Ad

Tag: “Swachh Bharat

Bollywood Actress Dia Mirza To Promote Youth’s Swachh Saathi

[Mumbai] Bollywood Actress Dia Mirza To Forward Youth’s Swachh Saathi
Dia Mirza named ambassador for ‘Swachh Saathi’ programme
Bollywood actress Dia Mirza has been named the ambassador for Swachh Bharat Mission’s youth-based ‘Swachh Saathi’ (student internship) programme.
The “Rehna Hai Tere Dil Mein” star will take forward the message of the government’s ‘Swachh Saathi’ programme, which she hails as the most important part to realise the dream of a clean country.
“Swachh Bharat is among the most important initiatives taken up by the government and I believe that the Swachh Saathi programme will be an extremely important part of our dream to realise a clean, healthy and environmentally conscious youth and country,” Dia, 34, said in a statement.
Under the Swachh Saathi programme, more than 2,000 interns would be enrolled, who would coordinate with around 10,000 schools across the country and ensure that all students in these schools take the pledge for Clean India,
Swachh Bharat mission director Praveen Prakash said
“Dia is a youth icon and has been an active campaigner for Swachh Bharat. We felt that she would be the best person to help us reach out to more youngsters. Our aim is to make it a viral youth led movement,” .
As the ambassador, the actress would interact with school and college students from across the country through awareness sessions, community cleaning activities and motivational videos.

नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान में लगा सके जो “धब्बा” “आप” की फ़ितरत में अब वोह करिश्मा नहीं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

आम आदमी पार्टी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या मजाक बना कर रखा है इस भाजपाई पी एम नरेंद्र मोदी ने |हैं ?देख तो सफाई का जिम्मा एम सी डी [ MCD ]का है और ये हमसे झाड़ू लगवा रहा है ठीक है सचिनतेंदुलकर +अनिल अम्बानीआदि सितारे झाड़ू लगा रहे हैं लेकिन ये काम तो भई सरकार का है और सरकार सफाई कर्मियों से काम कराने में असफल हो रही है तभी भारी भरकम खर्च के बावजूद देश भर में जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं ओये मोदी ने अपने नौ सफाई रत्नों की नुमाइश की है तो हमने भी दिल्ली में दस सफाई प्रेमियों की फोटो जारी करनी शुरू कर दी है अब कहाँ भाग कर जायेंगे ये अपनी जिम्मेदारी से ?

झल्ला

ओ मेरे चतुर होते जा रहे सुजान जीये मोदी के वोह मोदक हैं “जो खाए वोह पछताए और जो न खाए वोह भी पछताए ” इनके चक्कर में पड़ कर आप जन्नत और रिन्द दोनों का आनंद लेने के लिए |रोजाना मोदी का नाम लेते हैं यानि बकौल अकबर इलाहाबादी “जाम जब पीता हूँ मुँह से कहता हूँ बिसमिल्लाह कौन कहता है कि रिन्दों को ख़ुदा याद नहीं”
झल्ले विचारानुसार “आप” लोगमिल कर स्वच्छ भारत अभियान को ओनली भाजपा का अभियान बनाने पे तुले हो लेकिन सूरज में लगा सके जो धब्बा “आप” की फ़ितरत में अब वोह करिश्मा नहीं|

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं मंदिर मार्ग स्थित पुलिस थाना परिसर की सफाई को झाडू चलाया

[नई दिल्ली]प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं मंदिर मार्ग स्थित पुलिस थाना परिसर की सफाई को झाडू चलाया |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर मार्ग स्थित पुलिस थाना परिसर की सफाई की
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में मंदिर मार्ग पुलिस थाने का औचक निरीक्षण किया। वाल्मीकि बस्ती जाते हुए उन्होंने सरकारी काफिले को मंदिर मार्ग पुलिस थाने पर रोकने के लिए कहा। वहां पर गंदगी देखकर प्रधानमंत्री ने स्वयं झाडू उठाकर सफाई की। पुलिस अधिकारी यह देखकर उनकी ओर दौड़े। प्रधानमंत्री ने वाल्मीकि बस्ती जाने से पूर्व पुलिस अधिकारियों से साफ-सफाई रखने के लिए कहा। जिसके पश्चात पोलिस कर्मी भी सफाई करते देखे गए
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi cleaning the premises of Mandir Marg Police Station during his surprise visit, in New Delhi on October 02, 2014.

स्वच्छ भारत अभियान के आह्वाहन पर राष्ट्रपति भवन+पी एम ओ+जल संसाधन मंत्रालय में श्रमदान

राष्ट्रपति भवन+पी एम ओ+जल संसाधन मंत्रालय में आज स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर मंत्रालयों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है |इसी कढ़ी में आज राष्ट्रपति भवन+पी एम ओ+जल संसाधन मंत्रालय मेंराष्ट्रपति भवन में झाड़ू चलाया गया|
[१]राष्ट्रपति सचिवालय के करीब 35 अधिकारियों और 2000 कर्मचारियों ने राष्ट्रपति की सचिव सुश्री ओमिता पॉल की अगुवाई में राष्ट्रपति भवन के तीन अलग-अलग हिस्सों में चलाये गये इस सफाई अभियान में हिस्सा लिया। 27 सितम्बर और 28 सितम्बर के सप्ताहांत को सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कार्य दिवसों घोषित किया गया है।राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार यह सफाई अभियान 2 अक्टूबर 2014 (गांधी जयंती) तक जारी रहेगा।
दुर्गा पूजा के कारण राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी गांधी जयंती के अवसर पर पश्चिम बंगाल के मिराती में अपने पैतृक घर में होंगे। इस दौरान वे स्थानीय स्कूल के बच्चों द्वारा किये जाने वाले सफाई अभियान की शुरुआत करवायेंगे।

PMO officials/staff undertaking shramdan during special cleanliness drive in PMO

PMO officials/staff undertaking shramdan during special cleanliness drive in PMO

[२]प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के शुभारंभ से पहले आज से विशेष सफाई अभियान शुरू किया
प्रधानमंत्री कार्यालय ने आज पीएमओ परिसर में एक विशेष सफाई अभियान शुरू किया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को परिसर के चिन्हित स्थानों को साफ करने की जिम्मेदारी दी गई।
कर्मचारियों ने उत्साह के साथ श्रमदान किया |कार्यालय की इमारत की गलियारों+फर्श+बेसमेंट+पार्किंग क्षेत्र+लॉन आदि की सफाई में मदद की। सफाई अभियान के दौरान प्रमुख सचिव श्री नृपेन्द्र मिश्रा ने कर्मचारियों की हौसला अफजाई की।
सफाई अभियान के दौरान पुराने फर्नीचरों+अखबारों आदि को परिसर से हटा दिया गया।
सफाई के दौरान कीटाणुनाशक दवाओं का भी छिड़काव किया गया। गलियारे की दीवारों को पेंटिंग और फोटो फ्रेम के साथ एक नया रूप दिया गया। निबंध, बहस, चित्रकला प्रतियोगिता सहित समेत कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार 2 अक्टूबर, 2014 तक सफाई सप्ताह मनाया जाएगा |
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्वयं 2 अक्टूबर, 2014 को ‘स्वच्छ भारत मिशन’ का शुभारंभ करेंगे।
[३]केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने जल संसाधन मंत्रालय में सफाई अभियान की शुरूआत की
केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री सुश्री उमा भारती ने आज अपने मंत्रालय में स्वच्छ भारत अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान में मंत्री महोदया के साथ मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साह के साथ श्रम शक्ति भवन में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री महोदया ने कहा कि लोगों और मीडिया के समर्थन से सफाई के संदेश को देश के हर नुक्कड़ और कोने तक पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने कहा, “अगर मैं यह नियमित करती हूं, तो शायद अन्य लोग भी इसे करना शुरू कर सकते हैं। कुछ लोग शर्म से कर सकते हैं और कुछ अपने कर्तव्य के एहसास के बाद कर सकते हैं।”
फोटो कैप्शन
[१]पीएमओ में श्रमदान २७ , ९,२०१४ .
[२]साथी हाथ बढ़ाना साथी रे

P M’s Clarion Call Makes M o D To Line up Country,s All Cantonments

P M’s Clarion Call Makes M o D To Line up Country,s Cantonments From Tomorrow
Responding to the Prime Minister’s clarion call Ministry of Defence To Line up Cantonments For Clean India
Responding to the Prime Minister’s clarion call to the people of India to realize Mahatma Gandhi’s dream of “Swachh Bharat” (Clean India) by 2nd October 2019 Ministry of Defence has decided to undertake an intensive national cleanliness campaign w.e.f 25th September 2014.
During this five year cleanliness plan it has been decided that on 2nd October 2014 “Swachh Shapath” (pledge) will be administered to all in government offices and public functions/events and cleanliness drive led by senior officers will be undertaken in all government and public offices.
To begin with Ministry of Defence has decided to start a nationwide cleanliness mission called “Clean Cantonments” w.e.f 25 Sept 2014. The mission will comprise a collective and sustained effort to clean homes+workplaces+streets+roads+pavements+schools+hospitals+ markets and all other public places within purview and keeping them clean for all times to come.
Directorate General Defence Estates (DGDE), Ministry of Defence has directed all Defence Estate Officers and Cantonment Boards to undertake “Swachh Shapath” drive on 2nd October 2014 involving all officers and staffs in Directorates as well as offices of DEO’s.