Ad

Tag: SyndicateBank

कांग्रेस सेवा दल ने मेरठ में सिंडिकेट बैंक का पुतला फूँका

[मेरठ,यूपी]कांग्रेस सेवा दल ने आज सिंडिकेट बैंक का पुतला फूँका
बैंक के छेत्रिय अधिकारी को एक ज्ञापन भी प्रेषित किया गया है
रोहित उधम सिंह गुज्जर और अनेको समर्थकों द्वारा हस्ताक्षरित इस ज्ञापन में बताया गया है के सिंडिकेट बैंक की अधिकाँश शाखाएं ग्रामीण छेत्रों में हैं जहां मात्र एक हजार रुपये ही दिए जा रहे हैं |बैंक के ऐ टी एम् पर ८ नवम्बर के पश्चात् से ताले लगे हुए हैं |पैसे की कमी से किसानों को अनेकों परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है
कांग्रेस सेवा दल के सदस्यों ने जेल चुंगी स्थित बैंक के सामने बैंक का पुतला फूंक कर अपना विरोध भी दर्ज कराया |

सिन्डिकेट बैंक ने दिसंबर २०१३ को समाप्त तिमाही में २१० नई शाखाएं खोल कर १८४९८ करोड़ रुपयों का अधिक व्यवसाय दर्ज कराया

सिन्डिकेट बैंक ने दिसंबर २०१३ को समाप्त तिमाही में १८४९८ करोड़ रुपयों का अधिक व्यवसाय दर्ज कराया है सिन्डिकेट बैंक ने दिसंबर २०१३ को समाप्त तिमाही के लिए ३५२४९८ करोड़ रुपये का व्यवसाय घोषित किया हैजबकि मार्च २०१३ में कुल व्यवसाय ३३४००० करोड़ था|
उपरोक्त अवधि में बैंक का कुल जमा १९५१२० करोड़ और १५७३७८ करोड़ रुपये पर कुल अग्रिम रहा|
बैंक के उपमहाप्रबंधक रविराजा ने बताया कि बैंक का सकल एन पी ऐ [ NPA ]सितम्बर २०१३ को २.८८% से घट कर दिसंबर २०१३ को २.८०% पर आ गया |शुद्ध एन पी ऐ १.६६% रहा |
इस अवधि में बैंक का शुद्ध लाभ ३८० करोड़ रुपए रहा |
बैंक की शाखाओ में भी वृद्धि हुई है ३१ दिसंबर २०१३ को बैंक कि शखाओं की संख्या ३१४४ हो गई है|वितीय वर्ष के नौ महीनों में बैंक ने २१० शाखाएं खोली है|ग्रामीण छेत्रों में उल्लेखनीय सेवा के लिए भारत सरकार ने सर्वोत्तम बैंक एवार्ड भी दिया है