Ad

Tag: The Associated Journals Ltd

कांग्रेस के विवादित मुखपत्र “नेशनल हेराल्ड” का प्रकाशन बहाल होगा: एजेएल

[नयी दिल्ली]कांग्रेस के २००८ से बंद पड़े मुखपत्र “नेशनल हेराल्ड”[१९३७] का प्रकाशन बहाल होगा:
कांग्रेस अपने मुखपत्र ‘नेशनल हेराल्ड’ का प्रकाशन फिर से आरंभ करेगा और वरिष्ठ पत्रकार नीलाभ मिश्रा को इसका नया प्रधान संपादक नियुक्त किया गया है। यह अखबार 2008 से बंद पड़ा है।
अखबार की प्रकाशन कंपनी एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड [एजेएल]के प्रबंध निदेशक और कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने आज कहा, ‘‘1937 में पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा स्थापित कंपनी एजेएल ने अंग्रेजी के अखबार नेशनल हेराल्ड और हिंदी अखबार नवजीवन का प्रकाशन फिर बहाल करने के लिए कदम उठाया है।’’ ,
कंपनी ने वरिष्ठ पत्रकार नीलाभ मिश्रा को हिंदी और अंग्रेजी के अखबारों एवं डिजिटल इकाइयों का तत्काल प्रभाव से प्रधान संपादक बनाया है।
प्रकाशन फिर शुरू होने की निश्चित तारीख का खुलासा नहीं किया गया है
मिश्रा ‘आउटलुक हिंदी’ पत्रिका के संपादक रह चुके हैं और उन्होंने शोध क्षेत्र में विस्तृत काम किया है।कांग्रेस के इस मुख पत्र के विरुद्ध अदालत में डॉ सुब्रमनियन द्वारा वाद दायर है
श्रीमती सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी को जमानत मिली हुई है