Ad

Tag: UNGA

UN Chief Ban Ki-moon Also Endorses Yoga For Physical and Spiritual Satisfaction

[United Nations] UN Chief Ban Ki-moon Also Endorses Yoga For Physical and Spiritual Satisfaction
UN Chief Ban Ki-moon said Yoga does not discriminate, brings satisfaction
Emphasising that yoga does not discriminate, UN Secretary General Ban Ki-moon has said he discovered the “simple sense of satisfaction” it brings when he tried his first “asana” during his visit to India.
In his message for the first International Day of Yoga to be observed on June 21, Ban recalled that it took him a while to gain his balance when he tried yoga for the first time in New Delhi during his visit in January but soon realised it can be done by anyone.
The UN spokesperson had also tweeted a photo of Ban doing his first yoga asana.
He said Yoga offers a “simple, accessible and inclusive” means to promote physical and spiritual health and well-being.
In proclaiming June 21 as the International Day of Yoga, the UN General Assembly has recognised the “holistic benefits of this timeless practice and its inherent compatibility with the principles and values of the United Nations,”
He Said “Yoga offers a simple, accessible and inclusive means to promote physical and spiritual health and well-being. It promotes respect for one’s fellow human beings and for the planet we share,”
The International Day of Yoga was a brainchild of Prime Minister Narendra Modi, who had mooted the idea in his maiden address to the General Assembly in September last year.Source Agency

ग्लोबल हैंड वाशिंग डे पर स्कूली बच्चों को हाथ धोने का महत्व और तरीका समझाया

[मेरठ]ग्लोबल हैंड वाशिंग डे पर आज स्कूली बच्चों को हाथ धोने का महत्व और तरीका समझाया गया
मेरठ पब्लिक स्कूल के प्राइमरी विंग में ब्रिटिश कौंसिल के अंतर्गत आज ग्लोबल हैंड वाशिंग डे मनाया गया |सभी नन्हें मुन्नों को हाथ धोने का महत्व समझाया गया| सभी को धुलाई के सही ढंग बताए गए। प्रिंसिपल संजीव अग्रवाल के निर्देशन में सही तरीके से सभी के हाथ धुलवाए गए |
गौरतलब है कि यूनाइटेड नेशंस की जनरल असेम्ब्ली ने वर्ष २००८ को इंटरनेशनल सैनिटेशन के लिए समर्पित किया था |तभी से प्रत्येक वर्ष विशेषकर स्कूलों में यह दिवस मनाया जाता है |यदपि इसे कोई भी अपना सकता है|
शारीरिक तंदुरूस्ती के लिए साबुन-पानी के साथ अपने हाथों को अच्छी तरह से धोना एक सस्ता और प्रभावी तरीका है |
इससे पेट में इनफेक्शन से भी बचा जा सकता है।
कुछ भी खाने से पहले+पाखाना जाने के उपरांत हाथों की साबुन पानी के साथ अच्छी तरह से धुलाई आवश्यक हैं इस छोटी सी आदत से कई बीमारियों से बचाव
सम्भव है

मोदी भापे ने UNGA में योगगुरु बाबा रामदेव+श्री श्री रवि शंकर महाराज का कर्ज भी चूका दिया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडे सोणे पी एम नरेंद्र भाई दामोदर मोदी का कमाल ओये मोदी भाई ने वैश्विक भाई चारे के लिए १९३ देशों की संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में विश्व योग दिवस मनाने का उपदेश दे डाला ओये ये तो ना भूतो न ही भविष्यति

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी मन+जीत भाई मोदी ने लगे हाथों योग गुरु बाबा राम देव और श्री श्री रवि शंकर महाराज का सारा कर्ज भी चूका दिया

भारतीय पीएम ने प्रकृति+मानव में सद्भाव के लिए”विश्व”योग” दिवस मनाये जाने के उपदेश “यूंएन” में दिए

इंडियन प्राइम मिनिस्टर ने वैश्विक भाई चारे के लिए विश्व स्तर पर योग दिवस मनाये जाने के उपदेश दिए ,वे संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में बोल रहे थे |
भारतीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में बोलते हुए कहा कि जीवन शैली बदलने के लिए शुद्ध ऊर्जा की जरुरत है जबकि उपभोक्ता वादी संस्कृति इसके विपरीत है |इसीलिए “योग” सदियों से जांचा परखा और अपनाया गया माध्यम है |योग पौराणिक भारतीय परम्परा का बेशकीमती उपहार है| योग से मन और शरीर विचार और कार्यान्वयन में एक रूप हो जाते हैं|इससे प्रकृति और मानव में सद्भाव बनता है इसीलिए विश्व योग दिवस मनाया जाना चाहिए इस एक दिवस से अनेकों अंतराष्ट्रीय समस्यायों का निदान हो सकता है |
फोटो कैप्शन
The Prime Minister, Shri Narendra Modi addressing the 69th Session of the United Nations General Assembly, in New York on September 27, 2014

अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्ध जन दिवस-२०१३ के अवसर पर ८ व्‍यक्तियों/संस्‍थानों/राज्‍यों को वयोश्रेष्‍ठ का राष्ट्रीय पुरूस्कार:कांग्रेस शासित प्रदेशों को ७ पुरुस्कार

अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्ध जन दिवस-२०१३ के अवसर पर ८ व्‍यक्तियों/संस्‍थानों/राज्‍यों को वयोश्रेष्‍ठ का राष्ट्रीय पुरूस्कार दिया जाएगा||
कांग्रेस शासित प्रदेशों को ७ पुरुस्कार दिए जायेंगे | अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्ध जन दिवस-२०१३ के अवसर पर भारत में भी सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों वृद्ध कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे |
संयुक्‍त राष्‍ट्र आम सभा ने 1990 में 01 अक्‍टूबर को अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्ध जन दिवस घोषित किया था। सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने तय किया है कि 01 से 07 अक्‍टूबर 2013 तक इस दिवस को मनाया जाएगा। अंतर्राष्‍ट्रीय समुदाय का एक महत्‍वपूर्ण सदस्‍य होने के नाते भारत 2005 से प्रति वर्ष इस दिवस को अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्ध जन दिवस के रूप में मनाता आ रहा है। राज्‍य सरकारों से भी आग्रह किया गया है कि वे प्रखंड स्‍तर तक अंतर्राष्‍ट्रीय वृद्ध जन दिवस मनाये।
उल्‍लेखनीय है कि इस वर्ष वयोश्रेष्‍ठ सम्‍मान को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार का दर्जा दिया गया है। इस तरह के पहले राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार महामहिम राष्‍ट्रपति 01 अक्‍टूबर, 2013 को विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में 08 व्‍यक्तियों/संस्‍थानों/राज्‍यों को विभिन्‍न वर्गों के लिए प्रदान करेंगे। वयोश्रेष्‍ठ सम्‍मान-2013 निम्‍नलिखित व्‍यक्तियों/संस्‍थानों/राज्‍यों को प्रदान किये जाएंगे:
क्रम संख्‍या=नं.=संस्‍थान/व्‍यक्ति के नाम
[1]वरिष्‍ठ नागरिकों को सेवा प्रदान करने और जनजागरण के लिए सर्वश्रेष्‍ठ संस्‍थान
वृद्ध सेवाश्रम, सांगली, महाराष्‍ट्र
[2]अभिभावकों एवं वरिष्‍ठ नागरिकों की देखभाल और कल्‍याण अधिनियम, 2007 के क्रियान्‍वयन तथा वरिष्‍ठ नागरिकों को सेवा एवं सुविधाएं प्रदान करने के लिए सर्वश्रेष्‍ठ राज्‍य
मध्‍य प्रदेश राज्‍य सरकार
[3]शतवर्षीय पुरस्‍कार
श्रीमती नारासम्‍मा, कर्नाटक
[4]प्रतिष्ठित मा‍तृ पुरस्‍कार
श्रीमती सिंधुताई श्री‍हरि सपकाल पुणे, महाराष्‍ट्र
[5]जीवन उपलब्धि पुरस्‍कार
श्री विनोदभाई व्‍रालाल वालिया, मुम्‍बई, महाराष्‍ट्र
[6]सृजन पुरस्‍कार
सुश्री नलिनी विनय मेहता, मुम्‍बई, महाराष्‍ट्र
[7]खेल एवं रोमांचकारी खेल पुरस्‍कार (पुरुष एवं महिला)
(i) डॉ. जी. एस. रंधावा, नई दिल्‍ली
(ii) श्रीमती दमयंती वी. ताम्‍बे, नई दिल्‍ली

सोणे ते मन मोहणे पी एम् नवाज से मुलाक़ात में शराफत से हाथ ही मिलायेंगे या फिर बगलगीर होकर आतंक वाद के विरुद्ध कुछ वसूल कर आयेंगे


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये पाकिस्तानी प्रधान मंत्री जनाब नवाज शरीफ ने क्या समझा था कि वोह संयुक्त राष्ट्रों की महा सभा में कश्मीर को मुद्दा बनायेंगे और हसाड़े सोणे ते मन मोहणे पी एम् खामोश रहेंगे ओये डॉ मन मोहन सिंह ने कड़वी दवा उड़ेलते हुए कह दिया है कि कश्मीर तो भारत का अविभाज्य अंग है इसके साथ ही पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के हिस्से से भारत के विरुद्ध नित नए आतंक वादी षड्यंत्र रचे जा रहे हैं| ओये हसाड़े मन मोहणे के सिंघी तेवर देख कर अमेरिका के प्रेजिडेंट माननीय बराक ओबामा ने भी आश्वासन दे दिया है कि वह स्वयम भी भारत के खिलाफ लगातार पाकिस्तान आधारित आतंकवाद का मुद्दा ‘ नवाज शरीफ के समक्ष उदारता से उठाएंगे|

झल्ला

चतुर सुजाण जी पाकिस्तानी वजीरे आजम ने बड़ी शराफत से कहा है कि वह भारत के साथ ‘नयी शुरूआत’ करने तथा ठोस एवं उद्देश्यपरक संवाद स्थापित करने को लेकर उत्सुक हैउधर हसाड़े मन मोहणे ने भी मुलाकात अपने इस काउंटर पार्ट से मुलाक़ात से इनकार नहीं किया है|ऐसे में झल्ला सवाल उठता है कि हसाड़े पी एम् डॉ मन मोहन सिंह पाकिस्तान के पी एम् नवाज शरीफ से केवल
[१] हाथ मिला कर वापिस आयेंगे
[२] बगलगीर होकर आयेंगे
[३] आतंक वाद के विरुद्ध कुछ वसूल कर आयेंगे या फिर
[४] शरीफ साहब की तली[हथेली] पर कुछ रियायतें/व्यापार रख कर आयेंगे?जैसा कि खुद डॉ साहब ने कहा है कि ‘आतंक का केंद्रबिन्दु’ बने पाकिस्तान के जनाब शरीफ के साथ उनकी मुलाकात को लेकर अपेक्षाओं को कम करना होगा इस बात पर कायम रहते हुए मीटिंग के तत्काल पश्चात झल्लेविचारानुसार बिना इफ या बट के मुलाक़ात का ईमान दारी से खुलासा कर दिया जाना चाहिएवरना देर करने से कई किन्तु परन्तु लगने शुरू हो जायेंगे