Ad

Tag: TankerScam

शीला दीक्षित को टैंकरघोटाले पर १५ सवालों का सेट:पूर्व सीएम् ने उत्तर के लिए समय मांगा

[नयी दिल्ली]शीला दीक्षित को टैंकरघोटाले पर १५ सवालों का सेट:पूर्व सीएम् ने उत्तर के लिए समय मांगाएसीबी ने टैंकर घोटाले पर शीला दीक्षित को १५ सवालों का सेट सौंपा:पूर्व सीएम् ने उत्तर के लिए समय मांगा| कांग्रेस की यूपी में सीएम् के लिए श्रीमती शीला दीक्षित उम्मीदवार हैं
दिल्ली में करोड़ों रूपये के टैंकर घोटाले की जांच कर रही दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा [एसीबी] ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को आज 15 सवालों का एक सेट सौंपा और उनसे सवालों का जवाब अगले कुछ दिन में देने को कहा गया।
अधिकारियों का एक दल यहां निजामुद्दीन क्षेत्र स्थित शीला के आवास पहुंचा और घोटाले पर सवालों का सेट उन्हें दिया।
सवालों के जवाब अगले दो.तीन दिन में देने को कहा गया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार शीला ने एसीबी दल को बताया कि वह सवालों के जवाब तत्काल नहीं दे पाएंगी और उन्हें और समय चाहिए।गौरतलब हे के क्यूपी में होने जा रहे चुनावों के लिए कांग्रेस शीला के न्रेतत्व में चुनाव लड़ने जा रही है
अरविंद केजरीवाल नीत “आप” सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड द्वारा 2012 में 385 स्टेनलेस स्टील पानी के टैंकर खरीद में अनियमित्ताओं की जांच के लिए गत वर्ष जून में एक तथ्यान्वेषी समिति का गठन किया था।
2012 में शीला दीक्षित दिल्ली में कांग्रेस सरकार का नेतृत्व कर रही थीं।
दिल्ली सरकार ने घोटाले पर तथ्यान्वेषी समिति की एक रिपोर्ट गत जून में उप राज्यपाल नजीब जंग को भेज दी थी जिसके बाद मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई।