Ad

Tag: Unrest In Medical college

मेडिकल कालेज में अब कर्मचारी एसोसिएशन ने लड़ाई का ऐलान कर दिया

मेडिकल कालेज में नर्सों की हड़ताल समाप्त हुई तो अब कर्मचारी एसोसिएशन ने लड़ाई का ऐलान कर दिया है|आज कचहरी परिसर में एक प्रेस कांफ्रेंस में कर्मचारी नेता विपिन त्यागी ने कहा की उन्हें साजिशन फंसाया गया है| नर्स बब्बन मेसी को कुछ भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा शह दी गई |उन्होंने अपनी इस जंग में समाज के विभिन्न तबकों को शामिल करने की बात कही|उन्होंने सोम वार१५ अप्रैल से मेडिकल कालेज में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन समर्थन जुटाने की बात भी कही|डी जी [मेडिकल] को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा के इससे पहले भी अनेकों समान घटनाएँ हुई हैं लेकिन कार्यवाही केवल उनके खिलाफ ही की गई है| यह सोची समझी साजिश है|गौरतलब है के होली की रात ड्यूटी पर तैनात एक नर्स बब्बन मेसी ने कर्मचारी नेता विपिन त्यागी पर छेड़ चाड और दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाये थे |आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आठ दिन तक उन्होंने हड़ताल भी की |विपिन त्यागी को पहले सेवा से निलंबित किया गया फिर पोलिस ने गिरफ्तार किया आज कल विपिन जमानत पर हैं|

मेडिकल कालेज की १०० से अधिक नर्सों ने ८ दिन की हड़ताल के बाद ड्यूटी ज्वाईन कर ली : अब वेतन का क्या होगा ?

[मेरठ] एल एल आर एम् मेडिकल कालेज की हड़ताली नर्सों ने अपनी हड़ताल को समाप्त करके आज मेडिकल कालेज में ड्यूटी ज्वाईन कर ली| कालेज और स्थानीय प्रशासन ने राहत की सांस ली हैहड़ताल बेशक समाप्त हो गई है लेकिन एक यक्ष प्रश्न और खड़ा हो गया हैऔर वोह प्रश्न है हड़ताल के पीरियड के वेतन का| आठ दिन चली इस हड़ताल के दौरान का वेतन कया हड़ताली नर्सों को मिलेगा?
गौरतलब है कि होली की रात द्युति दे रहे नर्स बब्बन मैसी ने आरोप लगाया था कि कर्मचारी नेता विपिन त्यागी ने उनके साथ छेद छाड़ और दुर्व्यवहार किया था|विपिन त्यागी के विरुद्ध तत्काल कोई कार्यवाही नहीं होने के कारण नर्सों ने पहली अप्रैल से हड़ताल कर दी| विपिन त्यागी को निलंबित कर दिया गया लेकिन पोलिस आरोपी कर्मी को गिरफ्तार नहीं कर सकी इसी के फलस्वरूप हड़ताल जारी रही |पोलिस थाणे में जम कर हंगामा किया |पोलिस के विरुद्ध नारे लगाये अधिकारियों को चूड़ियां भेंट की गई और पोलिस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते हुए छेड़ छाड़ के आरोपी विपिन त्यागी से पैसे खा कर धाराओं को हल्का करने का आरोप भी लगाया |बीते दिन आरोपी कर्मी की गिरफ्तारी दिखा दी गई|इसी लिए आज नर्सें ने काम पर लौट आई|
मेडिकल कालेज के सर्वोच्च अधिकारी डा. विनय अग्रवाल ने आज संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि नर्सों की हड़ताल समाप्त हो गई है| नर्सों ने ड्यूटी पर हाजरी दे दी है| यह पूछे जाने पर कि २ से लेकर ९ अप्रैल तक की हड़ताल के कारण गैर हाजरी को कैसे रेगुलराइज किया जाएगा तो डा विनय अग्रवाल ने बताया कि हड़ताल के प्रत्येक दिन की एब्सेंट स्टेटमेंट [हाजरी] डायरेक्टर जनरल कार्यालय भेजी जाती रही है |आदेशनुसार फिलहाल हड़ताल के पीरियड का वेतन देय नहीं है|गौरतलब है कि १०० से अधिक नर्सों के ८ दिन के वेतन का सवाल है|और स्ट्राईक पीरियड को दो डी जी कार्यालयों से रेगुलराईज किया जाना है|

मेडिकल कालेज में नर्सो की हड़ताल से निबटने के लिए नर्सिंग डिप्लोमा छात्रों को भी लगाया गया

मेडिकल कालेज में चल रही नर्सों की हड़ताल समाप्त करने के लिए अस्पताल प्रशासन और नर्सों की एसोसिएशन में हुई सुबह की वार्ता बेनतीजा रही |मेडिकल कालेज के सर्वोच्च अधिकारी डा. विनय अग्रवाल ने आज नर्स एसोसियेशन के सदस्ययों को मरीजो की परेशानियों का हवाला दिया और हड़ताल समाप्त करने के लिए प्रयास किया लेकिन नर्सों ने छेड़ छाड़ के आरोपी कर्मचारी नेता विपिन त्यागी की गिरफ्तारी हुए बगैर हड़ताल समाप्त करने से इनकार कर दिया|गौरतलब है के मेडिकल कालेज प्रशासन ने विपिन त्यागी को निलंबित करके आजम गढ़ एटैच कर दिया गया है| इसके बावजूद भी अभी तक नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन की हड़ताल जारी है अब एसोसिएशन द्वारा विपिन त्यागी की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है|इस मांग को पूरी कराने के लिए स्थानीय पोलिस प्रशासन पर दबाब बनाने के लिए हडताल जारी है|

 मेडिकल कालेज में नर्सो की हड़ताल से निबटने के लिए नर्सिंग डिप्लोमा छात्रों को भी लगाया गया

मेडिकल कालेज में नर्सो की हड़ताल से निबटने के लिए नर्सिंग डिप्लोमा छात्रों को भी लगाया गया


इस हड़ताल से निबटने के लिए महा निदेशक स्वास्थ्य से बात की गई तो उन्होंने बताया के उनके कार्यालय से तत्काल कार्यवाही करके आरोपी कर्मी को निलंबित कर दिया गया है अब आगे की कार्यवाही स्थानीय मेडिकल प्रशासन द्वारा की जानी है|इस पर हामी भरते हुए मेडिकल कालेज के सर्वोच्च अधिकारी डा. विनय अग्रवाल ने बाते के हड़ताल समाप्त करने के लिए नर्स स्टाफ एसोसिएशन से निरंतर वार्ता की जा रही है |रोगियों की सहूलियत के लिए नर्स डिप्लोमा छात्रों को भी तैनात कर दिया गया है| बीते दिन इन्टरन को लगाया जा चुका है|

मेडिकल कालेज में संघों के आपसी टकराव के चलते प्रशासन और पोलिस किंकर्तव्यर्विमूड और मरीज परेशां

लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज में दो संघों के आपसी टकराव के चलते प्रशासन और पोलिस किंकर्तव्यर्विमूड हो गई है और मरीज और उनके तीमारदारों की परेशानियाँ पांचवें दिन भी कम नहीं हुई| पौने तीन सौ नर्सो के कार्य बहिष्कार के जवाब में अब कर्मचारी संघ भी सड़क पर उतर आया है|
नर्सो ने सोमवार को डीआईजी से मुलाकात कर तत्काल कार्रवाई की गुहार लगाई। उन्होंने कलक्ट्रेट में धरना-प्रदर्शन किया और प्रशासन का दरवाजा खटखटाया।
गौरतलब है कि होली की रात 28 मार्च को नर्स बब्बन मेस्सी ने कर्मचारी नेता विपिन त्यागी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। अगले दिन नर्सो ने मेडिकल कालेज में विरोध प्रदर्शन कर प्राचार्य से शिकायत की। साथ ही थाना मेडिकल में प्राथमिकी भी दर्ज कराई। लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई। नर्सो ने एलान किया है कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई होने तक विरेाध स्वरूप चिकित्सा कार्य ठप्प रखा जाएगा।

छेड़ खानी की शिकायत कर्ता नर्स और आरोपी नेता के समर्थन में कर्मचारी संघ आमने सामने आये

छेड़ खानी की शिकायत कर्ता नर्स और आरोपी नेता के समर्थन में कर्मचारी संघ आमने सामने आये

छेड़ खानी की शिकायत कर्ता नर्स और आरोपी नेता के समर्थन में कर्मचारी संघ आमने सामने आये

र आज भी प्रदर्शन हुए|नर्स एसोसिएशन ने आज भी प्राचार्य का घेराव किया और नारे बाज़ी की| मेट्रन सिस्टर एलिजाबेथ के न्रेतत्व में नर्सिंग स्टाफ ने आज सुबह कार्य का बहिष्कार किया| गौरतलब है की इससे पूर्व प्रसाशन ने २४ घंटे में कार्यवाही का आश्वासन दिया था मगर यह अवधि बीत जाने पर भी कुछ नहीं किया गया|अब पुनः चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र पीडिता को न्याय नहीं दिलाया गया तो पुनः कार्य का बहिष्कार किया जाएगा| उधर आरोपी नेता के समर्थन में भी कर्मचारी आ गए हैं ||बताते चलें कि पिछले दिनों परिसर में एक पेड़ गिरने से फार्मेसिस्ट की मृत्यु हुई थी उसके बाद यह नर्स के साथ छेड़ खानी का आरोप लगा है |बताया जा रहा है कि निकट भविष्य में वहां चुनाव होने हैं संभवत इसी कारण किसी भी असंतोष को शांत नहीं होने दिया जा रहा|जूनियर डाक्टरों ने भी प्रवेश परीक्षा को लेकर दो दिन तक कार्य बाधित किया था
चित्र [१]शिकायत करता नर्स बब्बन मेस्सी के समर्थक
चित्र [२]कर्मचारी नेता विपिन त्यागी के समर्थक

पेड के नीचे दबने से एक फार्मेसिस्ट की मृत्यु:मेडिकलकालेज के प्रचार्या का घेराव

[मेरठ]पश्चिमी विक्षोभ के लौटने से आई बारिश और हवाओं के तेज़ चलने से गिरे सफेदे के एक पेड के नीचे दब कर महिला फार्मेसिस्ट की मृत्यु हो गई| लाला लाज पत राय में आज सुबह डाक्टर ऋषि पाल की पत्नी श्रीमती रेखा अपनी ड्यूटी के लिए परिसर स्थित निवास से निकली मार्ग में अचानक युकेलिप्टस [सफेदे] का पेड जड़ से उखड कर गिर गया जिसके नीचे श्री मति रेखा दब गई |उन्हें परिसर के इमरजेंसी वार्ड में ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया इससे परिसर में असंतोष की लहर दौड़ गई|आक्रोशित स्टाफ ने कालेज के प्रचार्या और अधीक्षक को बंधक बना लिया |डाक्टर डर कर वार्ड छोड़ कर भाग खड़े हुए | इमरजेंसी वार्ड में तत्काल पहुंचाई गई श्रीमती रेखा को जिन उपकरणों पर रखा गया उन्हें ख़राब बताया जा आरहा है जिसके फलस्वरूप घायल को बचाया नहीं जा सका| जिससे स्टाफ सदस्य भड़क गए और हंगामा किया |मेडिकल कि सेवायें ठप्प कर दी गई|मरीज असहाय नज़रआये