Ad

Tag: swamiVivekaNand

लाल कृष्ण आडवाणी ने स्वामी विवेकानन्द के पूरे व्यक्तित्व को सामने लाने का आग्रह किया

भाजपा के वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने स्वामी विवेकानन्द के पूरे व्यक्तित्व को सामने लाने का आग्रह अपनी पार्टी की केंद्र सरकार से किया |श्री अडवाणी ने आजाद भारत में स्वामी विवेका ननद की उपेक्षा अकिए जाने पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि
इस देश ने स्वामी विवेकानन्द का पूरी तरह मूल्यांकन नही किया. स्वामी विवेकानन्द ने इस देश की आज़ादी के लिए भले ही कोई प्रत्यक्ष रूप से आन्दोलन न चलाया हो परंतु भारत सबसे आगे रहे, भारत शक्तिशाली एवं समृद्ध हो इसके लिए उन्होनें युवाओं के मन में जोश भरा, भारतीय जनता पार्टी के मार्गदर्शक लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली के झंडेवालान स्थित दीनदयाल शोध संस्थान में गत 11 नवम्बर को युवा पत्रकार एवं लेखक राजीव गुप्ता की पुस्तक सबसे पहले भारत के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे.
श्री आडवाणी ने कहा कि जरूरी है कि यह नई सरकार स्वामी विवेकानन्द के पूरे व्यक्तित्व को सामने लाए. इसके साथ श्री आडवाणी ने वर्तमान भाजपा सरकार के पूर्ण बहुमत में आने को लेकर भी अपने मन की बात कही. उन्होने कहा कि आज भाजपा जिस रूप में दिखाई दे रही है, उसके पीछे पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, कुशाभाऊ ठाकरे, नाना जी देशमुख, अटल बिहारी वाजपेयी जैसे अनेक लोगों का समर्पण और शक्ति लगी है.
इस अवसर पर नए बने केन्द्र सरकार के आयुष मंत्रालय के केन्द्रीय मंत्री श्रीपाद यस्सो नाईक ने भी स्वामी विवेकानन्द के व्यक्तित्व और कृतित्व को समाज में स्थापित करने पर बल दिया.
स्वामी विवेकानन्द पर तोडो करा तोडो नामक उपन्यास लिखने वाले नरेन्द्र कोहली ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द की नजर में हमेशा भारत सबसे पहले रहा. उन्होने विदेश में जाकर भारतीय संस्कृति, सभ्यता और मेधा का जो परिचय दिया उसमें उन्होने अपना परिचय न देकर भारत का परिचय दिया. उस गुलामी के कालखंड में भी भारत को उन्होने बौद्धिक दृष्टि से सबसे समृद्ध देश बताया.
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सरकार को स्वामी विवेकानन्द पर गहन शोध कर तथ्यों को ठीक ढंग से समाज के सामने लाने की जरूरत है.

स्‍वामी विवेकानंद की जयंती को लुधियाना में १२ जनवरी से राष्‍ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जायेगा

लुधियाना में 12 जनवरी से १८ वां राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव-2014 आयोजित किया जा रहा है यह 16 जनवरी तक चलेगा| इस आयोजन में 5000 से ज्‍यादा युवाओं के शामिल होने का अनुमान है|
18वां राष्‍ट्रीय युवा महोत्‍सव 12 से 16 जनवरी, 2014 तक लुधियाना में आयोजित किया जा रहा है। यह स्‍वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जाता है। हर वर्ष 12 जनवरी को यह महोत्‍सव स्‍वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर राष्‍ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसे भारत सरकार के युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय और पंजाब सरकार मिलकर आयोजित करेंगे।
इस महोत्‍सव में 5000 से ज्‍यादा युवा शामिल होंगे। उम्‍मीद की जा रही है कि इस महोत्‍सव में प्रत्‍येक राज्‍य/संघशासित प्रदेश 100 युवा प्रतिभागियों की टुकड़ी भेजेगा, जो प्रतिस्‍पर्धात्‍मक और गैर-प्रतिस्‍पर्धात्‍मक गतिविधियों में शामिल होंगी। इन गतिविधियों में शास्‍त्रीय एकल गायन, शास्‍त्रीय नृत्‍य, लोक नृत्य, एकांकी नाटक जैसी गतिविधियां शामिल होंगी।
12 जनवरी, 2014 को लुधियाना के पंजाब कृषि विश्वविद्यालय में उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा।
मुख्‍य अतिथि के रूप में जितेन्‍द्र सिंह, भारत सरकार के युवा मामलों एवं खेल राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) समारोह का शुभारंभ करेंगे। लुधियाना के सांसद और सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी विशिष्‍ट अतिथि होंगे|
पंजाब के उप-मुख्‍यमंत्री और मुख्य मंत्री के सुपुत्र सुखबीर सिंह बादल समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
समापन समारोह 16 जनवरी, 2014 को आयोजित किया जाएगा जिसमें अन्‍य बातों के अलावा पुरस्‍कार वितरण भी किया जाएगा। इस वर्ष का विषय रखा गया है ‘नशा मुक्त विश्‍व के लिए युवा’’ युवा मामलों एवं खेल-कूद मंत्रालय विभिन्‍न हित धारकों को नशाखोरी रोकने के लिए सभी सुविधाएं देने को प्रतिबद्ध है।
समारोह के दौरान एक सामाजिक विकास मेला युवाकृति भी आयोजित किया जाएगा जिसमें युवा कारीगर अपनी प्रतिभा दिखा सकेंगे। एक युवा सम्‍मेलन होगा जिसमें लगभग 800 युवा भाग लेंगे। सुविचार का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें युवा वर्ग जाने-माने व्‍यक्तियों से संपर्क कर सकेंगे।