Ad

Tag: TihadJail

सोनिया गांधी शिवकुमार से मिलने तिहाड़ पहुंची

(नयी दिल्ली)सोनिया गांधी शिवकुमार से मिलने तिहाड़ पहुंची
कर्नाटक के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार धनशोधन के आरोप में गिरफ्तार हैं
कांग्रेस अध्यक्षा सुबह करीब नौ बजे तिहाड़ पहुंचीं
गौरतलब है कि धनशोधन के आरोप में गिरफ्तार शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय ने कुछ हफ्ते पहले गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।
सोनिया ने आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से भी तिहाड़ पहुंचकर मुलाकात की थी।

दो कैदियों द्वारा तिहाड़ जेल तोड़ने की घटना के लिए तीन स्तरीय जाँच

[नई दिल्ली] दो कैदियों द्वारा तिहाड़ जेल तोड़ने की घटना की जाँच के लिए तीन स्तरीय जाँच
तिहाड़ जेल से विचाराधीन दो कैदियों द्वारा जेल तोड़ने की घटना के लिए एक ही शहर रुपी राज्य से तीन स्तरीय जाँच के आदेश दिए गए हैं,सम्भवत यह अपने आप में व्यवस्था +लोक तांत्रिक व्यवस्था की अव्यवस्था पर तीखा तंज है | दिल्ली राज्य के सीएम+एलजी+गृह मंत्रालय द्वारा दौड़ भाग शुरू हो गई है |
जेल से फरार होने की घटना पर गृह मंत्रालय ने तिहाड़ के अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की
गृह मंत्रालय ने विचाराधीन कैदी के जेल से फरार होने की घटना पर तिहाड़ जेल के अधिकारियों से आज रिपोर्ट तलब किया।
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ जेल अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है।
तिहाड़ जेल के अधिकारियों के अनुसार शनिवार-रविवार की दरमियानी रात में जेल की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए दो विचाराधीन कैदी तिहाड़ जेल की तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में सुरंग बनाकर फरार हो गए।
दोनों कैदियों की पहचान फैजान + जावेद के रूप में हुई है और दोनों को सामान्य चोरी के आरोप में जेल में लाया गया था।
उनमें से एक फैजान को बाद में पकड़ लिया गया है
इस संबंध में कल रात पश्चिमी दिल्ली के हरिनगर थाने में एक मामला दर्ज कराया गया है और भगोड़े को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं।
[१]उपराज्यपाल नजीब जंग ने तिहाड़ जेल से दो विचाराधीन कैदियों के फरार होने की घटना की मजिस्ट्रेट से जांच कराने का आदेश दिया है ।
जंग ने जिला मजिस्ट्रेट [दक्षिण पश्चिम]अंकुर गर्ग को इस मामले की जांच करने और एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच में इस घटना के कारकों और परिस्थितियों पर ध्यान दिया जायेगा और दिल्ली कारागार की सुरक्षा व्यवस्था की समग्र समीक्षा की जायेगी। घटना घटित होने में खामियों की जवाबदेही तय की जायेगी और आगे ऐसी घटनाएं घटित न हों, इसके लिए जेल प्रशासन के वास्ते उपचारात्मक उपाए सुझाए जायेंगे।
[२]केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विचाराधीन कैदी के जेल से फरार होने की घटना पर तिहाड़ जेल के अधिकारियों से आज रिपोर्ट तलब किया।
गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार तिहाड़ जेल अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है।’’
[३]दिल्ली हाई कोर्ट में ऐसीबी पर चोट खाए दिल्ली राज्य के गृह मंत्री “आप”पार्टी ने इस मुद्दे पर भी भी टकराव का रास्ता अपनाते हुए एक अलग जाँच के आदेश दिए हैं इनके पसंद के डी एम भी जांच करेंगे

आप्रवासियों की संस्था”नापा”ने भी भारत की बेटी वृत्तचित्र पर लगाये गए बैन का विरोध किया

[वाशिंगटन डीसी ] आप्रवासियों की संस्था”नापा”ने भी भारत की बेटी वृत्तचित्र पर लगाये गए बैन का विरोध किया

  • ओन रपे बीबीसी द्वारा तिहाड़ जेल में बनाई गई डॉक्यूमेंट्री का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा |भारतीय संसद से लेकर सड़क के बाद अब विदेश में भी इस के समर्थन में आवाजें उठने लगी है |उत्तर अमेरिकी पंजाबी एसोसिएशन (नापा) ने भी भारत सरकार द्वारा भारत की बेटी वृत्तचित्र पर लगाये गए बैन का विरोध किया है|
    भारत सरकार द्वारा बलात्कारी के घृणित दृष्टिकोण को उजागर करने वाली बी बी सी की इस डॉक्यूमेंट्री पर बैन लगा दिया गया है और निर्माताओं परकानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है|
    इस प्रतिबंध की निंदा करते हुए नापा ने निराशा व्यक्त की है|और अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर रविवार को कनाडा में इसके प्रदर्शन की मांग भी की है गौरतलब है के २०१२ के दिसंबर में घटी बलात्कार की घटना के दोषी का तिहाड़ जेल में इंटरव्यू लिया गया |यह सोशल मीडिया और यू ट्यूब पर वायरल हो चूका है

  • अरविन्द केजरीवाल को स्पेशल स्टेटस देने से इंकार ,न्यायालय ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को ६ जून तक बढ़ाया

    आम आदमी पार्टी[आप] के सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल को स्पेशल स्टेटस देने से इंकार करते हुए मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गोमती मनोचा ने आज केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को ६ जून तक बढ़ाया| दो दिनों की न्यायिक हिरासत के बाद आज सुबह केजरीवाल को आम मुजरिम की भांति पटिआला हाउस कोर्ट में पेश किया गयाजहां केजरीवाल ने अपने पूर्व घोषित अजेंडे के अनुसार बेल बांड भरने से दोबारा इंकार कर दिया जिसके फलस्वरूप मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मनोचा ने केजरीवाल को एक साधारण दोषी की तरह १४ दिन तक के लिए जेल की सजा सुना दी| “आप” पार्टी की तरफ से शांति भक्षण और प्रशांत भूषण ने पैरवी की इससे पूर्व लगतार दो दिन तक आप पार्टी ने इस हिरासत को राजनितिक मुद्दा बनाते हुए हंगामा+प्रदर्शन किया और दबाब बनाने का प्रयास किया| लेकिन आज सुबह न्यायाधीश किसी भी प्रेशर में नजर नहीं आये और अदालत की अवमानना के आरोपी केजरीवाल को कोई विशेष रियायत देने से इंकार कर दिया| “आप” पार्टी ने अब यह निर्णय लिया है के पार्टी ने अपने नेता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करने की बजाय घर-घर जायेंगें और जनता को बताया जाएगा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने आपराधिक मानहानि के मामले में क्यों मुचलका भरने की बजाय जेल जाना पसंद किया।
    इससे पूर्व अरविन्द केजरीवाल ने न्यायालय के समक्ष पर्सनल बेल बांड भरने के बजाय जेल जाना सहर्ष स्वीकार किया लेकिन जब २१ मई को उन्हें जेल भेजा गया तो उनके अनेकों समर्थकों ने तिहाड़ जेल के बाहर पहुँच कर हंगामा शुरू कर दिया|
    गौरतलब है के मानहानि मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने आप पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को 23 मई तक के लिए न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा था|
    भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अवमानना मामले में शिकायत दर्ज कराई है इसी मामले में केजरीवाल ने पहले तो मौखिक आश्वासन पर जमानत की मांग की मगर बाद में अदालत के कहने के बावजूद पर्सनल बेल बांड भरने से भी इन्कार कर दिया।इस पर मेट्रोपालिटन मैजिस्ट्रेट गोमती मनोचा ने यह टिप्पणी करते हुए केजरीवाल को अवमानना के लिए दो दिन की न्यायिक हिरासत की सजा सुनाई के “आम आदमी का चौला पहनने वाले केजरीवाल को क्या ख़ास रियायत चाहिए”
    गौरतलब है के मार्च में भाजपा कार्यालय पर हंगामा करने वाले लगभग ४० “आप” कार्यकर्ताओं के लिए १५००० प्रति की दर से जमानत करवाई जा चुकी है इसके आलावा इसी मामले में विरोध प्रदर्शन करते हुए हिरासत में लिए गए योगेन्द्र यादव ने भी अपनी जमानत करवाई है |