Ad

Tag: TAJ MAHAL

ताजमहल में बम की सूचना अफवाह निकली

(आगरा)ताजमहल में बम की सूचना अफवाह निकली
उत्तर प्रदेश पुलिस के आपात सेवा नंबर 112 नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने सुबह करीब नौ बजे फोन कर दावा किया कि ताज महल में बम है।
आगरा के ताज महल में बम होने की सूचना मिलने पर उसे खाली कराया गया, हालांकि फोन पर मिली यह जानकारी बाद में अफवाह साबित हुई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शरारती फोन उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से किया गया था।
बम होने की झूठी सूचना देने के आरोप में एक व्यक्ति को फिरोजाबाद से हिरासत में लिया गया है
फ़ाइल फ़ोटो

Taj Saying Aah! NGT Heard This Cry And Issued Notice To Centre

[New Delhi] Taj Saying Aah! NGT Heard This Cry And Issued Notice To Centre
No Doubt Viewer Of Taj Can Not Stop Himself/Herself From Saying Wah Taj But In Fact Pollution Is Turning Wonderful Taj Mahal Yellow.It May Be Added That Entry Fee Has Been Doubled .
The National Green Tribunal has asked the Centre to respond to the plea of an environment enthusiast alleging that large scale burning of municipal solid waste in Agra was turning the Taj Mahal yellow.
The green panel also restrained civic authorities from burning municipal solid waste and other waste in open in Agra and the areas around the eco-sensitive Taj Trapezium Zone.
A bench headed by NGT Chairperson Justice Swatanter Kumar issued notices to Ministry of Environment & Forests, Ministry of Urban Development, Uttar Pradesh government, Central Pollution Control Board and others while seeking their reply in two weeks.
The order came on a plea filed by Agra resident and green activist D K Joshi, who claimed a joint study by IIT-Kanpur, Georgia Institute of Technology and University of Wisconsin had revealed that “brown and black carbons along with dust” were responsible for giving yellow tinge to the 17th century white marble monument.
“Subsequent to the report, the parliamentary standing committee on environment passed several directions to the Agra administration to curb pollution in the city.
The drains and canals have been converted into sewer lines which fall directly into River Yamuna without any treatment by the various authorities including Nagar Nigam Agra, Agra Development Authority, Cantonment Board and areas falling under the TTZ Authority

Agra D Authority Also Mulls To Hike Entry Fee For Taj Mahal

[New Delhi]Now,ADA Also Mulling To Hike Entry Fee For Taj Mahal
Entry fee to World Heritage Monument Taj Mahal is likely to go up again as the Agra Development Authority (ADA) has proposed an increase in its share, weeks after the Archaeological Survey of India (ASI) effected a steep hike in ticket cost.
Entry ticket to Taj Mahal consists of two components ASI fee and ADA charge, called ‘toll tax’. Agra is the only place in the country where such ‘toll tax’ is collected from visitors to historical monuments.
From April 1, ASI had effected a three-fold increase in its share in the entry ticket for the 32 World Heritage Monuments, including Taj Mahal, to Rs 30 from Rs 10 for domestic visitor, while it was raised by 100 per cent to Rs 500 from Rs 250 for a foreign national.
At present, a foreigner pays Rs 1,000 as entry fee for Taj Mahal with ASI and ADA bagging Rs 500 each, while domestic visitors shell out Rs 40 — Rs 30 as ASI fee and Rs 10 ADA charge.

पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ताज महल में भी प्रायोगिक तौर पर ‘स्‍वच्‍छ भारत अभियान’ की शुरूआत

केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री के चिरंजीवि ने आज आगरा के ताज महल में प्रायोगिक तौर पर ‘स्‍वच्‍छ भारत अभियान’ की शुरूआत की। ताज महल दूसरा ऐसा ऐतिहासिक स्‍थल है जहां यह परियोजना चलाई जा रही है। इससे पहले जून 2012 में दिल्‍ली में कुतुब मिनार में इसे शुरू किया गया था। इस अभियान के तहत पेयजल सुवधिाओं, स्‍वच्‍छता, कचरे के डिब्‍बे रखना, मरम्‍मत जैसे कार्य शामिल हैं।

वि‍श्‍व वि‍रासत स्‍थल ताज महल

वि‍श्‍व वि‍रासत स्‍थल ताज महल

12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत पर्यटन मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए स्‍वच्‍छ भारत अभियान का उद्देश्‍य देश में पर्यटकों के आगमन को बढ़ाना है तथा सेवाओं की गुणवत्‍ता सुधारने के साथ देशभर में पर्यटक स्‍थलों के आस-पास स्‍वच्‍छ माहौल उपलब्‍ध कराना है।
पर्यटन मंत्रालय के अनुरोध पर तेल और प्राकृतिक गैस कमीशन (ओएनजीसी) स्‍मारक में पर्यटक सुविधाओं के उन्‍नयन सहित वि‍श्‍व वि‍रासत स्‍थल ताज महल परिसर की आस-पास की जगह के रख-रखाव पर सहमत हो गया है।
ओएनजीसी स्‍वच्‍छ भारत अभियान के तहत शामिल कार्यों के लिए राशि सीधे तौर पर भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण को देगा।
पर्यटन मंत्रालय की पहल पर भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण ने स्‍वच्‍छ भारत अभि‍यान के तहत पांच और स्‍मारकों को अंगीकृत करने के ओएनजीसी के प्रस्ताव को मान लि‍या है। ये स्‍मारक हैं-[१] एलोरा +एलीफेंटा की गुफाएं(महाराष्‍ट्र), [२]लाल कि‍ला(दि‍ल्‍ली), [३]गोलकुंडा का कि‍ला(हैदराबाद) और[४] महाबलीपुरम(तमि‍लनाडु)।
आगरा में आयोजित एक समारोह में केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री के. चि‍रंजीवि‍ की उपस्‍थि‍ति‍ में ओएनजीसी द्वारा ताजमहल को अंगीकृत कि‍या गया
गौरतलब है कि ताजमहल वि‍श्‍व वि‍रासत स्‍थल एवं वि‍श्‍व के सात अजूबों में से एक है। यह भारतीय पर्यटन गंतव्‍यों का रत्‍न मुकुट है और स्‍वाभावि‍क रूप से स्‍वच्‍छ भारत कार्यक्रम के अधीन प्राथमि‍कता प्राप्‍त गंतव्‍य है। पर्यटन मंत्री श्री के. चि‍रंजीवि‍ ने इस प्रति‍ष्‍ठि‍त गंतव्‍य के रूतबे को बरकरार रखने हेतु स्‍वच्‍छ एवं स्‍वस्‍थ वातावरण सुनि‍श्‍चि‍त करने के लि‍ए अनवरत कार्रवाई की आवश्‍यकता को दृढ़ता से महसूस कि‍या है।
अभि‍यान का कार्यान्‍वयन नि‍जी एवं सार्वजनि‍क दोनों क्षेत्रों के हि‍स्‍सेदारों द्वारा कि‍या जा रहा है।