Ad

Tag: Union Minister for Housing & Urban Poverty Alleviation

मोदी भापे श्रृंगाररस वाले”मदन”+”बिहारी”को भारत रत्न ठीक है लेकिन वीभत्स वाली आम जनता की भी सोच लेना

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया मुबारकां ओये जो काम यूं पी ऐ सरकार नहीं करा सकी वोह हसाडे सोणे नरेंद्र भाई दामोदर दास मोदी जी कराने वाले हैं| ओये परिसीमन बदले जाने पर १७ वी और १८ वीं लोक सभा के लिए सदस्यों की संख्या बढ़ेगी तब उन्हें कहाँ बिठाएंगे |अंग्रेजों का बनाया हुआ ये संसद भवन तो छोटा पड़ जायेगा |
ओये इसीलिए विश्व के सबसे बढे लोक तंत्र को सही तरह से चलाने के लिए बढे संसद भवन को बनाया जाना जरूरी भी है | माननीय बजट कमेटी ने इस जरुरत को शहर विकास मंत्रालय को भी भेज दिया है

झल्ला

वाकई बुजुर्गों ने सही कहा है कि” चैरिटी बिगिन्स एट होम”अब आप जी ने शृंगार रस वाले “मदन” [पंडित मदन मोहन मालवीया] और “बिहारी” [अटल बिहारी वाजपई]को भारत रत्न देकर से इस कहावत को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है लगे हाथों अपने लिए संसद भवन भी बनवा लो हमें मालूम है कि हम लोग तो वीभत्स रस वाले हैं ओनली दो वक्त की दो रोटी से ही सम्मानित हो जाते हैं इसीलिए “लास्ट” में नंबर लगा ही लेना

देश में 18.7 मि‍लि‍यन आवासीय इकाईयों की कमी है इसीलिए सस्‍ते मकान बनाईये: डॉ. गि‍रि‍जा व्‍यास

देश में 18.7 मि‍लि‍यन आवासीय इकाईयों की कमी है इसीलिए सस्‍ते मकान बनाईये: डॉ. गि‍रि‍जा व्‍यास
आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्री ने रि‍यल एस्‍टेट सेक्‍टर से वहन करने योग्‍य सस्‍ते मकान बनाने को कहा
आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्री डॉ. गि‍रि‍जा व्‍यास से रि‍यल एस्‍टेट सेक्‍टर से कहा है कि‍ वह पूंजी और टेक्‍नोलॉजी के जरि‍ए बड़े पैमाने पर सस्‍ते और वहन करने योग्‍य मूल्‍य पर मकान बनाकर समावेशी भारत के नि‍र्माण में सरकार की मदद करें।
डॉ. व्‍यास भारतीय उद्योग परि‍संघ(सीआईआई) द्वारा आयोजि‍त 9वें रि‍यल एस्‍टेट सम्‍मेलन को संबोधि‍त कर रही थी। उन्‍होनें कहा कि‍भारत में 18.7 मि‍लि‍यन आवासीय इकाईयों की कमी है। इस कमी को पूरा करने के लि‍ए बड़े पैमाने पर टेक्‍नोलॉजी का सहारा लि‍या जा सकता है। डॉ. व्‍यास ने बताया कि‍रि‍यल एस्‍टेट(वि‍नि‍यम और वि‍कास) वि‍धेयक, 2013 को कैबि‍नेट ने मंजूरी दे दी है और इसे संसद के मानसून सत्र में पेश कि‍ए जाने का प्रस्‍ताव है। उन्‍होंने कहा कि‍इस वि‍धेयक से रि‍यल एस्‍टेट सेक्‍टर में एक ओर पेशेवर दक्षता बढ़ेगी तो दूसरी ओर घरेलू और वि‍देशी नि‍वेश भी आएगा।
भारत में रि‍यल एस्‍टेट सेक्‍टर के वि‍कास ने सरकार द्वारा की गई पहल की चर्चा करते हुए आवास और शहरी गरीबी उपशमन सचि‍व श्री ए. के. मि‍श्रा ने कहा कि‍पि‍छले दशक में इस क्षेत्र का काफी वि‍कास हुआ है। मंजूरी में वि‍लंब के बारे में उन्‍होंने कहा कि‍राज्‍य सरकारों के साथ वि‍चार-वि‍मर्श कर के मंजूरी प्रक्रि‍या तेज करने के लि‍ए मंत्रालय द्वारा अनेक कदम उठाए गए है।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Housing & Urban Poverty Alleviation, Dr. Girija Vyas addressing the 9th Edition of Conference on Real Estate Vision for Real Estate, Housing and Retail, in New Delhi on August 02, 2013