Ad

Tag: Unauthorized Occupation Of Bungalow

कांग्रेस ने पॉश लुटियन जोंस के तीन आलिशान बंगलें अपने सहयोगी बसपा सुप्रीमो मायावती पर लुटाये

कांग्रेस ने पॉश लुटियन जोंस के तीन आलिशान बंगलें अपने सहयोगी बसपाBSP सुप्रीमो मायावती पर लुटाये |
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती को दिल्ली के सबसे महत्वपूर्ण इलाके लुटियंस जोन में [३] बंगले एलॉट किए गए हैं।
तीनो बंगलों को मिलाकर एक विशाल बंगला तैयार कराया गया है आश्चर्य जनक रूप से CPWD ने इसे बाकायदा मंजूरी भी दी है। इस नए बंगले का क्षेत्रफल २८८०० वर्ग फुट है और इतना बड़ा बंगला किसी मंत्री को भी नहीं दिया गया है।
बंगलों को इस तरह मिलाना और उसमे किसी प्रकार का निर्माण कराना सर्वथा गैरकानूनी है।लेकिन इस सबके बावजूद सरकार खामोश है तो जाहिर है कि दिल्ली राज्य और केंद्र के लिए होने वाले चुनावों के लिए माया वती को प्रसन्न करने का यह एक कांग्रेसी प्रयास है
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये बंगले बहुजन प्रेरणा ट्रस्ट को दिए गए हैं इस ट्रस्ट की सर्वेसर्वा मायावती ही हैं |

भाजपा के राज्य सभा में उपनेता रवि शंकर प्रशाद ने सरकारी आवास पर अनधिकृत कब्जे को लेकर मिनिस्ट्री आफ अर्बन डेवेलोपमेंट के आरोपों का खंडन किया

भाजपा के राज्य सभा में उपनेता रवि शंकर प्रशाद ने आज सरकारी आवास पर अनधिकृत कब्जे को लेकर मिनिस्ट्री आफ अर्बन डेवेलोपमेंट के आरोपों का खंडन किया |उन्होंने बताया कि मिनिस्ट्री आफ अर्बन डेवेलोपमेंट द्वारा खबरें प्रकाशित करवाई जा रही हैं कि अनेकों पूर्व मंत्रियों ने आवंटित सरकारी बैंगलो खाली नहीं किये हैं और उस लिस्ट मेंउनका[रवि] का नाम भी शामिल किया गया है| उन्होंने कहा कि यह सत्यता से परे है और अपर्याप्त सूचनाओं पर आधारित है|
भाजपा नेता ने कहा कि “वास्तव में मंत्री के रूप में टाइप ७ बैंगलो एलोट किया गया है | मंत्री पद छोड़ने के पश्चात यह बँगला ६ वर्ष पूर्व राज्य सभा के पूल में ट्रांफर कर दिया गया है चूंकि मै पूर्व मंत्री होने के साथ साथ तीन टर्म से राज्य सभा का सदस्य हूँ तथा मेरी एंटाइटलमेंट के अनुसार राज्य सभा की हाउस कमेटी ने यह बँगला एलोट किया है|इसीलिए आर टी आई के जवाब में मिनिस्ट्री आफ अर्बन डेवेलोपमेंट द्वारा जारी जानकारी असत्य है