरोध किया है|
आज दोबारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में योगेंदर यादव+मनीष सिशोदिआ+संजय सिंह और प्रशांत भूषण के अलावा सी डी में दिखाए गए आप पार्टी के उम्मीदवार भी आदि उपस्थित थे |प्रेस के समक्ष बताया गया कि स्टिंग ऑपरेशन की सी डी में साजिशन पार्टी को चुनावों में बदनाम करने की नियत से छेड़ छाड़ की गई है|
आप पार्टी ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि वह जल्द से जल्द “मीडिया सरकार” नामक संस्था द्वारा जारी सीडी में लगाये गए आरोपों की जाँच करे. जाँच में दोषी पाये जाने वाले उम्मीदवार को चुनावी दौड़ से हटा दिया जायेगा
कल मीडिया सरकार द्वारा जारी सीडी के बारे में आम आदमी पार्टी ने घोषणा की थी कि 24 घंटे के भीतर जांच कर के अपना निर्णय सुनायेंगे, यह समय दो तरह की जाँच के लिए माँगा गया था | एक तो इस सीडी में नामित सभी साथियों का पक्ष सुनना चाहते थे, दूसरा इस सीडी की विश्वसनीयता की जाँच करने के लिए पूरी असंपादित रिकॉर्डिंग देखना चाहते थे |
कल रात प्रेस कांफ्रेंस के तुरंत बाद श्री संजय सिंह ने मीडिया सरकार के मुख्य कार्यकारी श्री अनुरंजन झा को फ़ोन कर के पूरी रिकॉर्डिंग भेजने का आग्रह किया ! उन्होने फ़ोन पर हामी भरी और एक औपचारिक अनुरोध भेजने को कहा ! रात को ही पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री पंकज गुप्ता ने ईमेल के जरिये श्री झा से मूल असंपादित रिकॉर्डिंग पार्टी को आज सुबह 11 बजे तक उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया ! बाद में इस समय सीमा को बढ़ा कर आज दोपहर तीन बजे तक किया गया | टीवी चैनलों से भी अनुरोध किया कि यदि उन्हें पूरे टेप उपलब्ध हैं तो वे पूरा सच जनता के सामने रखें | इस समय सीमा के समाप्त होने के बाद भी श्री झा ने न तो टेप पहुंचाए हैं और न ही “आप” की ईमेल का जवाब ही दिया ! टीवी चैनल पर उन्होंने जरूर कहा है कि वे पार्टी को यह टेप नहीं देंगे |
“आप “ने आरोप लगाया है कि ‘मीडिया सरकार’ का इंकार करना इसका सबूत है कि वह बहुत कुछ छुपाना चाहते हैं | अगर वे यह स्टिंग देश हित में जारी कर रहे थे तो
अब देश के सामने पूरी रिकॉर्डिंग रखने में आनाकानी क्यों ?
अगर यह सीडी दिल्ली चुनाव से ठीक पहले दिखाने की जल्दी थी तो उसकी जाँच के लिए पूरी सामग्री उपलब्ध कराने में इतनी देरी क्यों ?
अगर सीडी किसी संवैधानिक संस्था को सौंपने के बजे सार्वजानिक की गयी थी तो अब पूरी फुटेज को सार्वजनिक करने से परहेज क्यों ?
इस सीडी प्रकरण का समय और इसे करने वालों का व्यवहार उनकी नियत पर सवालिया निशान खड़ा करता है |
पार्टी ने दावा किया है कि पार्टी शुरू से ही इस देश के भ्रष्टाचारी राजनैतिक तंत्र के निशाने पर रही है | जबसे दिल्ली चुनाव नजदीक आयें हैं तबसे आम आदमी पार्टी की अभूतपूर्व लहर से दोनों बड़ी पार्टियों और तमाम किस्म के निहित स्वार्थों में बौखलाहट फ़ैल गयी है | यह स्टिंग ऑपरेशन इसी बौखलाहट से उपजी साजिश का हिस्सा प्रतीत होता है |
योगेन्द्र यादव ने बताया कि पूरी रिकॉर्डिंग के बिना भी आम आदमी पार्टी की राजनैतिक सलाहकार समिति (PAC) ने कल उपलब्ध की गयी सीडी की ध्यान से जाँच की | इस सीडी में लगाये गए बड़े बड़े आरोप इसी सीडी में दिए गए प्रमाण से मेल नहीं खाते हैं |
पहली नज़र में ही इसमें कई खामियां दिखाई देती हैं;
1) इस पूरी सीडी में यह स्पष्ट है कि रिपोर्टर उम्मीदवारों के पीछे पड़ा है और उनसे कुछ भी कहलवाने की कोशिश कर रहा है | उम्मीदवार अक्सर हाँ – हूँ करके पिंड छुड़ाने की कोशिश कर रहे हैं और उसी छोटे से हिस्से को काट कर बड़े बड़े आरोप मढ़े जा रहे हैं !
2) लगभग हर बातचीत को उसके महत्वपूर्ण सन्दर्भ से काट कर दिखाया गया है, ताकि बात का बतंगड़ बन सके | जब तक दिखाए गए हिस्सों के पहले और बाद के अंश न देखे जाएँ तब तक कोई आरोप सिद्ध नहीं होता |
3) एक से ज्यादा जगह बातचीत को बीच में काटा गया है, कुछ अंश छिपाए गए हैं |
4) एक जगह, ट्रांसक्रिप्ट में से एक महत्वपूर्ण वाक्य को गायब कर दिया गया है जो टेप पर साफ़ सुना जा सकता है |
इन सब कारणों से आम आदमी पार्टी इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि केवल इस सीडी पर भरोसा कर के अपने किसी उम्मीदवार के खिलाफ कोई फैसला लेना प्राकृतिक न्याय के बुनियादी सिद्धांत के खिलाफ होगा | यह सीडी देश में इमानदारी की राजनीती के खिलाफ एक प्रायोजित मुहीम का हिस्सा है | आने वाले दिनों में इसी मुहीम के तहत और भी बहुत कुछ हो सकता है | आम आदमी पार्टी जनता को ऐसी साजिशों से आगाह करती है |
चुनाव प्रचार के बीचों बीच इस तरह की सीडी को जारी करना देश के कानून, चुनावी आचार संहिता और पत्रकारिता की मर्यादा का उल्लंघन है | इसलिए आम आदमी पार्टी निम्नलिखित कदम उठाएगी;
1) ‘मीडिया सरकार’ के विरुद्ध अपराधिक मानहानि (criminal defamation) का केस तुरंत दर्ज करवाया जायेगा |
2) पार्टी चुनाव आयोग से अपील करेगी कि वे चुनाव आचरण संहिता के हनन के इस मामले में दखल दे कर इस सीडी के प्रचार प्रसार को रुकवाएं और दोषियों पर सख्त कार्यवाही करें |
3) पार्टी न्यूज़ चैनलों द्वारा सीडी की विश्वसनीयता की जाँच किये बिना उसे अपने चैनल पर प्रसारित किये जाने के खिलाफ न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन और प्रेस काउंसल के पास अपील करेगी |

“आप”ने अपने विरुद्ध स्टिंग का जवाब देने के लिए अनएडिटेड “सी डी” मांगी

आम आदमी पार्टी[आप] को भी खोजी पत्रकारिता के स्टिंग ऑपरेशन का सामना करना पड़ रहा है |इस स्टिंग का जवाब देने के लिए पार्टी ने मीडिया से २४ घंटे का समय माँगा जबकि स्टिंग करने वालों से मूल सी डी आए अनुरोध किया है |अनुरंजन झा को भेजे गए एक पत्र में रॉ विडियो फुटेज [ Raw Video Footage ] की मांग की गई हैपार्टी के नेशनल सेक्रेटरी पंकज कुमार गुप्ता द्वारा हस्ताक्षरित इस पत्र में कहा गया है कि आपके द्वारा प्रेस कांफ्रेंस में जो स्टिंग ऑपरेशन किया गया है उसे ठीक से समझने और उस पर उचित कार्यवाही करने के लिए बिना किसी एडिटिंग के उस विडियो फुटेज को उपलब्ध करा दिया जाये|
इस सी डी में पार्टी के नेत्री शाजिया और नेता कुमार विश्वास को पैसों की लेनदेन करते दिखाया गया है |