Ad

Tag: Union Minister for Human Resources Development

CGHSने मंत्रालयों के १५ हजार कर्मियों के स्वास्थ्य निगरानी के लिए शास्त्री भवन में फर्स्ट ऐड पोस्ट खोली

[नई दिल्ली] सी जी एच एस ने १५ हजार कर्मियों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए शास्त्री भवन में फर्स्ट ऐड पोस्ट खोला| डॉ हर्षवर्धन और स्मृति ज़ुबिन ईरानी ने इस “फर्स्ट एड पोस्ट” का उद्घाटन किया|
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, डॉ. हर्षवर्धन ने केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, श्रीमती स्मृति ईरानी के साथ शास्त्री भवन में “प्राथमिक उपचार केन्द्र” (फर्स्ट एड पोस्ट) का उद्घाटन किया।
सीजीएचएस स्वास्थ्य देखभाल के लाभार्थियों के लिए इस पोस्ट को शास्त्री भवन के परिसर में खोला जा रहा है। यह केन्द्र शास्त्री भवन में विभिन्न मंत्रालयों और उसके आसपास के सरकारी कार्यालयों में तैनात लगभग 15 हजार कर्मचारियों को बी.पी. जांच+मरहम-पट्टी जैसी प्राथमिक उपचार और अन्य निर्दिष्ट सुविधाएं प्रदान करेगी। सीजीएचएस पहले से ही दिल्ली में इस प्रकार के पांच स्वास्थ्य केन्द्रों का संचालन कर रहा है। ये केन्द्रीय सचिवालय+संसद भवन+ विटठ्ठल भाई पटेल हाउस+ सुप्रीम कोर्ट + निर्माण भवन के परिसरों में स्थित है। अनेक कर्मचारी नियमित रूप से इन प्राथमिक उपचार केन्द्रों से आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाते है।
फोटो कैप्शन
The Union Minister for Health and Family Welfare, Dr. Harsh Vardhan along with the Union Minister for Human Resource Development, Smt. Smriti Zubin Irani inaugurating the “First Aid Post”, at Shastri Bhawan, in New Delhi on July 02, 2014.