Ad

Tag: SushmaSwaraj

राज्य सभा ने मोहसुल में ३ वर्ष पूर्व मारे गए ३९ भारतीयों को श्रद्धांजलि दी

[नई दिल्ली] राज्यसभा ने मोहसुल में ३ वर्ष पूर्व मारे गए ३९ भारतीयों को श्रद्धांजलि दी| विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने आज सदन में इस बात की पुष्टि करते हुए बताया के तीन वर्ष पूर्व लापता हुए ४० भारतीय आतंकवादियों द्वारा मारे जा चुके हैं |जनरल वी के सिंह के प्रयासों से उन अभागों के शवों को ढूढ़ निकला गया है और उनके डी ऍन ऐ मिलवाये जा चुके हैं |उन्होंने सहयोग के लिए इराक सरकार को धन्यवाद भी दिया|उन्होंने बताया के बिना सबूतों के लापता लोगों को मृत घोषित करना अपराध था |अब चूँकि इसकी पुष्टि हो चुकी है इसीलिए सदन को जानकारी दी जा रही है |मृतकों में ३१ अभागे पंजाब से हैं उनके शव अमृतसर पहुंचाए जाएंगे | ४ हिमांचल से हैं |हरजीत मसीह बच कर निकल गया था
फाइल फोटो सिंबॉलिक

Sartaz,Trading On Hurriyat,To Address Pak Press And Sushma Will Counter In Delhi:NSA talks

[New Delhi]Sartaz,Trading On Hurriyat,To Address Pak Press And Sushma Will Counter In Delhi:NSA talks
As suspense mounted over holding of the Indo-Pak NSA-level talks after both sides hardened their positions on the issue of Kashmiri separatists, External Affairs Minister Sushma Swaraj today called a press conference in Delhi.Separatist Kashmiri Shabbir has already left for Delhi To Meet Pakistani N S A
A day before his scheduled departure for Delhi, Pakistan National Security Advisor Sartaj Aziz too has called a media meet in Islamabad at 1 PM (local time). Smt Sushma Swaraj will meet the press at 4 PM.
The Pakistan NSA is scheduled to hold discussions with his Indian counterpart Ajit Doval tomorrow and day after.
While India has made it clear to Pakistan that a meeting between the separatists and Aziz was not appropriate, Pakistan reacted strongly to insist that it would not depart from the “established past practice” of interacting with separatist Hurriyat leaders.
India has described the invitation to Hurriyat representatives as a “provocative action” and accused Pakistan of trying to evade its commitment to engage in a substantive discussion on terrorism as had been agreed between Prime Minister Narendra Modi and his Pakistani counterpart Nawaz Sharif in Ufa (Russia) last month.
It said that Islamabad’s insistence on meeting Hurriyat leaders as a pre-condition was a complete departure from the Ufa understanding. Moreover, India has always held the position that there are only two, not three, stakeholders in the bilateral relationship.
Unilateral imposition of new conditions and “distortion of the agreed agenda cannot be the basis for going forward,” External Affairs Spokesperson Vikas Swarup had said yesterday.
Pakistan had said last night that it was “deeply disappointed” at India putting forth “pre-conditions” for NSA-level talks, accusing it of going back on the decision mutually agreed at the highest level by coming up with “frivolous pretexts”.
Pakistan Foreign Office Spokesman said.”This is the second time that India has chosen to go back on a decision mutually agreed upon between the two Prime Ministers, to engage in a comprehensive dialogue, by coming up with frivolous pretexts,”

After Receiving Pat From Advani,Sushma Encouraged By PM For Offensively Defending Speech

[New Delhi]After Receiving Pat From Senior Advani ,Sushma Encouraged By PM For Her Offensively Defending Speech In Lok Sabha
PM Has encouraged his two Pillars In Govt FM Arun Jaitely And MEA Smt Sushma Swaraj
PM Narendra Modi has Appreciated Speech Of Finance Minister Arun Jaitely By Calling It “Sharp and pointed speech” in the Lok Sabha
PM Has Also Tweeted
A must-watch speech by @SushmaSwaraj ji in Parliament. https://www.youtube.com/watch?v=86BiOGHUF0Q …

सुषमा ने कांग्रेस के७सवालों का प्रभावीढंग से जवाबदिया,ललितमोदी काण्ड में कांग्रेस को ही कठघरे में खड़ा किया

[New Delhi]भाजपा नेत्री सुषमा ने आज प्रभावी ढंग से प्रश्न दर प्रश्न ना केवल अपना बचाव किया वरन ललित मोदी काण्ड में कांग्रेस को ही कठघरे में खड़ा कर दिया|कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा लाये गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने पहले प्रश्न पढ़े फिर उनके उत्तर दिए और फिर उसके पश्चात उन्ही सातों प्रश्नों को कांग्रेस की तरफ मोड़ते हुए अनेक तथ्य भी प्रस्तुत किये |सुषमा की बगल में मोरल सपोर्ट के लिए पूर्व उप प्रधान मंत्री वयोवृद्ध लाल कृष्ण अडवाणी बैठे थे जिन्होंने अंत में उनकी पीठ भी थपथपाई इसके अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कानूनी पचड़ों पर कमान संभाली हुई थी|सुषमा स्वराज ने बोफोर्स के ओट्टाविओ क्वात्रोची+भोपाल गैस त्रासदी के वारेन एंडरसन को देश से भागने के लिए राजीव गांधी की सरकर को दोषी बताया और ललित मोदी को विदेश भागने में भी कांग्रेस का हाथ साबित किया |सुषमा ने कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर व्यंग फैंकते हुए कहा कि उन्हें अपनी मॉम[सोनिआ] से पूछना चाहिए कि क्वात्रोची +एंडरसन ने उन्हें कितने पैसे दिए| गौरतलब है कि बीते दिनों राहुल ने मीडिया के माध्यम से सुषमा से पुछा था कि ललित मोदी से सुषमा के परिवार ने कितने पैसे लिएउन्होंने पी चिदंबरम और उनकी पत्नी को भी कटघरे में खड़ा किया

.

कांग्रेस और भाजपा लोकतन्त्र के मंदिर में बहस करने के बजाय सडकों पर तू तू में में पर उतरी

[नयी दिल्ली]कांग्रेस और भाजपा लोकतन्त्र के मंदिर में बहस करने के बजाय सडकों पर तू तू में में पर उतरीइसे देश का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि दो बढ़ी लोकतान्त्रिक पार्टियां कांग्रेस और भाजपा लोकतान्त्रिक मंदिर के बजाय बाहर सडकों पर बहस पर उतर आई है| संसद से बाहर एक दूसरे पर जम कर आरोप प्रत्यारोप लगाये जा रहे हैं|संसदीय प्रणाली को ठप्प कराकर सडकों पर सवाल जवाब किया जाना शायद अपने आप में संसदीय प्रणाली की उपयोगिता पर सवालिया निशान लगाता है और इस लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति राजनितिक दलों की भावनाओं को प्रगट करता है|
आज सुबह टीवी चैनलों को बाइट देते हुए कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनियागांधी ने विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज को ड्रामे बाज कह दिया तो उनके पुत्र और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुलगांधी ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए श्रीमती सुषमा को चोर और आईपीएल के दागी मुग़ल ललितमोदी से रिश्वत खाने वाला बता दिया| इसके अलावा कांग्रेसजनों ने स्पीकर[महिला] के विरुद्ध अर्धनग्न प्रदर्शन भी किया |
इन तीखी टिप्पणियों से दोनों राष्ट्रीय दलों में स्वाभाविक तनातनी बढ़ गइ है।इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के नेताओं की ओर से स्पीकर सुमित्रा महाजन पर पक्षपात करने के आरोप लगे हैं।स्मिृति ईरानी ने कांग्रेस नेताओं के इन बयानों को संसद की गरिमा के खिलाफ बताया|
गांधी परिवार को जवाब देते हुए मानव संसाधन मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने कहा कि दोनों महिलाएं [सुमित्रा +सुषमा] सामान्य परिवार से आई है।
स्मृति ने कहा, ‘‘देश के लोग जानते हैं कि सामान्य परिवार से आने वाली महिला को समाज और उसकी अर्थव्यवस्था में स्थान बनाने के लिए कितना कठिन परिश्रम करना होता है। सामान्य तौर पर ऐसी महिलाओं के बच्चे भी कठिन परिश्रम करते हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ गांधी परिवार एक अपवाद हो सकता है जिसे पैसा कमाने के लिए धूप में पसीना बहाने की जरूरत नहीं पड़ी। ’’
कांग्रेस पार्टी के युवा इकाई के सदस्यों ने स्पीकर द्वारा कांग्रेस के 25 सदस्यों को निलंबित करने के निर्णय के खिलाफ शर्ट उतार कर प्रदर्शन किया जिसके आधार पर कांग्रेस के मोरल पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए स्मृति ने पूछा कि क्या राहुल गांधी चाहते हैं कि कांग्रेस इन्हीं मूल्यों को सीखे।
उन्होंने कहा, ‘‘ लोकसभा में सुषमाजी ने चुनौती दी थी कि एक भी कागजात ला कर दिखाएँ कांग्रेस पार्टी चुनौती स्वीकार करे। लेकिन इनके पास कुछ भी नहीं है। स्मृति ने व्यंग करते हुए कहा कि कांग्रेस के लिए कैमरे पर डेढ मिनट का बाइट देना आसान है लेकिन सदन में डेढ घंटे अपनी बात रखना कठिन है।
स्मृति ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘ देश की संसद में जब कोई वक्तव्य देता है, तब देश की जनता को विश्वास में लेकर और उसके भरोसे के साथ देता है। कांग्रेस नेता का बयान देश की जनता के जनादेश का अपमान है।’’

राज्यसभा में हिटएंडरन के खेल में कांग्रेस स्वयं फंसी,कांग्रेस भ्रष्टाचार पर चर्चा से भागी

[नई दिल्ली]राज्य सभा में हिट एंड रन के खेल में कांग्रेस स्वयं फंसी,आईपीएल के दागी मुग़ल ललित मोदी पर चर्चा से भागी|आज सुबह कांग्रेस के हंगामे के चलते राज्य सभा तीन बार एडजर्न हुई |कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने आई पी एल के दागी मुग़ल ललित कुमार मोदी को लेकर सरकार को घेरने का प्रयास किया |उन्होंने इस विषय में चर्चा की पुरजोर मांग की इस पर अरुण जेटली ने तत्काल चर्चा की मांग स्वीकार करके चर्चा कराये जाने को कहा इस अप्रत्याशित जवाब से आनंद शर्मा चर्चा के लिए तैयार नही दिखे और केवल हंगामा ही करते रहे |
इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि विपक्षी दल कुछ कार्यो को प्राथमिकता के आधार पर करने के पिछले सत्र में किए गए अपने आश्वासन को पूरा करेंगे और सभी सांसद अच्छे फैसले करने में योगदान देंगे।
आज से शुरू हुए संसद सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में मौन प्रदर्शन करके पॉइंटेड प्रश्ों का मजाक उड़ाया और संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मुझे आशा है कि सत्र में अच्छा काम होगा, अधिक काम होगा और संसद देश की आशा और आकांक्षाओं के अनुरूप काम कर सकेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ गत सत्र में कुछ राजनीतिक दलों ने यह आश्वासन दिया था कि अगले सत्र में कुछ काम प्राथमिकता के आधार पर पूरे किये जायेंगे। इसलिए मुझे आशा है कि सत्र में अच्छा काम होगा।’’ मोदी ने कहा कि अब तक सबका सहयोग मिला है और इसके लिए सबका आभार व्यक्त करता हूं। आगे भी सभी सांसदों का उत्तम योगदान रहेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कल सर्वदलीय बैठक में सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई। 13 अगस्त तक स़त्र चलना तय हुआ है। देश को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय सब मिलकर करें, यह हमारा प्रयास रहेगा।
इसके अतिरिक्त भाजपा ने आक्रामक रूख अपनाते हुए आज कहा कि वह ‘दामाद’ और ‘क्वात्रोक्की’ सहित कांग्रेस शासित राज्यों में ‘घोटालों’ के मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है।
आज से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र के बीच संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है, चिंता करने के लिए कुछ भी नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा के कई सांसदों ने कांग्रेस शासित राज्यों में घोटालों के बारे में चर्चा कराने के लिए नोटिस दिया है।
संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे सभी मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए तैयार हैं लेकिन विपक्षी दल केवल व्यवधान पैदा करना चाहते हैं।
विवादित भूमि सौदों के संबंध में चर्चा में आए सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा और बोफोर्स घोटाले का जिक्र करते हुए नकवी ने कहा, ‘‘ कांग्रेस के भ्रष्टाचार के कंकाल से अधिक मुखर और कुछ भी नहीं है। हम दामाद से लेकर क्वात्रोक्की तक सभी लंबित मुद्दों पर चर्चा कराने को तैयार हैं।’’ उन्होंने कहा कि सरकार केरल में चारा घोटाले, गोवा के वाटरगेट परियोजना घोटाले, उत्तराखंड के बाढ़ घोटाले और हिमाचल प्रदेश के स्टील घोटाले पर चर्चा कराने को तैयार है।
भाजपा के सांसदों द्वारा इन घोटालों के बारे में चर्चा कराने के नोटिस का जिक्र करते हुए नकवी ने कहा कि सरकार कांग्रेस के आरोपों के जवाब के साथ तैयार है।सम्भवत इसीलिए चचा की मांग करने के पश्चात कांग्रेस चर्चा से हटी लेकिन कांग्रेस का सड़कों पर प्रदर्शन जारी है

ऐऐपी ने प्रदर्शन करके भाजपा की चर्चित चार महिला मंत्रियों का इस्तीफा माँगा

[नयी दिल्ली] ऐऐपी ने प्रदर्शन करके भाजपा की चर्चित चार महिला मंत्रियों का इस्तीफा माँगा
आम आदमी पार्टी [आप] ने किया भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करके तीन महिला मंत्रियों के इस्तीफे की मांग की
आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय मंत्रियों सुषमा स्वराज+स्मृति ईरानी +राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस्तीफे की मांग करते हुए आज भाजपा के खिलाफ अपना प्रदर्शन तेज कर दिया तथा इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी को लेकर सवाल उठाया है।
पार्टी के अग्रणी संगठनों ने यहां जंतर मंतर पर रैली के लिए बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों को सक्रिय किया। बाद में प्रदर्शनकारी संसद की ओर बढ़े लेकिन पुलिस ने उनहें संसद मार्ग पुलिस थाने के समीप रोक लिया।
पार्टी के दिल्ली समन्वयक दिलीप पांडेय की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों ने भजपा के विरुद्ध नारे लगाये |पंकजा मुंडे पर 200 करोड़ रूपये के घोटाले में कथित रूप से लिप्त होने का आरोप है।
पांडेय +सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पीएम ‘चुप’ हैं क्योंकि राजे जैसी नेता ने 110 विधायकों की रैली के जरिये अपना शक्ति प्रदर्शन कर दिखाया है।
उन्होंने कहा ‘‘मजबूरी के चलते मोदी जी चुप हैं। पांडेय ने कहा कि मोदी की खामोशी भाजपा को महंगी पड़ेगी क्योंकि कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की चुप्पी की कीमत चुकाई है।

ला कृ आडवाणी के आपातकाल की स्मृति में दिए गए ब्यान को लेकर राजनीतिक अटकलें तेज

[नई दिल्ली] वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण आडवाणी के आपातकाल की स्मृति में दिए गए ब्यान को लेकर राजनितिक अटकलें तेज हो गई हैं|भारत में [अब स्वर्गीय] श्रीमती इंदिरा गांधी द्वारा २५-२६ जून को इमरजेंसी लगाई गई थी जिसकी स्मृति में इंडियन एक्सप्रेस ने वयोवृद्ध नेता एल के अडवाणी का इंटरव्यू छापा है |इसमें स्वाभाविक रूप से उन्होंने इमरजेंसी लगाये जाने और उससे बचने के अनेको पहलुओं पर राजनीतिक चर्चा की है|यदपि उन्होंने वर्तमान पीएम या व्यवस्था पर कोई प्रत्यक्ष टिपण्णी नहीं की है लेकिन कांग्रेस द्वारा उसे नरेंद्र मोदी के संदर्भ में प्रचारित किया जा रहा है |
अंग्रेजी के एक अखबार में दिए इंटरव्यू में अडवाणी ने कहा कि इमरजेंसी के पश्चात से अभी तक यह सुनिश्चित नहीं किया जा सका है कि १९७५-७७ की भांति लोक तंत्र दोबारा कुचला नहीं जाएगा जबकि लोक तंत्र को कुचलने वाली ताकतें प्रबल हुई है |
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों द्वारा इस इमरजेंसी के बयान को हाथो हाथ लेकर इसे पीएम नरेंद्र मोदी केंद्रित बताने का प्रयास किया जा रहा है|
पूर्व उपप्रधानमंत्री और अभी बीजेपी के मागदर्शक मंडल के सदस्य श्री आडवाणी ने यदपि इमरजेंसी को दोबारा लगाये जाने की संभावनाओं को बल नहीं दिया मगर यह जरूर कहा कि वास्तव में, कोई आसानी से ऐसा नहीं कर सकता है,मगर दोबारा ऐसा नहीं होगा यह नहीं कहा जा सकता ।१९७५-७७ में लगाईं गई इमरजेंसी में श्री आडवाणी सहित विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं को जेल में कैद करके रखा गया था।भाजपा और समर्थक दल इसे सामान्य बता कर संस्था केंद्रित अभिव्यक्ति बता रहे हैं जबकि कांग्रेस+आप+जे डी यूं +वाम पंथी आदि द्वारा अडवाणी की इस नवीनतम संशा को पीएम नरेंद्र मोदी का संदर्भ दिया जा रहा है |वरिष्ठ भाजपा के एक नेता ने अपना नाम नहीं बताने कि शर्त पर चुटकी ली है कि ये कांग्रेस यहीं नहीं रुकेंगे शीघ्र ही अडवाणी के बयान को सुषमा स्वराज से जोड़ते हुए भाजपा में दो गुट साबित करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया जा सकता है |

जेटली ने कुलीग की नेकनीयती+सद्भावना का ही बचाव किया,क्रिकेट के दागी शहंशाह के लिए शब्द भी नहीं कहा

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये तो बेशर्मी की हद ही हो गई |देख तो गृह मंत्री राज नाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कितनी बेहयाई से क्रिकेट जगत के दागी शहंशाह ललित मोदी की नाखुदा बनी सुषमा स्वराज का बचाव किया |ओये काले धन को वापिस लाने का दावा करने वाले अब काला धन वालों का ही बचाव करने लग गए |ओये इन्हें तो डूब कर मर जाना चाहिए

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान गल हसाड़ी भी सुनो खोल कर दोनों कान|अरुण जेटली सुंझे हुए वकील भी हैं उन्होंने अपनी कुलीग की नेकनीयती+सद्भावना का ही बचाव किया है उन्होंने आपजी के माननीय लाला ललित मोदी के बचाव में तो एक शब्द भी नहीं उचरा

कांग्रेसराज में भी खतरनाक कैदियों को परिवार से मिलने के लिए जेल में भी फरलो लीव का प्रावधान था

[नई दिल्ली]कांग्रेसराज में भी खतरनाक कैदियों को परिवार से मिलने के लिए जेल में भी फरलो लीव का प्रावधान था मरजाने भापेयो जेल में बंद खतरनाक अपराधी को भी अपनी पत्नी से मिलने देने के लिए विशेष फरलो का प्रावधान है फिर ललित मोदी की ब्रिटिश बीट पर क्यूँ
भंगड़ा करने लगे हो?ओये किसका ढोल फाड़ना है ?
श्रीमती सुषमा स्वराज ने कांग्रेस द्वारा प्रताड़ित आईपीएल फेम ललित मोदी की मानवीय आधार पर अपील क्या कर दी भारत में तो हाय हल्ला मच गया
ओ मरजाने भापेयो इस अंग्रेजी बीट पर क्यूँ भंगड़ा करने लगे हो?
ओ मेरे भापा जी हसाडे मुल्क में तो जेल में बंद खतरनाक अपराधी को भी अपनी पत्नी से मिलने देने के लिए विशेष फरलो लीव का प्रावधान है
फिर ये “मोदीनगरीय” मोदी तो न भगाया गया और ना ही ब्रिटेन में भगोड़ा है |हसाडे यहां भी अपराधी तो अभी तक साबित नहीं हुआ इस सब के बावजूद ललित ब्रिटेन से पुर्तगाल गया और वहीं वापिस भी आ गया ऐसे में कौन सा पहाड़ टूट पढ़ा