Ad

Tag: U S A

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने “प्रवासियों”को जानवर कहा

[वाशिंगटन]अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने “प्रवासियों”को जानवर कहा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीमा पर दीवार बनाने और कानून प्रवर्तन के बारे में चर्चा के बीच विवादास्पद बयान देते हुए आज कुछ प्रवासियों की तुलना ‘‘ जानवर ’’ से की।
ट्रंप ने कैलिफोर्निया से व्हाइट हाउस आए रिपब्लिकन सांसदों को कहा , ‘‘ हमारे देश में लोग आ रहे हैं या आने की कोशिश कर रहे हैं। हम लोगों को देश से बाहर ले जा रहे हैं। आप यकीन नहीं करेंगे कि ये लोग कितने बुरे हैं , ये आदमी नहीं बल्कि जानवर हैं। ’’
कॉलोराडो से कांग्रेस के सदस्य जेरेड पोलिस ने कहा , ‘‘ प्रवासी इंसान हैं ना कि जानवर , अपराधी , ड्रग डीलर और बलात्कारी। वे इंसान हैं। ’’
कैलिफोर्निया के गवर्नर जैरी ब्राउन ने कहा , ‘‘ ट्रंप प्रवासियों के बारे में , अपराध के बारे में और कैलिफोर्निया के कानूनों के बारे में झूठ बोल रहे हैं। ’’

Narendra Modi Is Now Asked International Flights Specially For N R I,s From Punjab

Narendra Modi Is Now Asked International Flights For N R Is From Punjab This May Divert Traffic Burden From I G I New Delhi
Indian Prime Minister Narendra Modi Has Now Been Asked For Air Travelling Provision For N R I From Punjab .
NAPA has demanded international flights from Amritsar to Sanfrancisco
Ahead of the Promised visit of Indian Prime Minister North American Punjabi Association (NAPA) has sought the intervention of Prime Minister for early resume of the Air India’s Amritsar-Sanfrancisco flight and expediting clearance of international flights from Mohali airport for facilitating the non-resident Indians, especially Punjabis living in United States.
Satnam Singh Chahal executive director of NAPA in a letter sent to Prime Minister + Ashok Gagapathi Indian Civil Aviation Minister +Punjab Chief Minister Parkash Singh Badal has urged for this cause
In this communiqué to Narendra Modi and Ashok Gagapathi , Chahal pleaded that many of the NRIs were facing difficulties due to the lack of direct flight between Amritsar and Sanfrancisco. With more than 63% of passengers checking in at the Delhi airport belonging to Punjab, it is imperative for the government of India to facilitate their movement by starting more direct international flights from Amritsar and expedite clearance of international flights from the upcoming Mohali airport,” Chahal has also alleged that progress of the Mohali airport was quite slow and it needed to be expedited.

Etihad Airways Has Touched New Horizon Of Hospitality By Providing U S Pre Clearance At Abu Dhabi

Etihad Airways Has Touched New Horizon Of Hospitality.This Time Etihad Flyers May Avail Opportunity Of U S PRE CLEARANCE At Abu Dhabi Intenational Airport.
Etihad Airways guests flying to select destinations in the U.S.A will have access to Abu Dhabi International Airport’s United States Preclearance facility located at Terminal 3.
The new facility enables guests flying Etihad Airways to preclear the U.S. Customs and Border Protection formalities before boarding their flights in Abu Dhabi. Upon arrival in the U.S.A, guests will be treated as though they are domestic arrivals. Shorter connection times are possible for onward flights in the U.S., with your luggage arriving to the final destination.
In Statement Etihad Has informed that As the first facility of its kind in the region, guests flying to select destinations in the U.S can now look forward to more of award-winning hospitality, and worry less about long queues. Experience an easier, quicker and more comfortable journey with the World’s Leading Airline* to Washington DC, Chicago and New York. Future US destinations will also benefit from the facility.

यूं एस ऐ के न्याग्रा फाल्स की दीवार में लीकेज है क्या?

यूं एस ऐ में नयाग्रा फाल्स के स्वरुप को अलंकृत भाषा में दिव्य /भव्य/ नैसर्गिक /अदभुत/प्राकृतिक आश्चर्य आदि आदि के नाम से पुकारा जा सकता है। विश्व के सबसे बड़े वाटर फाल के नीचे आकर आसमान भी अपने नीचे दिखाई देने लगता है। हवाओं की गुफा या फिर मोटर बोट[फेरी] के द्वारा फाल के करीब पहुँच कर फाल्स का आनंद दायक पानी का टच एक नई दुनिया का एहसास कराता है यदपि थाई लैंड से आयातित प्लास्टिक के झीने रैन कोट [बरसाती] दिए जाते हैं मगर जब रेनबो [इंद्र धनुष] के सातों रंगों के ऊपर स्वयम को मानव पाता है तो वहां पानी से बचने के इच्छा कम ही दिखाई देती है ।

Is It Leakage?

Is It Leakage?

भीगने के लिए तन मन नाचने लगते ,जवान और बूड़े बच्चे बन कर इन पलों को अपने कैमरे में कैद करते रहते हैं | इस क्षण कैमरे के भीगने की परवाह किसे रहती है | न्याग्रा फाल्स दो देशों की सीमाओं को जोड़ता है यूं एस ऐ से कनाडा की भव्यता भी साफ़ दिखाई देती है। यह विश्व पर्यटन का महत्वपूर्ण स्थल है यहाँ ज्यादातर एशियन और एशियन में भारतीय अधिक आ रहे है लेकिन दुर्भाग्य से इसकी एक दिवार में एक छोटी सी लीकेज दिखाई देती है जिसकी रोक थाम समय रहते हो ही जानी चाहिए

U S A Is set seize control of a Manhattan 36 story skyscraper ,Secretly Owned By Nuclear Weapons Ambitious Iran

,U S A Is set seize control of a Manhattan 36 story skyscraper ,Secretly Owned By Nuclear Weapons Ambitious Iran The United States Of America is set seize control of a Manhattan 36 story skyscraper claiming that it is secretly owned by Iran, , though the ruling is to be appealed.
The seizure and sale of the 36-story building, in the heart of New York City on Fifth Avenue, would be “the largest-ever terrorism-related forfeiture,”
A federal judge ruled in favor of the government’s suit this week, saying the building’s owners had violated Iran sanctions and money laundering laws.
Manhattan Federal Prosecutor Preet Bharara said the decision upholds the justice department claims the owner of the building is a front for Bank Melli, and thus a front for the Government of Iran.” building’s owners, the Alavi Foundation and Assa Corporation, transferred rental income and other funds to Iran’s state-owned Bank Melli.
The U.S. Treasury Department has instituted tight sanctions against Iran, to build pressure on Tehran against program to develop nuclear weapons.
The building was constructed in the 1970’s by a non-profit organization operated by the Shah of Iran, who was overthrown at the end of that decade.

ओबामा केयर फार्मूले के कारण अमेरिका में रेस्टोरेंट व्यवसाय प्रभावित नही हो रहा

ओबामाकेयर के फार्मूले के कारण संयुक्त राज्य अमेरिका[ USA ] के रेस्टोरेंट्स[ restaurants ] उद्योग में प्रभावित नही हो रहा है वरन व्यवसाय और अधिक वृद्धि पर है| यह दावा आज व्हाईट हाउस द्वारा किया गया है| व्हाईट हाउस के ब्लॉगर डेविड vअन्दिविएर [David Vandivier ] ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि रेस्टोरेंट्स में नौकरियों की कमी को लेकर मीडिया द्वारा छुटपुट समाचार छापे जा रहे हैं इसके लिए ओबामा केयर को दोषी ठहराया जा रहा है जबकि स्थिति इसके ठीक उलट है| वास्तव में रेस्टोरेंट्स में कार्य अवधि[Business Hours ] कम नही हुई वरन अपेक्षा से कहीं अधिक बढ रही है|इस लिए यह कहना उचित नहीं है कि ओबामा के अफोर्डेबल केयर एक्ट [ Affordable Care Act ] के कारण रेस्टोरेंट व्यवसाय प्रभावित हो रहा है|
इस कथन के समर्थन में चार वर्षों के आंकड़े भी प्रस्तुत किये गए हैं |बताया गया है कि जून २००९ से ८७% एम्प्लॉयमेंट बढ़ा है| मार्च २०१० में अफोर्डेबल केयर एक्ट लाया गया था तब से ९०% एम्प्लॉयमेंट[फुल टाईम ] बढ़ा है|
गौरतलब है कि इमीग्रेशन सुधारों और अफोर्डेबल केयर एक्ट के कारण अनस्किल्ड लेबर की कमी होने के आरोप लग रहे हैं जिसके फलस्वरूप रेस्टोरेंट उद्योग प्रभावित हुआ है इन्ही आरोपों का जबाब दते हुए उपरोक्त टिपण्णी की गई है|

“आप” पार्टी ने एडवर्ड स्नोडेन को राजनीतिक शरण देने से इंकार करने पर कांग्रेस की कड़ी निंदा की

दिल्ली चुनावों में कांग्रेस को पटखनी देने को उतरी आम आदमी पार्टी [आप] ने आज व्हिसल ब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन [ Edward Snowden ] को राजनितिक शरण देने से इंकार किये जाने पर कांग्रेस की कड़ी निंदा की है|
आप पार्टी ने आज एक वक्तव्य जारी करके कहा है कि विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने जिस तरह से अमेरिका के विश्व में जासूसी के कार्यक्रम की हिमायत करके आम जन की निजता के अधिकार का हनन किया है, वोह दुर्भाग्य पूर्ण है|
एडवर्ड स्नोडेन ने विश्व के नागरिकों कि निजता हनन के षड्यंत्र को उजागर किया और हमारे अधिकारों कि रक्षा का प्रयास किया ऐसे व्हिसल ब्लोअर को आज दर दर भटकना पड़ रहा है| यहाँ तक की शरणागत को शरण देने और मेहमान नवाजी के लिए सुप्रसिद्ध भारत में भी उसे राजनितिक शरण नहीं दी गई|
आप पार्टी ने कहा है कि भारत को अमेरिका कि एक कालोनी बना कर रखने के बजाय उसे पर्याप्त जवाब दिया जाना चाहिए| इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा एडवर्ड स्नोडेन को राजनितिक शरण दी जानी चाहिए