Ad

Tag: SupdtOfPOLICEP K Tiwari

“नयी रौशनी”के समापन समारोह में १३५ अल्पसंख्यक महिलाओं को प्रमाण पत्र व् मानदेय राशि प्रदान की

[मेरठ]”नयी रौशनी”के समापन समारोह में १३५ अल्पसंख्यक महिलाओं को प्रमाण पत्र व् मानदेय राशि प्रदान की गई|
शोभित विश्वविद्यालय में चल रहे छह दिवसीय “नयी रौशनी” का विधिवत समापन किया गया |प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाली १३५ अल्प संख्यक महिलाओं को प्रमाण पत्र व् मानदेय राशि वितरित की गयी|
अल्पसंख्यक महिलाओं में नेतृत्व विकास क्षमता विकसित करने हेतु “नयी रौशनी” योजना के अंतर्गत चल रही प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया| यह प्रशिक्षण अल्पसंख्यक मंत्रालय, भारत सरकार के मानकों के आधार पर प्रदान किया गया| कुलपति प्रो आर पी अग्रवाल ने आशा व्यक्त की की नयी रौशनी के अंतर्गत ६ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में महिलाओं को नेतृत्व, स्वास्थ्य, स्वच्छता, प्रभावी संचार, बैंकों की कार्यप्रणाली, सरकार की कल्याणर्थ योजनाएं आदि विषयों पर अर्जित ज्ञान से स्वयं को सशक्त करेंगी|
पोलिस सुपरिन्टेन्डेन्ट पी के तिवारी ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए प्रशिक्षु महिलओं से अनुरोध किया के शिविर से प्राप्त जानकारी से वह समाज की अन्य महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने के लिए कारगर कदम उठाये| प्रतिभागी महिलाओं ने अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कहा की प्रशिक्षण से पहले उन्हें मौलिक अधिकारों व् कल्याणकरी योजनाओं की जानकारी नही थी किन्तु अब इस जानकारी से वह आस पास की महिलाओं व् स्वयं में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगी|

Supdt Of Police P K Tiwari Giving Away Certificates to Participants Of Nai Roshni In S U

Supdt Of Police P K Tiwari Giving Away Certificates to Participants Of Nai Roshni In S U


आज प्रतिभागी महिलाओं को यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया कपिल प्रधान ने बैंक की कार्यप्रणाली से अवगत कराया| इसमें उन्होंने बचत का महत्त्व व् अर्थ विस्तार से समझाते हुए महिलओं को बैंक खाते खोलने को सलाह दी और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए बैंक की ऋण योजनाओं की जानकारी दी| शोभित विश्वविद्यालय की व्याख्यता डॉ आसमा खान ने अल्पसंख्यक महिलाओं को अपना व्यवसाय शुरू कर स्वाबलंबी बनने की प्रेरणा दी| उन्होंने कहा की अल्पसंख्यक महिलाओं में प्रतिभा व् कौशल है पर उचित मार्गदर्शन के आभाव में वे इसका लाभ नही ले पाती|
कार्यक्रम की संयोजिका डॉ ज्योति शर्मा ने प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की| | कुल सचिव प्रो जयानंद ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डॉ ज्योति शर्मा, डॉ ममता बंसल, राशि अग्रवाल, आदित्य पुण्ढ़ीर, डॉ रेखा दीक्षित, लोकेन्द्र, नेहा त्यागी , अंशु चौधरी, डॉ आसमा खान, नेहा वसिष्ठ, राखी के विशेष योगदान की सराहना की|