Ad

Tag: SumitraMAHAJAN

कांग्रेस ने अपने सांसद”अहमद”की म्रृत्यु को आधार बना कर मोदी बजट का विरोध किया

[नई दिल्ली] कांग्रेस ने अपने सांसद की म्रृत्यु को आधार बना कर बजट का विरोध किया |कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज प्रस्तुत किये जा रहे वार्षिक बजट का यहकहते हुए विरोध किया के कांग्रेस के सांसद ई अहमद का आरएमएल अस्पताल में देहांत हो गया है|
ऐसे में बजट को स्थगित किया जाना चाहिए था |गौरतलब हे के बीते दिन सर्वदलीय बैठक के दौरान ७८ वर्षीय केरल [मल्लापुरम] से सांसद ई अहमद की तबियत ख़राब होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका |इसी आधार पर कांग्रेस ने बजट की आज प्रस्तुति का विरोध किया है |खड़गे ने पत्रकारों के समक्ष आरोप लगाया के सरकार द्वारा जानबूझ कर सांसद की मृत्यु को अमानवीय तरीके से अनदेखा किया गया है|विपक्ष के तमाम विरोधों के बावजूद सरकार द्वारा पूर्व में ही बजट को आज पेश करने की घोषणा की जा चुकी है |कांग्रेस के नेता ग़ुलाम नबी आजाद ने बीते दिन चुनावों को आधार बना कर बजट का विरोध किया था
आज सुबह लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने बजट सेशन को हरी झंडी दे दी थी
फोटो कैप्शन
The General Budget 2017-18 documents brought in the Parliament House premises under security, in New Delhi on February 01, 2017.

संसद के गोपनीय सुरक्षा चक्रों को उजागर करने वाले भगवंत का संसद से निष्कासन दो सप्ताह के लिए बढ़ाया

[नई दिल्ली]लोक सभा स्पीकर ने “आप” के विवादित सासंद भगवंत का संसद से निष्कासन दो सप्ताह के लिए और बढ़ाया
स्पीकर सुमित्रा महाजन ने वीडियोग्राफी विवाद पर निर्णय होने तक भगवंतमान को तक संसद में आने के लिए मना किया है| वीडियोग्राफी विवाद पर बैठी गई जांच का कार्यकाल दो सप्ताह के लिए और बढा दिया गया है|गौरतलब है के भगवंत मान ने संसद के सभी गोपनीय सुरक्षा चक्रों को उजागर करते हुए विडियो बनाई और उसे फेस बुक पर अपलोड कर दिया |इस कृत्य पर उन्होंने पहले दबंगई से दोबारा करने का एलान किया लेकिन बाद में माफ़ी मांग ली |माफ़ी के साथ ही उन्होंने समिती को लगभग चिड़ाते हुए प्राधान मंत्री के खिलाफ भी जांच की मांग कर डाली जिसकी सर्वत्र भ्रत्सना की जा रही है

आप” के सासंद भगवंत मान को अगले माह तक संसद में आने की मनाही:संसद की सुरक्षा को खतरा

[नई दिल्ली]”आप” के सासंद भगवंत मान को संसद की सुरक्षा को संकट में डालने के लिए अगले माह तक संसद में आने की मनाही
लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने आज यह आदेश सुनाया |स्पीकर श्रीमती महाजन ने भगवंत मान को अगले आदेश तक संसद में नहीं आने को कहा है|उन्होंने भगवंत मान को कहा के इस विषय में समिति की रिपोर्ट आने के तक संसद में नहीं आएं |इस विषय पर गठित समिति की रिपोर्ट ३ अगस्त तक आनी है |स्पीकर ने मामले की जाँच के लिए ९ मेंबर्स कमिटी का गठन किया है| गौरतलब हे के बीते सप्ताह सी ग्रेड कॉमेडियन से आप पार्टी के सांसद बने भगवंत मान ने अपने घर से लेकर संसद तक एक विडियो बना कर उसे फेस बुक पर अपलोड कर दिया था |इस विडियो में संसद की सुरक्षा चक्रों को विशेष रूप से दिखाई गया था|जिस पर पूरे देश में चिंता की लहर दौड़ गई विभिन्न दलों के |सांसदों ने मान के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की|पहले तो मान ने कहा के उन्होंने कोई गलती नही की है ऐसा विडियो दोबारा बनाएंगे लेकिन बात बिगड़ती देख कर बिना शर्त स्पीकर से माफ़ी मांग ली |

PM Of India Greets LS Speaker Sumitra On Her Birth Day

[New Delhi] PM Of India Greets LS Speaker Sumitra On Her Birth Day
PM Narendra Modi Has Greeted To Sumitra Mahajan On Her Birthday
Modi Tweeted
Wishes To Sumitra Mahajan Ji ,a Veteran Leader ,Distinguished Parliamentarian &Exemplary LS Speaker .Praying For Her Long Life

लोस में प्रश्नकाल को बाधित करने वाले कांग्रेसी सदस्यों को शून्यकाल में प्रश्न पूछने की आज्ञा नहीं

[नयी दिल्ली]लोकसभा में प्रश्न काल को बर्बाद कराने वाले कांग्रेसी सदस्यों को स्पीकर ने शून्यकाल में प्रश्न पूछने की आज्ञा नहीं दी
सो कांग्रेस ने एक बार फिर लोकसभा में वाकआउट किया |
डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर वित्त मंत्री अरूण जेटली के इस्तीफे की मांग को लेकर लोकसभा में कांग्रेस सदस्यों ने आज दूसरे दिन भी हंगामा किया इसपर लोकसभा अध्यक्ष ने उन्हें जब अपनी बात रखने की इजाजत नहीं दी तो वे वाकआउट कर गये।
कांग्रेस सदस्यों ने प्रश्नकाल के दौरान अध्यक्ष के आसन के निकट आकर नारेबाजी की और जैसे ही शून्काल शुरू हुआ वे कोई मुद्दा उठाने के लिए अपने अपने स्थानों पर चले गये। कांग्रेस के के सी वेणुगोपाल कोई मुद्दा उठाना चहते थे लेकिन स्पीकर ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी।
संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कांग्रेस सदस्यों के व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि ऐसा व्यवहार नहीं चल सकता। उन लोगों ने एक घंटे तक सदन में व्यवधान डाला और फिर अपनी बात रखने के लिए अपने सीट पर जाकर बैठ गये।
उन्होंने अध्यक्ष से अनुरोध किया कि कांग्रेस सदस्स्यों को यह सुविधा नहीं दी जानी चाहिए। सभी सदस्य आपका संरक्षण चाहते हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह कांग्रेस सदस्यों को बोलने की इजाजत नहीं दे सकतीं क्योंकि उन्होंने कोई पूर्व नोटिस नहीं दिया है। इसके बाद कांग्रेस सदस्य सदन से वाकआउट कर गये।
इससे पहले कांग्रेस सदस्यों ने अध्यक्ष के आसन के समीप आकर नारेबाजी की और जेटली के इस्तीफे की मांग की। हंगामे और शोर शराबे के बीच ही प्रश्नकाल की कार्यवाही चली

साध्वी उमा भारती उवाच:अध्यक्षजी मेरा विवाह नहीं हुआ और न अब होने की संभावना है

[नयी दिल्ली]अध्यक्षजी मेरा विवाह नहीं हुआ और अब विवाह की संभावना भी नही है : उमा भारती
मानसून सत्र के अंतिम दिन लोकसभा में आज उस समय हंसी की लहर फैल गई जब लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उमा भारती को ‘श्रीमती’ कह कर संबोधित किया और केंद्रीय मंत्री ने इसका कड़ा प्रतिवाद करते हुए कहा कि उन्होंने विवाह नहीं किया है और न इसकी संभावना है।
अध्यक्ष ने जल संसाधन, नदी विकास और गंगा जीर्णोद्धार मंत्रालय से संबंधित स्थायी समिति का प्रतिवेदन सदन में पेश करने के लिए संबंधित मंत्री को ‘‘श्रीमती उमा भारती’’ कह कर पुकारा।
इस पर हाजिर जवाब उमा भारती ने तुरंत खड़े होकर कहा, ‘‘ अध्यक्षजी मेरा विवाह नहीं हुआ है।’’ स्पीकर ने अपनी भूल पर हंसते हुए कहा कि ‘सौरी, सौरी’ आई एम सौरी।’ उमा ने भी हंसते हुए कहा, ‘‘ न मेरा विवाह हुआ है और न अब होने की संभावना है क्योंकि मैंने सन्यास ले लिया है।’’ उनकी इस बात पर सदन में कुछ देर तक जोरदार ठहाका गूंजता रहा।
फाइल फोटो

कांग्रेस मुक्त संसद के भाजपाई अभियान के विरुद्ध कांग्रेस अपना वजूद तलाशने के लिए सड़कों पर उतरी

[नई दिल्ली,लखनऊ]कांग्रेस मुक्त संसद के भाजपाई अभियान के विरुद्ध कांग्रेस आज देश में अपना वजूद तलाशने के लिए सड़कों पर उतरी|
लोकसभा से निकाले गए अवरोधी कांग्रेस सांसदों ने परिसर में स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति की शरण ली |यहां काली पट्टी बाँध कर लोक सभा और राज्य सभा के कांग्रेस सांसदों का विरोध प्रदर्शन जारी है|
कांग्रेस के सर्वोच्च नेता डॉ मन मोहन सिंह+श्रीमती सोनिया गांधी+राहुल गांधी आदि दाईं बांह पर काली पट्टी बाधें आये तो राजीव शुक्ला+गुलाम नबी आजाद आदि बाईं बांह पर काली पट्टी लगाये नजर आये
उधर उत्तर प्रदेश में भी रीता बहुगुणा जोशी के न्रेतत्व में कांग्रेसियों ने भाजपा के कार्यालय को घेरा | गौरतलब है के संसद के मानसून सत्र में कांग्रेस और सहायक विपक्षी दलों ने संसद की कार्यवाही दो सप्ताह से ठप्प की हुई है |बीते दिन अधिक अवरोध पैदा करने पर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने २५ उपद्रवी सांसदों को पांच दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया ,जिसे कांग्रेस ने काला दिवस बताया है|

लोक सभा में कांग्रेस ने आज भी हंगामा बरपाया लेकिन अध्यक्ष ने प्रश्नकाल चला ही लिया

[नयी दिल्ली]लोक सभा में कांग्रेस ने आज भी हंगामा बरपाया लेकिन अध्यक्ष ने प्रश्नकाल चला ही लिया |
ललित मोदी प्रकरण एवं अन्य मुद्दों पर कांग्रेस+वाम समेत कुछ अन्य दलों के सदस्यों द्वारा सुषमा स्वराज+वसुंधरा राजे+ शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफों की मांग को लेकर भारी हंगामे के बावजूद अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही चलायी।
अध्यक्ष ने शोर शराबे में ही प्रश्नकाल की पूरी कार्यवाही चलायी और बीच बीच में नारे लगा रहे सदस्यों को चेतावनी देते हुए तख्तियां हटाने को कहा। इस दौरान पर्यटन का विकास+प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का अंतर्वाह+टिकट संबंधी अवसंरचना एवं प्रणाली का आधुनिकीकरण+बाल श्रम+स्टेशनों पर पेयजल की बिक्री+एयर इंडिया द्वारा विमानों की खरीद विषयों पर सदस्यों ने सवाल पूछा और संबंधित मंत्रियों ने उनके जवाब दिए।
काली पट्टी बांध कर सदन में नहीं आने की लोकसभा अध्यक्ष की चेतावनी के बावजूद कांग्रेस सदस्य आज भी सदन में अपनी बांह पर काली पट्टी लगाकर आए थे। कांग्रेस, वामदल एवं अन्य सदस्य आसन के समीप आकर तख्तियां दिखाते हुए नारेबाजी करते रहे।
संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि वह अध्यक्ष से आग्रह करते हैं कि प्रश्नकाल की कार्यवाही चलायी जानी चाहिए।
सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकाजरुन खडगे ने कहा कि पहले इस्तीफा,फिर चर्चा होगी।
शोर शराबे से क्षुब्ध सुमित्रा महाजन ने कहा कि सदन में तख्तियां दिखाना नियम के विरूद्ध है। पहले सदन से तख्तियां हटाये और फिर वह कोई बात सुनेंगी। ‘‘ मैं आपको चेतावनी दे रही हूं।’’ अध्यक्ष ने इस दौरान कुछ सदस्यों का नाम पुकारते हुए उनसे तख्तियां हटाने को कहा जिसमें सुष्मिता देव+गौरव गोगोई+निनांग एरिंग+रवनीत सिंह+अभिजीत मुखर्जी+दीपेन्द्र हुड्डा आदि शामिल हैं।
हालांकि, शोर शराबा जारी रहने पर उन्होंने प्रश्नकाल खत्म होने पर आवश्यक कागजात सभापटल पर रखवाने के बाद लगभग दोपहर 12 बजे कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

३सरे दिन भी लोकसभा को मात्र ५ मिनट में 55 मिनटों के लिए स्थगित कर दिया गया

[नई दिल्ली]लोकसभा के तीसरे दिन भी सदन को मात्र पांचमिनट में पचपन मिनटों के लिए स्थगित कर दिया गया |लोक सभा में आज सुबह सदन के शुरू होते ही कांग्रेस नीत विपक्ष ने प्ले कार्ड्स के साथ शोरशराबा करते हुए वेल में प्रवेश किया |चेयरपर्सन सुमित्रा महाजन ने अनेकों बार प्ले कार्ड्स के प्रति नाराजगी दिखाई लेकिन विपक्ष में कोई बदलाव नही दिखाई दिया|इसपर चेयर पर्सन द्वारा ११.०५ पर बारह बजे तक के लिए सदन को स्थगित कर दिया गया |उधर राज्या सभा सभा में भी शोर शराबा जारी है