Ad

Tag: TransportMinistry

वाहन मालिक को वाहन से संबंधित दस्तावेज की सॉफ्टकॉपी प्रस्तुत करने की अनुमति

वाहन मालिक को वाहन से संबंधित दस्तावेज की सॉफ्टकॉपी प्रस्तुत करने की अनुमति|अभी तक केवल हार्डकॉपी ही मान्य थे|प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान यह जानकारी दी|
नई व्यस्था के अनुसार वाहन मालिक अब डिजीलॉकर एप या एम-परिवहन एप के जरिए कोई दस्‍तावेज या अन्‍य सूचना प्रस्‍तुत कर सकते हैं। वे इन एप के जरिए ड्राइविंग लाइसेंस या पंजीकरण प्रमाण-पत्र डाउनलोड कर अपने मोबाइल में रख सकते हैं। वाहन मालिक इंटरनेट कनेक्टिविटी के जरिए मोबाइल पर एम-परिवहन एप के जरिए ड्राइविंग लाइसेंस या वाहन से जुड़ी सूचनाएं दिखा सकते हैं। प्रवर्तन एजेंसिया ई-चालान एप से उसी समय इन जानकारियों की जांच कर सकती हैं। इसमें ऑफलाइन जांच के लिए एम-परिवहन क्‍यूआर कोड भी उपलब्‍ध है।
परिवहन मंत्रालय की इस पहल से प्रवर्तन एजेंसियों को दस्‍तावेजों की जांच और उनके रख-रखाव की झंझटों से जहां मुक्ति मिलेगी वहीं आम लोगों को भी दस्‍तावेज लेकर चलने की मजबूरी से छूट मिल जाएगी। इस तीव्र, पारदर्शी और जवाबदेह व्‍यवस्‍था से नियमों के उल्‍लंघन की वास्‍तविक स्थिति‍ की उपलब्‍धता परिवहन, यातायात अधिकारियों और नागरिकों को मिलना सुनिश्चित हो जाएगा।
इस संदर्भ में केन्‍द्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 में संशोधन की अधिसूचना पिछले महीने जारी की गई थी

Haryanavi Health Minister Anil Vij today Raided Transport Minister’s RTA Office

[Ambala,Haryana] Haryanavi Health Minister Anil Vij today Raided Transport Minister’s RTA Office
Health Minister Anil Vij today conducted a surprise check at Road Transport Authority (RTA) office in Ambala Cantonment And Found Many Irregularities.
Vij said that some irregularities were found in the office and he would send a detail report to the transport minister in this regard.
He said that some of the files were found pending for last one month and the office had not conveyed the query to concerned people.
Some of the Registration Certificate (RC) transfer cases were also found pending and the official concerned could not give proper reply of this pending files, he said.
He told that the RTA came in the office only for two days in the week for which the complainants have to face great difficulties as the officials did not attend them properly.
The Minister also recommended shifting of Motor Vehicle Inspector (MVI) office to Ambala Cantonment bus stand for passing of licenses because people of Ambala Cantonment and nearby areas were facing many difficulties as they have to visit Ambala City for getting their HTV licenses renewed or applying for new one.
Minister Found bathrooms at Ambala Cantonment bus stand very dirty and no cleanliness arrangement.
Also, there was no arrangement of drinking water for passengers. Therefore, he has also recommended installing a water cooler at bus stand at the earliest