Ad

Tag: UPCabinetMinisterAzamKhan

Azam Khan Bounce Back at Opponents for Slamming his UN Remark On Dadri Issue

[Lucknow]Azam Bounce Back at Opponents for Slamming his UN Remark On Dadri Issue
Facing flak for taking the Dadri issue to the United Nations, senior UP minister Mohd Azam Khan today hit back at his political opponents asking where were the ‘thekedaars'[Contractors] of the society when Badaun case and those related to child labour were raised before the UN.
“Barely clenching fist and showing a punch doesn’t give the power reality cannot be described by playing with words something concrete has to be done,” Khan said at a programme here.
“When the hanging of two cousin sisters in Badaun was taken before the United Nations and the Chief Minister had to reply to a letter from its Secretary General, where were these so called ‘thekedaars’ of the society,” he said.
Khan posed, “When several issues of labour movements and child labour were raised before the UN and Kailash Satyarthi got Nobel prize, where were these people?”
“Lakhs of cases related to health were taken before the UN, but at that time nobody said people doing so were Pakistan agents and they should leave India. But when a person is mourning death of an innocent person because people want to end democracy and turn the country into a Hindu Rashtra, no democratic force is ready for it,” he said.Taking strong exception to Khan’s letter, BJP has demanded his dismissal and said he should be tried for treachery for taking the Dadri issue to the UN and tarnishing the image of the country at the global level.
Controversial AIMIM leader Asaduddin Owaisi has said Khan has committed a blunder by taking up India’s internal issue with the UN.
Amidst outcry over lynching of a 50-year-old Muslim in Dadri, Khan had sought intervention of United Nations to look into the “miseries” of minorities in India.
In a letter to UN Secretary General Ban Ki-moon, Khan also attacked RSS accusing it of working to turn secular and pluralistic India into a majoritarian theocratic nation as ‘Hindu Rashtra’.
“Fascist forces are attempting to create a divide in the society by launching a hate campaign against Muslims and Dadri incident is an example of this,” Khan had said.

नेताओं के डीएनऐ में मेरठ के मुसलमानों की समस्याएं दूर करने में अकर्मण्यता का अच्छाखासा तालमेल है

मुस्लिम बाहुल्य जली कोठी छेत्र में गंदगी के ढेर

मुस्लिम बाहुल्य जली कोठी छेत्र में गंदगी के ढेर

[मेरठ]नेताओं के डीएनऐ में मुसलमानों की समस्याएं दूर करने में अकर्मण्यता का अच्छाखासा तालमेल है|
बीते दिनों दो दिग्गज नेता मेरठ आये यहां आकर मजहबी जमीन पर मिनोरिटीस के दिलों में सियासी बाग़ लगाने के भरसक प्रयास किये |अपनी तकरीरों से हर तरफ समां बांधा |रोजा इफ्तारी में शिरकत की एक दूसरे पर जैम कर सियासी कीचड उछाला यानि मिनोरिटीस को लुभाने के लिए भरसक प्रयास किये लेकिन अकलियत की समस्याएं अनछुई ही रह गई |
६ जून को आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असद-उद-दीन ओवैसी ने मेरठ आगमन पर सपा और भाजपा में सियासी गठजोड़ के आरोप लगा कर अपने लिए सियासी जमीन तैयार करने के लिए कदम बढ़ा दिया है|उन्होंने रोजा इफ्तार के एक कार्यक्रम में यूं पी में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है| बेशक पश्चिमी यूं पी में इसकी सफलता दूर की कौड़ी ही नजर आरही है|इससे पूर्व यूंपी के काबीना मंत्री आजम खानभी मेरठ आये|जिला पंचायत के बजट का एलान किया| रोजा इफ्तार कराया दूसरों को जम कर कोसा और लौट गए |भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कांत वाजपई भी इसी छेत्र के हैं लेकिन आजकल वोह लखनऊ के होकर रह गए हैं शायद इसीलिए शहर में गंदगी की हुकूमत बढ़ती जा रही है|सुरक्षा की दृष्टि से भी कोई खास प्रशंसा नहीं की जा सकती | ईद आने वाली है और ईद गाह के बाहर लगे हुए लावारिस खोखे व्यवस्था को मुंह चिड़ा रहे हैं |भाजपा और सपा के विधायक इस दिशा में बेअसर होते जा रहे हैं|कांग्रेस+बसपा+रालोद+लेफ्टिस्ट आदि आदि चुनावी मौसम की तरफ टकटकी लगाये बैठे हैं
इन मंत्रियों+संतरियों को बैठे बिठाये बोतल बंद स्वच्छ पानी पीने को मिल जाये तो सडकों पर जलभराव+नालाजमाव की खैरात जनता के लिए छोड़ना लाजमी होजाता है |खास कर मुस्लिम इलाकों में गन्दगी की स्थिति खतरनाक शक्ल ले रही हैं |छेत्र में डेंगू के प्रकोप की संभावनाएं व्यक्त की जाने लगी हैं |
और गन्दगी का आलम है कि घनी मुस्लिम इलाकों में गन्दगी के ढेर लगे हुए हैं यहां यह कहाँ अनुचित नहीं होगा कि सरकारी अस्पतालों में मुस्लिम बीमारों की संख्या में चिंताजनक इजाफा हो रहा है | भाजपा और सपा आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन+कांग्रेस+बसपा+रालोद+लेफ्ट बेशक अभी साथ साथ नहीं दीखते हैं मगर इनके डीएनऐ में मुसलमानों की समस्यायों को दूर करने में अकर्मण्यता का अच्छा खासा तालमेल दिखाई दे रहा है

अवैध युनिपोलो को हटवाने के लिए छोटे होर्डिंग ठेकेदारों ने यूंपी की समाजवादी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया

hoarding contractor[मेरठ] शहर में कुकुरमुत्तों की तरह लगे अवैध युनिपोलो को हटवाने के लिए नगर निगम के ठेकेदारों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा| डीएम पंकजयादव ने इस पर तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए हैं |इससे महापौर द्वारा चलाई जा रही अवैध होर्डिंग के खिलाफ जंग को शक्ति मिली है
गौरतलब है कि नगर में होर्डिंग्स+युनिपोल को लेकर भ्र्ष्टाचार का बोल बाला है इसके लिए नगर आयुक्त अब्दुल समद और सत्तारूढ़ समाजवादी सरकारपर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं| महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने बीते दिनों एक समिति का गठन करवा कर अवैध युनिपोल और होर्डिंग्स को गिरवाने शुरू कराया जिससे कब्जाए गए स्क्रैप से नगर निगम माला मालहोने लग गया |इससे नगर आयुक्त और सपा के चेहते ठेकेदारों को स्वाभाविक नुक्सान हुआ |मामला लखनयू पहुंचा| केबिनेट मिनिस्टर आजम खान और मुलायम सिंह यादव एक शादी में शिरकत करने मेरठआये |उस समय नगर आयुक्त और आजम खान की कुछ बात हुईजिसके पश्चात नगर आयुक्त ने अवैध युनिपोल गिराने के लिए संसाधन जुटाने से इंकार कर दिया और महापौर को सीधे सपा नेताओं से संपर्क करने को कह दिया |यह बात मीडिया में आ गई |जिसे लेकर छोटे विज्ञापन ठेकेदारों ने नगर आयुक्त के खिलाफ डी एम ऑफिस पर धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन दियाऔर कार्यवाही नही होने पर आमरण अनशन करने की धमकी तक दे डाली |प्रदर्शन कारी ठेकेदारों ने जो तख्तियां उठा रखी थीं उनपर नगर निगम में व्याप्त भ्र्ष्टाचार को उजागर करने वालीजानकारी लिखी गई थी |
ज्ञापन में बताया गया है कि होर्डिंग्स हटाओं अभियान जो चल रहा था नगर आयुक्त द्वारा उसे रोक दिया गया है |इसे दोबारा शुरू कराया जाये।
,ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाले मोहम्मद अली शान + पूर्व पार्षद+ होर्डिंग्स ठेकेदार सईद सज्जू+धनपाल गुज्जर आदि ने डीएम को बीओटी के नाम पर हो रहे खेल की भी जानकारी दी है । उन्होने बताया कि सारा खेल यूनिपोल को लेकर है किन्तु उनके खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय निगम अधिकारी छोटे होर्डिंग्स ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही कर अपने कार्य से इतिश्री कर रहे है। दो बडे होर्डिंग्स ठेकेदारों के खिलाफ भी कार्यवाही करने की मांग की गई है|मोहम्मद अली शान के मुताबिक नगर आयुक्त की मिली भगत से बीओटी[ बिलड ऑपरेटर ट्रांसफर ]से २०० युनिपोल[ 40×10] शहर के डिवाइडरों के बीच लगा दिए गए हैंजिनसे निरंतर जान मॉल का खतरा बना रहता है|

यूं पी के कैबिनेट मिनिस्टर जनाब आजम खान साहब के नाम झल्ले का खुला पत्र

Statue Parks Suffering Negligence

Statue Parks Suffering Negligence

यूं पी के कैबिनेट मिनिस्टर जनाब आजम खान साहब के नाम झल्ले का खुला पत्र जनाब आजम खान साहब आप बाद आदाब के अर्ज है कि आप मेरठ में आये दावते वलीमा का जायका लिया और नालों की सफाई का हुकुम नाजिल करके उसे तत्काल चुकता भी कर दिया |इसके लिए आप बेशक मुबारकबाद के हकदार हैं लेकिन विधान सभा में किये गए दावों की असलियत देख कर फ़िलहाल इस मुबारकबाद को पैंडिंग रखना लाजिमी है |क्योंकि मेरठ के नाले+नहरें+नुक्कड़ सभी आपकी काबिल गवर्नमेंट की गवर्नेंस में काबिलियत की चुगली खा रहे हैं |जाहिर है विपक्ष के नाम पर मौजूद भाजपाई विधायक इसे मीडिया में फोटो खिंचवाने के लिए उपयोग करने में लग गए हैं|
जान की अमान के साथ अर्ज है कि आपके हुकमरान आये दिन महंगे सरकारी विज्ञापन देकर अपनी फोटुएं छपवा रहे हैं लेकिन आपकी ही गवर्नेन्स के कारण भाजपाई फ्री रिपीट फ्री में उस लाभ को उठा रहे हैं|जो विधायक गण ओनली अपनी बिरादरी+वोट बैंक के विवाह समारोह या शोक सभाओं में दिख जाते थे वोह आज कल नाले+नुक्कड़+चौराहों के साथ नहरों का मुआइना भी करते दिखने लग गए हैं |अर्थार्त सरकारी बकरा कोई काट रहा मगर उसे “नोश” कोई और ही फरमा रहा है |
आप मेरठ में निकाह के बहाने से आये मगर आये इसके लिए दिली शुक्रिया लेकिन हुजूर आपने ये क्या कह दिया ?नगर आयुक्त ने तो गैरकानूनी होर्डिंग्स+युनिपोल को हटाना से ही मना कर दिया उलटे आप लोगों को अपराधी ठेकेदारों के पैरोकार तक बताने में जुट गए हैं |जनाब अगर उनकी कोई दुखती रग दब रही थी तो उसे आपलोगों के सर डालने की क्या जरुरत थी ? अब यहाँ के थाम्बेदार एक कालम की छोटी सी सफाई देते फिर रहे हैं|यानी अगर मानो तो “नादाँ की दोस्ती जी का जंजाल”20141126_002
आप मेरठ में निकाह के बहाने से आये आपका तहे दिल से शुक्रिया आपके सामने बेचारे नगर आयुक्त पढ़ गए सो आपको यह हुकुम नाजिल करना पढ़ गया खैर कोई बात नहीं बढे बढे शहरों में ऐसा छोटा मोटा तो होता ही रहता है|अब एम डी ऐ साहब आपके सामने नहीं आये इसमें आपका कसूर क्यूँ कर माना जाए |ये महज १०००० बीपीएल वाले ख्वाहमख़ाह अपने एक कोठरी नुमा मकान के लिए रो रहे हैं और इन्साफ की दुहाई दे रहे हैं |अरे साहब ये बी पी एल वाले पुरानी सरकार के थे लेकिन आपको तो अपने बी पी एल वालों की फिक्र करनी है सो इनसे मकान छीन कर अपने गरीबों को देना आपकी मजबूरी है |
अरे जनाब इन नाशुक्रों को इतना भी इल्म नही है कि “सियासत में और भी गम है एक इन बीपीएल के सिवाय”|अरे साहब गरीबों की बात आपने कही+ समाजवाद की बात आपने कही इसका मतलब यह तो हरगिज नहीं लगाया जाना चाहिए कि आप हर ऐरे गैरे नत्थू खेरे की सुनने लगेंगे |
कुछ फ़ोटोस आप की नजर करने की गुस्ताखी कर रहा हूँ अगर आप कभी अपनी भैसों के कामों की मसरूफियत से ऊब जाएँ तो मन को बहलाने के लिए इन्हें देख लीजियेगा|
आपकी पार्टी के सर्वे सर्वा और आपके बढ़के भाई साहब माननीय मुलायम सिंह यादव जी ने कभी मेरठ में पार्कों का शिलान्यास किया था उनके शिलापट आज भी गवाही दे रहे हैं लेकिन आपकी हकूमत ने मायावती के हाथियों का दाना पानी बंद करने के चक्कर में इन पार्कों का भी चारा बंद कर दिया नतीजतन करोड़ों रुपयों की लागत के यह पार्क अपनी बेनूरी पे रो रहे हैं
अभी तो इतना यही
बाकी फिर कभी
आपका हितेषी
“झल्ला” सबलोक