Ad

Tag: Tamilnadu

शशिकला का सजा कम करने का अनुरोध;दक्षिण की राजनीति में नया मौड़

(बेंगलुरू)शशिकला ने किया सजा कम करने अनुरोध;दक्षिण की राजनीति में नया मौड़
शशिकला तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री और ए आई ए डी एम के की प्रमुख जे. जयललिता की करीबी सहयोगी रही है,शशिकला स्वयम पार्टी की जनरल सेक्रेटरी रही हैं
और आय से अधिक सम्पत्ति मामले में आजकल परापन्ना अग्रहारा केन्द्रीय कारागार में हैं उन्होंने सजा कम करने और जेल से जल्द रिहाई का अनुरोध किया है।

Haryana Announces Rs 10 Cr Aid for Kerala:PM Review Situation

[Chd,Haryana]Haryana Announces Rs 10 Cr Aid for Flood Hit Kerala
Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar today said that the state government would provide financial assistance of Rs 10 crore to flood affected people and for rescue operations in Kerala.
He said that the people of Kerala had been facing heavy losses of life and property due to severe floods, and Haryana is with Kerala in this hour of need.
Punjab+Delhi+Andhra Pradesh+Maharashtra+Tamil Nadu
have already announced aid for flood-ravaged Kerala. Prime Minister Narendra Modi today announced an immediate financial assistance of Rs 500 crore to the state, after reviewing the flood situation there.
As many as 194 people have lost their lives and 36 are missing in Kerala since August 8 due to rains and landslides, while over 3.14 lakh people have been moved to relief camps.
The southern state is facing its worst flood in 100 years with 80 dams opened and all rivers in spate.
Photo caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi conducting an aerial survey of flood affected areas, in Kerala on August 18, 2018.

वंचितों के लिए लोकोपकारी ब्रांड देने वाली”अम्मा”को श्रधांजलि देने उमड़ा जनसैलाब

[चेन्नई,तमिल नाडु]वंचितों के लिए लोकोपकारी यौजनाओं का उपहार लेकर आई जया अम्मा को श्रधांजलि देने उमड़ा जनसैलाब
गोल्डन गर्ल और लोह महिला आदि नामों से पुकारी गई तमिल नाडु की सीएम् जयललिता के निधन की औपचारिक घोषणा कर दी गई है \
गरीबों के लिए कई लोकप्रिय योजनाएं चलाने वाली जयललिता का कल चेन्नई के एक अपोलो अस्पताल में निधन हो गया था। वह बीते 75 दिनों से जिंदगी के लिए लड़ाई लड़ रही थीं।
चिकित्सकों के अनुसार जयललिता :68: को रविवार शाम को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें जीवन रक्षक प्रणालियों पर रखा गया था।
लोकोपकारी नेत्री के निधन से समूचा राष्ट्र शोक मना रहा है |केंद्र और राज्यों में शोक मनाया जा रहा है |प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी +दिल्ली के सी एम् अरविन्द केजरीवाल और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी नेत्री के अंतिम संस्कार में भाग लेने चेन्नई जा रहे हैं|
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार देश भर की सरकारी इमारतों पर आज पूरे दिन राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
केंद्र सरकार जयललिता का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करेगी ।कर्नाटक ने भी शोक घोषित किया है |
तमिलनाडु में ‘‘अम्मा’’ ब्रांड के तहत बहुतायत में मुफ्त उपहार और लोकोपकारी योजनाएं बतौर मुख्यमंत्री जयललिता के कार्यकाल की पहचान बन गए थे। इन्हीं की लहर पर सवार होकर जयललिता ने अपने धुर प्रतिद्वंद्वी करूणानिधि की द्रमुक को इस साल के विधानसभा चुनाव में करारी मात दी थी।
अम्मा कैंटीन से लेकर अम्मा जिम्नेजियम और पार्क तक यह ब्रांड उनके नाम का पर्यायवाची बन गया था।
तमिलनाडु में मुफ्त उपहारों की संस्कृति को क्रांतिकारी तरीके से बढ़ावा देने का श्रेय भले ही करूणानिधि को जाता हो लेकिन जयललिता ने उनकी नाक के नीचे इस कला में महारत हासिल कर ली थी और वर्ष 2011 तथा 2016 में मतदाताओं पर छप्पर फाड़ कर मुफ्त उपहारों की बौछार कर दी थी।
हालांकि जयललिता ‘फ्रीबीज’ :मुफ्त उपहारों: शब्द पर हमेशा आपत्ति जताती थीं और इनको नि:शुल्क कहना पसंद करती थीं। वह इस बात पर जोर देती थीं कि लोकोपकारी योजनाओं का उद्देश्य केवल वंचित तबके की मदद करना है।

Law Makers,Today,Showed Muscles To Tame “Jallikattu”In TN Assembly

[Chennai,TN] Law Makers,Today, Showed Muscles To Tame “Jallikattu” In TN Assembly
The Bull Fight “jallikattu” issue today echoed in the Tamil Nadu Assembly with opposition parties demanding a resolution on the matter even as the government slammed DMK and Congress over the ban imposed by the UPA dispensation against the bull-taming sport in 2011.
Finance Minister O Panneerselvam, also Leader of the House, said Chief Minister J Jayalalithaa was ‘determined’ to take legal steps to hold jallikattu in the state.
Soon after the Question Hour ended, opposition DMK sought to raise the issue but Speaker P Dhanapal denied permission saying the party could speak on the matter while participating in the debate to thank the Governor for his address to the House.
DMK, led by its Floor Leader M K Stalin, persisted for sometime before staging a walk-out.
CPI(M) and CPI demanded that the government move a resolution in the Assembly urging the Centre to enable conduct of jallikattu even as the Supreme Court had earlier this month stayed a central notification allowing the bull-taming sport to be held coinciding with the Tamil harvest festival of Pongal.
MMK, Congress and PMK also batted for jallikattu, but the national party and DMK came under government criticism.
The government of Congress-led UPA, in which DMK was a constituent, had banned jallikattu in 2011, drawing the ire of state political parties and the sport enthusiasts.
The BJP-led NDA government had earlier this month issued a notification allowing jallikattu, besides some other sports involving the animal in certain other states, which was subsequently stayed by the Supreme Court.
Protests had rocked Madurai and other southern parts, the hotbed of jallikattu activities, last week seeking that efforts be taken for conducting the sport this year.

पोंगल पर जल्लीकट्टू की अनुमति देने वाली केन्द्र की अधिसूचना की न्यायालय ने बजाई पुंगी

[नयी दिल्ली] दक्षिण में पोंगल पर खेले जाने वाले जल्लीकट्टू की अनुमति देने वाली केन्द्र की अधिसूचना की न्यायालय ने पुंगी बजाई
उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु में पोंगल पर्व के दौरान सांडों को काबू में करने वाले खेल जल्लीकट्टू के आयोजन से प्रतिबंध हटाने संबंधी केन्द्र सरकार की अधिसूचना पर आज रोक लगा दी।
न्यायमूर्ति दीपक मिश्र और न्यायमूर्ति एन सी रमण की पीठ ने अपने आदेश में कहा, ‘‘अंतरिम उपाय के रूप में हम निर्देश देते हैं कि पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा सात जनवरी, 2015 को जारी केन्द्र की अधिसूचना पर रोक रहेगी।’’
पीठ ने इसके साथ ही पशु कल्याण बोर्ड सहित विभिन्न संगठनों की याचिकाओं पर पर्यावरण एवं वन मंत्रालय और तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी किये। इन्हें चार सप्ताह के भीतर नोटिस का जवाब देना है। इन याचिकाओं में केन्द्र की अधिसूचना निरस्त करने का अनुरोध किया गया है।
इससे पहले, आज दिन में प्रधान न्यायाधीश तीरथ सिंह ठाकुर ने इन याचिकाओं को न्यायमूर्ति दीपक मिश्र की अध्यक्षता वाली पीठ को सौंप दिया क्योंकि उनके साथ पीठ में शामिल न्यायमूर्ति भानुमति ने इन याचिकाओं की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था। न्यायमूर्ति भानुमति तमिलनाडु की हैं।
तमिलनाडु में पोंगल पर्व के दौरान जल्लीकट्टू पर लगा प्रतिबंध हटाने की केन्द्र सरकार की अधिसूचना को पशु कल्याण बोर्ड सहित विभिन्न संगठनों ने कल शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी।
इस आयोजन पर लगा चार साल पुराना प्रतिबंध केन्द्र सरकार ने कुछ शर्तो के साथ आठ जनवरी को हटा दिया था।
सरकार ने पशुओं के अधिकारों के हितायती संगठनों के कड़े विरोध के बावजूद देश के अन्य हिस्सों में बैलगाड़ी की दौड़ के साथ जल्लीकट्टू की अनुमति दे दी थी

Low Cost “Amma Salt” After Winning Tamil Nadu, set to Conquer Ten More States

[Chennai]Low Cost “Amma Salt” ,After Winning Tamil Nadu, Now set to Conquer Nation
As of August 2015 around 6,760 metric tonnes of Amma Salt were sold in Tamil Nadu Only
Claiming overwhelming response in Tamil Nadu to the launch of low cost ‘Amma salt’, the Jayalalithaa government today said it soon planned to expand salesIn ten More States
“Sale of Amma Salt will be launched in New Delhi+Gujarat+ Rajasthan+Maharashtra+Punjab+Karnataka+Kerala+Andhra Pradesh+ Haryana + Uttar Pradesh soon by the Tamil Nadu Salt Corporation”, the policy note tabled in the assembly said.
As of August 2015 around 6,760 metric tonnes of Amma Salt were sold in the state, an ‘overwhelming response’ in the state, it said.
Chief Minister Jayalalithaa, addressed as “Amma” (mother) by her supporters, had launched Amma Double Fortified Salt, low sodium salt and refined free flow iodised salt on June 11 last year, priced at Rs 25, Rs 21 and Rs 14.
The AIADMK government has been launching various initiatives under the “Amma” brand, including Amma Unavagam (Hotels), Amma Water (drinking water) and Amma Cement
The policy note also said that the state government planned to distribute Amma Salt in five kg and 25 kg packs to hotels+hospitals + hostels in the State.

तमिल नाडू में जल्लीकट्टू त्यौहार में बैलों पर अत्याचार बंद हो:पेटा

पशुओं के कल्याण को समर्पित संस्था पेटा [ PETA ] ने तमिल नाडू में मदुरै [ Madurai ]डिस्ट्रिक्ट के तीन विभिन्न स्थानों पर पशुओं [साँड़/बैल BULL[ पर अमानवीय अत्याचार के विरुद्ध आवाज उठाई है| संस्था द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मदुरै में जल्लीकट्टु [ jallikattu ] नामक प्रतियोगिता के नाम पर बैलों को ठीक सरकार की नाक के नीचे गैर कानूनन यातनाएं दी जाती हैं| पूँछ मरोड़ने से लेकर छुरेऔर नुकीले भाले तक घोंपे जाते हैं|
केंद्र सरकार आदेशों के बावजूद माननीय सुप्रीम ने तमिल नाडू में कुछ प्रतिबंधों के साथ मान्यता दे दी है| लेकिन ऐसे किसी भी गाईड लाइन को फोलो नही किया जा रहा| बैलों के अलावा खिलाड़ियों की मृत्यु तक हो जाती है|
पेटा[ PETA ] ने हाल ही में तमिल नाडू के जल्लीकट्टू एक्ट २००९ के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में पेटीशन दाखिल की है|,
गौरतलब है कि जल्लीकट्टू अर्थार्त [Eruthazhuvuthal,] तमिल नाडू के विशेष कर मदुरै+पलामेदु[ Palamedu ] अलंगनल्लुर [ Alanganallur, ]में पिछली चार शताब्दियों से पोंगल त्यौहार का मुख्य आकर्षण माना जाता है| जनवरी से जुलाई तक खेला जाने वाला यह त्यौहार कभी महिलाओं कि ख़ास पसंद हुआ करता थासभी जातियों की महिलाओं को अपने वर को तलाश करने में सहायता मिलती थी |जल्लीकट्टू को सिक्कों की थैली भी कहा जाता है|बैल के सींग पर सिक्कों की थैली इनाम स्वरुप बाँधी जाने लगी
लेकिन कालांतर में इस खेल में भी दोष आने लगे दो दशकों में ही दो सौ के मरने के खबर है| २००४ में ही ५ लोगों की मृत्यु और अनेको घायल हुए |पशु प्रेमियों ने इस की रोक थाम के लिए अदालतों की शरण लेनी शुरू की जिसके फलस्वरूप कुछ नियम बनाये गए लेकिन पेटा का आरोप है कि इनका पालन नही किया जा रहा और निरीह पशुओं का वध जारी है|