Ad

Tag: United Nations organisation U N O

जल सरंक्षण जाग्रति के लिए विश्व स्तरीय ऑन लाइन टेस्ट में दीवान ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के२६ छात्रों ने भाग लिया

[मेरठ]जल सरंक्षण जाग्रति के लिए विश्व स्तर पर आयोजित ऑन लाइन टेस्ट में दीवान ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के२६ छात्रों ने भाग लिया
जल सरंक्षण जाग्रति फ़ैलाने के लिए आज विश्व स्तर पर ऑन लाइन टेस्ट का योजन किया गया जिसमे दीवान ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस के बी टेक+एम् सी ऐ+बी सी ऐ के २६ मेधावी छात्रों ने भाग लिया|
९० मिनट्स के इस आन लाइन टेस्ट में जल सरंक्षण पर विभिन्न सवाल पूछे गए जैसे:
[अ]भारत में जल बर्बादी के क्या कारण हैं ?
[आ]जल बर्बादी की रोकथाम के लिए क्या उपाय किये जा रहे हैं ?
[इ]जल सरंक्षण के लिए क्या उपाय किये जा सकते हैं ?आदि आदि
कार्यक्रम की समन्वयक + कालेज डीन डॉ आर के त्यागी ने बताया कि भारत सरकार के जल संसाधन मंत्रालय और संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा विश्व स्तर पर रिओ +२१ अभियान के अंतर्गत जल सरंक्षण के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है |वर्ष २०१३ को जल सरंक्षण वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है | तीन महीने चले इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की पुस्तकें +सी डी बांटी गई हैं|इसी क्रम में यह टेस्ट कराया गया टेस्ट में उत्तरं होने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट दिए जायेंगे |
डॉ त्यागी ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए रयान नामक एक युवा की प्रेरणा दायक योगदान की भी जानकारी दी उन्होंने बताया की रयान ने केवल ७५ डॉलर्स से जल सरंक्षण कार्यक्रम शुरू किया और अफ्रिका जैसे पिछड़े देशों में पानी के कूएं खोद कर उन्हें राहत दी |
इस सफल आयोजन के लिएमंत्रालय के सचिव डॉ एस के सरकार+ रशियन सेंटर फार साईंस एंड कल्चर मुम्बई के वी वी डेमिनेट्रीने चेयर मैन विवेक दीवान एवं स्टाफ को बधाई दी है| कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रो. नवीन चंद्रा+डॉ संजीव कौशिक+प्रो. शिल्पी बंसल+प्रो. शिल्पा सक्सेना+प्रो. अर्चना +डॉ नरेश गोएल+ऐ एन सेठ+डॉ बी एम् राणा आदि ने सहयोग दिया

B J P Again Criticized weak kneed policy of Center against terrorism and Opposed Talk Diplomacy With Pakistan

B J P Again Criticized weak kneed policy of Center against terrorism and Opposed Talk Diplomacy With Pakistan Bhartiya Janata Party[ B J P ]strongly condemned the terrorist attack launched today on the police and security forces in Jammu region. Criticized weak kneed policy of Center against terrorism and demanded that meeting of the Prime Minister Dr. Manmohan Singh with his Pakistani counterpart at New York should have been called off.
B J P President Raj Nath Singh said “These terror strikes on Indian soil are carried out by anti- India forces operating from Pakistan. Since the incumbent UPA government has been pursuing a weak kneed policy against terrorism for the past many years, the terrorists have been emboldened to strike anywhere in India, almost at will.
Contrary to the Prime Minister Dr. Manmohan Singh’s belief there is no signs of improvement on the ground in Pakistan as the ISI and Pakistan army continue to play its active role in destabilising India’s internal and external security.
Let the newly elected government led by Miyan Nawaz Sharif be given some time to prepare the ground for talks by taking strong action anti- India forces operating from Pakistan. Therefore the scheduled meeting of the Prime Minister Dr. Manmohan Singh with his Pakistani counterpart at New York later this week should have been immediately be called off.
As per media reports the Prime Minister has shown no indication to cancel his appointment with Pakistan PM. Ever since the UPA government has come to power it has adopted a compromising Pakistan policy. Be it ‘ Havana Declaration’ or the ‘Sharm al Sheikh’ fiasco the UPA govt has considerably weakened India’s position in Indo-Pak bilateral relations.
When the NDA was in power we had engaged Pakistan from a position of strength and achieved the ‘Islamabad Declaration’ in which Pakistan promised to us that terrorist activities would not be carried out from Pakistani soil. The UPA government has lost that diplomatic edge. Pakistan should be pursued compelled to implement ‘ Islamabad Declaration’ signed on January 6, 2004 before initiating any meaningful dialogue.
Pursuing a spineless diplomacy at this juncture will present India as a ‘soft state’ which could be pushed around by any big or small country. The Prime Minister and the UPA government seems to be in a hurry to initiate dialogue with Pakistan. It also gives an impression as if he is motivated by certain conservative political motive instead of safeguarding our national interest. The BJP believes that there should be no talks with Pakistan unless the environment is conducive for dialogue.

Barack Obama , leader of world’s oldest constitutional democracy, has decided to seek congressional approval for military Mission in Syria

U S President Barack Obama ,Being a leader of world’s oldest constitutional democracy , has decided to seek congressional approval for limited military intervention in Syria.In This democratic way he may win more support for his war plan to punish the Bashar al-Assad regime for its alleged use of chemical weapons.Obama Talked War From Rose Garden Of White House Today.
President Obama has decided to bypass the UN Security Council, go ahead with limited military action in Syria But at the same time he has , dramatically ,deferred his desire of Military action . He said that friend countries would also come to join American Mission against Bashar al-Assad regime This may delay Military action to make Bashar al-Assad regime accountable for the alleged use of chemical weapons.but would also give more time to build international support as well as may Put Syria On a Psychological Test also.
US lawmakers are expected to return from their summer recess on September 9.
From the Rose garden President Obama said
Now, after careful deliberation, I have decided that the United States should take military action against Syrian regime targets. This would not be an open-ended intervention. We would not put boots on the ground. Instead, our action would be designed to be limited in duration and scope. But I’m confident we can hold the Assad regime accountable for their use of chemical weapons, deter this kind of behavior, and degrade their capacity to carry it out.
Our military has positioned assets in the region. The Chairman of the Joint Chiefs has informed me that we are prepared to strike whenever we choose. Moreover, the Chairman has indicated to me that our capacity to execute this mission is not time-sensitive; it will be effective tomorrow, or next week, or one month from now. And I’m prepared to give that order.
But having made my decision as Commander-in-Chief based on what I am convinced is our national security interests, I’m also mindful that I’m the President of the world’s oldest constitutional democracy. I’ve long believed that our power is rooted not just in our military might, but in our example as a government of the people, by the people, and for the people. And that’s why I’ve made a second decision: I will seek authorization for the use of force from the American people’s representatives in Congress.
Over the last several days, we’ve heard from members of Congress who want their voices to be heard. I absolutely agree. So this morning, I spoke with all four congressional leaders, and they’ve agreed to schedule a debate and then a vote as soon as Congress comes back into session.
I’m confident in the case our government has made without waiting for U.N. inspectors. I’m comfortable going forward without the approval of a United Nations Security Council that, so far, has been completely paralyzed and unwilling to hold Assad accountable. As a consequence, many people have advised against taking this decision to Congress, and undoubtedly, they were impacted by what we saw happen in the United Kingdom this week when the Parliament of our closest ally failed to pass a resolution with a similar goal, even as the Prime Minister supported taking action.
Yet, while I believe I have the authority to carry out this military action without specific congressional authorization, I know that the country will be stronger if we take this course, and our actions will be even more effective. We should have this debate, because the issues are too big for business as usual. And this morning, John Boehner, Harry Reid, Nancy Pelosi and Mitch McConnell agreed that this is the right thing to do for our democracy.
President said I wasn’t elected to avoid hard decisions. And neither were the members of the House and the Senate. I’ve told you what I believe, that our security and our values demand that we cannot turn away from the massacre of countless civilians with chemical weapons. And our democracy is stronger when the President and the people’s representatives stand together.
I’m ready to act in the face of this outrage. Today I’m asking Congress to send a message to the world that we are ready to move forward together as one nation.

मलाला ने, चरमपंथियों की गोलियों के मुकाबिले, महिलाओं को किताब और पेन उठाने का आह्वाहन किया

मलाला ने, चरमपंथियों की गोलियों के मुकाबिले, महिलाओं को किताब और पेन उठाने का आह्वाहन किया

मलाला ने, चरमपंथियों की गोलियों के मुकाबिले, महिलाओं को किताब और पेन उठाने का आह्वाहन किया

चरमपंथियों की गोलियों के मुकाबिले एक किशोरी कन्या मलाला युसुफ़जई ने महिलाओं को किताब और पेन उठाने का आह्वाहन किया |पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा की वकालत करने पर चरमपंथियों की गोलियों की शिकार बनी मलाला ने अपने 16वें जन्मदिन पर संयुक्त राष्ट्र के एक विशेष सत्र को आज संबोधित भी किया|इस अवसर पर मलाला ने कहा कि वो हर बच्चे को शिक्षा के अधिकार के लिए बात करने आई हैं.बीते साल अक्टूबर में पाकिस्तान की स्वात घाटी में तालिबान के हमले के बाद मलाला को इलाज के लिए इंग्लैंड लाया गया था और अब वह बर्मिंघम में रहती हैं
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में युवाओं के एक विशेष सत्र में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और दुनिया भर से आए 1000 से ज़्यादा छात्र-छात्राएं मलाला को सुनने के लिए मौजूद थे.
मलाला ने कहा वह बहुत-सी लड़कियों में से एक हैं जिन्होंने उनके लिए आवाज़ उठाई है जो अपनी बात खुद नहीं रख सकते.
मलाला ने सभी बच्चों के लिए मुफ़्त अनिवार्य शिक्षा का आहवान किया और कहा कि सिर्फ़ शिक्षा के माध्यम से ही जीवन स्तर सुधारा जा सकता है.
मलाला ने कहा कि तालिबान के हमले से उनकी ज़िंदगी में कुछ नहीं बदला सिवाय इसके कि “कमज़ोरी, डर और नाउम्मीदी ख़त्म हो गई.”
उन्होंने कहा, चरमपंथी किताब और कलम से डरते थे और अब भी डरते हैं. वह महिलाओं से भी डरते हैं.|
मलाला ने कहा कि वह महिला अधिकारों के लिए इसलिए संघर्ष कर रही हैं क्योंकि “उन्हीं को सबसे ज़्यादा भुगतना पड़ता है.”
उन्होंने कहा, “चलिए हम अपनी किताबें और पेन उठा लेते हैं. यही सबसे ताकतवर हथियार हैं. एक बच्चा, एक शिक्षक, एक पेन और एक किताब दुनिया को बदल सकते हैं. शिक्षा ही एकमात्र हल है.”
पूर्व ब्रितानी प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन ने सत्र का शुरुआती भाषण दिया| संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून + वुक[Vuk Jeremić ] +अहमद[ Ahmad Alhendawi,]ने भी सत्र को संबोधित किया.इससे १७ जून को पूर्व ब्राउन ने विश्व भर में एक अभियान चलाया था जिसके अनुसार प्रत्येक छात्र की सुरक्षा की मांग की गई थी | सबसे पहले मलाला ने साईन करके इस अभियान को आगे बढाया था|

किशोरावस्था में गर्भ धारण करने वाली किशोरियों की जागरूकता को समर्पित है वर्ष २०१३: World Population Day

आज विश्व जनसंख्या दिवस है | विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस वर्ष के लिए किशोरावस्था में गर्भ धारण करने वाली किशोरियों को जागरूक करने का सन्देश दिया है| महासचिव बान की मून के अनुसार

“When we devote attention and resources to the education, health and wellbeing of adolescent girls, they will become an even greater force for positive change in society that will have an impact for generations to come. On this World Population Day, let us pledge to support adolescent girls to realize their potential and contribute to our shared future 11 जुलाई को बढ़ती जनसंख्या के खतरों प्रति आगाह करते हुए लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है। दिवस का उद्देश्य आबादी की समस्याओं और समाज के आम विकास के कार्यक्रमों की ओर सरकारों और आम लोगों का ध्यान आकर्षित करना है।संयुक्त राष्ट्र ने इस दिन को मनाने की शुरुआत 1989 में की थी।
दुनिया के हर विकासशील + विकसित देश जनसंख्या की बढती दर से चिंतित हैं। विकासशील देश अपनी आबादी और जनसंख्या के बीच तालमेल बैठाने में माथापच्ची कर रहे हैं तो विकसित देश पलायन और रोजगार की चाह में बाहर से आकर रहने वाले शरणार्थियों की वजह से परेशान हैं।
विश्व की कुल आबादी का आधा या इससे ज्यादा हिस्सा एशियाई देशों में है। चीन+ भारत + अन्य एशियाई देशों में शिक्षा और जागरूकता की वजह से जनसंख्या विस्फोट के गंभीर खतरे साफ दिखाई देने लगे हैं। डब्लू एच ओ के अनुसार प्रतिवर्ष १६ मिलियन किशोरियां बच्चों को जन्म देती हैं|३.२ मिलियन किशोरियां गर्भ पात के[Unsafe] अभिशाप को झेलती हैं|९०% माँ बनने वाली किशोरियां विवाहित होती हैं इस बड़ी आबादी को वैवाहिक जीवन और मातृत्व के विषय में ज्ञान नही होता इसीलिए इस वर्ष किशोरावस्था में माँ बनने वाली किशोरियों को जागरूक किया जाना है
। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते छह दशकों में विश्व की आबादी ढाई बिलियन की वृद्धि के साथ आबादी २०११ में सात बिलियन तक पहुँच गई है|यह शहरीकरण+स्वास्थय + युवा सशक्तिकरण के छेत्रों में चुनौती और अवसर दोनों हैं|
इस समय भारत की आबादी 1.21 अरब है। यहां हर एक मिनट में 25 बच्चे पैदा होते हैं। यह आंकड़ा वह है, जो बच्चे अस्पतालों में जन्म लेते हैं|

.

कश्मीर समस्या को सुलझाने के लिए नेहरू ने ही ,सेना का उपयोग करने के बजाय, यूं.एन का रुख किया था

भाजपा के पी एम् इन वेटिंग और वरिष्ठ पत्रकार लाल कृष्ण आडवाणी ने स्वतंत्र भारत के इतिहास में जम्मू &काश्मीर के पन्नो को पलटते हुए एक बार फिर कश्मीर समस्या के लिए कांग्रेस को कटघरे में खडा करने का प्रयास किया है|
अपने नए ब्लॉग के पश्च्यलेख [ TAILPIECE] में ब्लॉगर अडवाणी ने आई ऐ एस अधिकारी [१९४७]एम् के के नायर की पुस्तक विद नो इल फीलिंग टू एनीबडी [ With No Ill Feeling to Anybody”] और पायनियर [ Pioneer ] के हवाले से कहा है कि तत्कालीन केबिनेट मीटिंग के दौरान लोह पुरुष भारतीय बिस्मार्क सरदार वल्लभ भाई पटेल , प्रथम पी एम् की आपत्तिजनक टिपण्णी पर ,मीटिंग छोड़ कर चले गए थे| उन्होंने आगे कहा है कि पुस्तक में लिखा गया है कि कांग्रेस के पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने कश्मीर में पटेल के सैनिक अभियान के सुझाव का हमेशा विरोध किया और संयुक्त राष्ट्र की और रुख किया|

सड़क दुर्घटना सुरक्षा के छेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए तीन विभूतियाँ सम्मानित: विश्व दूरसंचार एवं सूचना दिवस२०१३

विश्व दूरसंचार एवं सूचना दिवस२०१३ पर सड़क दुर्घटना सुरक्षा के छेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए जेनेवा में विश्व की तीन विभूतियों को सम्मानित किया गया इस विषय में भारत में किसी आयोजन के लिए जानकारी प्राप्त करने के लिए केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल से संपर्क नही हो पाया| वर्ल्ड टेलीकम्यूनिकेशन एंड इनफार्मेशन सोसाईटी एवार्ड[World Telecommunication and Information Society Award] को प्राप्त करने वालों में[१] स्विस कन्फेडरेशन के अध्यक्ष उएलि मौरेर[ Mr UeliMaurer ][२]रोबर्ट बोस्च हमभ [ Chairman of the Board of Management of Robert Bosch GmbH;]के चेयर मैन वोल्क्मर देन्नेर[ Mr Volkmar Denner, ][३]इंटरनेशनल ऑटोमोबाइल फेडरेशन [ FIA ]के प्रेजिडेंट जीन तोडत[ MrJeanTodt ] हैं|आई टी यू द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आई टी यूं के ये आई सी टी के एवार्ड्स सड़क दुर्घटना में सुरक्षा के छेत्र में समर्पित भाव से किये गए कार्यों और न्रेतत्व के लिए हैं| संयुक्त राष्ट्र केमहासचिव बान की मून ने अपने सन्देश में बताया है कि प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या १.३ मिलियन है घायलों कि संख्या इससे कई गुना अधिक है| इसीलिए सड़क और वाहनों को सुरक्षित करने के लिए यूनाईटेड नेशंस द्वारा विश्व भर में २०११ से २०२० तक सड़क सुरक्षा दशक मनाया जा रहा है|ट्रांसपोर्ट सिस्टम की सुरक्षा के लिए दिशा ज्ञान वाले उपकरण[navigation devices]+रडार्स [Radars ]उपयोगी होते हैं|
आई टी यू के महासचिव डा.हमदोउन तौरे [ DrHamadounToure ]ने रोड सेफ्टी को विश्व की समस्या बताया कि विकासशील देशों में यह स्थिति गंभीर है| मरने वालों के अतिरिक्त सड़क दुर्घटनाओं में २० -५० मिलियन लोग घायल होते हैं जिसके फलस्वरूप ५१८ $ का आर्थिक नुक्सान होता है|
भारत के उत्तर प्रदेश[ मेरठ] के राधा गोबिंद इंजीनियरिग कालेज में विश्व संचार दिवस मनाया गया |प्रो कालेज के निदेशक एच आर सिंह . ने सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सूचना प्रोद्योगिकी[ InformationTechnology ]के इस्तेमाल पर बल दिया| राष्ट्रीय स्तर पर किसी आयोजनके लिए केन्द्रीय मंत्री कपिल सिब्बल से प्रयास करने के सभी प्रयास असफल रहे |

बेनी प्रसाद वर्मा के शाब्दिक बाणों को भाजपा ने अमर्यादित और अप्रासंगिक बता कर टिपण्णी के भी लायक नहीं समझा

कांग्रेस के केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के तीखे शाब्दिक बाणों से उत्तर प्रदेश में सत्ता रुड समाज वादी पार्टी बेशक विचलित नज़र आ रही है लेकिन प्रदेश में भाजपा न्रेतत्व बेनी के ब्यानों को अमर्यादित और अप्रासंगिक बता कर टिपण्णी के भी लायक नहीं समझ रही है|बेनी प्रसाद वर्मा ने अपने पूर्व पार्टी समाजवादी की आलोचना करते हुए भाजपा को भी लपेट लिया |मीडिया के समक्ष बेनी ने कहा कि १६ वी लोक सभा में उत्तर प्रदेश की ८० सीटों में से कांग्रेस को ४० और समाजवादी की अर्थी उठाने के लिए सपा के ४ सांसद ही आयेंगे |अपनी वर्तमान सहयोगी बसपा को उन्होंने ३६ सीट तो केंद्र में मुख्य विपक्षी पार्टी के लिए मात्र १० सीटों के लिए भविष्यवाणी की |इस पर प्रतिक्रिया देने के लिए जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर लक्ष्मी कान्त वाजपई से संपर्क किया गया तो उन्होंने बेनी प्रसाद वर्मा की टिपण्णी को अमर्यादित और अप्रसांगिक बताया और कहा कि यह टिपण्णी के लायक भी नहीं है|उन्होंने कहा कि यह जनता तय करेगी कि किसको कितनी सीटें मिलेगी|

 बेनी प्रसाद वर्मा के शाब्दिक बाणों को भाजपा ने अमर्यादित और अप्रासंगिक बता कर टिपण्णी के भी लायक नहीं समझ

बेनी प्रसाद वर्मा के शाब्दिक बाणों को भाजपा ने अमर्यादित और अप्रासंगिक बता कर टिपण्णी के भी लायक नहीं समझ


लोक सभा के चुनावों के लिए भाजपा की तैय्यारियों के विषय में पूछे जाने पर पहले उन्होंने कांग्रेस और सपा की नकारत्मक उपलब्धियों का ब्योरा दिया|उन्होंने बताया कि[१] महंगाई जनक+भ्रष्टाचार पोषक+कांग्रेस[२] बसपा की जातिवादी नीति और सपा के कुशासन से जनता तंग आ चुकी है| इसीलिए जनता अब बदलाव चाहती है|इस संधर्भ में अपनी सकारत्मक उपलब्धियों का वर्णन करते हुए डा. वाजपई ने बताया कि भाजपा के सुशासन+राष्ट्रवाद+अटल बिहारी वाजपई सरकार की स्वछ छवि के आधार पर जनता के बीच जायेंगे और देश में सात भाजपा शासित प्रदेशों में आये क्रांतिकारी विकास से जनता को जागरूक किया जाएगा|
उन्होंने बताया कि[१] लाडली लक्ष्मी यौजना के अंतर्गत बिना धर्म और जाति के भेद भाव किये कन्यायों को १८०००/- दिए जा रहे हैं और १८ साल होने पर १०००००/= दिए जा रहे हैं|[२]गावं से स्कूल जाने वाली छात्रा को एक साईकिल दी जा रही है[३]किसानो को जीरो प्रतिशत ब्याज पर लोन दिया जा रहा है|
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और मेरठ शहर[वरिष्ठ] विधायक डाक्टर वाजपई ने गर्व से बताया कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा विकास की द्रष्टि से भाजपा शासित राज्य गुजरात को विश्व में दूसरा और मध्य प्रदेश को ४२वा राज्य घोषित किया है |इनके अलावा किसी भी और राज्य को शामिल नहीं किया गया है|
डाक्टर वाजपई ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में भी लाडली लक्ष्मी +१८ साल पूरे होने पर एक लाख की राशि+ छात्राओं को साईकिल और किसानों को बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराया जाएगा|