Ad

Tag: ToddySaleInbihar

संघ मुक्त भारत का नारा देने वाले नितीश की “ताड़ी” नीति को चुनौती देंगे पासवान

[पटना ,बिहार ] संघ मुक्त भारत का नारा देने वाले नितीश की “ताड़ी” नीति को चुनौती देंगे पासवान
संघ मुक्त भारत का नारा देने वाले मुख्य मंत्री नितीश की सत्ता को चुनौती देते हुए पासवान ने पासी समुदाय के समर्थन में धरना देने की घोषणाकी है| ताड़ी व्यवसाईयों के उत्पीड़न के विरुद्ध केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान २५ अप्रैल को धरना पर बैठेंगे |नितीश कुमार ने बिहार को शराब मुक्त घोषित किया है लेकिन ताड़ी को लेकर उनके भ्रामक ब्यान आ रहे हैं |यहां तक कहा गया के ताड़ी को निषेध नहीं किया गया है उसके बावजूद ताड़ी व्यवसाई पासी समुदाय द्वारा उत्पीड़न की शिकायतें दर कराई जा रहे हैं |इसी आक्रोशित पासी समुदाय के समर्थन में केंद्रीय मंत्री और बिहार के पिछड़ों के कद्दावर नेता राम विलास पासवान आ गए हैं|पासवान के अनुसार ताड़ी नशा नहीं वरन सस्ता पेय है| उनके अनुसार ऐसे पारम्परिक पेय [जिसका सेवन स्वयं गांधी जी ने भी किया था] पर पाबंदी लगा कर पासी समुदाय की कमर तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है|पासवान ने पत्रकारों के समक्ष बताया के पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद यादव ने भी अपने कार्यकाल में ताड़ी को मुक्त रखा था |पासवान ने लालू की ख़ामोशी पर भी सवाल उठाये|मालूम हो के बिहार सरकार ने ताड़ी की बिक्री पर पूर्णतया पाबंदी लगाईं है लेकिन नीरा [पाम का प्योर जूस] को छूट दी गई है
फाइल फोटो

बिहार के पासी समाज ने “ताड़ी”[Toddy]की बिक्री संबंधी फ्रेश आदेशों की मांग की

[पटना ,बिहार] बिहार के पासी समाज ने ताड़ी की बिक्री संबंधी फ्रेश आदेशों की मांग की |
बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार ने प्रदेश में सभी प्रकार की शराब की बिक्री पर पाबंदी लगा दी है लेकिन ताड़ी के विषय में विशेषकर पासी समाज के असंतोष को देखते हुए इसकी बिक्री पर से पाबंदी हटाने की बात कही गई है इसी भ्रह्म लेकर आज पासी समाज ने स्प्ष्टीकरण की मांग की और बिक्री के लिए घोषित स्थलों के खुलासे की मांग की है |ताड़ी को लेकर पासी समुदाय के २० लाख लोगों का व्यापार प्रभावित हुए हैं