Ad

Tag: Unemployment

RaGa Asks ,What are BJP’s Biggest Short Comings

(New Delhi)RaGa Asks ,What are BJP’s Biggest Short Comings

 Rahul Gandhi on Saturday attacked the BJP government by posting an online Twitter poll asking his followers which are its biggest shortcomings.

Gandhi posted the question What has been the biggest shortcoming of the BJP government? and listed below it four options to vote for.

The four options were

(1)unemployment’,

(2)tax extortion’,

(3)inflation’, and

(4)atmosphere of hatred’.

At the time of writing, the poll had elicited 1,22,000 votes, with almost half (49 per cent) voting for the option

indicating prevalence of hateful atmosphere was the central government’s biggest failure.

According to the post, the second biggest failure of the government was unemployment, with 30 per cent of those interacting with the poll voting for it.

Twitter allows users to create a poll for the duration of 24 hours.

नॉकरियाँ के अकाल में यह व्यवस्था मृगतृष्णा से कम नही

#बेरोजगार युवा
ओए झल्लेया! मुबारकां
ओए अब सरकारी नॉकरियों के लिए इंटरव्यू के चक्रव्यूह में फंसना नही पड़ेगा
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के अनुसार अब भारत के 23 राज्यों 8 केंद्र शासित प्रदेशों में नौकरियों के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया समाप्त कर दी गयी है
#झल्ला
काका जी! नॉकरियाँ के अकाल में यह व्यवस्था मृगतृष्णा से कम नही है

50 Lakh Jobs Are Lost Every Corona Month;Rahul Gandhi

(New Delhi) 50 Lakh Jobs Are Lost Every Corona Month;Rahul Gandhi
Congress leader Rahul Gandhi on Wednesday alleged that around two crore people lost their jobs in the last four months amid the coronavirus pandemic and asserted that the “truth about unemployment” cananot be hidden from the country.
Citing a media report, he said in a tweet in Hindi,The future of 2 crore families is in the dark.
The truth about unemployment and destruction of the economy cannot be hidden from the country by peddling fake news and hatred on Facebook
A massive political row broke out after a report by the Wall Street Journal (WSJ) last week alleged that senior Facebook executives had opposed applying hate speech rules to posts by certain BJP leaders, with the BJP and the Congress engaged in a bitter war of words over the issue.

.

राहुल ने राफेल के बाद अब रोजगार पर शुरू की रार

[नयी दिल्ली]राहुल ने राफेल के बाद अब रोजगार पर शुरू की रार
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में एक करोड़ से अधिक नौकरियों के खत्म होने संबंधी एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है और कहा है कि हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाले मोदी अब ‘राग जुमला’ अलाप रहे हैं।
गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘ ब्रेकिंग! 2018 में 1 करोड़ 10 लाख नौकरियां खत्म हो गईं। हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा करने वाले प्रधानमंत्री आज भी ‘राग जुमला’ अलाप रहे हैं।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘मोदी जी ने अनिल अंबानी को चोरी करवाने के बजाय अगर देश के लिए काम किया होता तो युवाओं का भविष्य इतना असुरक्षित नहीं होता।’’
गौरतलब है कि गांधी राफेल विमान सौदे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उद्योगपति अनिल अंबानी पर लगातार हमले कर रहे हैं।
अंबानी के समूह ने गांधी और कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया है।
फाइल फोटो

कांग्रेस राज में ही सरकारी स्टाफ की कटौती शुरू कर दी गई थी[व्यंग]


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

औए झल्लेया! इस सरकार में ये कया हो रहा है? युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही है और ये हुकुमरान अपने सीने का विकास दिखते फिर रहे हैं \औए आज तो हसाड़े पी चिदंरम साहिब ने भी लेख लिख कर इनके विकास की पोल खोल कर रख दी है

झल्ला

मेरे चतुर सुजान !ये तो सत्य है आजकल सरकारी नौकरियों का अकाल है और जो नौकरियां निकलती भी हैं उनके पेपर पहले ही लीक हो जाते हैं लेकिन झललेविचारअनुसार कांग्रेस की सरकार में ही सरकारी दफ्तरों से स्टाफ की कटौती शुरू कर दी गई थी |बढे ऑफिसर्स के बजट के लिए सेविंग एंड मैचिंग की योजना के अंतर्गत सी और डी कर्मियों की संख्या पर कैंची चलाई गई

मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में महंगाई+बेरोजगारी+किसान समस्या+काले धन पर केंद्र सरकार को घेरा

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव आज लोक सभा में बजट पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार पर जम कर बरसे | एक कुशल राजनीतिक की भांति उन्होंने चर्चा करते हुए कांग्रेस से भी समान दूरी बनाने का प्रयास किया| और यूं पी में अपनी पार्टी की सरकार की उपलब्धियां भी बता डाली
अपने राजनीतिक दाँव से उन्होंने सरकार को चेतावनी और सलाह भी दी |सरकार के बजट की आलोचना के साथ सहयोग की भी पेशकश की |
मुलायम सिंह यादव ने एन डी ऐ सरकार के पहले आम बजट को देशवासियों के लिए बुरे दिनों की शुरूआत बताया | इस वाक्य से हुए उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत की और समाप्ति भी इसी वाक्य से ही हुई|इस दौरान सपा प्रमुख ने यूं पी में अपनी सरकार की उपलब्धियों की भी झड़ी लगा दी|
उन्होंने महंगाई+बेरोजगारी+किसान समस्या+ काले धन पर सरकार को जम कर घेरा|
उन्होंने कहा के इन मुद्दों के बल पर ही भाजपा सत्ता में आई है और अब चुप्पी साधकर सरकार ने साबित कर दिया है कि वह जनता को ठग कर सत्ता में आई है।
[१] वयोवृद्ध नेता मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा में बजट पर चर्चा को बढ़ाते हुए कहा कि बजट में महंगाई घटाने के बारे में कुछ नहीं कहा गया है जबकि जनता महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान बार बार कहा था कि शपथ लेते ही 25 % महंगाई कम कर देगें लेकिन महंगाई अभी तक कम नहीं हुई है उलटे और बढ़ गई है|
[२] नौजवानों को रोजगार देने का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज तक यह नहीं बताया कि कैसे और कितने लोगों को और कब तक रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि बजट में किसान +नौजवान के लिए कुछ भी नहीं है।श्री यादव ने कहा कि देश में ६ करोड़ बेरोजगार पंजीकृत हैं छह करोड़ पंजीकरण प्रक्रिया में हैं और इतने ही गावों में हैं | देश में इन 18 करोड़ गरीब बेरोजगारों को रोजगार दिलाना जरूरी है। इसी से हिन्दुस्तान मजबूत हो जाएगा।मुलायम सिंह यादव ने अपनी व्यथा भी व्यक्त की उन्होंने कहा की पहले देश का युवा सपा के साथ था लेकिन एक झटके में सारे भाजपा के साथ हो गए सरकार बताए कि स्थायी अस्थायी कितनी नौकरी सृजित होगीं।उन्होंने इस विषय को लेकर तंज भी किया |उन्होंने कहा के सरकार ने दावा किया है के एयरपोर्ट्स और स्मार्ट शहरों के निर्माण से रोजगार के अवसर मिलेंगे लेकिन यह कहीं नहीं बताया के कितने लोगों को रोजगार मिलेगा| यदि कोई उपाय हो तो सपा भी सहयोग करेगी |
[३]यादव ने काले धन के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि विदेश से कला धन निकालना तो फ़िलहाल असंभव है लेकिन सरकार बताए कि वह देश में काले धन को निकालने के लिए क्या कर रही है। बड़े उद्योग समूहों के छापे क्यों नहीं मारे? उन्होंने कहा कि काला धन अर्थव्यवस्था में आ जाए तो बाहरी कर्ज या निवेश की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मुलायम सिंह यादव ने आरोप लगाया के काला धन निकालने के लिए कुछ छोटे लोगों के यहाँ छापे मारे गए हैं लेकिन बड़ों को छेड़ा नहीं गया है इसके लिए उन्होंने सीधे सीधे मोदी पर निशाना लगाते हुए कहा के एशिया के छह बड़े उद्योग पति गुजरात से हैं इसीलिए उनके यहाँ कोई छापा मारी नहीं हुई |
[४] स्मार्ट शहर परियोजना को लेकर सवाल किया कि स्मार्ट गांव क्यों नहीं बनाएंगे।उन्होंने कहा के सरकार किसानों को स्किल सिखाने की बात करती है तो क्या किसानी /कृषि को समाप्त करना चाहती है |उन्होंने आरोप लगाया के ७ हजार करोड़ रुपये अमीर व्यवसाईयों की झोली में डाल दिए गए हैं|
उन्होंने रक्षा क्षेत्र में एफ.डी.आई. को देश के लिए खतरनाक बताया। उन्होंने कहा कि तीनों सेनाओं की तैयारियों के लिए पर्याप्त धन दिया जाए। उन्होंने गंगा की सफाई और देश के विकास के लिए सभी राज्य सरकारों एवं सभी राजनीतिक दलों का सहयोग लेने और मिलकर काम करने का सुझाव दिया।मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस को भी सडकों पर उतरने की सलाह दे डाली उन्होंने कहा के कांग्रेस ने बहुत चिकनी चुपड़ी लम्बे समय तक खा ली है अब इन्हे भी जनसमस्याओं के लिए सडकों पर आंदोलन करना चाहिए |अपने भाषण में सपा प्रमुख ने उत्तर प्रदेश में अपनी सरकार के गुणगान भी किये और वहां चल रही निशुल्क शिक्षा+इलाज+खेती का उल्लेख भी किया |
फाइल फोटो