Ad

Tag: telangana

सानिया मिर्जा भारत की गौरवमय बेटी भी है और बेटियों की तरक्की से मायके वाले खुश ही होते हैं

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

चिंतित खिलाडी

ओये झल्लेया ये सियासी डॉन हमे कहीं का रहने भी देंगे या नहीं? देख तो हसाडे मुल्क की बेटी सानिया मिर्जा ने टेनिस के खेल में झंडे गाड़ कर देश का नाम ऊँचा किया| सानिया को अब नवगठित तेलंगाना राज्य के प्रोमोशन के लिए ब्रांड एम्बेसडर बने गया है तो सियासी ढाणों के पेट में मरोड़ उठने लग गए|ये तो हद हो गई यारा कि कह रहे हैं सानिया मिर्जा ने चूँकि पाकिस्तान के प्लेयर से शादी की है इसीलिए वोह अब पाकिस्तान की बहु है ऐसे में उसे यहाँ ब्रांड एम्बेसडर नहीं बनाया जाना चाहिए| ओये हद नालों वद करते हुए लोकल कांग्रेसी और भाजपाई मिल कर वहां होने वाले स्थानीय निकायों के चुनावों में इस ब्रांड अम्बैसडरी को साम्प्रदाइकता का रंग देने में जुटे हैं

झल्ला

ओ मेरे भोले बादशाओ पहले कभी ईद के चाँद को लेकर झगड़ाहुआ करता था लेकिन बुजुर्ग कहा करते थे कि जदों ईद मनी ते झगड़ा मुकया[निबटा]अब चाँद को लेकर झगड़ा नहीं होता इसीलिए चाँद के मुखड़े जैसे सानिया को मिली अम्बैसडरी की इस ईदी पर भी नजर नहीं लगाईं जानी चाहिए झल्लेविचारनुसार जितना यह सच है कि सानिया पाकिस्तानी परिवार की बहु है उतना यह भी सच है कि सानिया मिर्जा भारत की गौरवमय बेटी भी हैऔर बेटियों की तरक्की से मायके वाले खुश ही होते हैं

P M Condoles Loss of Lives Of School Children At Unmanned Railway Crossing In Medak

Narendra Modi Condoles Loss of Lives Of School Children in a Accident in Medak District
Prime Minister, Shri Modi, has expressed his deepest condolences to the families of those who lost their lives in the accident in Medak district.The P M prays for the speedy recovery of those injured in the accident.
A Train Rammed into a Bus at an Unmanned Railway Crossing in Masayipet village of Telangana’s Medak district today.
13 people, including 12 school children, were killed +15 other children are seriously injured .
Injured Are Rushed To Nearby Hospital
some of the children are critically injured.
Source: P M O

तेलंगाना पर हो रही खूनी सियासत को देख कर,झल्ले मुंह से निकला सबके खुदा प्लीज सबकी खैर करीं

चाहत नहीं है अब महल या फिर माढ़ियों की। बस उतना मिल जाये जितना अपना भर है॥
ये भी नहीं समाज ने कहा वो ही अपना हक़ है । सरकारी एलान पर भी नहीं है कोई शुबहों शक॥
संसद,परिषदों में हंगामे रोज देख कर “झल्ला”। अपना तो पाक साफ़ ईमान तक डोलने है लगा ॥
दशकों पुरानी बात अब नई बन कर उभर आई है। आप बीती सुनो बेशक”झल्ला”होनी जग हंसाई है॥
देश विभाजन में कुनबे दरबदर यहाँ वहाँ से हो गए । मुआवजे की आस लिए पीढ़ियां भी रुखसत हो गईं॥
हुकुमरानों ने अब आंध्रप्रदेश को तक्सीम किया है।सीमांध्र के लिए मोटे पैकेज का एलान किया है ॥
ये और बात है कि १९४७ के पीड़ितों का मुआवजा |अभी भी कागजों के कब्रिस्तानों में ही दफ़न है पड़ा है |
कहते हैं कि इतिहास खुद को दोहराता है बार बार । नई पीढ़ी की सोच कर ही रूह कांप कांप जाती है॥
तेलंगाना पर हो रही खूनी सियासत को देख कर |पंजाब और हरियाणा में फंसे चंडीगढ़ की याद आती है|
अब हैदराबाद की सोच कर बेसाख्ता मुह से यही निकलता है प्लीज सबके खुदा सबकी खैर खैर खैर करे||

Group of Ministers Says ,Concerns of Andhra Pradesh Would be Addressed with “Fairness and Objectivity”.

[New Delhi]The Group of Ministers (GoM) on Telangana met for the first time today and gave assurance that the concerns of Andhra Pradesh would be addressed with “fairness and objectivity”.
Elaborate discussions on the issue will now be held on October 19 as two Senior ministers [1] A K Antony and [2]P Chidambaram could not attend this meet, Defence Minister Shri Antony is indisposed and the Finance Minister shri Chidambram Being out of the country.
Meeting of the Group of Ministers (GoM) Was presided over by Shri Sushilkumar Shinde, the Union Home Minister and considered issues relating to the bifurcation of the State of Andhra Pradesh and formation of a new State of Telangana was held here today.
The GoM discussed the approach and methodology to be adopted by it. The GoM would like to assure all the people of Andhra Pradesh that the relevant issues as well as their concerns would be addressed with fairness and objectivity. The GoM would take the opinion of stakeholders on all important subjects while formulating its recommendations.
The GoM has finalized the different nodal Ministries and Departments of the Central Government who will prepare status reports which will be submitted to the GoM on the subjects in the Terms of Reference. Information in this regard will also be sought from the State Government and this process will start immediately.
The next meeting of the GoM will be held on 19th October, 2013
photo caption
.[1] The Union Home Minister, Shri Sushilkumar Shinde presiding the first meeting of GoM to consider issues of bifurcation of the state of Andhra Pradesh and formation of a new state of Telangana, in New Delhi on October 11, 2013.

राज्य सभा के लिए कांग्रेस ने एक नया सांसद असम से जीता मगर तेलंगाना से दो लोक सभा सांसद गवां दिए


झल्ले दी झल्लियाँ गल्ला

एक कांग्रेसी चीयर लीडर झल्ला

बेशक यह आप जी के लिए क्षणिक ख़ुशी की बात ही हो सकती है क्योंकि पी एम् के साथ केवल एक ही सांसद राज्य सभा में आप जी के खाते में आया है जबकि तेलंगाना निर्माण के लिए धर्म युद्ध लड़ रहे आप कि पार्टी के सांसद [१]विवेक+[२]जगन्नाथ ने आप की पार्टी से किनारा कर लिया है|इनके साथ लुभाव में केशव राव भी पतली गली से निकल लिए है|अर्थार्त राज्य सभा में एक नया सांसद आया और लोक सभा से दो सांसद निकल गए

संसद में ९ मुद्दे उठे मगर कार्यवाही आज भी नही हुई

संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में शुक्रवार को भी बिजनेस ठप्प रहा| प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने विभिन्न मुद्दों पर हंगामा किया, जिसके कारण सारे दिन कार्यवाही बाधित हुई| लोक सभा में यधपि ९ मुद्दे उठाये गए मगर हंगामे के चलते कार्यवाही नही हो पाई|स्पीकर मीरा कुमार और राज्य सभा में हामिद अंसारी प्रश्न काल की कार्यवाही भी नहीं चलवा पाए| शुक्रवार का दिन ओड़िसा के लिए विशेष राज्य का दर्ज़ा+आज़म खान का अमेरिका में अपमान+कोयला घोटाला+२ जी स्कैम की भेंट चड गया|
[१] बीजेपी ने कोयला ब्लॉक + 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन का मामला उठाया | सीबीआई द्वारा कोयला ब्लॉक आवंट की जांच से सम्बंधित स्थिति रपट में सरकार के हस्तक्षेप के सम्बंध में दायर किए गए शपथपत्र[हलफ नामा] का भी मुद्दा उठाया.
[२] उत्तर प्रदेश में सत्ता रुड समाजवादी पार्टी ने अपने कद्दावर नेता +यूपी के नगरीय विकास मंत्री मोहम्मद आजम खान के अमेरिका के बोस्टन हवाईअड्डे पर हुई बदसुलूकी का मामला उठाया.
गौरतलब है कि आजम खान,अपने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ हार्वर्ड विश्वविद्यालय में कुम्भ मेले पर व्याख्यान देने गए थे. उन्हें बोस्टन लोगान अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार को पूछताछ के लिए लगभग 10 मिनट के लिए हिरासत में ले लिया गया था|
दोनों सदनों की कार्यवाही 11 बजे शुरू होने के साथ ही हंगामा शुरू हो गया, जिसके कारण प्रश्नकाल नहीं हो सका. शोर-शराबे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही परम्परानुसार पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी|
राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे शुरू होने के बाद दोबारा हंगामा शुरू हुआ, और उपसभापति पी.जे. कुरियन ने कार्यवाही अपराह्न् 2.30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी|.
2जी स्पैक्ट्रम घोटाले की जांच कर रही [३]]संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष पद से पीसी चाको को हटाने और[४] पश्चिम बंगाल में चिट फंड घोटाले समेत कई मुद्दों पर विभिन्न दलों के सदस्यों के भारी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही आज एक बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब सवा 12 बजे दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।
सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने को कहा[५],बीजद सदस्य ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग करते हुए आसन के समीप आ गए।
[६]अन्नाद्रमुक के सदस्य एक अंग्रेजी समाचार पत्र की प्रति दिखा रहे थे जिसमें जेपीसी के आधे सदस्यों की पीसी चाको को अध्यक्ष पद से हटाने संबंधी मांग की खबर छपी है। [७]वाममोर्चा सदस्य भी अध्यक्ष के आसन के समीप आकर पश्चिम बंगाल में शारदा चिट फंड घोटाले की सीबीआई जांच कराने और गरीबों का पैसा लौटाने की मांग की|
कल्याण बनर्जी समेत तृणमूल कांग्रेस के कई सदस्य भी आसन के समक्ष चिटफंड को बंद करने और इस घोटाले में कथित रूप से शामिल केंद्रीय मंत्रियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।[८] सपा सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए और उन्हें चीन का मुद्दा उठाया | [९]तेलंगाना क्षेत्र के कांग्रेस सांसद पृथक तेलंगाना राज्य के गठन के विषय को उठा रहे थे। उनके हाथों में तख्तियां थी जिस पर लिखा था, `तेलंगाना विधेयक पेश करो।’
दोपहर 12 बजे पीठासीन गिरिजा व्यास ने हंगामे के बीच ही आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। लेकिन हंगामे से परेशां होकर उन्होंने बैठक दिनभर के लिए स्थगित कर दी। सदन की बैठक अब सोमवार को होगी।