Ad

Tag: Union Minister Rajyavardhan Singh Rathore

पतंजलि के भोज्य से लेकर हेल्थ केयर संबंधी 33 विज्ञापनों के खिलाफ शिकायत :केंद्र ने स्वीकारा

[नयी दिल्ली]पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के 33 विज्ञापनों के खिलाफ शिकायत :केंद्र ने स्वीकारा
योग गुरु और मोदी समर्थक बाबा राम देव की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के 33 विज्ञापनों के खिलाफ शिकायतें मिली हैं |
आज इसकी स्वीकारोक्ति केंद्र सरकार ने संसद में की है |
केंद्र सरकार ने आज बताया कि पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के 33 विज्ञापनों के खिलाफ शिकायत मिली है।
सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि उपभोक्ता मामलों के विभाग ने सूचित किया है कि उपलब्ध सूचना के अनुसार टीवी , प्रिंट और उत्पाद पैकिंग समेत विभिन्न मीडिया में आने वाले विज्ञापनों को लेकर अप्रैल 2015 से जुलाई 2016 के बीच पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड के 33 विज्ञापनों के खिलाफ शिकायत मिली है।
ये शिकायतें भोज्य और पेय पदार्थ , पर्सनल केयर, हेल्थ केयर आदि के विज्ञापनों को लेकर हैं।
राठौड़ ने उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा दी गयी सूचना के हवाले से बताया कि शिकायत वाले 21 विज्ञापनों में से 17 विज्ञापन भारतीय विज्ञापन मानक परिषद : एएससीआई : का उल्लंघन के रूप में देखे गए हैं।
छह उत्पाद पैकिंग विज्ञापन एएससीआई के मानकों के विपरीत पाए गए हैं।
दो टीवी विज्ञापन एएससीआई के स्व नियमन संहिता के उल्लंघन के रूप में पाए गए हैं।

दो वर्षों में पूर्ण करने के आश्वासन के साथ राठौर ने ऍफ़एम रेडियो स्टेशन की आधारशीला रखी

[मेरठ यूपी ]दो वर्षों में निर्माण पूर्ण करने के आश्वासन के साथ आज केंद्रीय मंत्री राठौर ने रेडियो स्टेशन की आधारशीला रखी
केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने आज मेरठ के अब्दुल्लाहपुर में बहुप्रतीक्षित रेडियो स्टेशन भवन के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया और दो वर्षों में इसके पूर्ण होने का आश्वासन भी दिया|
.यह रेडियो स्टेशन 6,180 sq mt लैंड पर बनाया जाना प्रस्तावित है |मंत्री ने बताया के वर्तमान में तो यह केवल ऍफ़ एम रेडियो स्टेशन होगा लेकिन निकट भविष्य में इसका विस्तार करके इसे दूरदर्शन केंद्र बनाया जाएगा |
मीडिया से रूबरू होते हुए मंत्री राठौर ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा के सीमाओं पर बआहारी खतरों का सामना करा रहे देश में विपक्ष द्वारा आंतरिक भय का माहौल बनाया जा रहा है यह देश और सोसाइटी दोनों के लिए खतरा है|उन्होंने लेबर लॉ + बैंक लोन+ एयर पोर्ट ,भूमि अधिग्रहण+आदि समस्याओं के निदान का आश्वासन भी दिया