Ad

Tag: StudentExchangePrograme

पाक के ३८ छात्रों को अजमेर दौरे के लिए नहीं दी ऍनओसी :दौरा रद्द

[जयपुर ,राजस्थान]पाकिस्तान के और ३८ छात्रों का अजमेर दौरा हुआ रद्द |इसे पूर्व 60 छात्रों का एक्सचेंज फॉर चेंज कार्यक्रम के अंतर्गत भारत दौरा रद्द किया जा चूका है
अजमेर स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्रेम के अंतर्गत अजमेर आने वाले ३८ छात्रों और उनके शिक्षकों को ऍन ओ सी नहीं दिए जाने के फलस्वरूप दौरा रद्द कर दिया गया है |प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के मद्देनजर स्थनीय पोलिस प्रशासन ने इन छात्रों को मेयो कॉलेज में आने के लिए आवश्यक “ऍनओसी” जारी करने से इनकार कर दिया|वरिष्ठ पोलिस अधिकारियों के अनुसार हिन्दू वादी संगठनों द्वारा चेतावनी दिए जाने के कारण शांति भंग होने की आशंका थी जिससे बचने के लिए ऍन ओ सी नहीं दी गई
एक अन्य घटना क्रम में .पाकिस्तान के 60 छात्रों का एक्सचेंज फॉर चेंज कार्यक्रम के अंतर्गत भारत दौरा रद्द किया जा चूका है
भारत-पाकिस्तान के बीच शांति और सौहार्द बढ़ाने के उद्देश्य से दोनों देशों के बच्चों के लिये ‘एक्सचेंज फॉर चेंज’ कार्यक्रम के तहत आने वाले 60 पाकिस्तानी छात्रों का भारत दौरा रद्द कर दिया गया है। इसके पीछे अहम वजह उरी हमले के बाद दोनों देशों के बीच उपजा तनाव ही है।
यह कार्यक्रम दिल्ली स्थित एक गैर सरकारी संगठन रूट्स टू रूट्स आयोजित करता रहा है।