Ad

Tag: TyTeachersInDelhi

प्रशांत भूषण ने मनीष सिसोदिया को शिक्षकों की भर्ती में हुई धांधली के लिए अशांत किया,भेजा कानूनी नोटिस

[नयी दिल्ली] प्रशांत भूषण ने मनीष सिसोदिया को अशांत किया ,भेजा कानूनी नोटिस
प्रशांत भूषण ने मनीष सिसोदिया को शिक्षकों की भर्ती में हुई धांधली के लिए अशांत किया,भेजा कानूनी नोटिस
उच्चतम न्यायालय के वकील और आम आदमी पार्टी के निष्काषित वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कानूनी नोटिस भेजा हैं।
उन्होंने श्री सिसोदिया को यह नोटिस कथित तौर पर अनुबंध शिक्षकों को ‘‘पीछे के दरवाजे से’’ नियमित करने के लिए भेजा।
वर्ष की शुरुआत में “आप” से निष्कासित किये गये प्रशांत भूषण ने कहा कि मौजूदा अतिथि शिक्षकों को नियमित करने को लेकर 10 जून का विशेष परिपत्र उच्चतम न्यायालय की व्यवस्था का उल्लंघन है। ‘‘इस कानूनी नोटिस में यह मांग की गयी है कि शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए डीएसएसएसबी परीक्षा में शामिल होने वाले सभी पात्र उम्मीदवारों को उचित अवसर मिले। उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुसार इसके लिए अनुबंध..आकस्मिक शिक्षकों के रूप में उनके पहले के कार्य पर ध्यान नहीं दिया जाये।’’ भूषण ने कहा ‘‘अन्य लोगों को मौका दिये बगैर अतिथि.अनुबंध शिक्षकों को नियमित करना पिछले दरवाजे से प्रवेश की तरह है और उच्चतम न्यायालय ने इसे गैर कानूनी कहा है।’’ नोटिस में कहा गया है कि ‘‘अवसर की समानता’’ सार्वजनिक क्षेत्र में रोजगार की कसौटी है।