Ad

Tag: TransfereOfIPS

योगी ने 25 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये :अयोध्या का कप्तान भी बदला

[लखनऊ]योगी ने 25 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किये :अयोध्या के एसएसपी जोगेन्द्र कुमार को आगरा का एसएसपी बनाया गया है ।
लोकसभा चुनाव के बाद पुलिस महकमे में पहला बड़ा फेरबदल करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 25 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये । इनमें अयोध्या, आगरा, मथुरा और रामपुर सहित कई जिलों के पुलिस कप्तान शामिल हैं ।
आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमित पाठक को मुरादाबाद का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाकर भेजा गया है । वह जे रविन्द्र कुमार की जगह लेंगे, जिन्हें डीआईजी—एसआईटी बनाकर लखनऊ भेजा गया है ।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर आशीष तिवारी अब अयोध्या के नये एसएसपी होंगे,
गोरखपुर पीएसी में तैनात शलभ माथुर अब मथुरा के एसएसपी होंगे ।
एलआईयू एसपी विपिन कुमार मिश्रा को जौनपुर का एसएसपी बनाया गया है ।
सोनभद्र पीएसी में तैनात रमेश को फतेहपुर का कप्तान बनाया गया है ।
पुलिस अधीक्षक :कार्मिक: प्रयागराज, अजयपाल को रामपुर का एसपी,
बलरामपुर एसपी अनुराग आर्य को मऊ का एसपी, जीआरपी,
प्रयागराज के एसपी हिमांशु कुमार अब सुल्तानपुर के नये एसपी होंगे । वह अनुराग वत्स का स्थान लेंगे, जिन्हें कानपुर देहात का एसपी बनाकर भेजा गया है ।
पीएसी मिर्जापुर में तैनात अवधेश कुमार पाण्डेय को मिर्जापुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है ।
एलआईयू लखनऊ में एसपी श्रीपति मिश्र को देवरिया का एसपी नियुक्त किया गया है । साइबर क्राइम लखनऊ में एसपी सुनीति अब औरैया की एसपी होंगी ।
एसटीएफ का बेहतर पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने के इरादे से चार जोन में तीन और पुलिस अधीक्षक तैनात किये गये हैं, जो एसटीएफ का नेतृत्व संभालेंगे ।
वाराणसी और मेरठ में एसपी एसटीएफ तैनात किये गये हैं जबकि लखनऊ के दो जोन में एक-एक एसएसपी एसटीएफ होंगे । चारों जोनल एसटीएफ प्रमुख सीधे आईजी एसटीएफ को रिपोर्ट करेंगे ।
सत्यार्थ अनिरुद्ध को लखनऊ में एसटीएफ का एसएसपी नियुक्त किया गया है । मिर्जापुर के एसपी रहे अमित कुमार को वाराणसी में एसटीएफ का एसपी नियुक्त किया गया है । झांसी पीएसी में तैनात कुलदीप नारायण अब मेरठ में एसटीएफ की कमान संभालेंगे