Ad

Tag: SwitzerlandBank

PM Of India Arrives in Switzerland ,May Discuss Black Money

[Geneva,Switzerland]PM Of India Arrives in Switzerland on3rd Leg of 5 Nation Tour
Prime Minister Of India Narendra Modi arrived here today on the third leg of his five-nation tour during which he will hold talks with Swiss President Johann Schneider-Ammann to deepen bilateral and multilateral cooperation.
Modi, who visited Afghanistan on Saturday, arrived here after his two-day visit to Qatar during which he held talks with the leadership there on a host of issues.
“Bon Soir Geneve! A late night arrival in the picturesque Swiss city marks beginning of third leg of PM’s journey,” External Affairs Ministry Spokesperson Vikas Swarup tweeted.
Ahead of his five-nation tour, Modi had described Switzerland as India’s key partner in Europe.
The Prime Minister is likely to raise the issue of black money stashed by Indians in Swiss banks.
Modi is also likely to seek Switzerland’s support for India’s membership of the 48-member Nuclear Suppliers Group as it is a key member of the elite grouping.
From here, Modi will travel to the US and then to Mexico before returning to India.
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi being received on his arrival at Geneva International Airport, Switzerland on June 06, 2016.

मोदी सरकार भारतीय खाताधारकों का ब्योरा शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए स्विट्जरलैंड को लिखेगी

[नई दिल्ली]मोदी की सरकार ने विदेशों से काला धन वापिस लाने के लिए राष्ट्र को एक बार फिर आश्वस्त किया|
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुणजेटली ने आज पत्रकारों को एक बाइट में बताया कि सरकार स्विट्जरलैंड को वहां के बैंकों में भारतीयों द्वारा जमा काले धन का ब्योरा शीघ्रतापूर्वक उपलब्ध कराने के लिए लिखेगी। जेटली ने बताया कि यदपि आधिकारिक तौर पर सरकार के पास कोई सूचना नहीं आई है और मीडियामें ख़बरें छपी हैं कि स्विट्जरलैंड के बैंक भारतीय खाताधारकों के नाम साँझा करने की तैयारी कर रहा है|ऐसे में भारत सरकार स्वयं अपने स्तर पर पहल करते हुए स्विट्जर लैंड को खत लिखेगी और जानकारी की मांग करेगी | प्रेट्र ने बीते दिन स्विट्जरलैंड के एक अधिकारी के हवाले से कहा था कि कुछ व्यक्तियों और इकाइयों के नामों की जानकारी भारत को दी जा रही है जो वहां के अधिकारियों की जांच के घेरे में हैं। इसी खबर के आधार पर एक दिन बाद वित्त मंत्री ने आज यह बयान दिया है।
जेटली और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे दोनों यह कह चुके हैं कि उन्हें इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है।खड़गे ने एक टी वी चैनल पर सरकार के पाले में गेंद डालते हुए मांग कि है यदि ऐसी कोई जानकारी सरकार के पास है तो उसे संसद के पटल पर रखा जाना चाहिए |जेटली ने यह स्पष्टीकरण संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति :सीसीपीए की बैठक के बाद दिया|
सीसीपीए की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार संसद का बजट सत्र 7 जुलाई से 14 अगस्त तक चलेगा और इस बीच नरेन्द्र मोदी सरकार का पहला आम बजट 10 जुलाई को पेश किया जाएगा। रेल बजट 8 जुलाई को पेश होगा और आर्थिक सर्वेक्षण 9 जुलाई को पेश किया जायेगा।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Finance, Corporate Affairs and Defence, Shri Arun Jaitley briefing the media, AboutBlackMoney on June 23, 2014.