Ad

Tag: Union Home Minister

Prime Minister Greets Colleague Rajnath Singh On His Birth Day

Prime Minister Greets Colleague Rajnath Singh On His Birth Day. Rajnath Singh Is Union Home Minister And Enjoys Second Position In The Ministerial Setup
PM Of India Narendra Modi has tweeted
Warm birthday wishes to @BJPRajnathSingh ji. A valued colleague, grassroots leader & a dear friend, I pray for his long life & good health
File Photo
Birth Day Boy Rajnath Singh With PM Narendra Modi

PM Condoled Deaths In Landslides In Darjeeling,Announced Compensation@Rs.2lakhFrom PMNRF

[New Delhi]PM Condoled Deaths In Landslides In Darjeeling And Announced Compensation @Rs 2 Lakh From PMNRF
About 25 people have lost their lives in several parts of Darjeeling district in West Bengal.
Prime Minister Of India condoled the loss of lives due to the landslides in Kurseong and Kalimpong areas in Darjeeling district of West Bengal. And Announced compensation for landslide victims
The Prime Minister, Narendra Modi has condoled the loss of lives due to the landslides in Kurseong and Kalimpong areas in Darjeeling district of West Bengal. The Prime Minister has announced a compensation of Rs. 2 lakh from the Prime Minister’s National Relief Fund, to the families of the deceased. This amount will be in addition to the compensation of Rs. 4 lakh to be given from the National Disaster Relief Fund.
The Union Home Minister, Shri Rajnath Singh spoke to the Chief Minister of West Bengal, Ms. Mamta Banerjee and assured all possible assistance from the Centre. He directed the authorities to take up the rescue and relief operations immediately. Two National Disaster Response Force teams have been dispatched for rescue operations.
On the instruction of the Prime Minister, a high level team headed by the Union Minister of State for Home Affairs, Shri Kiren Rijiju is leaving for Kurseong and Kalimpong to take stock of the situation. Shri Rijiju will be accompanied by the Member of Parliament, Darjeeling, Shri S.S. Ahluwalia and the Deputy Inspector General (Operations), NDRF, Shri S.S. Guleria.

महिलाओं में सुरक्षा भावना की वृद्धि के लिए मोबाइल पर दिल्ली पोलिस की”हिम्मत”एप्लिकेशन हुई लांच

[नई दिल्ली]दिल्ली की महिलाओं में सुरक्षा भाव बढ़ाने के लिए पोलिस ने मोबाइल पर “हिम्मत” एप्लीकेशन लांच की|केंद्रीय गृह मंत्री राज नाथ सिंह ने
यह दिल्‍ली पुलिस का महिला सुरक्षा ऐप ‘हिम्‍मत’ लांच किया |इस एप्लीकेशन को गूगल स्टोर पर जा आकर डाउन लोड किया जा सकेगा इसके साथ ही स्थानीय पोलिस विभग में इसका रजिस्ट्रेशन भी करना होगा |विशेष्ज्ञों के अनुसार संकट की घड़ी में मोबाइल को चार -पांच बार हिलाने मात्र से भी पोलिस स्टेशन पर सूचना प्राप्त हो जाएगी और समय रहते कार्यवाही की जा सकेगी |
केन्‍द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने आज यहां एक समारोह में दिल्‍ली पुलिस का महिला सुरक्षा ऐप ‘हिम्‍मत’ लांच किया |उन्होंने राज्‍य पुलिस बलों में महिलाओं के लिए 33 % प्रतिनिधित्‍व देने की सलाह भी दी है|
श्री सिंह ने संकट की घड़ी में महिलाओं के लिए आपात संदेश के लिए ऐप्‍लीकेशन लांच करने के लिए दिल्‍ली पुलिस की सराहना करते हुए कहा कि दिल्‍ली पुलिस सभी आयु की महिलाओं को आत्‍मरक्षा तकनीकी का प्रशिक्षण दे रही है और अब तक 15,000 महिलाएं प्रशिक्षित की गई हैं। उन्‍होंने कहा कि आत्‍मरक्षा के ऐसे प्रशिक्षण से महिलाओं में आत्‍म-विश्‍वास की भावना विकसित होती है।
उन्‍होंने बताया कि गृह मंत्रालय ने केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों में महिलाओं का प्रतिनिधित्‍व दो से तीन वर्षों में 1.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत करने का लक्ष्‍य रखा है। केन्‍द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि गृह मंत्रालय ने सभी राज्‍य सरकारों को राज्‍य पुलिस बलों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत प्रतिनिधित्‍व देने की सलाह दी है।
इस अवसर पर श्री राजनाथ सिंह ने दिल्‍ली पुलिस का हेल्‍पलाइन नम्‍बर 1064 तथा व्‍हाट्स ऐप नम्‍बर संबंधी विज्ञापन को जारी किया। इन नम्‍बरों पर संकट की घड़ी में फोटो और वीडियो के साथ शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैं। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्रीय राजधानी होने के नाते दिल्‍ली पुलिस की जिम्‍मेदारी मॉडल पुलिस बल बनने और उदाहरण पेश करने की है।
फोटो कैप्शन
The Union Home Minister, Shri Rajnath Singh launching the women’s safety mobile application ‘Himmat’ of the Delhi Police, at Vigyan Bhavan, in New Delhi on January 01, 2015.

Indian Home Ministry ,On Request, Orders NIA to Investigate Recent Attacks in Assam

[New Delhi]Indian Home Ministry ,On The Request Of State, Orders NIA to Investigate Recent Violence in Assam
MHA orders NIA to take up the investigation of recent attacks in Assam
The Ministry of Home Affairs today directed the National Investigation Agency (NIA) to take up the investigation of four cases which are registered by Assam police
These cases relates to the recent attacks by suspected NDFB(S) group in the 2 districts of Sonitpur + Kokrajhar in which large number of people were killed.
The Assam State Government in a letter dated December 26, 2014 had recommended that the investigation of these cases may be handed over to the NIA.
Considering the gravity of the offences and relevant factors, the Central Government is of the opinion that these attacks are scheduled offences under the NIA Act, 2008 and should be probed by it.
It may be added that yesterday The Union Home Minister, Shri Rajnath Singh discussed Assam situation with the Chief of Army Staff, General Dalbir Singh Suhag , in New Delhi After Which Army Chief General Suhag Assured Strong Action.General has already Left For Assam where he will be brief the situation by his subordinates
file photo
The Union Home Minister, Shri Rajnath Singh meeting with the Chief of Army Staff, General Dalbir Singh to review the Assam situation, in New Delhi on December 26, 2014..

Tulsi Gabbard And Rajnath Singh Jointly Condemned Inhuman Killing In Peshawar School

Tulsi Gabard[New Delhi]Ms.Tulsi Gabbard And Rajnath Singh Jointly Condemned Inhuman Killing of Students In Peshawar School
The sole Hindu member of the U.S. Congress and Ruling Democrat from Hawaii,Today,called on the Union Home Minister Of India Shri Rajnath Singh and discussed broad range of issues with the Union Home Minister, including terrorism and cyber security.
The two leaders jointly condemned the brutal killing of school children in Peshawar.
Ms. Tulsi Gabbard informed Shri Rajnath Singh about the positive environment in US for the new government in India and mentioned that the two countries have greater potential for mutual cooperation in the field of security.She has Also discussed Various Issues with Prime Minister sh Narendra Modi And smt Maneka Sanjay Gandhi
Photo Caption
The Member of the U.S. House of Representatives, Ms. Tulsi Gabbard calls on the Union Home Minister, Shri Rajnath Singh, in New Delhi on December 18, 2014.

साम्प्रदाइक दंगों+नक्सल+आतंकवादी हमलों के सिविलियन पीड़ितों को ५ लाख रुपयों का मुआवजा

[नई दिल्ली]साम्प्रदाइक दंगों+नक्सल+आतंकवादी हमलों के सिविलियन पीड़ितों को३के बजाय५लाख रुपयों का मुआवजा
साम्प्रदाइक दंगों+नक्सल+आतंकवादी[ Victims of Riots, Naxal and Terrorist Violence ] हमलों के सिविलियन पीड़ितों को अब तीन के बजाय पांच लाख रुपयों का मुआवजा मिलेगा केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस वृद्धि की घोषणा की है | केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह मुआवजे के तीन लाख की रकम को पांच लाख किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है|अभी तक वर्ष २००८ से कम्युनल , टेररिस्ट या नक्सल वायलेंस के पीड़ितों को तीन लाख रुपयों के मुआवजे का प्रावधान था

Indian Home Minister,For Regional Security,Left for SAARC at Kathmandu

Indian Home Minister Rajntah Singh ,For Regional Security, Leaves for SAARC at Kathmandu
Union Home Minister, Shri Rajnath Singh left New Delhi today to attend the Sixth Meeting of South Asian Association for Regional Cooperation (SAARC) Ministers of Interior / Home being held tomorrow in Kathmandu, Nepal.
While leaving, the Home Minister said that SAARC is an important forum where the members seek to promote the welfare of the people in South Asia & strengthen collective self-reliance. The Home Minister added that he is looking forward to his Nepal visit & SAARC meeting where important issues pertaining to regional security+prosperity will be discussed. The new government at the Centre is committed to revive SAARC as a major regional forum to promote active collaboration in the region, Shri Rajnath Singh added.
Union Minister also said that the Prime Minister Shri Narendra Modi had demonstrated his out-of-the-box thinking by inviting leaders of all SAARC nations to the swearing in ceremony. It shows the level of importance the Government in New Delhi attaches to its immediate neighbours and SAARC nations, the Home Minister mentioned.

आतंकवाद से जूझ रहे भारत और अमेरिका के पोलिस प्रमुखों ने सुरक्षा संबंधी खुफिया जानकारी के बेहतर तालमेल की संभावनाओ को तलाशने की शुरुआत की

आतंकवाद से जूझ रहे भारत और अमेरिका के पोलिस प्रमुखों ने सुरक्षा संबंधी खुफिया जानकारी के बेहतर तालमेल की संभावनाओ को तलाशने की शुरुआत की आतंकवाद और अंतर्राष्ट्रीय अपराध के खतरे का सामना करने में अग्रणीय भारत और अमेरिका की पोलिस प्रमुखों ने सुरक्षा संबंधी खुफिया जानकारी के बेहतर तालमेल की संभावनाओ को तलाशने के लिए दो दिवसीय सम्मलेन का शुभारम्भ किया | केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने इस सम्मेलन का शुभारंभ किया|
इस महत्व पूर्ण सम्मलेन का आयोजन भारत के गृह मंत्रालय ने किया है । इस अवसर परकेंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि दोनों देशों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य के साथ यह सम्मेलन अमरीका के साथ हमारे द्विपक्षीय सहयोग के विस्तार में महत्वपूर्ण तत्व है। रणनीतिक भागीदारों के रूप में हम एक दूसरे की आतंरिक सुरक्षा मजबूत करने के लिए अधिक कार्य कर सकते हैं।
श्री शिंदे ने कहा कि भारत और अमरीका जैसे देश आतंकवाद और अंतर्राष्ट्रीय अपराध के खतरे का सामना करने के प्रयासों में सबसे आगे हैं। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से हम ऐसे आतंकी समूहों और आपराधिक सिंडिकेट का प्रमुख लक्ष्य हैं।
गृह मंत्री ने कहा कि इसी खतरे के मद्देनजर दोनों देशों को भारत अमरीका गृह सुरक्षा संवाद शुरू करने की प्ररेणा मिली। यह हमारे बढ़ते आपसी सुरक्षा सहयोग का मुख्य तत्व है। यह संवाद नवंबर 2010 में अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा के फलस्वरूप शुरू हुआ।
श्री शिंदे ने कहा कि हमारे गृह सुरक्षा संवाद का मुख्य क्षेत्र अपने शहरों को सुरक्षित बनाना है। उन्होंने कहा कि बड़े आतंकी हमले जानबूझकर खासतौर से बड़े और घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्रो में किए जाते हैं ताकि अधिक से अधिक नुकसान हो। अमरीका न्यूयार्क में और भारत मुंबई आतंकी हमले का शिकार बना।
गृह मंत्री ने कहा कि सुरक्षा संबंधी खुफिया जानकारी के बेहतर तालमेल की ज़रूरत है ताकि क्षेत्रीय एवं संघीय एजेंसी एक दूसरे के साथ मिलकर काम कर सकें। उन्होंने कहा कि भारत अपराध की रोकथाम, अपराध का पता लगाने, फोरेंसिक विश्लेषण, बेहतर संचार प्रौद्योगिकियांे एवं यातायात प्रबंधन साधनों के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों का इस्तेमाल करने में अमरीका के भागीदार के रूप में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर गृह राज्य मंत्री श्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन, भारत में अमरीका की राजदूत सुश्री नैंसी पावेल, अमरीकी गृह मंत्रालय में सहायक मंत्री श्री डेविड हेमैन, गृह सचिव श्री अनिल गोस्वामी, सीमा प्रबंधन की सचिव सुश्री स्नेह लता कुमार, अतिरिक्त सचिव श्री खुर्शीद अहमद गनई, राज्यों के डीजीपी, केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख और अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे।
इस सम्मलेन में अमेरिका के प्रतिनिधि मंडल में मुख्‍य शहरों के पुलिस प्रमुख तथा उनके प्रौद्योगिकी सहभागी शामिल हो रहे हैं भारतीय शिष्‍ट मंडल के प्रतिनिधियों में भारतीय राज्‍य पुलिस बल, अर्धसैनिक बल, प्रौद्योगि‍की सहभागी तथा कानून लागू करने वाली अन्‍य एजेंसियां शामिल रहेंगी|
सम्‍मेलन का लक्ष्‍य दोनों देशों के प्रौद्योगिकी सहभागियों का मार्ग प्रशस्‍त करना रहेगा जिससे अपराधों में प्रत्‍यक्ष कमी लाए जाने के लिए सतत प्रौद्योगिकी में सुधार तथा नागरिकों को अधिक सुरक्षित व जीने योग्‍य वातावरण उपलब्‍ध कराने के लिए निरंतर कार्यरत रहकर एक संस्‍थागत तंत्र विकसित किया जा सके। अपराध की जांच से संबद्ध सत्‍यता का निर्धारण करने के लिए साइबर सुरक्षा तथा फोरेंसिक विज्ञान का प्रयोग सम्‍मेलन के मुख्‍य बिन्‍दु रहेंगे।
दो दिन के सम्‍मेलन के दौरान समूह में हुई आकस्मिक घटनायें, सामुद्रिक सुरक्षा तथा कानून लागू किया जाना (यात्री तथा माल सुरक्षा), शहरी पुलिसीकरण में निगरानी तथा कमांड नियंत्रण, सामूहिक पारवहन प्रणाली में सुरक्षा तथा कानून लागू किया जाना, कानूनी रोक (ख़ुफिया) तथा जांच, अपराध संबंधी जांच और बहु अधिकार-क्षेत्र वाले जटिल वातावरण में फोरेंसिक तथा सामुदायिक नियंत्रण के प्रत्‍युत्‍तर में दोनों पक्ष अपना-अपना प्रस्तुतीकरण देंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री के नेतृत्‍व में गृह मंत्रालय का एक प्रतिनिधि मंडल आंतरिक सुरक्षा के विभिन्‍न पहलुओं पर विचार-विमर्श करने के लिए मई, 2013 को अमेरिका गया था। विचार-विमर्श, दोनों देशों की कानून लागू करने वाली एजेंसियों के बीच परिचालन संबंधी समन्‍वय पर केंद्रित रहा। भारतीय पक्ष ने नई दिल्‍ली में पुलिस प्रमुखों का सम्‍मेलन आयोजित किए जाने का प्रस्‍ताव दिया जिसमें बड़े शहरों में पुलिसीकरण, महत्‍वपूर्ण आधारभूत ढांचा सुरक्षा, साइबर सुरक्षा तथा आंतरिक सुरक्षा संबंधित अन्‍य मामलों के संदर्भ में सफलता, सर्वोत्‍तम कार्यप्रणाली तथा उनके द्वारा हासिल हुई जानकारियों का आदान-प्रदान किया जा सके।
फ़ोटो कैप्शन
The Union Home Minister, Shri Sushilkumar Shinde lighting the lamp to inaugurate the India-US Police Chiefs Conference, in New Delhi on December 04, 2013.
The Ambassador of USA in India, Ms. Nancy J. Powell is also seen.