Ad

Tag: Swami Vivekananda’s message of Universal Brotherhood

खट्टर सरकार ने हरियाणवी बहनों को रक्षाबंधन के त्यौहार पर २१ महिला पोलिस थानों का उपहार दिया

[चंडीगढ़] खट्टर सरकार ने हरियाणवी बहनों को रक्षाबंधन के त्यौहार पर २१ महिला पोलिस थानों का उपहार दिया |
पंचकुला में स्वयं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने महिला थाने का उदघाटन किया और सलामी ली |इस अवसर पर अपने सम्बोधन में सीएम खट्टर ने भाई बहन के पवित्र रिश्ते के महत्व को भी रेखांकित किया जिसके समर्थन में उन्होंने भारतीय संस्कृति+स्वामी विवेकानंद का शिकागो भाषण और गुजरात समाज का उदहारण भी दिया |उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति में नारी को पूज्य कहा गया है+स्वामी विवेकानंद ने १२० साल पहले शिकागों में अपने भाषण में भाई बहन से सम्बोधित करके अमेरिकियों का दिल जीत लिया था|गुजरात में भी नाम से पहले भाई और बहन लगाया जाता है|सी एम ने महिलाओं को आश्वस्त करते हुए बताया कि अब मनचले मजनूओं की खेर नही |इन्हें पकड़ कर थाने लाया जाएगा और इनकी पिटाई तो होगी और बहुत कुछ भी होगा | उन्होंने विपक्ष के आरोपों को निराधार बताते हुए बताया कि ये थाने खाली नहीं रहेंगे |प्रत्येक थाने में आज से ही ३० महिलायें तैनात की जा रही हैजिनमे कांस्टेबिल+इंस्पेक्टर और उच्च अधिकारी भी होंगें| इसके साथ ही १००० महिला कांस्टेबिल भर्ती करने की भी उन्होंने घोषणा की
गौरतलब है कि हरियाणा में रक्षाबंधन से एक दिन पहले आज से सरकार ने सभी २१ जिलों में महिला पुलिस थानों की शुभारंभ किया है।
इन थानों में टेलीफोन की सुविधा+ महिला हैल्पलाइन 1091 की सुविधा भी रहेगी।

पी एम ने आतंकवाद के खात्मे के लिए स्‍वामी विवेकानंद के विश्‍व बंधुत्‍व के संदेश का स्‍मरण कराया

भारत के प्रधान मंत्री ने आतंकवाद के खात्मे के लिए स्‍वामी विवेकानंद के विश्‍व बंधुत्‍व के संदेश का स्‍मरण कराया |
भारत के १५ वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में आतंकवाद के खात्मे के लिए स्‍वामी विवेकानंद द्वारा १२१ वर्ष पूर्व दिए विश्‍व बंधुत्‍व के संदेश का स्‍मरण कराया |
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा” अगर हमने स्‍वामी विवेकानंद जी के संदेश का अनुसरण किया होता, तो इतिहास में वैसी कायरतापूर्ण घटना कभी घटित नहीं होती जैसी 11 सितंबर, 2001 में आतंकी हमले में दिखाई दी थी”
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज स्‍वामी विवेकानंद के विश्‍व बंधुत्‍व के संदेश की याद दिलायी है।
आज ही के दिन 11 सितंबर, 1893 को स्‍वामी जी ने शिकागो में विश्‍व सर्वधर्म सम्‍मेलन में सबको चकित कर देने वाला भाषण दिया था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘’स्‍वामी विवेकानंद ने अपने संबोधन के जरिए दुनिया भर का ध्‍यान हमारे राष्‍ट्र के समृद्ध इतिहास और गहरी सांस्‍कृतिक नींव की ओर आकर्षित किया था।

Swami [Rock]Viveka Nand

Swami [Rock]Viveka Nand

‘अमरीका के भाइयों और बहनों’ …, इन शब्‍दों के साथ स्‍वामी वि‍वेकानंद ने भारत का विश्‍व बंधुत्‍व का संदेश दुनिया तक पहुंचाया और सारे संसार में उसकी गूंज सुनायी दी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 11 सितंबर की दो छवियां हैं – एक तो 2001 में ध्‍वंस के निशान और दूसरी १२१ वर्ष पूर्व 1893 में स्‍वामी विवेकानंद का शिकागो में संदेश। अगर हमने स्‍वामी जी के संदेश का अनुसरण किया होता, तो इतिहास में वैसी कायरतापूर्ण घटना कभी घटित नहीं होती जैसी 11 सितंबर, 2001 में अमरीका में दिखाई पड़ी थी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आइये हम सब स्‍वामी विवेकानंद के शब्‍दों स्‍मरण करे और उनके एकता, विश्‍व बंधुत्‍व और शांति संदेश के प्रसार के लिए काम करें।
World Trade Centre Attack On 9/11

World Trade Centre Attack On 9/11


प्रधानमंत्री ने स्‍वामी विवेकानंद के जिस भाषण का जिक्र किया है वह निम्‍नलिखित लिंक पर उपलब्‍ध है:-
http://www.belurmath.org/swamivivekananda_works.htm