Ad

Tag: Tourism

Dr Mahesh Sharma To Introduce Weekly Monitoring System In Culture Ministry

[New Delhi]Dr Mahesh Sharma To Introduce weekly monitoring system In The Ministry Of Culture So That 67% Of Funds Could Be Utilized As Per Guidelines
Outlining the priorities over the next one month, Dr Sharma said that cleaning the monuments under the Swachha Bharat Campaign, providing security to tourists and connectivity to poorly connected destinations will be implemented soon.
Dr Sharma takes a review of the working of the Organisations under the charge of Ministry of Culture Insists on timely spending of funds and a weekly monitoring system
The Minister of State for Culture (Independent Charge), Tourism (Independent Charge) has said that a weekly monitoring system will be introduced soon for the various organizations under the Union Ministry of Culture. The Minister insisted on timely spending of funds while reviewing their working at the First meeting of the Heads of Organisations under the charge of Ministry of Culture in New Delhi today.
The Minister emphasized that 67% of the funds must be spent by December as per guidelines and targets must be met by the various organizations.
Dr. Sharma revealed that it is a dream of the Prime Minister that the rich cultural heritage of India should reach the remotest corner of the world via media of tourism and on wings of civil aviation. India is identified by virtue of its rich heritage, and the Ministry of Culture comprises of the custodians of this rich cultural heritage, a distinction of which they should be proud, he added. To highlight the importance of these organizations and their officials, a booklet on all the organizations and its officials under the Ministry of Culture will be published, the Minister said.
The Minister said that social media and interactive website can provide a major platform to increase the visibility of the Indian culture especially amongst foreign tourists.

The Secretary, Ministry of Culture, Mr. Ravinder Singh took a review of the performance of all the organizations including timely spending of funds. The representatives of various organizations under the Ministry of Culture including, ASI, NMML, SNA, IGNCA. National School of Drama, Lalit Kala Academy, zonal cultural centers etc attended the meeting.

विदेशी पर्यटकों का आगमन लगभग १०% ज्यादा और आय बारह सौ करोड़ रुपये अधिक हुई है

विदेशी पर्यटकों का आगमन बीते वर्ष के मुकाबिले लगभग दस प्रतिशत अधिक दर्ज किया गया है जिसके फलस्वरूप बारह सौ करोड़ रुपयों की अधिक आमद हुई है |यह आंकड़े पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी किये गए हैं
प्रमुख बन्‍दरगाहों/हवाई अड्डों से प्राप्‍त आंकड़ों के आधार पर विदेशों से आने वाले पर्यटकों का मासिक अनुमान और भारतीय रिजर्व बैंक से प्राप्‍त आकड़ों के आधार पर पर्यटन से होने वाली विदेशी मुद्रा आय का आकंलन किया जाता है।
अक्‍तूबर 2014 के दौरान भारत में विदेशी पर्यटकों की हिस्‍सेदारी मुख्‍य 15 देशों में से सबसे ज्‍यादा
14.15 प्रतिशत बांगलादेश से रही, इसके बाद
अमरीका से 12.55 प्रतिशत,
ब्रिटेन से 10.95 प्रतिशत,
श्रीलंका से 3.73 प्रतिशत,
रूसी संघ से 3.64 प्रतिशत,
कनाडा से 3.64 प्रतिशत,
जर्मनी से 3.57 प्रतिशत,
फ्रांस से 3.45 प्रतिशत,
जापान से 3.06 प्रतिशत,
ऑस्‍ट्रेलिया से 3.05 प्रतिशत,
मलेशिया से 2.66 प्रतिशत,
चीन से 2.23 प्रतिशत,
पाकिस्‍तान से 1.86 प्रतिशत,
थाईलैंड से 1.81 प्रतिशत और
नेपाल से 1.79 प्रतिशत रही।
अक्‍तूबर 2014 के दौरान इस क्षेत्र में विदेशी पर्यटकों और विदेशी विनिमय आय के जारी किये गए महत्‍वपूर्ण आंकड़े इस प्रकार है :-
विदेशी पर्यटकों का आगमन (एफटीए)
१] अक्‍तूबर 2014 में देश में 6.56 लाख विदेशी पर्यटक आए, जबकि इसी माह में वर्ष 2013 में 5.98 और 2012 में 5.56 लाख पर्यटक आए थे।
२] अक्‍तूबर 2013 के मुकाबले अक्‍तूबर 2014 में इस क्षेत्र में 9.6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, जबकि 2012 के मुकाबले वर्ष, 2013 में 7.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई थी।
३]. इस वर्ष जनवरी से अक्‍तूबर 2014 में 58.35 लाख विदेशी पर्यटकों का आगमन हुआ और इसमें 7.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। 2013 की इसी अवधि 54.12 लाख विदेशी पर्यटक आए थे। 2012 की इसी अवधि के मुकाबले जनवरी-अक्‍तूबर, 2013 के दौरान 5.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी।

भारत में पर्यटन से रूपये और डॉलर के संदर्भ में विदेशी विनिमय से कमाई
१]अक्‍तूबर 2014 में विदेशी विनिमय से कमाई अक्‍तूबर 2013 हुई 8645 करोड़ रूपये के मुकाबले 9847 करोड़ रही, जबकि 2012 में यह कमाई 8154 करोड़ थी।
२]अक्‍तूबर 2014 में विदेशी विनिमय से कमाई की वृद्धि दर अक्‍तूबर 2013 मुकाबले 13.9 प्रतिशत रही। जबकि अक्‍तूबर 2012 के मुकाबले अक्‍तूबर 2013 में यह दर 6.0 प्रतिशत रही थी।
३] इस वर्ष जनवरी से अक्‍तूबर में विदेशी पर्यटकों से होने वाली कमाई रूपये के संदर्भ में 12.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 96007 करोड़ दर्ज की गई, जबकि 2012 के मुकाबले 2013 में इसी अवधि में 14.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 85014 करोड़ रूपये थी।
४] इस वर्ष अक्‍तूबर 2014 पर्यटकों से होने वाली कमाई अमरीकी डॉलर के संदर्भ में 1.604 अरब रही, जबकि अक्‍तूबर 2013 में यह 1.404 अरब और अक्‍तूबर 2012 में 1.538 अरब थी।
फाइल फोटो

पीएम के”मेक इन इंडिया” के शंखनाद को सफल बनाने के लिए केंद्रीय मंत्रियों ने झाङू चला कर सफाई बिगुल बजाया

The Minister of State (Independent Charge) for Culture and Tourism, Shri Shripad Yesso Naik initiating Swachh Bharat campaign, in Delhi .

The Minister of State (Independent Charge) for Culture and Tourism, Shri Shripad Yesso Naik initiating Swachh Bharat campaign, in Delhi
.

[नई दिल्ली]पी एम के “मेक इन इंडिया” के शंखनाद को सफल बनाने के लिए मंत्रियों ने झाङू चला कर सफाई बिगुल बजाया |
नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया के शंखनाद को सफल बनाने के लिए भारत को स्वच्छ बनाने की मुहीम शुरू हो गई है |
क्लीन इंडिया के लिए आज अनेकों मंत्रालयों में सफाई अभियान चलाया गया| केंद्रीय गृह मंत्री राज नाथ सिंह+सूक्ष्‍म, लघु एवं मझौले उद्योगमंत्री श्री कलराज मिश्र+संस्‍कृति और पर्यटन मंत्रीश्री श्रीपद नाइक+स्मृति ज़ुबिन ईरानी आदि ने अपने अपने मंत्रालयों में सफाई बिगुल बजाया |
श्रीमती स्मृति ज़ुबिन ईरानी ने दिल्ली आर के पुरम में केंद्रीय विद्यालय में झाङू चलाया और गमलों को पेंट किया
श्री राजनाथ सिंह ने गृह मंत्रालय के तीव्र सफाई अभियान के शुभारंभ के अवसर पर कर्मचारियों को विशेष रूप से प्रेरित किया
केंद्रीय सूक्ष्‍म,लघु एवं मझौले उद्योगमंत्री श्री कलराज मिश्र ने नई दिल्‍ली में स्‍वच्‍छ भारत अभियान की शुरूआत की उनके साथ सचिव श्री माधव लाल आदि भी थे |
संस्‍कृति और पर्यटन मंत्री ने ऐतिहासिक लाल किले से स्‍वच्‍छ भारत अभियान की शुरूआत की
संस्‍कृति और पर्यटन्‍ मंत्री श्री श्रीपद नाइक ने पर्यटन, संस्‍कृति मंत्रालयऔर भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण के वरिष्‍ठ अधिकारियों की मौजूदगी में आज ऐतिहासिक लाल किले से स्‍वच्‍छ भारत अभियान की शुरूआत की। इस अवसर पर एएसआई, ओएनजीसी और पर्यटन मंत्रालय के बीच एक सहमति पत्र पर भी हस्‍ताक्षर किए गए।
The Union Minister for Human Resource Development, Smt. Smriti Irani initiating Swachh Bharat-Swachh Vidyalaya Campaign, at Kendriya Vidyalaya, R.K.Puram, in New Delhi

The Union Minister for Human Resource Development, Smt. Smriti Irani initiating Swachh Bharat-Swachh Vidyalaya Campaign, at Kendriya Vidyalaya, R.K.Puram, in New Delhi


इस अवसर पर श्री नाइक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारत के नागरिकों की सक्रिय भागीदारी और सहयोग से देश में स्‍वच्‍छता और स्‍वच्‍छता संबंधी आदतों को बढ़ावा देने के लिए स्‍वच्‍छ भारत अभियान को एक मिशन के रूप में लिया है।
श्री नाइक ने बताया कि भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण ने अपने सभी स्‍मारकों और स्‍थलों को साफ-सुथरा रखने और स्‍वच्‍छ शौचालय की सुविधा प्रदान करने की योजना बनाई है। पर्यटन मंत्रालय एएसआई संरक्षित स्‍मारकों में नये शौचालयों का निर्माण करने और वर्तमान में सुधार करने के उद्देश्‍य से सहायता करने के लिए आगे आया है। उन्‍होंने बताया कि ओएनजीसी का अमूल्‍य ध्‍रोहर अभियान-ताज पहल ताजमहल, आगरा से शुरू होगी और धीरे-धीरे अन्‍य स्‍मारकों तक बढ़ेगी।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Human Resource Development, Smt. Smriti Irani initiating Swachh Bharat-Swachh Vidyalaya Campaign, at Kendriya Vidyalaya, R.K.Puram, in New Delhi on September 25, 2014.

भारतीय पी एम ने रुपये को मजबूत करने के लिए अप्रवासी भारतीयों से अनूठा सहयोग माँगा

[टोक्यो]नरेंद्र मोदी ने अप्रवासी भारतीयों से विदेशी मुद्रा के बजाय भारतीय रुपये को मजबूत करने के लिए अनूठा सहयोग माँगा
अप्रवासी भारतीयों से बिना विदेशी मुद्रा मांगे भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय रुपये को मजबूत करने के लिए टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अनूठा सहयोग माँगा |
टोक्‍यो में इंड‍ियन कम्‍यूनिटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मोदी ने कहा कि जापान ने लगभग ५००० भारतीय परिवार हैं प्रत्येक परिवार यदि अपने पांच जापानी मित्रों को भारत भ्रमण के लिए प्रेरित करे तो साल में २५ हजार जापानी परिवार भारत के दर्शन कर सकते हैं इसमें कोई चर्च के बगैर ही भारत के टूरिज्म को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा| उन्होंने कहा कि भारत सरकार जो नहीं कर सकती उसे अप्रवासी भारतीय बढ़ी सुगमता से कर सकते हैं |अपनी बात को रोचक बनाते हुए मोदी ने कहा कि इससे भारत के गरीबों को रोजगार मिलेगा और चाय वालों की चाय भी बिकेंगी भारतीय प्रधान मंत्री ने कहा कि येन+पौंड या डॉलर्स नहीं मांग रहे हैं इसके बावजूद बिना खर्च किये टूरिज्म को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई जा सकती है |इसके आलावा उन्होंने अपनी इंटरएक्टिव वेबसाइट [mygov]के लिए सुझाव भी मांगे \पी एम ने विवेकानंद कल्चर सेंटर का उद्घाटन भी किया
फोटोकैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi unveiling the plaque to inaugurate the Vivekananda Cultural Centre (Embassy of India), in Tokyo, Japan on September 02, 2014.

आगमन पर पर्यटक वीजा’’ (VOA) योजना के लाभार्थी बीते वर्ष के मुकाबिले दोगुने हुए

आगमन पर पर्यटक वीजा’’ (वीओए) योजना के लाभार्थी बीते वर्ष के मुकाबिले दोगुने हुए
जून २०१४ में 99 % की वृद्धि दर्ज की गई है |1.जून 2013 में 1,062 जारी किए गए जबकि जून, 2014 में 98.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए इस योजना के तहत कुल 2,112 वीओए जारी किए गए। सबसे अधिक वीओए नई दिल्‍ली हवाई अड्डे (5542) पर जारी किए गए।
भारत की ओर अधिक विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सरकार ने जनवरी, 2010 में पांच देशों- फिनलैंड, जापान, लक्‍समबर्ग, न्‍यूजीलैंड और सिंगापुर के नागरिकों को पर्यटन के लिए भारत आने पर ‘’आगमन पर वीजा’’ (वीओए) सुविधा देने की शुरूआत की। जनवरी 2011 में सरकार ने इस योजना में छह और देशों को शामिल किया। ये देश –[१]कंबोडिया[२]इंडोनेशिया[३]वियतनाम[४] फिलीपींस[५]लाओस [६]म्‍यांमार हैं। हाल ही में सरकार ने [७]दक्षिण कोरिया को भी वीओए योजना में शामिल किया है, जिसके लिए 15 अप्रैल, 2014 से मंत्रालय को आधार सामग्री मिलनी शुरू हो गई है।पर्यटन मंत्रालय द्वारा जारी जून, 2014 के दौरान जारी किए गए वीओए के महत्वपूर्ण आंकड़े निम्न हैं:
[१]जून 2013 में 1,062 जारी किए गए जबकि जून, 2014 में 98.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए इस योजना के तहत कुल 2,112 वीओए जारी किए गए।
[२]जनवरी-जून 2014 के दौरान कुल 11953 वीओए जारी किए गए, जबकि 2013 में इसी अवधि के दौरान 9328 वीओए जारी किए गए थे। इसमें 28.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
[३]जून, 2014 के दौरान इस योजना के तहत 12 देशों के नागरिकों के लिए वीओए जारी किए गए। ये देश – दक्षिण कोरिया (663)+ सिंगापुर (410)+जापान (261)+फिलीपींस (228)+इंडोनेशिया (217)+न्‍यूजीलैंड (214)+फिनलैंड (51)+म्‍यांमार (27)+वियतनाम (20)+कंबोडिया (14)+लाओस (4) + लक्‍समबर्ग (3) हैं
4. जनवरी-जून, 2014 के दौरान इस योजना के तहत जापान (2564)+न्‍यूजीलैंड (2080)+ सिंगापुर (1725)+फिलीपींस (1689)+इंडोनेशिया (1592)+दक्षिण कोरिया (1225)+ फिनलैंड (600)+म्‍यांमार (217)+वियतनाम (116)+कंबोडिया (72)+लक्‍समबर्ग (६४]+लाओस (9) को वीओए जारी किए गए।
5. जनवरी-जून, 2014 के दौरान सबसे अधिक वीओए नई दिल्‍ली हवाई अड्डे (5542) पर जारी किए गए। इसके बाद मुंबई (2428), चेन्‍नई (1607), बैंगलोर (820), कोलकाता (782), कोच्चि (348), हैदराबाद (305) और त्रिवेन्‍द्रम (123) हवाई अड्डों पर वीओए दिए गए।

नरेंद्र मोदी ने ,द्वार आये, फेस बुक से माँगा महात्मा गांधी की १५० वीं जयंती और टूरिज्म में सहयोग

फेस बुक आया मोदी के द्वार और नरेंद्र मोदी ने फेस बुक से माँगा महात्मा गांधी की १५० वीं जयंती और टूरिज्म में सहयोग |
फेसबुक की मुख्‍य संचालन अधिकारी सुश्री शेरिल सैंडबर्ग ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
फेसबुक की मुख्‍य संचालन अधिकारी सुश्री शेरिल सैंडबर्ग ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की। अपनी इस मुलाक़ात में उन्‍होंने कहा कि फेसबुक से जुड़े भारतीयों की बड़ी संख्‍या को देखते हुए भारत फेसबुक के लिए एक बहुत महत्‍वपूर्ण देश है।
प्रधानमंत्री ने सरकार और लोगों के बीच बेहतर संवाद और सुशासन के लिए फेसबुक को एक मंच के रूप में इस्‍तेमाल करने के बारे में सुश्री सैंडबर्ग से चर्चा की। उन्‍होंने फेसबुक के माध्‍यम से भारत में और पर्यटकों को आकर्षित करने की संभावनाओं के बारे में भी विचार-विमर्श किया। श्री नरेन्‍द्र मोदी ने सुश्री शेरिल से यह भी पूछा कि महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती को मनाने में और स्‍वच्‍छता पर विशेष जोर देने में फेसबुक किस तरह मदद कर सकती है। बाद में प्रधानमंत्री ने अपने फेसबुक पर निम्‍नलिखित बातें पोस्‍ट कीं।
”सुश्री शेरिल सैंडबर्ग के साथ मुलाकात बहुत फलदायक रही। उन्‍होंने संकेत दिया कि फेसबुक से जुड़े भारतीयों की बड़ी संख्‍या को देखते हुए भारत फेसबुक के लिए एक बहुत महत्‍वपूर्ण देश है।
सोशल मीडिया का स्‍वयं इस्‍तेमाल कर्ता होने के नाते मैंने सुश्री शेरिल सैंडबर्ग से फेसबुक को सरकार और लोगों के बीच बेहतर संवाद और सुशासन का एक मंच के रूप में इस्‍तेमाल करने के बारे में उपाय जानने चाहे। मैंने फेसबुक के माध्‍यम से भारत में और पर्यटकों को आकर्षित करने की संभावनाओं को भी टटोला।
हम स्‍वच्‍छता पर विशेष ध्‍यान देते हुए महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती मनाना चाहते हैं और मैंने सुश्री सैंडबर्ग से यह भी पूछा कि हमारे इस अभियान में फेसबुक किस तरह मददगार साबित हो सकती है।”

बीते वित्तीय वर्ष में वि‍देशी पर्यटकों के आगमन में 4.5 % वृद्धि‍ से10,257करोड़ रूपए की वि‍देशी मुद्रा आई

बीते वित्तीय वर्ष में वि‍देशी पर्यटकों के आगमन में 4.5 % वृद्धि‍ से आय में मात्र ७०४ करोड़ रुपयों की बढ़ोत्तरी हुई|
भारतीय पर्यटन विभाग के अनुसार 6.69 लाख वि‍देशी पर्यटकों का आगमन हुआ जो मार्च 2013 के 6.40 लाख पर्यटकों की तुलना में 4.5 प्रति‍शत अधि‍क है। मार्च 2014 में पर्यटन क्षेत्र से 10,257 करोड़ रूपए के समतुल्‍य वि‍देशी मुद्रा आई जबकि‍ बीते वर्ष यह धनराशि‍ 9,553 करोड़ रूपए थी।
[१] मार्च 2014 के दौरान 6.69 लाख वि‍देशी पर्यटकों का आगमन हुआ जबकि‍ मार्च 2013 और मार्च 2012 में यह संख्‍या क्रमश: 6.40 लाख और 6.06 लाख थी।
· [२] मार्च 2013 की तुलना में मार्च 2014 में 4.5 प्रति‍शत की वृद्धि‍ हुई जबकि‍ मार्च 2012 की तुलना में मार्च 2013 में 5.5 प्रति‍शत वृद्धि‍ हुई थी।
· [३] जनवरी-मार्च 2014 की अवधि‍ के दौरान 4.9 प्रति‍शत वृद्धि‍ के साथ 21.27 लाख वि‍देशी पर्यटकों का आगमन हुआ,
[४]जबकि‍ जनवरी-मार्च 2013 के दौरान वर्ष 2012 की इसी अवधि‍ की तुलना में 3.0 प्रति‍शत वृद्धि‍ के साथ यह संख्‍या 20.27 लाख थी।
[५] मार्च 2014 के दौरान 10,257 करोड़ रूपए के समतुल्‍य वि‍देशी मुद्रा अर्जि‍त की गई
[६] जबकि‍ यह धनराशि‍ मार्च 2013 और मार्च 2012 में क्रमश: 9553 करोड़ रूपए और 7,843 करोड़ रूपए थी।
· [७]मार्च 2014 में रूपए के संदर्भ में मार्च 2013 की तुलना में 7.4 प्रति‍शत वृद्धि‍ हुई थी
[८] जबकि‍ मार्च 2012 की तुलना में मार्च 2013 में 21.8 प्रति‍शत वृद्धि‍ हुई थी।
[९]जनवरी-मार्च 2014 की अवधि‍ के दौरान रूपए के संदर्भ में पर्यटन क्षेत्र से 32,809 करोड़ रूपए के समतुल्‍य वि‍देशी मुद्रा अर्जि‍त की गई, जो
[१०]जनवरी-मार्च 2013 के दौरान 30,270 करोड़ रूपए की तुलना में 8.4 प्रति‍शत अधि‍क है।
· मार्च 2014 के दौरान अमेरि‍की डॉलर के संदर्भ में 1.679 अरब अमेरि‍की डॉलर के समतुल्‍य वि‍देशी मुद्रा अर्जि‍त की गई, जबकि‍ मार्च 2013 और मार्च 2012 में यह धनराशि‍ 1.757 अरब अमेरि‍की डॉलर और 1.559 अरब अमेरि‍की डॉलर थी।

विदेशी पर्यटकों के आगमन (एफटीए) में वर्ष २०१२ के मुकाबिले वर्ष 2013 के दौरान 4.10 प्रतिशत की वृद्धि

विदेशी पर्यटकों के आगमन (एफटीए) में वर्ष २०१२ के मुकाबिले वर्ष 2013 के दौरान 4.10 प्रतिशत की वृद्धि हुई यह वृद्धि यदपि उत्साह जनक नहीं कही जा सकती लेकिन वैश्विक अर्थव्यवस्था में नकारात्मक संकेतों के बावजूद यह बढ़ोत्तरी से प्रोत्साहन लेकर पर्यटकों को विशेष कर एशियन पर्यटकों को आकर्षित करने लिए अभी बहुत कियाजाना है |
वैश्विक अर्थव्यवस्था में नकारात्मक संकेतों के बावजूद देश में वर्ष 2012 की तुलना में
[अ]विदेशी पर्यटकों के आगमन में 4.1 % की बढ़ोतरी दर्ज की गई है |
[१] जनवरी-नवंबर, 2013 अवधि के दौरान 68.48 लाख (अनन्तिम) पर्टयक भारत आए, जबकि
[२] 2012 में 65.78 लाख विदेशी पर्यटकों ने भारत यात्रा की थी।
2013 के दौरान पर्यटन से
[३]रूपए के रूप में विदेशी मुद्रा आय 1,05,836 करोड़ रूपए (अनन्तिम) हुई, जो
[४]वर्ष 2012 की इसी अवधि में हुई आय से 12 % अधिक है।
[५]जनवरी-दिसम्बर के दौरान विदेशी मुद्रा आय 94,487 करोड़ रूपए की हुई थी।
[६]जनवरी से दिसम्बर, 2013 के दौरान पर्यटन से विदेशी मुद्रा आय 18.133 अरब अमेरीकी डॉलर की हुई।
[७] यह जनवरी-दिसम्बर 2012 में हुई 17.737 अरब अमरीकी डॉलर आय की तुलना में 2.2 प्रतिशत तथा 2011 की इसी अवधि में हुई आय से 7.1 प्रतिशत अधिक है।
[८]विदेशी पर्यटकों के आगमन में दिसम्‍बर 2013 में 6.3 प्रतिशत की वृद्धि
विदेशी पर्यटकों के आगमन (एफटीए) में दिसम्‍बर 2013 में दिसम्‍बर 2012 के मुकाबले 6.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई एफटीए के बारे में दिसम्‍बर 2013 में महत्‍वपूर्ण उपलब्धियां इस प्रकार हैं –
विदेशी पर्यटकों का आगमन (एफटीए)
दिसम्‍बर 2013 में 8.00 लाख विदेशी पर्यटकों का आगमन हुआ, जबकि दिसम्‍बर 2012 में यह संख्‍या 7.53 लाख और दिसम्‍बर 2011 में 7.37 लाख थी।
दिसम्‍बर 2013 में 6.3 प्रतिशत की वृद्धि, दिसम्‍बर 2012 के मुकाबले हुई। दिसम्‍बर 2012 में दिसम्‍बर 2011 के मुकाबले 2.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी।
जनवरी से दिसम्‍बर 2013 के बीच 68.48 लाख विदेशी पर्यटक आए और 4.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। जनवरी से दिसम्‍बर 2012 में वृद्धि 4.3 प्रतिशत रही और 65.78 लाख पर्यटक भारत आए।
पर्यटन से विदेशी मुद्रा आय (एफईई)दिसम्‍बर 2013 में विदेशी मुद्रा की आय (एफईई) 11680 करोड़ रुपए हुई, जबकि 2012 में 10549 करोड़ रूपए और मई, 2011 में 8870 करोडइस प्रकार दिसम्‍बर 2013 से दिसम्‍बर 2012 में एफईई में वृद्धि 10.7 प्रतिशत और दिसम्‍बर 2012 में दिसम्‍बर 2011 के मुकाबले 18.9 प्रतिशत थी।
रूपए की दृष्टि से जनवरी से दिसम्‍बर 2013 एफईई 1,05,836 करोड़ और वृद्धि दर 12.0 प्रतिशत रही, जबकि 2012 की इसी अवधि में 2011 की तुलना में एफईई 94,487 करोड़ रूपए और वृद्धि दर 21.8 प्रतिशत रही।
अमरीकी डॉलर की दृष्टि से दिसम्‍बर 2013 में एफईई 1.886 बिलियन डॉलर हुई। इसकी तुलना में दिसम्‍बर 2012 में 1.931 बिलियन अमरीकी डॉलर और दिसम्‍बर 2011 में 1.688 बिलियन अमरीकी डॉलर थी। इस प्रकार अमरीकी डॉलर की दृष्टि से वृद्धि दर -2.3 प्रतिशत थी, जबकि दिसम्‍बर 2012 में दिसम्‍बर 2011 की तुलना में 14.4 प्रतिशत की रही। अमरीकी डॉलर की दृष्टि में जनवरी से दिसम्‍बर 2013 में 18.133 बिलियन डॉलर और वृद्धि दर 2.2 प्रतिशत रही, जबकि जनवरी-दिसम्‍बर 2012 में 17.737 बिलियन अमरीकी डॉलर और वृद्धि दर 2011 की इसी अवधि में 7.1 प्रतिशत रही।
पर्यटन मंत्रालय प्रमुख हवाई अड्डों से प्राप्‍त आंकड़ों के आधार पर पर्यटन से विदेशी पर्यटकों के आगमन और विदेशी मुद्रा की कमाई के मासिक अनुमान तैयार करता है
[आ]घरेलू पर्यटन का इस क्षेत्र के लिए मुख्य योगदान जारी रहा।
[१]वर्ष 2012 के दौरान अनुमानित 1036 मिलियन (अनन्तिम) घरेलू पर्यटकों ने देश में भ्रमण किया, जो
[२] 2011 की तुलना में 19.9 प्रतिशत वृद्धि को दर्शाता है।
पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं | प्रवासी मामलों के मंत्री श्री व्‍यालार रवि ने वर्तमान भारतीयों के साथ प्रवासी लोगों की पीढियों के अधिक जुड़ाव पर जोर दिया है ताकि दोनों के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ाया जाए जिससे देश में धन का सृजन हो सके, रोज़गार के अवसर तथा जीविका के साधन बढ़ें। श्री रवि ने आज नई दिल्‍ली में 12वें प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर उपस्थित समूह को संबोधित किया । आज का कार्यक्रम तीन दिवसीय प्रमुख सत्र से पहले का है। मुख्‍य सत्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह कल करेंगे।

क्या कहा,खजाने से १००० टन सोना नहीं निकलेगा, अरे झल्ले की मानो, पर्यटन स्थल बना दो, चांदी तो बरस ही जायेगी


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

योग गुरु बाबा रामदेव के चीयर लीडर

ओये झल्लेया हम न कहते थे कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार हमेशा जोर शोर से पहले जन सुविधा का प्रचार करके पहाड़ खोदती है उसके पश्चात खुदे पहाड़ में से एक आध मरा हुआ चूहा निकाल कर उसकी जिम्मेदारी दूसरों पर थोप देती है|ओये यही हुआ है उत्तर प्रदेश के उन्नाव के डौडियाखेड़ा गांव में |देख तो पहले इन्होने ‘संत शोभन सरकार के स्वप्न को हकीकत में बदलने के लिए इस गावं को १००० टन सोने वाला गोल्डेन विलेज बना दिया |इसे मीडिया की सुर्खियाँ बनवा कर दूसरे ज्वलंत मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का अपना पारम्परिक प्रयास किया |अब कहा जा रहा है कि हमने तो सोने की बात ही नही की ये सारी तो उत्तर प्रदेश की कारस्तानी है|भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण+जी एस आई जैसे प्रतिष्ठित विभाग भी हाँ में हाँ मिला कर देश का मखौल उड़वा रहे हैं |

झल्ला

अरे बाबा जी झल्लेविचारानुसार अगर ये लोग चलते तो चांदी जरुर बन जाती | हैं कैसे ! तो सुनो जी :इस गावं की प्रसिद्धि देश विदेश में हो रही हैं ऐसे में यहाँ थोड़ा आधारभूत सुविधाएँ देकर पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है |कम से कम छोटे गावं की कायापलट तो हो ही जाती | झल्ले की मानो तो ऐसे ही पर्यटन उद्योग पर अमेरिका जैसे देशों की इकॉनमी भी एनरिच हो रही है||

सितारा होटलों द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली निशुल्क सुविधाओं को होटल की वैबसाइट पर भी अपलोड करना होगा

स्टार होटल्स द्वारा ग्राहकों को दी जाने वाली निशुल्क सुविधाओं को होटल की वैबसाइट पर भी अपलोड करना होगा |
पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए होटल सेवाओं को ग्राहक केंद्रित बनाने के लिए होटल वर्गीकरण/पुनर्वर्गीकरण दिशानिर्देशों में संशोधन किये गए|
होटल सेवाओं को ग्राहक केंद्रित बनाने के लिए होटल वर्गीकरण/पुनर्वर्गीकरण दिशानिर्देशों में संशोधनों को पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. के. चिरंजीवी ने मंजूरी दे दी है। पर्यटन एवं आतिथ्य सत्कार उद्योग से सुझाव प्राप्त होने के बाद इन दिशानिर्देशों को यह मंजूरी दी गई है।
डॉ. के. चिरंजीवी के अनुसार दिशा निर्देशों में संशोधन का उद्देश्य होटलों में उच्च स्तर की सेवाएं उपलब्ध कराना तथा आगमन पर या उससे पहले वहां ग्राहक के अधिकारों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना भी है।
पर्यटन मंत्री ने आशा प्रकट की कि संशोधित दिशा निर्देशों से होटलों को ग्राहकों के अधिक अनुकूल और आतिथ्य सत्कार से भरपूर बनाया जा सकेगा। संशोधित दिशानिर्देशों में से मुख्य निम्न हैं हैं:-
[१]सभी स्टार होटलों को अपनी वैबसाइट पर पूरक आधार पर उपलब्ध सुविधाएं शीर्ष के तहत और मेहमानों को पूरक नाश्ते (भारतीय नाश्ता, कंटीनेंटल ब्रेकफास्ट या अमरीकी ब्रेकफास्ट जैसे वर्गीकरण का संकेत करते हुए), आयरन और आयरन बोर्ड सुविधा, शू पॉलिश सुविधा, शू हॉर्न और स्लिपर्स, डेंटल किट, शेविंग किट इत्यादि जैसी निशुल्क सुविधाओं के बारे में स्पष्ट रूप से उल्लेख करना चाहिए।
[२] यदि कोई सुविधा सिर्फ अनुरोध पर उपलब्ध कराई जाती है लेकिन कमरे के किराए में शामिल की जाती है तो पूरक आधार पर उपलब्ध सुविधाओं के शीर्ष के तहत होटल की वैबसाइट पर भी उसका उल्लेख करना चाहिए।
[३]सभी स्टार होटल पोस्ट-टॉयलट-पेपर हाइजीन सुविधाओं के आधार पर वाटर स्प्रे या वॉशलेट या अन्य आधुनिक पानी आधारित सुविधाएं उपलब्ध करानी होंगी। यह शर्त सभी नए होटलों पर लागू होगी जो 1.4.2016 से पहले शुरू हो जाएंगे।