Ad

Tag: terrorism

हैंड ग्रेनेड के जबर्दस्त धमाके से दहला जम्मू बस स्टैंड

[जम्मू]हैंड ग्रेनेड के जबर्दस्त धमाके से दहला जम्मू बस स्टैंड
जम्मू शहर के बीचों-बीच बने व्यस्ततम बस स्टैंड पर बृहस्पतिवार को जबर्दस्त धमाका हुआ।
दोपहर 12 बजे के बाद हुए इस विस्फोट में किसी के भी हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

“मोदी”ने””आतंकवाद”की बढ़ती जा रही काली परछाईं में”सूफीवादी” उम्मीद के नूर की अलख जगाई

[नई दिल्ली]”मोदी”ने””आतंकवाद”की बढ़ती जा रही काली परछाईं में”सूफीवादी” उम्मीद के नूर की अलख जगाई
भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस्लाम को शांति और सद्भाव का संदेश वाहक बताते हुए आतंक को धर्म से नहीं जोड़ने की दिल्ली में अंतराष्ट्रीय अलख जगाई |
शांति और सद्भाव के संदेश के लिए इस्लाम की तारीफ करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में कहा कि अल्लाह के 99 नामों में किसी का अर्थ हिंसा से नहीं है | उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई किसी धर्म के खिलाफ टकराव नहीं है तथा आतंक और धर्म को अलग किया जाना चाहिए।उन्होंने बताया के आतंवाद के विरुद्ध लड़ाई में १००० डॉलर्स का खर्च हो रहा है जबकि इतनी बढ़ी रकम को गरीबों के कल्याण के लिए खर्च किया जा सकता है|
प्रथम विश्व सूफी मंच को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘मानवता के लिए इस महत्वपूर्ण समय पर इस शानदार कार्यक्रम का आयोजन होना दुनिया के लिए अहम है। जब हिंसा की काली परछाईं बड़ी होती जा रही है तो उस समय आप उम्मीद का नूर या रोशनी हैं। जब जवान हंसी को बंदूकें खामोश कर रही हैं तो आपकी आवाज मरहम है।’’ सूफीवाद के संदेश को आगे बढ़ाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई किसी धर्म के खिलाफ टकराव नहीं है।
उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई किसी धर्म के खिलाफ टकराव नहीं है।यह मानवता के मूल्यों और अमानवीयता की ताकतों के बीच संघर्ष है। इस संघर्ष को सिर्फ सैन्य, खुफिया या कूटनीतिक तरीकों से नहीं लड़ा जा सकता।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘यह ऐसी लड़ाई है जिसे हमें मूल्यों की ताकत और धर्म के वास्तविक संदेश के माध्यम से जीतना होगा। जैसा कि मैंने पहले कहा कि आतंकवाद और धर्म के बीच किसी भी संबंध को हर हाल में नकारना होगा। जो लोग धर्म के नाम पर आतंक फैलाते हैं वो धर्म विरोधी हैं।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi at the World Sufi Forum, in New Delhi on March 17, 2016.

आतंकवाद पर पकिस्तान को एक्सपोस करने में एनएसऐ अजित डोवाल की भी चर्चा जरूरी है

[नई दिल्ली]आतंकवाद पर पकिस्तान को एक्सपोस करने में एनएसऐ अजित डोवाल की भी चर्चा जरूरी है पाकिस्तान को उसकी ही भाषा में जवाब देने वाले अजित डोवाल की भी चर्चा जरूर की जानी चाहिए |आतंकवाद पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के साथ ही एनएसऐ वार्ता के बहाने कोमा में आये अलगाववादी हुर्रियत को ऑक्सीजन देने के पाकिस्तानी षड्यंत्र का भी पर्दाफाश करने में भी इन्हें सफलता मिली है |
अजित डोवाल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार है और पाकिस्तान से आतंकवाद पर चर्चा के लिए एजेंडा तैयार करने में नरेंद्र मोदी+सुषमा स्वराज और डोवाल की भी अहम भूमिका रही है |बेशक डोवाल मीडिया में कैमरे के सामने नहीं आये लेकिन उनकी कार्यप्रणाली जग जाहिर है भारत के इस हीरो ने ,न तो फ़िल्मी स्टाइल में कपडे उतारे लेकिन पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर एक बार फिर करारी शिकस्त दे दी|भारत और पाकिस्तान आतंकवाद के मुद्दे पर बातचीत के लिए उफा में तैयार हो गए तो भारत में मीटिंग तय कर ली गई|आश्चर्यजनक रूप से पाकिस्तान ने शिमला समझौते और उफ़ा का उल्लंघन करते हुए एन एस ऐ स्तर की वार्ता में,अलग थलग पढ़े हुए,कश्मीरी अलगाववादी “हुर्रियत” को शामिल किये जाने की शर्त लगा दी| जिसे दो टूक शब्दों में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रेस कांफ्रेंस करके नकार दिया |इस दिशा में पाकिस्तान को एक्सपोस करने में अजित डोवाल की भी अहम भूमिका रही|अजित डोवाल ने अपनी कार्यप्रणाली के विषय में संकेत देते हुए अनेकों ट्वीट भी किये हैं
[अ]श्री डोवाल के अनुसार आतंक के उन्मूलन के लिए भारतीय जनसाधारण को साहस जगाने वाला प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए [आ]आपसी सहयोग+समर्थता ,शत्रु को हतोत्साहित करता है
प्रस्तुत हैं ऐसे ही कुछ ट्वीट
[१] भारतीय जनसाधारण को साहस जगाने वाला,प्रशिक्षण दिया जाना चाहिये”
[२] जनता का साहस +सुरक्षा बलों का पराक्रम +सरकारी तंत्र का योगदान यदि मिलने लगे तो”आतंक” का उन्मूलन कठिन न रहेगा”
[३] आपसी सहयोग की भावना,सुरक्षा की अघोषित पंक्ति बना देती है+उस बाड़ को लाँघने की, हर किसी की हिम्मत नहीं पड़ती”
[४] राम के साथी “लक्ष्मण” रहे+इस घनिष्ठता को देखकर- अंगद हनुमान सुग्रीव जैसों का साहस उभरा,और वे भी उनके साथ हो गये”
[५]समर्थता उभरती देखकर+अवांछनीय तत्वों की,हिम्मत टूटती है+आक्रामकों के,इरादे बदलते हैं” ॥
[६] नवयुवकों की व्यायामशाला+समर्थ नागरिकों का सेवादल जैसा संगठन बनाना +आतंक को रोकने का कारगर उपाय है”
[७]व्यायामशालाओं मेँ कसरत करने वालों + लाठी चलाना- सीखने वालोंको देखकर +”आतंकियों” की- हिम्मत पस्त होती है” {#भगवान_श्रीराम}
[८] “हर व्यक्ति अपने को , ऐसा चुस्त दुरुस्त रखे +जिससे प्रतीत हो , कि वह +किसी भी आक्रमण का,सामना करने को तैयार है”

सरताज़ अजीज को अगर केवल दहशतगर्दी पर बात करनी हो तो भारत उनका इस्तकबाल करेगा :सुषमा स्वराज

[इस्लामाबाद ,नई दिल्ली ]भारत ने आज एनएसऐ वार्ता पर छाई अनिश्चितता को समाप्त करते हुए दोटूक शब्दों में पाक से कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर बात करनी हो तो आइये और अगर कश्मीर का पेंच फँसाना हो तो फिर कभी मिलेंगें|विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने आज दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करके पाकिस्तान के समकक्ष की इस्लामाबाद में कि गई प्रेस वार्ता का जवाब दिया |उन्होंने सरताज अजीज की हुर्रियत की बॉल के लिए दो लक्ष्मण रेखाएं [RedLines]खींच कर बॉल को उन्ही के पाले में लौटा दिया| उन्होंने कहा कि समग्र चर्चा के लिए वातावरण में बने आतंकवाद के रोड़े को एड्रेस करने के लिए ही एन एस ऐ की मीटिंग आयोजित की गई है |
भारत की विदेश मंत्री ने कहा कि भारत-पाक की बीच हर बातचीत वार्ता नहीं है। सुषमा ने कहा कि अगर पाकिस्तान नहीं मानता है तो बात नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पाक के पास आज रात तक का वक्त है।
सुषमा स्वराज ने कहा कि अटल जी के समय शुरू हुई थी वार्ता। हर वार्ता का एक संदर्भ होता है।सुषमा ने साफ कर दिया कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर विदेश सचिव ही करेंगे बातचीत।
प्रेस कॉफ्रेंस में विदेश मंत्री द्वारा कही गईं मुख्य बातें-
आगरा वार्ता पर पाक ने ही डाला था अड़ंगा।
आतंक और बातचीत एक साथ नहीं हो सकती।
उफा में कंपोजिट डॉयलाग की बहाली नहीं हुई।
आतंकवाद, सीमा विवाद पर अलग-अलग बातचीत की सहमति बनी थी। उफा के बाद नवाज शरीफ की आलोचना हुई थी। सुषमा ने कहा कि ‘वो डोजियर देंगे हम जिंदा इंसान आतंकवादी “नवेद”प्रस्तुत करेंगे
एनएसए से सिर्फ आतंकवाद पर बातचीत की सहमति हुई थी। बातचीत के न्यौते पर 22 दिन बाद जवाब मिला।
सीजफायर पर डीजीएमओ स्तर की बातचीत होनी थी । इसका जवाब आजतक नहीं मिला।
एनएसए स्तर की बातचीत के लिए 14 अगस्त को जवाब मिला।
उफा के बाद 91 बार सीजफायर का उल्लंघन हुआ। हमारे ऊपर बातचीत रद्द करने का दबाव था।
भारत भाग नहीं रहा है। बातचीत का माहौल बन रहा है। आतंकवाद के अलावा किसी और मुद्दे पर बात नहीं। शिमला समझौते के तहत बातचीत में तीसरा पक्ष [हुर्रियत]स्वीकार नहीं।
हमारी कोई शर्त नहीं है।
तीसरे मुल्क में बातचीत नहीं होगी।
वो आना चाहते हैं। हम बुलाना चाहते हैं।
आतंकवाद के अलावा किसी और मुद्दे पर बात नहीं होगी।
सुषमा ने कहा कि उफा में कश्मीर का कई जिक्र नहीं था।
भारतीय मंत्री ने सरताज अजीज द्वारा भारत के खिलाफ कथित डोजियर लहराए जाने का मजाक उड़ाते हुए कहा कि डोजियर एक गंभीर विषय होता है। डोजियर का लेना देना चलते चलते नहीं होता है।अगर वोह डिजियर देंगें तो हमारे पास उनके विरुद्ध जिंदा सबूत नावेद है।
इससे पूर्व इस्लामाबाद में पाकिस्तान ने आज कहा कि वह बिना किसी शर्त के एनएसए स्तरीय वार्ता के लिए तैयार है। हालांकि इस बैठक के होने और उसमे से कुछ पॉजिटिव निकलने की संभावना कम ही दिख रही है।
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत दोभाल से वार्ता के लिए कल भारत आने वाले पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने इस्लामाबाद में आज एक प्रेस वार्ता में कहा कि वह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारत यात्रा के लिए तैयार हैं, लेकिन बिना किसी शर्त के।
नयी दिल्ली में आने पर उनके कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से नहीं मिलने के भारत सरकार के रूख की कड़ी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि यह पाकिस्तान उच्चायोग में कल होने वाले स्वागत समारोह में मेहमानों की सूची को नियंत्रित करने जैसा है।

Revive Vedas To Counter Terrorism And Establish Peace :Prem Sabhlok

[New Delhi]Revive Vedas To Counter Terrorism And Establish Peace :Prem Sabhlok
Revival of Vedas Is The Need Of The Hour.Due To Mushrooming Of Anti Vedic Socialism Entire World Is Cursed To Suffer Terrorism So Revival of Vedas will not only strengthen Hinduism but will Counter Terrorism And establish peace
.in independent India after 1947 taking full advantage of Secular India and anti Vedic Socialism, mushroom growth of egoistic, highly commercial Dealers of Hope started with their anti Vedic teachings through miracles, magic and other methods to siphon off crores of black money generated in our rudderless socialism. It is high time we revive Vedic Brahmjnan directly revealed by God at Zero Hour when entire Brahmand was created and say good bye to any man-made scripture which contravenes Vedas.
Vedas Scholar Prem Sabhlok [Retd IDAS]Is Dedicated To Explores the Vedic Knowledge
Shri Sabhlok Says That Revival of Vedas will strengthen Hinduism. It will facilitate Hindus to explain Sanatan Dharma logically without bringing in mythology and also scientifically to our young children who are getting influenced by Western materialistic thoughts. I have seen during my past over 35 years of experience as a college lecturer and later as a senior government official that many Hindu children while filling application form/giving their bio-data write “Religion” as Atheism/Humanism.
If Hindu children write so in India, I am sure similar problem exists with Hindu children abroad.
Earlier we revive Vedas we strengthen Hindu religion/Dharma and avoid Hinduism (Sanatan Dharma- the eternal religion) from further shrinkage when two fast long distance runners i.e. Islam and Christianity are competing with each other to convert followers of other religions simply with the sole political aim of seeking world domination against the teachings of their own scriptures.
Vedas are relevant to day more than in the past. These Shurtis, revealed through the innate knowledge contained in the human souls of ancient Rsis (metaphysicists) and Munnies (wandering sages) contain ocean of harmonized divine, spiritual and material knowledge. Their revival can help us in making our politics as a noble Endeavour and our divided Hindu society as a well knit Divine society.
Sh Sabhlok further says
“After studying Vedas I have tried my best with my limited knowledge and capacity to summarize major subjects contained in Vedas like Knowledge (janan), Vedic Economics, Vedic Society, Physical Sciences and scientific temper, MAYA, Rta (Laws of Nature), Atma/Jivatma/Jeeva, Prakrti, Supreme Reality and many other subjects in the book “Glimpses of Vedic Metaphysics”. It is not a book on literature and perhaps not perfectly edited but covers comprehensively many Vedic main subjects truthfully.
Kindly feel free to improve the book and become paramjot- carriers of divine knowledge. My sole aim is that Vedic teachings, guidelines and thoughts reach each house/home of the followers of Sanatan Dharma through Internet, personal discussions, Satsang (spiritual gatherings), discourses etc.
The hard copy of the book is available through http://www.lulu.com.
For on line reading or taking print at no cost please go to website

Narendra&Neighbor Nawaz ,Meets In Russia And Agrees To Discuss Terrorism In Next Meeting In Delhi

[UFA,Russia]Narendra Meets Neighbor Nawaz ,Behind Close Doors,In Russia And Agrees To Discuss Terrorism In Next Meeting In Delhi
After TheirClose doors meeting a joint statement. is issued for media
in which it is informed that Indian PM Narendra Modi and His Pakistani Counterpart Nawaz Sharif condemned terrorism in all forms and decide to take steps to deal with the menace
Both Nations decided to expedite Mumbai attack trial.Both sides are prepared to discuss all outstanding issues,As per joint statement
[1].National Security Advisers of both the countries to meet in New Delhi to discuss all issues connected to terrorism.
[2]Both the leaders decided to hold early meetings of DG BSF and DG Pakistan Rangers followed by that of DGMOs.
[3]Pak has invited Indian PM For SAARC Meeting This invitation has been accepted by Modi

भारत के पीएम ने न्यूयॉर्क में 9/11 स्मारक का दौरा किया,डब्लूटीसी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी

[न्यूयॉर्क]भारत के पीएम ने न्यूयॉर्क में 9/11 स्मारक का दौरा किया,डब्लूटीसी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में 9/11 स्मारक और संग्रहालय का दौरा किया
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आज सुबह न्यूयार्क में 9/11 स्मारक और संग्रहालय का दौरा किया और १३ वर्ष पूर्व आतंकी हमले में मारे गये लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की|
यह स्मारक न्यूयार्क शहर के उस “ग्राउण्ड जीरो” पर स्थित है, जहां आत्मघाती आतंकी हमले में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर WTC के दोनों टॉवर ध्वस्त हो गये थे।
प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हमले में मारे गए भारतीय मूल के लोगों को भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
प्रधानमंत्री ने संग्रहालय का दौरा किया और स्मारक पेड़ पर माल्यार्पण किया।
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi paying homage to the victim of terror at the 9/11 Memorial, in New York on September 27, 2014.

भारत के प्रधानमंत्री ने न्यूयॉर्क के महापौर से आतंकवाद और आवासीय समस्या पर चर्चा की

भारत के प्रधानमंत्री ने न्यूयॉर्क के महापौर से आतंकवाद और आवासीय समस्या पर चर्चा की
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने पांच दिवसीय अमेरिकी दौरे के पहले चरण में न्यूयॉर्क के महापौर से आतंकवाद के साथ ही आवासीय समस्या पर चर्चा की| narendra modi in u s a
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को एयर फ़ोर्स बोइंग विमान से ,वाया फ्रैंकफर्ट, न्यूयॉर्क पहुंचे।
अमरीका में भारत के राजदूत डॉ. एस. जयशंकर ने प्रोटोकॉल निभाते हुए जॉन एफ कैनेडी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।
मैडिसन एवेन्यु पहुँच कर उत्साहित समर्थकों से बातचीत करने के लिए होटल के बाहर सुरक्षा कर्मियों के घेरे से बाहर आ गए |
श्री मोदी ने न्यूयॉर्क शहर के महापौर और अमरीका के राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के निदेशक से भी मुलाकात की |
न्यूयॉर्क के मैडिसन एवेन्यु में प्रधानमंत्री की प्रतीक्षा कर रहे सैकड़ों उत्सुक लोगों ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने कुछ समय इन लोगों के साथ बातचीत की। मैडिसन एवेन्यु के निकट स्थित होटल में प्रधानमंत्री ठहरेंगे।
न्यूयॉर्क के महापौर बिलडे ब्लासियो ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की।
चर्चा के दौरान मेयर ने प्रधानमंत्री को न्यूयॉर्क शहर की सार्वजनिक आवासीय परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी।
प्रधानमंत्री ने भी भारत में ‘सबके लिए आवास’ के लक्ष्य के बारे में बताया और सबके लिए वहन करने योग्य आवासों के लिए बेहतर परियोजनाओं में भागीदारी की संभावना के बारे में बात की।
इस दौरान आतंकवाद के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत लम्बे समय से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। श्री ब्लासियो ने 11 सितंबर के आतंकी हमले के बाद आतंकवाद से निपटने के लिए न्यूयॉर्क शहर द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी।
अमरीका के राष्ट्रीय कैंसर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर हैरल्ड वारमस ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान सार्वजनिक स्वास्थ्य, स्वच्छता, कुपोषण और टीकाकरण संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे।
फोटो कैप्शन
[१]The Prime Minister, Shri Narendra Modi meeting the Director, US National Cancer Institute, Prof. Harold Varmus, in New York, on September 26, 2014.
[२]The PM Shri Modi being greeted by the people, in New York, o

Indian P M Mingles With Supporters on Madison Avenue And Meets Mayor Of N Y

Indian Prime Minister Narendra Modi Mingles With Enthusiastic Supporters on Madison Avenue And Meets Mayor Of New York
The Prime Minister, Shri Narendra Modi, arrived in New York ,Via Frankfurt, on a special Air India Boeing plane ,on Friday.
He was,as protocol, received at JFK Airport by Dr. S Jaishankar, Ambassador of India in the United States.
P M Shri was greeted by hundreds of people who were waiting for him at Madison Avenue in New York, close to the hotel where he will be staying. P M Came out Of Security Circle And mingled with the people for a few minutes.
The Mayor of New York, Mr. Bill de Blasio, called on the Prime Minister. During the discussion, he briefed the Prime Minister on public housing projects New York City.

The Prime Minister, Shri Narendra Modi with the Mayor of New York, Mr. Bill de Blasio, in New York,

The Prime Minister, Shri Narendra Modi with the Mayor of New York, Mr. Bill de Blasio, in New York,

The Prime Minister also referred to the goal of “Housing for all” in India, and the possibility of sharing best practices for affordable housing.
The issue of terrorism came up for discussion, with the Prime Minister saying India has been fighting against terror for long. Mr. Blasio gave a brief overview of steps taken by New York City to tackle terrorism post 9/11.
Prof. Harold Varmus, the Director, US National Cancer Institute, called on the Prime Minister. Issues related to public health+ sanitation+ malnutrition + immunization were discussed.
The Prime Minister is scheduled to address the UN General Assembly on Saturday.
Photo Caption
The Prime Minister, Shri Narendra Modi being greeted by the people, in New York, on September 26, 2014.

हैदराबाद के दिलसुख नगर में सीरियल बलास्ट में मरने वालों को २ लाख और घायलों को ५० हज़ार की सहायता का ऐलान ; १५ की मौत और ४० घायल

हैदराबाद के दिलसुख नगर में हुए बम धमाकों में मरने वालों को २ लाख और घायलों को ५० हज़ार रुपयों की सहायता का एलान किया गया है| आन्ध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद के बाहरी व्य्व्साईक इलाके दिलसुख नगर में सायं ७ बजे ५ मिनट के अंतर में सिरियल धमाकों की खबर है। इसमें १५ लोगों की मौत और ४० लोगों के घायल होने के समाचार हैं| घायलों की सही स्थिति के विषय में मेडिकल रिपोर्ट की प्रतीक्षा है ऐसे में हताहतों की संख्या बढ़ भी सकती है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को अस्पताल लेजाने को प्राथमिकता दी जा रही है| यह इलाका फ्रूट और वेजेटेबल की मशहूर मार्केट है| नजदीक ही एक प्रसिद्ध मंदिर भी है| विजयवाड़ा जाने के लिए यहीं से बस पकड़ने के लिए भी लोग एकत्र होते हैं।यहाँ पर संकरे रास्ते हैं संभवत भगदड़ मचने से भी अनेकों के घायल होने की संभावना है|ये धमाके सिनेमा हॉल और रेस्टोरेंट के बाहर भीड़ भाड़ वाले इलाके में हुए हैं |और इनकी त्रिवता [डेंसिटी]को देखते हुए धमाको के पीछे आतंकवादियों की साजिश को देखा जा रहा है| यदपि अभी तक इन धमाको को बम्ब ब्लास्ट डिक्लेर नहीं किया गया है मगर गैस सिलेंडर के धमाकों की बात को खारिज जरूर कर दिया गया है| गौरतलब है कि हाल ही में कर्नाटक में लश्कर का जो मॉड्यूल पकड़ा गया था उसमें भी कहा गया था कि दिलसुख नगर आतंकियों के निशाने पर है। फिलहाल और विवरण की प्रतीक्षा है।इस संकट की घड़ी में स्थानीय विधायक द्वारा शांति बनाये रखने की अपील की जा रही है|