Ad

Tag: Swine flu

हरियाणवी जींद की भी ३ बत्तखों का पंजाबी जालंधर में पोस्ट मार्टम:राम राम राम

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

हरियाणवी भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हसाडे दो महीने के राज को बदनाम करने के लिए रोजाना ही नई साजिश रची जाने लगी है अब देख चंडीगढ़ की सुखना लेक के बहाने से हरियाणा में बर्ड फ्लू+स्वाईन फ्लू की अफवाह उड़ाई जा रही है जबकि हसाडे सोणे हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज ने ऐसी किसी महामारी के लक्षणों से भी इंकार कर दिया है

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी जींद -गटौली में भी १४ बत्तखों के मरने की खबर आई है जिनमे से ११ को आनन फानन में दफना दिया गया है|३ बत्तखों के पोस्टमार्टम की खबर पंजाब के जालंधर से आएगी तब तक तो ढेरों पानी बह चुका होगा |
अब ये तो आप भी मानोगे कि कांग्रेस और इनेलो “घाघ” हाथ धोकर आप जैसे नौसिखियों के पीछे पढ़े हुए हैं|और आप है किइनकी काट करने के लिए मीडिया या सोशल मीडिया से कौसों दूर हैं|स्थानीय चैनलों पर भी आपके प्रवक्ता इनसे घिरे दिखाई देते हैं |इसीलिए झल्लेविचारानुसार दूसरों को दोष देने के साथ साथ अपना घर भी सम्भालों

स्वाईन फ़्लू की आहट से मेरठ के चिकित्सक भी चौकन्ने हुए

स्वाईन फ़्लू की आहट से दिल्ली के साथ साथ मेरठ का स्वास्थ्य विभाग भी चौकन्ना हो गया है|मुख्य चिकित्सा अधिकारी यदपि मेरठ में स्वाईन फ़्लू के किसी भी प्रकोप से इंकार कर रहे हैं मगर फिर भी आज सुबह एक सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के दल को दौराला के सरसवा गावं दौड़ा दिया गया | वहां मरीजों की जांच करके दवाएं भी वितरित किये जाने की सूचना मिली है|
हालांकि अभी तक स्वाईन फ़्लू का प्रकोप मेरठ में नहीं है फिर भी एहतियातन सरकारी मेडिकल कालेज और चिकित्सालयों में विशेष इंतज़ाम किये जा रहे हैं|चिकित्सक और मरीज मुंह पर मास्क पहन कर एक दूसरे से बात करने को प्राथमिकता दे रहे हैं| केन्द्रीय कर्मी स्वास्थ्य यौजना[ C G H S] के मुख्यालय में चिकित्सक एहतियातन मास्क पहने हुए