Ad

Tag: StrikeInSrinagar

अलगाववादी समूहों ने हड़ताल करके”फिरदौस”में फिर किया जनजीवन प्रभावित

[श्रीनगर,जे &के]अलगाववादी समूहों ने हड़ताल करके “फिरदौस” में फिर किया जनजीवन प्रभावित|
अब की बार कश्मीर घाटी में प्रवासी कश्मीरी पंडितों को बसाने के लिए+‘‘सैनिक कालोनी’’ बनाने की ‘‘प्रस्तावित योजनाओं’’+ और राज्य में नयी औद्योगिक नीति शुरू किए जाने को लेकर है |
कश्मीर घाटी में प्रवासी कश्मीरी पंडितों को बसाने के लिए ‘‘सैनिक कालोनी’’ बनाने की ‘‘प्रस्तावित योजनाओं’’ और राज्य में नयी औद्योगिक नीति शुरू किए जाने के विरोध में अलगाववादी समूहों द्वारा किए गए हड़ताल के आह्वान के कारण आज घाटी में आम जनजीवन प्रभावित है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में व्यापारिक प्रतिष्ठान + पेट्रोल पंप +निजी स्कूल बंद रहे
जबकि सरकारी कार्यालयों और बैंकों में उपस्थिति बेहद कम रही।
सार्वजनिक परिवहन के वाहन सड़कों पर नहीं उतरे जबकि निजी कार+कैब + ऑटो-रिक्शा सामान्य रूप में देखे जा रहे हैं।
हुर्रियत कांफ्रेंस+जेकेएलएफ
ने सोमवार को ‘‘पंडितों के लिए अलग बस्तियां बसाने, सैनिक कॉलोनियों के निर्माण की प्रस्तावित योजनाओं, नयी कश्मीर विरोधी औद्योगिक नीति शुरू करने और जम्मू कश्मीर में जनांकिकी संबंधी बदलावों का प्रयास करने’’ के खिलाफ आज बंद का संयुक्त आह्वान किया था।
हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी लगातार नजरबंद हैं जबकि उदारवादी हुर्रियत के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूख को कल नजरबंद गया है।
जेकेएलएफ के अध्यक्ष मोहम्मद यासिन मलिक को कल उनके कार्यालय अबी गुजर से गिरफ्तार किया गया था।
फाइल फोटो