Ad

Tag: SUDHEER RAGHVAN

जेट एयरवेज , पहली बार , देश में साउथ के दो और तीन टियर्स शहरों के लिए २५ जुलाई से फ्लाईट्स शुरू करेगा

[मुम्बई]देश की अग्रणी निजी एयर लाइन्स जेट एयरवेज ने घरेलू उड़ानों में इजाफा करते हुए ५ नई उड़ानों की घोषणा की है|बेंगलुरु से ये फ्लाईट्स २५ जुलाई से प्रारम्भ होंगी जिससे दक्षिण में विजयवाड़ा और त्रिची से नए हवाई मार्ग से लिंक स्थापित होंगे|
कंपनी के सी सी ओ सुधीर राघवन के अनुसार बेंगलुरु से विजय वाडा के लिए डेली फ्लाईट उपलब्ध होगी जबकि मंगलौर के लिए दो अतिरिक्त तथा त्रिची[ via Kochi ] के लिए एक दोपहर की फ्लाइट्स उपलब्ध कराई जायेंगी| सप्ताह में छह दिन की यह सेवा २५ जुलाई से प्राम्भ होगी| इस प्रकार एक दिन में बेंगलुरु और मंगलौर के लिए पांच और कोच्ची के लिए तीन फ्लाईट्स उपलब्ध करने वाली जेट एयरवेज पहली एयर लाइन्स बन गई है|
श्री राघवन के अनुसार ऐ टी आर ७२-५०० एयर क्राफ्ट्स को इन मार्गों पर लगाया जायेगा और विजय वाडा के लिए सुबह के समय सेवा मुहैय्या करवाई जायेगी|इसके साथ ही मंगलोर के लिए दो अतिरिक्त सेवाएँ होंगी| श्री राघवन के अनुसार टियर दो और तीन के शहरों को हवाई मार्ग की सुविधा के लिए मांग को पूरी करने के उद्देश्य से यह फ्लाईट्स शुरू की गई हैं|उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा के इसे सकारात्मक रेस्पोंस मिलेगा|
Jet Airways will deploy the ATR 72-500 aircraft on these routes and operate an early morning flight to Vijayawada and two additional services to Mangalore. The airline will also link Bengaluru with Kochi, and onwards to Trichy (Tiruchirapalli) with the 62-seater aircraft. Jet Airways flight 9W 2461 will depart Bengaluru daily at 0610 hrs and arrive at the commercial city of Vijayawada at 0745 hrs. On the return leg, flight 9W 2462 will depart at 0815 hrs and arrive Bengaluru at 0950 hrs.
Mangalore will be linked with additional services twice daily with Bengaluru. While flight 9W 2463/2464 will operate six days a week (except Tuesdays) every morning, the flight 9W 2649/2650 whereas 9W 2649 will depart daily from Bengaluru at 2100 hrs and arrive Mangalore at 2205 hrs and the return flight 9W 2650 will depart at 2235 hrs and arrive Bengaluru at 2340 hrs.enable guests to return the same day. Flight 9W 2463 will depart at1020 hrs (except Tuesday) and arrive in the port city of Mangalore at 1125 hrs. On the return leg, 9W 2464 will depart at 1155hrs and arrive Bengaluru at 1300 hrs.

,

जेट एयरवेज के यात्रियों को निरंतरता प्रदान करने के लिए चेन्नई से सिंगापुर की नई फ्लाईट चलेगी

देश की अग्रिणी निजी एयर लाइन जेट एयरवेज ने चेन्नई से सिंगापुर के लिए सेकंड डेली फ्रीक्वेंसी [ बोइंग ७३७]की घोषणा की है |पहली अगस्त से दोपहर को प्रारम्भ होने वाली यह सेवा पहले से चल रही रात्रि फ्लाईट की कॉम्प्लीमेंट[Complement ] होगी| सिंगापुर से आस्ट्रेलिया+न्युजीलैंड+ पसिफ़िक के लिए उड़ान भरने वाले यात्रियों की यात्रा में निरंतरतायुक्त [ SEAMLESS ] बनी रहेगी |
इस नई अतिरिक्त उड़ान की घोषणा करते हुए कंपनी के सी सी ओ सुधीर राघवन ने कहा इस फ्लाईट से जहां दक्षिण के देशों से चेन्नई आने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी वहीं सिंगापुर से आस्ट्रेलिया+न्युजीलैंड+ पसिफ़िक के लिए उड़ान भरने वाले यात्रियों की यात्रा में निरंतरता भी बनी रहेगी |