Ad

Tag: UnitedNationsGeneralAssembly

“बराक”ने भारत को एनएसजी सदस्यता दिलाने का आश्वासन क्या दिया कि पेटों में मरोड़ उठने लगे

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

भाजपाई चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये पाकिस्तानियों के पेट में फिर से मरोड़ उठने लग गए |ओये हसाडे नए नए बने मितर श्री बराक ओबामा ने हसाडे सोणे भारत को न्यूक्लीयर सप्लाई ग्रुप की सदस्यता और संयुक्त राष्ट्र में स्थाई सीट दिलवाने का आश्वासन क्या दे दिया इन पाकिस्तानी सरताज अजीज ने साउथ एशिया में अस्थिरता +नॉन प्रोलीफेरशन रजीम की कमजोरी की दुहाई देनी शुरू कर दी ओये हसाडे भले के लिए कुछ होने जा रहा है तो इनके ठिढ में पीड क्यूँ होने लगी है

झल्ला

ओ मेरे भोले सेठ जी आप जी ने क्या सोचा था कि सरताज बना बैठा अजीज क्या बहुत खुश होगा शबाशी देगा क्यूँ? अरे भापा जी जब से मुल्क आजाद हुआ है तभी से पाक कि तरफ से ऐसी रिकॉर्ड मेकिंग नापाक हरकतें होती रहती हैं इसीलिए सोचो नहीं सतर्क रहो और सीधे सीधे चलते रहो

ग्लोबल हैंड वाशिंग डे पर स्कूली बच्चों को हाथ धोने का महत्व और तरीका समझाया

[मेरठ]ग्लोबल हैंड वाशिंग डे पर आज स्कूली बच्चों को हाथ धोने का महत्व और तरीका समझाया गया
मेरठ पब्लिक स्कूल के प्राइमरी विंग में ब्रिटिश कौंसिल के अंतर्गत आज ग्लोबल हैंड वाशिंग डे मनाया गया |सभी नन्हें मुन्नों को हाथ धोने का महत्व समझाया गया| सभी को धुलाई के सही ढंग बताए गए। प्रिंसिपल संजीव अग्रवाल के निर्देशन में सही तरीके से सभी के हाथ धुलवाए गए |
गौरतलब है कि यूनाइटेड नेशंस की जनरल असेम्ब्ली ने वर्ष २००८ को इंटरनेशनल सैनिटेशन के लिए समर्पित किया था |तभी से प्रत्येक वर्ष विशेषकर स्कूलों में यह दिवस मनाया जाता है |यदपि इसे कोई भी अपना सकता है|
शारीरिक तंदुरूस्ती के लिए साबुन-पानी के साथ अपने हाथों को अच्छी तरह से धोना एक सस्ता और प्रभावी तरीका है |
इससे पेट में इनफेक्शन से भी बचा जा सकता है।
कुछ भी खाने से पहले+पाखाना जाने के उपरांत हाथों की साबुन पानी के साथ अच्छी तरह से धुलाई आवश्यक हैं इस छोटी सी आदत से कई बीमारियों से बचाव
सम्भव है