Ad

Tag: SupremeCourt

My Lord! Power COs Also Playing Dirty With Zodiac’s Residents

[New Delhi]My Lord! Power COs Also Playing Dirty With Zodiac’s Residents
Supreme court yesterday warned Amrapali group not to play smart with court but it is also true that apart from Amarpali Group Power Companies are also playing dirty with the 1700 Honest Tax Payers Families
Yesterday The top court, asked the power companies to restore the electricity at two projects of the group which was disconnected owing to arrears. One of them is Amarpali Zodiac Unfortunately Connection has not been restored till this morning So Residents are forced to pay Power Backup Charges @ Rs 17

आम्रपाली बिल्डर्स को बेघर करने की लीगल चेतावनी

amar pali zodiac[दिल्ली,नॉएडा] सुप्रीम कोर्ट ने खरीदारों से खिलवाड़ कर रहे आम्रपाली बिल्डर्स को बेघर करने की चेतावनी दी |सुप्रीम कोर्ट ने आज तीखी टिप्पणी करते हुए आम्रपाली ग्रुप से कहा के ज्यादा स्मार्ट न बने, एक एक सम्पत्ति बेच कर आपको बेघर कर देंगे | इसके साथ ही सर्वोच्च न्यायालय ने बिजली कंपनियों को प्रोजेक्ट से कनेक्शन जोड़ने के निर्देश जारी किये हैं |गौरतलब हे के आये दिन विशाल सोसायटियों के बिजली कनेक्शन काट दिए जाते हैं ,जिसके फलस्वरूप बिजली का भुगतान करने पर भी नागरिकों को अँधेरे में रहना पढता है या फिर रु १७ की दर से पावर बैकअप लेना पढता है |इसके अलावा इस ग्रुप के ४०००० खरीददारों को वक्त पर कब्जा नहीं दिया गया है| ग्रुप पर २७६४ करोड़ रु का फंड दूसरे प्रोजेक्टों में लगाने का भी आरोप है|
इसीको लेकर पीड़ितों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है| जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस ललित की बेंच द्वारा पूछे जाने पर ड्रॉप ने बताया के उन्हें अपने लंबित प्रोजेट्स को पूरा करने के लिए ४००० करोड़ रु की जरूरत होगी|

सुप्रीम कोर्ट ने “आप” और दिल्ली के उपराज्यपाल दोनों को खुश किया

[नई दिल्ली] सुप्रीम कोर्ट ने “आप” और दिल्ली के उपराज्यपाल दोनों को खुश किया|सुप्रीम कोर्ट में “आप” पार्टी द्वारा दिल्ली पर पूर्ण कब्जे के लिए यह मुकद्दमा दो सालों से चलाया जा रहा था|
सुप्रीम कोर्ट ने “आप” और एलजी दोनों को खुश करते हुए कहा के दिल्ली के प्रशासक उपराज्यपाल हैं लेकिन वे चुनी हुई सरकार की केबिनेट की सलाह पर काम करें

कर्नाटक पर फैंसला संविधान की जीत और लोकतंत्र की बहाली :कांग्रेस

[नयी दिल्ली] एससी का कर्नाटक पर फैंसला संविधान की जीत और लोकतंत्र की बहाली :कांग्रेस
उच्चतम न्यायालय द्वारा कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को कल बहुमत साबित करने का आदेश दिए जाने के बाद कांग्रेस ने आज कहा कि संविधान की जीत हुई और लोकतंत्र बहाल हुआ।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज कहा कि येदियुरप्पा ‘एक दिन के मुख्यमंत्री’ साबित होंगे।
सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘संविधान की जीत हुई, लोकतंत्र बहाल हुआ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘बीएस येदियुरप्पा एक दिन के मुख्यमंत्री होंगे। संविधान एक गैरकानूनी मुख्यमंत्री तथा कर्नाटक के राज्यपाल के असंवैधानिक निर्णय को भी खारिज करता है।’’
इसी प्रकार के एक रोचक घटना क्रम में जगदम्बिकापाल भी तीन दिवस तक सीएम पद सुख भोग चुके हैं |कांग्रेस के थिंक टैंक और तत्कालीन गवर्नर रोमेश भंडारी[अब स्वर्गीय] ने भाजपा के कल्याण सिंह को मुख्य मंत्री पद से हटा कर नई लोकतांत्रिक कांग्रेस के जगदम्बिकापाल को मुख्य मंत्री बनाया था | जिसके फलस्वरूप २१ फरवरी १९९८ से २३ फरवरी १९९८ तक जगदम्बिका पाल मुख्य मंत्री रहे | उसकेपश्चात वे कांग्रेस में रहे और आजकल भाजपा के सांसद हैं|
गौरतलब है कि शीर्ष अदालत ने आज कहा कि येदियुरप्पा कल शाम चार बजे सदन में बहुमत साबित करें।
कर्नाटक राज्य में विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। प्रदेश की
224 सदस्यीय विधानसभा में
222 सीटों पर हुए चुनाव में
भाजपा को 104,
कांग्रेस को 78 और
जदएस+ को 38 सीटें मिली हैं।
फिलहाल, बहुमत के लिए जादुई आंकड़ा 112 है।

हत्या के मुकदद्मों का फैंसला दबाने वाले माननीय जुडिशरी पर चिंतित हैं


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी माननीय वकील

औए झल्लेया ये मोदी सरकार में जुडिशरी के साथ क्या खिलवाड़ हो रहा है?
कोलेजियम की रिकमेन्डेशन को भी केंद्र सरकार दरकिनार कर रही है |ये तो जुडिशरी की सम्प्रभुता पर सीधे सीधे आघात है

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान ! आपके ये कथित कोलेजियम वाले माननीय न्यायाधीश महोदय पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के विरुद्ध हत्या के मुकदद्मे का फैंसला दबा कर बैठे है|प्रमोशन के लिए जोसफ जैसे जूनियर जजों के नाम फॉरवर्ड कर रहे हैं |यहाँ तक के न्यायालयों में माननीय जजों रिक्तियों से बेहद कम ,वोह भी चुनिंदा,जजों के नामों की सिफारिश कर रहे हैं | औजी कमल हो गया, राष्ट्रपति के आदेशों को उलटने वाले और हत्या के मुकदद्मों का फैंसला दबाने वाले माननीय जुडिशरी पर चिंतित हैं

बगावती न्यायमूर्ति चेलमेश्वर आज गए छुट्टी पर

[नयी दिल्ली] बगावती न्यायमूर्ति चेलमेश्वर आज गए छुट्टी पर
न्यायमूर्ति जे चेलमेश्वर उच्चतम न्यायालय के कामकाज की खुले तौर पर आलोचना करने वाले चार वरिष्ठतम न्यायाधीशों में से एक हैं
सूत्रों के अनुसार न्यायमूर्ति चेलमेश्वर आज अदालत का कामकाज नहीं देखेंगे।
ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा आज सुबह सभी चारों वरिष्ठतम न्यायाधीशों के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने कल इन चारों न्यायाधीशों के साथ 15 मिनट तक बातचीत की थी।
न्यायमूर्ति चेलमेश्वर के अलावा 12 जनवरी को संवाददाता सम्मेलन करने वाले तीन अन्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ हैं।
इन चारों न्यायाधीशों ने कल शाम को न्यायमूर्ति चेलमेश्वर के आवास पर मुलाकात की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यायमूर्ति यू यू ललित और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ भी देर शाम को न्यायमूर्ति चेलमेश्वर के आवास पर गए।

अक्षय की जॉली एलएलबी भी हो सकती है”सोशल”सेंसरशिप का शिकार

Judiciary[नई दिल्ली]पद्मावती के बाद अब जॉली एलएलबी भी हो सकती है सोशल सेंसरशिप का शिकार
अक्षय कुमार की निर्माणाधीन फिल्म जॉली एल एल बी की फिल्म पर वकीलों द्वारा उठाई गई आपत्ति पर सुप्रीम कोर्ट ३ फरवरी को सुनवाई करेगा|
चीफ जस्टिस जे एस खेहर +जस्टिस ऍन वी रमन +.डी वाई चंद्रचूड़ की बेंच ने फॉक्स स्टूडियो की अपील पर ३ फरवरी को सुनवाई के लिए सहमति दे दी है |गौरतलब हे के यह फिल्म सी बी एफ सी द्वार क्लियर कर दी गई है लेकिन उसके पश्चात् मुम्बई हाई कोर्ट द्वारा इस फिल्म की समीक्षा के लिए ३ सदस्यीय पैनल गठित कर दिया गया है|आरोप है के फिल्म में लीगल और जुडिशल सिस्टम का मजाक उड़ाया गया है | गौरतलब हे के अनेकों फिल्मों में इस सिस्टम को उजागर किया जा चूका है यहां तक जॉली एल एल भाग एक में भी न्यायिक व्यवस्था पर तीखे तंज कैसे जा चुके हैं
इससे पूर्व अभी हाल ही मैं संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की शूटिंग के दौरान जयगढ़ में करनी सेना द्वारा बवाल मचाया जा चूका है |
फाइल फोटो

आसाराम को जमानत के मामले में आज भी सुप्रीम कोर्ट से निराशा मिली

[नई दिल्ली]आसाराम को जमानत के मामले में आज भी सुप्रीम कोर्ट से निराशा मिली
सुप्रीम कोर्ट ने आज आसाराम द्वारा प्रस्तुत जमानत अर्जी को ख़ारिज किया|आसाराम द्वारा अस्वस्थता के आधार पर रेगुलर और अंतरिम जमानत के लिए अर्जी दी गई थी
आसाराम पर यौन उत्पीडन का आरोप है |

वरिष्ठ ‘बादल’ “अमरिंदर” पर गडग़ड़ाये और बरसे :कांग्रेसियों के इस्तीफे को ड्रामा बताया

[चंडीगढ़ ,पंजाब ] वरिष्ठ ‘बादल’ “अमरिंदर” पर गडग़ड़ाये और बरसे :कांग्रेस के इस्तीफे को ड्रामा बताया |
पंजाब के मुख्य मंत्री प्रकाश सिंह बादल ने कांग्रेस के पंजाब अध्यक्ष कप्तान अमरिंदर के कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे को ड्रामा बता कर कांग्रेस का मजाक उड़ाया|
बादल ने कहा के यह इस्तीफे का ड्रामा है वरना दो महीनों के पश्चात् प्रदेश में चुनाव होने हैं क्या कांग्रेस उन चुनावों में भी भाग नहीं लेगी इसीलिए यह सब ड्रामा है
एस वाई एल केनाल पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोध में आज कप्तान अमरिंदर ने लोक सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया जबकि कांग्रेस के विधायकों ने असेम्बली से इस्तीफा दिया है |सुप्रीम कोर्ट ने सतलुज यमुना केनाल लिंक पर पंजाब सरकार के निर्णय को अमान्य बता दिया है |गौरतलब हे के पंजाब सरकार ने एस वाई एल केनाल के समझौते को निरस्त कर दिया था जिसके अंतर्गत भाखड़ा से हरियाणा को पानी दिया जाना था

पूर्व सीएम् की छोड़ों! ओमर’ अब्दुल्लाह की तलाकशुदा पत्नी तक सरकारी बंगला खाली नहीं कर रही

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

उत्तर प्रदेश का जागरूक नागरिक

ओए झल्लेया मुबारकां ! ओए !!माननीय सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्रियों पर हथौड़ा चला ही दिया|तौबा! तौबा!! इन्होंने तो सरकारी जमीन पर ताउम्र के लिए कब्ज़ा कर लिया था|
अरे अब तो इन्हें २-३ महीनों में ही सरकारी बंगले खाली करने पड़ेंगे

झल्ला

अरे मेरे भोले भापा जी! आप मुख्य मंत्रियों की बात कर रहे हो यहाँ दिल्ली में तो कश्मीरके पूर्व मुख्य मंत्री उमर अब्दुल्लाह की तलाक शुदा पत्नी तक बंगला खाली नही कर रही|