Ad

Tag: UPCabinetMeeting

हर हर गंगे+नहीं रहे गंदे+सभी हुए चँगे+डटे रहो नंगें


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

भाजपाई उत्तेजित चेयर लीडर

औए झल्लेया ! ये कांग्रेसी तो अब हसाड़े धर्म आस्था पर भी कुठाराघात करने लग गए |देख तो ये शशि थरूर ने क्या अपमानजनक ट्वीट कर दिया |
“गंगा भी स्वच्छ रखनी है
और पाप भी यहीं धोने हैं।
इस संगम में सब नंगे हैं!
जय गंगा मैया की!”

झल्ला

हर हर गंगे
नहीं रहे गंदे
सभी हुए चँगे
डटे रहो नंगें

योगी सरकार यूपी में लघु उद्यमियों को देगी सस्ती जमीन

[लखनऊ,यूपी]योगी सरकार यूपी में लघु उद्यमियों को देगी सस्ती जमीन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह तथा श्रीकांत शर्मा ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि मंत्रिपरिषद ने उत्तर प्रदेश सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम प्रोत्साहन नीति-2017 को लागू करने का भी निर्णय लिया है। नीति के तहत इस क्षेत्र की इकाइयों को स्थापित करने के लिये सस्ती दरों पर जमीन दिलायी जाएगी और हर प्रथम खरीदार को प्रतिबंधित उद्यमों को छोड़कर स्टाम्प शुल्क में 100 फीसद छूट दी जाएगी। इसके अलावा अन्य अनेक प्रोत्साहन दिये जायेंगे| प्रदेश सरकार के कर्मियों के लिए भी अनेको निर्णय लिए गए
भाजपा प्रवक्ताओं के अनुसार मंत्रिपरिषद ने सचिवालय में बायोमेट्रिक एवं आधार कार्ड पर आधारित उपस्थिति प्रणाली की व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही सभी सचिवालय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उनके कार्यालय में समय से उपस्थिति अनिवार्य हो जाएगी।
इसके साथ ही इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के कर्मचारियों तथा रजिस्ट्रार कार्यालय में काम करने वाले लोगों के लिये आवास योजना देवघाट छलवा में प्रस्तावित ‘न्याय ग्राम टाउनशिप’ के निर्माण को अनुमोदन दिया गया है। इस परियोजना की लागत 395 करोड़ रुपये होगी।

अयोध्या में भजन संध्यास्थल निर्माणार्थ ‘अखिलेश’ने१४७७.६७लाख रु किये सैंक्शन

[लखनऊ,यूपी] अखिलेश सरकार ने अयोध्या में भजन संध्या स्थल के निर्माण को मंजूरी दी|
यूपी में सत्तारूढ़ समाजवादी सरकार की मंत्रीपरिषद की मीटिंग में अयोध्या में भजन संध्या स्थल के निर्माण को मंजूरी दी गई है|इसके अलावा मंत्रीपरिषद द्वारा चित्रकूट में परिक्रमा पथ के पुनर्विकास एवं भजन संध्या स्थल के निर्माण सम्बन्धी प्रस्ताव पर भी अनुमोदन कर दिया गया है
अयोध्या में भजन संध्या स्थल निर्माण के लिए १४७७.६७ लाख रु और चित्रकूट के लिए १३७५.७९ लाख रु को अनुमोदित किया गया है