Ad

Tag: UPBudget

माया ने योगी के ₹ ५ लाख करोड़ के बजट को छलावा बताया

(नयी दिल्ली)माया ने योगी के ₹ ५ लाख करोड़ के बजट को छलावा बताया
बसपा की सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार के बजट को जनता की अपेक्षाओं के साथ छलावा बताते हुये कहा है कि बजट में सरकार ने जो बड़े बड़े वादे और दावे किये हैं वे पूरी तरह से खोखले हैं।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार को विधानसभा में बजट पेश किया। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये ट्वीट कर कहा, ‘‘उप्र सरकार का आज विधानसभा में पेश बजट जनता की आशाओं व आकांक्षाओं के साथ छलावा है। इस बजट से प्रदेश का विकास और यहां की 22 करोड़ जनता का हित एवं कल्याण संभव नहीं है।’’
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिये मंगलवार को 5,12,860.72 करोड़ रुपये का बजट पेश करते हुए इसमें 10,967.80 करोड़ रुपये की नयी योजनाओं का प्रावधान किया है।

बिना ई टेंडेर के 5 से 10 लाख ₹ तक के कार्यों से ही पानी निकल आता

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक भाजपाई

औए झल्लेया देखा हसाड़े योगी जी ने एक झटके में समाजसेवा में जुटे विधायकों की निधि दोगुना कर दी | इसके साथ ही उन्होंने सबको १००-१०० हैंडपंप भी देने की घोषणा कर दी है |अब तो प्रदेश का विकास होकर रहेगा

झल्ला

अरे मेरे भोले भगत जी
2 करोड की निधी मे बिना ई टेंडेर के 5 से 10 लाख ₹ तक के काम करवाये जा सकते हैं इन्ही कामों से पानी अपने आप निकल आता है|

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के भारी भरकम बजट को विपक्ष ने जनविरोधी करार दिया

[लखनउ,यूपी ]उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के भारी भरकम बजट को विपक्ष ने जनविरोधी करार दिया
विपक्षी दलों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा पेश राज्य के बजट की आलोचना करते हुए कहा कि ये बजट निराशाजनक, जनविरोधी और युवा विरोधी है।
बसपा नेता + विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के अनुसार बजट में गांवों, गरीबों, मजदूरों, किसानों, दलितों और पिछडों के लिए कुछ नहीं है। बेसिक शिक्षा+स्वास्थ्य सेवाओं की पूरी तरह अनदेखी की गयी है।
मौर्य ने कहा कि सूखाग्रस्त बुंदेलखंड क्षेत्र और पूरब के अत्यंत पिछडे इलाकों को कुछ नहीं दिया गया है।
भाजपा विधान मंडल दल के नेता सुरेश खन्ना ने बजट को निराशाजनक, किसान और जन विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए बजट में कुछ नहीं है। कानून व्यवस्था की स्थिति संभालने की कोई ठोस योजना नहीं है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष निर्मल खत्री ने बुंदेलखंड और पूर्वाचल के लिए बजट में किये गये प्रावधान को अपर्याप्त बताया